आंख में पानी क्यों आने लगता है? - aankh mein paanee kyon aane lagata hai?

  • 1/9

ज्यादातर लोगों के आंखों में पानी आने की समस्या होती है. कभी-कभी आंखों में गई धूल-धक्कड़ को बाहर निकालने के लिए भी आंखों में अपने आप पानी आ जाता है. धुआं, प्याज के केमिकल की वजह से भी आंखों में पानी (Watery Eyes) आने लगता है लेकिन कभी-कभी आंखों में पानी आना आंखों की किसी बीमारी से भी जुड़ा हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

  • 2/9

आंखों का सूखना- आंखों के सूख जाने से भी ये समस्या होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके शरीर में पानी, तेल और बलगम का सही संतुलन नहीं होता है. इसकी वजह से आंखे सूख जाती हैं और आंखों में आंसू ज्यादा आने लगते हैं.  

  • 3/9

गुलाबी आंखें (Conjunctivitis)- इंफेक्शन, बैक्टीरिया या वायरस की वजह से आंखों में संक्रमण हो सकता है. बच्चों और बड़ों की आंखों में पानी आने का ये सबसे सामान्य कारण है. इसमें एक या दोनों आंखें गुलाबी या लाल हो सकती हैं, जिसकी वजह से आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है. इन वायरल इंफेक्शन को एंटीबायोटिक आई ड्रॉप से ठीक किया जा सकता है.
 

  • 4/9

एलर्जी- कफ, नाक बहने के साथ ही आंखों में पानी आना एलर्जी के लक्षण हैं. इस स्थिति में एलर्जी की दवा लेने से आराम  मिल जाता है. ठंड लगने से भी आंखों में पानी आता है लेकिन इस स्थिति में आंखों में खुजली नहीं होती है. 
 

  • 5/9

पलकों की समस्या- पलकें आखों के वाइपर की तरह काम करती हैं. ये आंसू को फैलाकर अतिरिक्त नमी को बहा देती हैं. लेकिन कभी-कभी पलकें अपना काम सही से नहीं कर पाती हैं. किसी-किसी की पलकें अंदर की तरफ मुड़ जाती हैं, इस स्थिति को एक्ट्रोपियन कहते हैं. इसमें पलकें आंखों को पूरी तरह नहीं पोछ पाती हैं और आंखों में आंसू बनते रहते हैं. ये समस्या स्थायी रूप से सर्जरी से ठीक होती है.
 

  • 6/9

कॉर्निया में खरोंच- धूल, धक्कड़ या फिर गंदगी से कभी-कभी आईबॉल में खरोंच आ जाती है. ऐसी स्थिति में आंखों में चोट लगने का एहसास होता, ये लाल हो जाती हैं और रोशनी में ठीक से काम नहीं कर पाती हैं. ऐसी आंखों में लगातार पानी आता रहता है. हालांकि ये एक या दो दिन में अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन गंभीर स्थिति से बचने के लिए डॉक्टर के संपर्क में रहना ठीक होगा.

  • 7/9

आंख की बिलनी- बिलनी होने पर भी आंखों से पानी आता रहता है लेकिन इसके अलावा आंखों में सूजन आ जाती हैं और ये लाल हो जाती हैं. आंखों के बैक्टीरिया कुछ दिनों में जाते हैं  जिसकी वजह से बिलनी को ठीक होने में समय लगता है. हल्के गर्म पानी से आंखों को साफ करने से दर्द में राहत मिलती है और पानी आने की समस्या दूर होती है.

  • 8/9

पलकों की सूजन- पलकों में सूजन आने को ब्लेफेराइटिस (Blepharitis) भी कहते हैं. इस समस्या में आखों में हर समय पानी रहता है, खुजली होती है और आंखों में कीचड़ भी आने लगता है. ये आमतौर पर एलर्जी और इंफेक्शन की वजह से होता है और इलाज कराने पर ये ठीक हो जाता है.

  • 9/9

ऑयल ग्लैंड्स में दिक्कत- पलकों के किनारे पर छोटी ग्रंथियां होती हैं जिन्हें मीबोमियन ग्रंथियां (Meibomian glands) कहा जाता है. ये आंखों में तेल बनाती हैं जिससे आंखें स्वस्थ रहती हैं. ये आंखों को सूखने से रोकते हैं. लेकिन अगर ये ऑयल ग्लैंड्स ब्लॉक हो जाएं तो आंखों में पर्याप्त मात्रा में तेल नहीं बन पाता है जिसकी वजह से आंखों में खुजली होती है और पानी गिरने लगता है. इसे ठीक करने के लिए गर्म पानी से सिंकाई करने से लाभ होगा.

आंखों से पानी आना कैसे बंद करें?

आंखों से पानी निकलने की समस्या के घरेलू उपाय | Home Remedies For Watery Eyes.
आंखों को आराम देने के लिए आलू को अच्छी तरह धो कर उसकी एक पतली स्लाइस को फ्रिज में रखें और जब वह बहुत ज्यादा ठंडी हो जाए तो अपनी आंखों पर उसे 10-15 मिनट के लिए रखे रहें. ... .
आंखों से पानी निकलने के कारण आंखें सूज सी जाती हैं..

आंख से पानी निकलने का क्या कारण है?

आंखों से अचानक और लगातार पानी निकलने का कारण कई वजहों से हो सकता है। कैमिकल के धुएं, किसी चीज से एलर्जी या फिर आंखों में किसी चीज के चले जाने की वजह से भी ये समस्या हो जाती है। कई बार तो आंख से लगातार पानी निकलने की वजह से आंखों के आसपास हल्की सी सूजन भी हो जाती है। ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।

आंख खराब होने के लक्षण क्या होते हैं?

आंखों में खुजली होना लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करने से आपकी आंखों में तनाव शुरू हो जाता है। ... .
सुबह उठते ही धुंधला दिखना सुबह उठने पर कुछ घंटों तक धुंधला दिखाई दे सकता है। ... .
आंखों से पानी आना आंखों से पानी आना भी आंखें कमजोर होने का संकेत है। ... .
आंखें लाल होना ... .
सिरदर्द या सिर के पीछे दर्द.

आंखों में खुजली और पानी क्यों आता है?

आंखों में किसी बाहरी पदार्थ के चले जाने या कोई संक्रमण होने से आंखें लाल हो जाती हैं, यह समस्या एक या दोनों आंखों में हो सकती है। इसमें आंखें लाल होने के अलावा जलन, चुभन, खुजली चलना, ड्रायनेस, दर्द होना, आंखों से पानी आना, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता और नज़रे धुंधली होना जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग