ऐसी कौन सी चीज हैं जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं? - aisee kaun see cheej hain jise ham paanee ke andar khaate hain?

एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ (Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer)। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल-जवाब भी कह सकते हैं। अगर आप Hindi Puzzles, Hindi Riddles की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer (हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ)। तो मजा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं।


हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा?
उत्तर (जवाब) - मशरूम।

हिंदी पहेली - कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है? 
उत्तर (जवाब) - पानी में (मगर यानि मगरमच्छ)।

हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं?
उत्तर (जवाब) - शिमला-मिर्च। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
उत्तर (जवाब) - जीभ। 

हिंदी पहेली - वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?
उत्तर (जवाब) - सरनेम। 

हिंदी पहेली - वह कौन है जो आपकी नाक पर बैठकर आपके कान पकड़ता है?
उत्तर (जवाब) - चश्मा। 


हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है?
उत्तर (जवाब) - पतंग। 

हिंदी पहेली - वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?
उत्तर (जवाब) - जूँ। 

हिंदी पहेली - वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर (जवाब) - वादा। 

हिंदी पहेली - उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर (जवाब) - ढोलक। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर (जवाब) - नमक। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
उत्तर (जवाब) - बर्थडे-केक।

हिंदी पहेली - औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर (जवाब) - विधवा का रूप। 

हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते?
उत्तर (जवाब) - कोलगेट। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर (जवाब) - प्यास। 

हिंदी पहेली - एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ नहीं भीगे। बताओ कैसे?
उत्तर (जवाब) - क्योंकि उस आदमी ने दस्ताने पहन रखे थे। 

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है 
उत्तर (जवाब) - डांट-फटकार।  


हिंदी पहेली - मान लीजिए आप एक बस में सफ़र कर रहे हैं जिसमे 10 सवारियाँ और सफ़र कर रही हैं। पहले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 4 सवारियाँ चढ़ीं। दूसरे स्टैंड पर 5 सवारियाँ उतरीं और 2 सवारियाँ चढ़ीं। अगले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 3 सवारियाँ चढ़ीं। अब बताओ कि बस में कुल कितनी सवारियाँ सफ़र कर रही हैं?

उत्तर (जवाब) - 11 (10 सवारी और 1 आप)।

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना बुलाए ही आ जाती है। वह हमारे हर कमरे में रहती है लेकिन किराया भी नहीं देती है। हम उसको ना ही पकड़ सकते हैं और ना ही उसे देख सकते हैं। हम उसके बिना रह भी नहीं सकते। बताओ वह कौन है?

उत्तर (जवाब) – हवा।

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं?

उत्तर (जवाब) – शमशान-घाट।

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं?

उत्तर (जवाब) - बारात। 

हिंदी पहेलियाँ - Hindi Paheliyan with Answer - पहेलियाँ ही पहेलियाँ उत्तर के साथ - Hindi puzzles - Hindi Riddles - Paheliyan in Hindi with Answer

हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?

उत्तर (जवाब) - लौकी (लॉक + की = लौकी)।

हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?

उत्तर (जवाब) – टी-बैग।

हिंदी पहेली - अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा?

उत्तर (जवाब) – 3.

हिंदी पहेली - उस चीज का नाम बताएँ जिसे आग जला नहीं सकती। शस्त्र उसे काट नहीं सकते। पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती।

उत्तर (जवाब) – परछाई।



ऐसी कौन सी चीज हैं जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?

हम बाजार की पानीपुरी कभी नही खाते। एक दिन पानीपुरी तैयार करके रखते हैं व दूसरे दिन उसका पानी, 2/3चटनियाँ, उबले आलू, मटर चाट, क्रिस्पी आटे के लच्छे इत्यादि बनाकर पूरे परिवार के साथ उसका भरपेट रसास्वादन किया जाता है, अधिकतर शाम को। उस दिन रात्रिभोजन की छुट्टी।

ऐसी कौन सी चीज है जिसे लोग काटते हैं पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं?

चंदन की लकड़ी को काटते हैं फिर पिसते हैं फिर बांटते भी हैं लेकिन खाते नहीं

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग