बाइक में सबसे अच्छा कौन सा बाइक है? - baik mein sabase achchha kaun sa baik hai?

आइये आज जानते है इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है 2022 अगर आप भी बाइक चलाने के शौकीन है तो आपने कभी न कभी सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक के बारे में सर्च किया होगा। आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर भारत में ऐसी कौनसी मोटरसाइकिल है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है। देश में कई ऐसी कंपनियां है जिनकी बाइक काफी अच्छा माइलेज निकाल देती है। हालाकि ये बाइक उतनी पावरफुल तो नहीं होती है लेकिन यह किफायती बाइक साबित होती हैं। दुनिया और भारत के बाजार में भी ऐसी बाइक को पसंद किया जाता है जो काफी अच्छा एवरेज देती हैं।

वैसे देखा जाए तो विश्व के बाजार में भी बेहतर परफॉरमेंस के साथ अच्छे माइलेज बाली बाइक को ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि बाजार में ऐसी मोटरसाइकिल की मांग काफी ज्यादा है दुपहिया वाहन कंपनियां भी बढ़ती मांग को देखते हुए कई ऐसी बाइक लांच कर चुकी है जो काफी अच्छा माइलेज निकाल कर देती है। आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही इंडिया की टॉप 5 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है और ये ज्यादा एवरेज के लिए जानी जाती है। बता दे कि इन बाइक की शुरूआती कीमत 35 हजार है जिन्हें कोई भी आम व्यक्ति खरीद सकता है।

इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

1. TVS Sport

साल 2020 में सबसे ज्यादा एवरेज देने के मामले में TVS कंपनी की Sport बाइक टॉप पर आती है चूँकि यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। ऐसे में इसका नाम भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में भी शामिल है। TVS Sport बाइक 99.7 cc इंजन के साथ आती है इसका इंजन 7.7 बीएचपी पावर और 7.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसकी प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत 41,760 से शुरू होती है यह आपके शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि ये 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

2. Bajaj CT100

बजाज कंपनी का यह काफी लोकप्रिय मॉडल है बजाज भारत की टॉप कंपनियों में शुमार है। इस कंपनी ने पॉवर और एवरेज दोनों के देखते हुए अपनी बाइक लांच की है। पावर के मामले में बजाज की पल्सर बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है कंपनी अब तक पल्सर के कई मॉडल लांच कर चुकी है। Bajaj CT100 में 102 cc का इंजन आता है जो 7.7 PS की पावर और 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दे कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी शुरूआती प्राइस 33,400 रूपये है।

3. Bajaj Platina 100

इस लिस्ट में बजाज की एक और बाइक Bajaj Platina 100 का नाम शामिल है Platina बजाज का काफी पुराना मॉडल है जिसे कंपनी ने अब तक कई बदलाव के साथ लांच किया है। फिलहाल बाजार में इसके दो वैरिएंट उपलब्ध है पहला बाइक 115 cc इंजन के साथ आता है जबकि दूसरे में 102 cc इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी के 102 cc इंजन वाले प्लेटिना मॉडल की बात करे तो इसका इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरूआती प्राइस 40 हजार है और यह 90 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देने में सक्षम है।

4. Hero HF Deluxe

इंडिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने भी ज्यादा माइलेज के छेत्र में अपनी बाइक लांच की है जिसका नाम Hero HF Deluxe है और इस लिस्ट में यह चौथे स्थान पर आती है। कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc का इंजन प्रयोग किया है जो 7.7 BHP की पावर और 8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दे कि यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है वहीं इसकी प्राइस की बात करे तो इसकी शुरूआती प्राइस 40 हजार यह आपके एरिया की लोकेशन के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।

5. Honda CD 110 Dream

वैसे तो Honda कंपनी को पावरफुल बाइक के लिए जाना जाता है लेकिन इस कंपनी ने भी आम ग्राहकों को देखते हुए ज्यादा एवरेज देने वाली कई मोटरसाइकिल लांच की है जिनमे सबसे पहले नाम Honda CD 110 Dream का आता है। कंपनी ने CD 110 Dream में 109 cc का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8.25 BHP की पावर और 8.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसकी प्राइस 49,000 रूपये से शुरू होती है। वहीं एवरेज की बात करे तो यह बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

तो अब आप इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के बारे में जान गए होंगे। ऊपर दी गयी लिस्ट में हमने आपको देश की सभी लोकप्रिय बाइक कंपनी की लिस्ट बताई है। यह बाइक आपको आसानी से अपने लोकल मार्केट के शोरूम में मिल जाएँगी अगर आपको भी किफायती बाइक की तलाश है जो कम ईधन में अच्छा एवरेज निकाल कर देती है तो आप ऊपर दी गयी लिस्ट में से किसी का भी अपनी जरुरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। अगर इन बाइक में आपको किसी एक को चुनने में दिक्कत आ रही है तो आप गूगल में सर्च करके इन्हें कमपेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े –

  • मनचाहे पैसे छापकर देश अमीर क्यों नहीं हो सकता कारण जानिए
  • अपने नाम का बर्थडे सोंग कैसे बनाये मोबाइल से
  • वर्तमान में भारत की कुल जनसंख्या कितनी है यहाँ जानिए

2022 की बेस्ट बाइक कौन सी है?

बेस्ट बाइकें.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160. कीमत तस्वीरें ... .
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350. कीमत तस्वीरें ... .
यामाहा R15 V4. कीमत तस्वीरें ... .
केटीएम 390 ड्यूक कीमत तस्वीरें ... .
कावासाकी निंजा एच2. कीमत तस्वीरें ... .
होंडा एक्टिवा 6जी कीमत तस्वीरें स्पेसिफिकेशन ... .
बजाज पल्सर एनएस200. कीमत तस्वीरें स्पेसिफिकेशन ... .
केटीएम 200 ड्यूक कीमत तस्वीरें स्पेसिफिकेशन.

2022 में सबसे सस्ती बाइक कौन सी है?

सबसे कम कीमत वाले मॉडल की बात करें तो Lectro Glide का नाम आता है, जिसकी कीमत 25,350 रुपये है।

कौन सी कंपनी की मोटरसाइकिल अच्छी होती है?

आप इन दिनों मोटरसाइकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर के साथ ही होंडा सीबी शाइन, ड्रीम और बजाज पल्सर, बजाज प्लैटिना, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, टीवीएस अपाचे और रेडर 125 समेत कई शानदार बाइक जबरदस्त ऑप्शन के रूप में हैं।

2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है?

सितंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल थी। ब्रांड ने सितंबर में सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि पिछले महीने के आंकड़ों की तुलना में महीने-दर-महीने 12.6 प्रतिशत है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग