बैंक में जमा करने वाला फॉर्म कैसे भरा जाता है? - baink mein jama karane vaala phorm kaise bhara jaata hai?

बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे, मनी डिपाजिट फॉर्म कैसे भरे, Bank cash deposit slip कैसे भरे, Bank me paise kaise jama kare, Bank me cash deposit kaise kare

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप बैंक में पैसे कैसे जमा कर सकते है। दोस्तों आपको बैंक में पैसे जमा करने के लिए एक फॉर्म भरना होता है, इस फॉर्म Deposit slip कहते है। इस ब्लॉग में आप बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म को कैसे भरते है यह सीखोगे। हम आपको फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान भाषा में समझायेंगे जिसके बाद आप बहुत ही जल्दी और आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हो| हम आपको ये तरीके स्टेप बाय स्टेप समझायेंगे| 

अब आपसे बहुत से लोग यह भी सोच रहे होंगे की क्या हम यह चीज़ ऑनलाइन घर बैठे बैठे नहीं कर सकते है| तो इसका जवाब है की आप ये चीज़ ऑनलाइन नहीं कर सकते है आपको बैंक जाना ही पड़ेगा और फिर आपको इस फॉर्म को भर कर ही आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर पाएंगे| आपको इस फॉर्म को भरते समय अपना अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नाम आदि जैसे निजी जानकारिओं को लिखना होगा|

वैसे तो फॉर्म भरना काफी आसान होता है लेकिन कभी कभी हम कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते है फॉर्म भरते समय जिसकी वजह से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है और फिर आपको दोबारा फॉर्म लेके उसको फिर से भरना होता है, इसलिए हम आपको इस ब्लॉग में न ही सिर्फ आपको फॉर्म भरने का तरीका बल्कि हम आपको कुछ जरूरी बातें भी बताएँगे जो की आपको फॉर्म भरते समय जरूर याद रखनी चाहिए|

हम आपको इस ब्लॉग में SBI बैंक का फॉर्म लेकर आपको भरने का तरीका बताएँगे| वैसे हर एक बैंक में एक ही प्रकार के सवाल पूछे जाते है इसलिय आपको वैसे तो कोई दिक्कत नहीं आएगी| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है और सबसे पहले यह जानते है की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए फॉर्म भरते समय!

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरना सीखने के लिए ये आर्टिकल जरूर पढ़े:- बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे?

  • Overview
  • डिपॉजिट स्लिप भरते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
  • बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे?
  • FAQ
  • निष्कर्ष
  • यह भी पढ़े:-

Overview

आर्टिकल का विषय बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे?
बैंक का नाम कोई भी बैंक (उदा. SBI)
उद्देश् Deposit Slip भरना सीखना

डिपॉजिट स्लिप भरते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • पहली बात जो आपको विशेष ध्यान रखनी है वो यह है की आप किसी भी बैंक में फॉर्म भरने जा रहे हो तो आपको सबसे पहले आपको अपना पासबुक ज़रूर से ले जाना होगा क्योकि अगर आप अपना पासबुक साथ में लेकर नहीं जाते है तो आप अपना जमा करने मेंअसमर्थ रहेंगे और आप अपना नहीं जमा कर पाएंगे| इसलिए आपको अपना पासबुक ले जाना होगा|
  • जब आप फॉर्म में हस्ताक्षर करेंगे तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जो भी हस्ताक्षर करें वो आपके उस हस्ताक्षर से मैच होना चाहिए जो हस्ताक्षर आपके बैंक में रेजिस्टर्ड हो क्योकि अगर आपके हस्ताक्षर मैच नहीं हुए तो फिर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और फिर आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में जमा नहीं कर पाएंगे|
  • जब भी आप फॉर्म भरेंगे तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करे न ही करेक्शन करे, आप पहली बार में ही अपना फॉर्म बिलकुल सही से भरिये क्योकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको फिर से फॉर्म लेना होगा क्योकि आपका वो वाला फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|
  • आप किसी भी भाषा में अपना फॉर्म भर सकते है| आप चाहें तो हिंदी में और चाहें तो आप अंग्रेजी में भी अपना फॉर्म भर सकते है लेकिन आप जिस भी भाषा में भरे उसमें आप बिलकुल सही फॉर्म भरे|

बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे?

अब आप जो पिक्चर ऊपर देख रहे है वो SBI बैंक का मनी डिपाजिट फॉर्म है| अब आपको इस फॉर्म को भरना होगा जिसके बाद आप सफलतापूर्वक अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर पाएंगे| तो चलिए अब जानते है की आप इस फॉर्म को कैसे भर सकते है| उसे पहले हम आपको बताना चाहते है की आप कैसे पता लगा पाएंगे की इस जगह आपको क्या जानकारी भरनी होगी|

आपको जैसे की फोटो में 1, 2 जैसे नंबर दे रखे है उसका मतलब यह है की स्टेप नंबर वन है #1 और आपको जो उस स्टेप में बताया गया होगा आपको उसी नंबर पर, दी गयी जगह पर, वो ही इनफार्मेशन भरनी होगी| वैसे तो पहले और आखिरी स्टेप का लेना देना नहीं है फॉर्म से वो तो आपको फॉर्म कैसे लेना है और जमा कैसे करना है उस बारे में है इसलिए आपको जो स्टेप नंबर दो में बताया है वो आपको #1 वाले में लिखना है और आगे के सारे स्टेप भी ऐसे ही करने है लेकिन आखिरी वाला नहीं|

  • सबसे पहले आप बैंक कर्मचारी से (Cash deposit slip) मांगे|
  • #1 में आप अपने बैंक की शाखा का नाम लिखेंगे|
  • #2 में आप अपना बैंक अकाउंट नंबर का नाम लिखिए|
  • #3 में आप उस दिन का दिनांक डाली जिस दिन आप यह  रहे होंगे|
  • #4 में आप अपना नाम लिखिए| आप इस बात का ध्यान रखे की आप वो ही नाम डालें जो की आपके पासबुक में लिखा हो|
  • #5 में आपको अपने नोटों की डिटेल देनी होगी जैसे की अगर आप 5000 रूपए जमा करना चाहते है तो आप यहाँ पे इस बारे में बताये की आप कितने 100, 200, 500 या 2000 के नोट जमा करवाना चाहते है|
  • #6 में आप अपना जितना अमाउंट जमा करना चाहते है उसको आप अंको में लिखे|
  • #7 में आपने जितना अमाउंट जमा किया है उसको आप अक्षरों में लिखे|
  • #8 में आप अपने हस्ताक्षर करें| ध्यान रखे की आप वो ही हस्ताक्षर करें जो की आपके में हो रहे हो| अगर आपके हस्ताक्षर मैच नहीं हुए तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|
  • #9 में आप अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखे जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो|
  • उसके बाद आप अपना फॉर्म बैंक कर्मचारी को जमा करदे अपने पासबुक के साथ|

FAQ

पैसे जमा करने के फॉर्म को क्या कहते है?

पैसे जमा करने के फॉर्म को Deposit Slip (जमा पर्ची) कहते है।

ऑनलाइन बैंक में पैसे जमा कैसे करे?

दोस्तों आप कॅश को ऑनलाइन नहीं जमा नहीं कर सकते। कॅश जमा करने के लिए आपको बैंक जाकर डिपोसिट स्लिप या डिपोसिट मशीन का इस्तेमाल ही करना होगा।

पैसे जमा करने को अंग्रेजी में क्या कहते है?

पैसे जमा करने को अंग्रेजी में – Cash deposit कहते है

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक में पैसे जमा करने के फॉर्म को भरने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया। साथ ही हमने फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली बाते भी बताई, जिनसे की आपको फॉर्म भरने में कोई तकलीफ नहीं होगी।

तो उम्मीद है दोस्तों आप हमारा ये आर्टिकल पढ़कर अपनी Deposit slip भरना सिख गए होंगे और इसके इस्तमाल से बैंक से पैसे जमा कर दिए होंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़े:-

  • बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

जमा करने के लिए फॉर्म कैसे भरा जाता है?

नामांकन केंद्र पर आधार कार्ड के लिए आवेदन करें.
अपने निकट, एक आधार नामांकन केंद्र खोजें। ... .
अन्य शहरों में आधार नामांकन केंद्र के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें (ये ऑनलाइन भी उपलब्ध है).
फिर पहचान प्रमाण और निवासप्रमाण जैसे सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें.

बैंक में पैसा जमा करने के लिए क्या करना पड़ता है?

जो जमाकर्ता एनबीएफसी में पैसा जमा करना चाहते हैं उन्हें पैसा जमा करने के पहले निम्नलिखित की जाँच कर लेनी चाहिए: यह कि एनबीएफसी भारतीय रिज़र्व बैंक के पास पंजीकृत हो तथा जमाराशि स्वीकार करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विशेषरूप से प्राधिकृत हो।

बैंक की जमा पर्ची कैसे भरते हैं?

बैंक में नकद जमा करने के चरण:.
बैंक अधिकारियों से जमा पर्ची मांगें और उसका विवरण भरें। ... .
विवरण भरें जैसे दिनांक, खाते की संख्या, उसका प्रकार, खाते पर नाम, नकद या चेक में जमा, प्रत्येक नकद मूल्य का मूल्यवर्ग और राशि, चेक संख्या, जारीकर्ता बैंक, नकद और चेक में कुल राशि और फिर जमा पर्ची पर हस्ताक्षर करें।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग