आधारभूत संरचना से क्या आशय है आर्थिक विकास में आधारभूत संरचना का क्या योगदान है? - aadhaarabhoot sanrachana se kya aashay hai aarthik vikaas mein aadhaarabhoot sanrachana ka kya yogadaan hai?

Solution : आर्थिक आधारभूत संरचना का तात्पर्य है, वह सुविधा और सेवा जो किसी देश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके अंतर्गत देश में उपस्थित सेवाएँ यथा ऊर्जा, परिवहन, दूरसंचार, बैंकिंग प्रणाली इत्यादि आती हैं। किसी देश की आर्थिक उन्नति इनके विकास पर ही निर्भर करती है। जिस देश की आधारभूत संरचना जितनी विकसित होगी, उस देश की समृद्धि भी उसी के अनुपात में बढ़ेगी।

शहरी विकास

ईआईएल टर्नकी आधार/जमा आधार पर विभिन्‍न शहरी विकास परियोजनाएं चलाता है जिसमें नवीनतम डिजाइन संकल्‍पनाएं और निष्‍पादन प्रौद्योगिकियां कार्यान्वित की जाती है। हमने नई दिल्‍ली नगर निगम के लिए कनॉट प्‍लेस का पुनर्विकास किया है जिसमें कनॉट प्‍लेस का पुनरुद्धार, पानी की आपूर्ति, सीवरेज प्रणाली, बिजली और अग्निशमन इत्‍यादि जैसी मौजूदा सुविधाओं के उन्‍नयन के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं देने वाली सुरंग(टनल) शामिल है। हमने नालंदा में 4000 हेक्‍टेयर में फैले आयुध कारखाने के लिए नए टाउनशिप का आधारभूत विकास कार्य किया है। 

खेल परिसर

ईआईएल ने राष्‍ट्रमंडल खेल 2010 के लिए दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में अत्‍याधुनिक खेल परिसर का विकास किया है। इस परियोजना में रग्‍बी 7एस के लिए प्रतियोगिता स्‍थल का निर्माण और नेटबॉल एवं मुक्‍केबाजी, एथलेटिक्‍स और संबद्ध बुनियादी सुविधाओं के साथ कुश्‍ती के लिए प्रशिक्षण स्थल शामिल है।

संस्‍थागत इमारतें

वर्तमान में हम कई प्रतिष्ठित संस्‍थागत निर्माण परियोजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं जिसमें सबसे प्रमुख जायस, उत्‍तर प्रदेश और शिवसागर, असम का राजीव गांधी इंस्‍टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टैक्‍नॉलाजी (आरजीआईपीटी) है। दिल्‍ली और बेंगलुरू में डाटा केन्‍द्रों का निर्माण और भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण के लिए दिल्‍ली में कार्यालय भवन का निर्माण भी ईआईएल को सौंपा गया है। इस परियोजना में लीड टीयर-III  की अपेक्षाओं, डाटा सैंटर और गैर-डाटा सैंटर भवनों इत्‍यादि की विस्‍तृत डिजाइन के अनुपालन के साथ मास्‍टर प्‍लान की तैयारी शामिल है।

सडक एवं पुल

ईआईएल को मौजूदा राष्‍ट्रीय/राज्‍य राजमार्गों से जोडने वाली जगहों के साथ-साथ दो एवं चार लेन वाली सडक परियोजनाएं और औद्योगिक परिसरों के अंदर पुलों के निर्माण के डिजाइन और पर्यवेक्षण के कार्यों में शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में हमारे अनुभव में एनएचएआई की 71 परियोजनाओं के लिए गुणवत्‍ता ऑडिट, मुकरबा चौक, दिल्‍ली में 5.57 किलोमीटर लंबाई वाले ग्रेड सेपरेटर के लिए टीपीआई सेवाएं आदि शामिल है। हमने हुडको को बीओटी आधार पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के दिल्‍ली गुडगांव खंड के कनवर्ज़न के लिए और स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) को राष्‍ट्रीय राजमार्ग-6 के रायपुर-औरंग खंड को चार लेन बनाने के लिए लैंडर्स इंजीनियरिंग सेवाएं भी उपलब्‍ध कराई है।

विमानन

विमानन क्षेत्र में ईआईएल की क्षमताओं में सभी डिजाइनों, ड्राइंगों, विनिर्देशों और अधिप्राप्ति दस्‍तावेजों तथा बैंच मार्किंग की समीक्षा शामिल है। हमारे द्वारा की गई मुख्‍य परियोजनाओं में भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के लिए दिल्‍ली और मुंबई हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण और पुनर्निर्माण के लिए स्‍वतंत्र इंजीनियर सेवाएं शामिल है। ईआईएल विमानन क्षेत्र में पर्यावरण प्रभाव आंकलन (ईआईए) अध्‍ययन के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के पैनल पर एकमात्र पीएसयू है। हमने तिरूवनंतपुरम, कालीकट और विजाग में हवाई अड्डे की सुविधाओं के लिए एएआई को ईआईए अध्‍ययन प्रदान किया है।

आधारभूत संरचना का आर्थिक विकास में क्या महत्व है?

आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्त्व है? Solution : आर्थिक आधारभूत संरचना का तात्पर्य है, वह सुविधा और सेवा जो किसी देश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके अंतर्गत देश में उपस्थित सेवाएँ यथा ऊर्जा, परिवहन, दूरसंचार, बैंकिंग प्रणाली इत्यादि आती हैं।

आधारिक संरचना का क्या आशय है?

किसी समाज या उद्योग के सुचारु रूप से काम करने के लिये आवश्यक मूलभूत भौतिक एवं संगठनात्मक संरचना को अवसंरचना या आधारिक संरचना (Infrastructure) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, अर्थव्यवस्था को काम करने के लिये जिन सेवाओं और सुविधाओं की जरूरत होती है उसे अधोसंरचना कहते हैं।

आधारिक संरचना से क्या आशय है यह कितने प्रकार की होती है?

8.2 आधारिक संरचना क्या हैं? औद्योगिक अर्थव्यवस्था की कार्यकुशल कार्यप्रणाली निर्भर करती है। आधुनिक कृषि भी बीजों, कीटनाशक दवाइयों और खाद के तीव्र व बड़े पैमाने पर परिवहन के लिए इस पर निर्भर करती है। इसके लिए यह आधुनिक सड़कों, रेल और जहाजी सुविधाओं का उपयोग करती हैं।

आधारिक संरचना किसे कहते है इसका क्या महत्व है?

किसी अर्थव्यवस्था के पूंजी स्टॉक के उस भाग को जो विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करने की दृष्टि से आवश्यक होता है, आधारिक संरचना कहा जाता है। दूसरे शब्दों में, आधारिक संरचना से अभिप्राय उन सुविधाओं, क्रियाओं तथा सेवाओं से है जो अन्य क्षेत्र के संचालन तथा विकास में सहायक होती है

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग