विष्णु भगवान के व्रत में क्या खाना चाहिए - vishnu bhagavaan ke vrat mein kya khaana chaahie

हम सब अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान का ध्यान करते (Thursday fast fulfills wishes) हैं. ऐसे में यदि आपने व्रत रखा है तो इस बात को भी समझना होगा कि हमारी गलती से कहीं व्रत ना टूट जाए.

रायपुर : गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती (Worship of Lord Vishnu on Thursday) है. श्री हरि की कृपा से उनकी भक्तों के संकट दूर होते हैं. कहते हैं कि सच्चे दिल से भगवान की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. अगर आप पहली बार भगवान विष्णु के व्रत रखने की सोच रहे हैं, तो इस व्रत को करने के कुछ नियम हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है.

गुरुवार के दिन किसकी पूजा : गुरुवार व्रत के दौरान केले के पेड़ की पूजा की जाती है और पूजा के दौरान भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को केले समर्पित किए जाते हैं. ऐसे में इस दिन भूलकर भी केला न खाएं. तो चलिए जानते हैं खाने-पीने से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल जिन्हें गुरुवार ही नहीं बल्कि, ज्यादातर व्रत में अपनाया जाता है.

गुरुवार के दिन क्या खाएं : व्रत के समय ये जानना जरुरी है कि आप जिस व्रत को करने जा रहे हैं उस दिन आप क्या कुछ खा सकते (what to eat on thursday )हैं. तो आईए जानते हैं कि गुरुवार के दिन क्या खाना सही रहता है.

  • व्रत में आप दूध, दही, पनीर, मक्खन खा सकते हैं, इससे आपको एनर्जी मिलेगी.
  • अरारोट का आटा, कुट्टू का आटा, राजगीरा आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना और समा चावल खा सकते हैं, ये सभी फलाहार में आते हैं.
  • व्रत में आप सभी फल खा सकते हैं. संतरा, अंगूर, पपीता, खरबूज, तरबूज खाएं. इससे शरीर को पोषण तो मिलेगा ही बॉडी हाइड्रेट भी रहेगी.
  • शकरकंद, गाजर, टमाटर और खीरा खाने से पेट ठंडा रहता है.
  • व्रत के दौरान एनर्जी बनाए रखने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं. बादाम, काजू, पिस्ता, डेट्स, अखरोट, मूंगफली आदि खाने से आपके अंदर एनर्जी बनी रहेगी और जल्दी भूख भी नहीं लगेगी.
  • व्रत का खाना बनाते वक्त आप साबुत मसाले, गुड़, सेंधा नमक, जीरा, लाल मिर्च, अमचूर जैसी चीजों को इस्तेमाल कर सकते है.
  • व्रत का खाना घी या मूंगफली तेल या फिर ग्राउंडनट ऑयल में ही बनाएं.

गुरुवार के दिन क्या माना गया है निषेध : गुरुवार के दिन कई चीजों का खाना वर्जित होता (what on thursday dont eat) है. यदि आपने गलती से भी इसका सेवन कर लिया तो मानकर चलिए व्रत टूट गया.

  • व्रत में गेहूं का आटा, बेसन, सूजी, मैदा, चावल जैसे अनाज भी नहीं खाना चाहिए.
  • गुरुवार व्रत में प्याज और लहसुन का उपयोग भी नहीं होता है.
  • उपवास के दिनों में नमक भी नहीं खाया जाता, सिर्फ सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है.
  • एक बात का ध्यान जरूर रखें, व्रत में किसी तरह का नशा न करें.

गुरुवार व्रत में क्या खाना चाहिये? बृहस्पतिवार व्रत का खाना

By Reena Gupta, On June 6, 2020

  • पिस्ता कुल्फी
  • आम की आइसक्रीम
  • मूंग दाल का हलवा
  • मैसूर पाक
  • कुरकुरी जलेबी
  • बूंदी के लड्डू
  • आम का पापड़
  • बेसन की बर्फी
  • तिल गुड़ के लड्डू – तिलकुट
  • तिल की खस्ता गजक
  • बेसन के लड्डू

हम आपको गुरुवार के व्रत में खाये जाने वाले स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक व्यंजनों को बनाने की रेसिपी चित्रों के साथ बता रहे हैं। समान्यता गुरुवार के व्रत में मीठे और फीके पकवानों को संध्या के समय खाया जाता है, यह सभी पकवान पीले रंग के होते हैं।

सभी मनोकामना की पूर्ति के लिए गुरुवार का व्रत करना फलदायी माना गया है। यह दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा अर्चना का दिन है। ऐसा माना जाता है कि बृहस्पतिवार के व्रत करने से सुख-समृद्धि आती है और जो लोग संतान सुख से वंचित है उनके लिए भी यह व्रत बहुत फलदायी साबित होता है। विवाह जल्दी करने के लिए, आर्थिक स्थिति, संपत्ति में सुधार लाने के लिए और मन एवं बुद्धि और शक्ति प्राप्त करने के लिए इस व्रत को करने की मान्यता है।
गुरूवार व्रत में पूरे दिन भूखे रहकर दिन में एक बार सूर्य ढलने के बाद भोजन किया जाता है। भोजन में पीली वस्तुएं ग्रहण की जाती है। लेकिन इस व्रत में भूलकर भी नमक का सेवन नहीं किया जाता और ना ही इस दिन नमक की खरीदारी की जाती है । प्रसाद के रूप में भगवान को भोग लगाकर उन केलों का दान कर दें। लेकिन ध्यान रखें कि व्रत रखने वालों को इस दिन केला नहीं खाना चाहिए।

पिस्ता कुल्फी

दूध, केसर और पिस्तों को उपयोग करके बहुत आसान विधि से इस स्वादिस्ट और सुगंधित कुल्फी को घर पर बनायें और सभी को सर्व करके इसके अनमोल स्वाद का आनंद दें ….. Read Recipe

आम की आइसक्रीम

गर्मियों में आइसक्रीम और वो भी आम की हर किसी के मुंह से वाह ही निकलेगा। तब देर किस बात की घर पर आसानी से बनाएं मेंगो आइसक्रीम. Read Recipe

मूंग दाल का हलवा

मूंग की दाल और मावे से बने इस यम्मी हलुवे को घर पर बहुत आसान विधि से बनाया गया है, एक बार जरूर टॉय करें …. Read Recipe

मैसूर पाक

मैसूर पाक कर्नाटक राज्य की लोकप्रिय पारंपरिक मिठाई है जिसको सम्पूर्ण भारत में बहुत पसंद किया जाता है। इस मैसूर पाक रेसिपी में हमने अनेक चित्रों और सरल स्टेप्स के साथ मैसूर पाक बनाने…..Read Recipe

कुरकुरी जलेबी

जलेबी का नाम सुनते ही तो मुंह में पानी आ जाता हैं, कुछ जगह जलेबी को दही और कुछ जगह पर रबड़ी के साथ भी खाया जाता है, कुछ भी कहो ऐसा कोई नहीं मिलेगा… Read Recipe

बूंदी के लड्डू

समान्यता भारतीय परिवारों में हर खुशी के मौके पर लड्डुओं को खाने और खिलाने का चलन है पूजा में भी मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है …. Read Recipe

आम का पापड़

आमतौर पर कच्चे आम का पापड़ बाजार में आसानी से मिल जाता है इसका खट्टा मीठा स्वाद मुंह में पानी ला देता है। बाजार में मिलने वाला आम पापड़ की शुद्धता पर भरोसा करना मुश्किल… Read Recipe

बेसन की बर्फी

मिलावट का जमाना है ऐसे में जरुरी हो जाता है, घर पर मिठाइयों को बनाना जो कि पूर्ण रूप से शुद्ध होती है। आज हम आपको बाजार जैसी बेसन की बर्फी एक आसान बिधि से… Read Recipe

तिल गुड़ के लड्डू – तिलकुट

ठण्ड के मौसम में तिलगुड़ के लडडू खाने के अनेक स्वास्थवर्धक फायदे हैं, तिल को भूनकर उसमें गुड़ को मिलाकर बहुत आसानी से इस स्वादिस्ट मिठाई को घर पर बनाया गया है …. Read Recipe

तिल की खस्ता गजक

सर्दियों की मिठाई तिलों और चीनी से बनी स्वादिष्ट गजक को आप कुछ प्रयास के बाद घर पर भी आसानी से बना सकते हैं …. Read Recipe

बेसन के लड्डू

बेसन को भूनकर उसमें बूरा और कुछ मेवा को को मिला कर इस पारम्परिक मिष्ठान को बहुत आसानी से घर पर बनाया गया है। जल्दी और आसानी से घर पर बन जाने वाली बेसन के… Read Recipe

इन व्यंजनों की जानकारी हमें पंडित सूर्यभान शास्त्री जी (ज्योतिषाचार्य) +91 8920-343128 द्वारा दी गई है।

गुरुवार व्रत में क्या खाना चाहिये ? बृहस्पतिवार व्रत का खाना

हम गुरुवार के उपवास में क्या खाते हैं?

व्रत में खाएं ये चीजें व्रत में आप दूध, दही, पनीर, मक्खन खा सकते हैं, इससे आपको एनर्जी मिलेगी. व्रत में कई गेहूं का आटा नहीं खाते ऐसे में ऑप्शन के तौर पर आप अरारोट का आटा, कुट्टू का आटा, राजगीरा आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना और समा चावल खा सकते हैं, ये सभी फलाहार में आते हैं.

गुरुवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए?

ये कार्य न करें :.
ये कार्य न करें : ... .
दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य में यात्रा करना वर्जित है। ... .
गुरुवार को ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए। ... .
इस दिन दूध और केला खाना भी वर्जित माना गया है। ... .
इस दिन कपड़े धोना वर्जित माना जाता है। ... .
इस दिन खिचड़ी खाने को भी वर्जित माना गया है।.

गुरुवार के व्रत में कौन सा फल खाना चाहिए?

प्रसाद के रूप में केले चढ़ाना शुभ माना जाता है लेकिन इन केलों को दान में ही दे देना चाहिए। शाम के समय बृहस्पतिवार की कथा सुननी चाहिए और बिना नमक का भोजन करना चाहिएगुरुवार का व्रत पूरे श्रद्धाभाव से करने पर व्यक्ति को गुरु ग्रह का दोष खत्म हो जाता है तथा गुरु कृपा प्राप्त होती है।

गुरुवार के व्रत में चावल खा सकते हैं क्या?

भूलकर न खाएं चावल या खिचड़ी मान्यता है कि गुरुवार के व्रत में पीला भोजन ही ग्रहण करें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इस दिन भूल से भी काली दाल की खिचड़ी या फिर चावलों का सेवन न करें. इस दिन चावल खाने से धन हानि होती है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग