बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी रेट क्या है? - baink oph badauda mein ephadee ret kya hai?

Authored by

Sneha Kulkarni

| Edited by रीतिका सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 26, 2022, 6:27 PM

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। नई दरें 25 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। इससे पहले HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडसइंड, IDBI Bank आदि भी विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों के लिए विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। यह बढ़ोतरी 0.10 फीसदी की है और नई दरें 25 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं। बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 साल की 2 करोड़ रुपये से कम की डॉमेस्टिक एफडी (FD) पर ब्याज दर अब 5 फीसदी सालाना हो गई है, जो पहले 4.90 फीसदी सालाना थी। 1 साल से लेकर 2 साल तक अवधि वाली एफडी पर नई ब्याज दर 5.10 फीसदी सालाना है, जो पहले 5 फीसदी सालाना थी।


बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट
बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 15.01 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर भी ब्याज दर 0.1 फीसदी बढ़ाई गई है। बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 1 साल की एफडी पर नई ब्याज दर 5.05 फीसदी सालाना है, जो पहले 4.95 फीसदी थी। वहीं 1 साल से लेकर 2 साल तक की अवधि वाल एफडी पर दर अब 5.15 फीसदी सालाना हो चुकी है, जो पहले 5.05 फीसदी थी। इसके अलावा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के NRE रुपी डिपॉजिट्स की ब्याज दरें भी 0.1 फीसदी बढ़ाई हैं।


बैंक की नई ब्याज दरों का फायदा, नई एफडी कराने और पुरानी एफडी के रिन्युअल पर मिलेगा। इससे पहले HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), इंडसइंड, IDBI Bank आदि भी विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।

भारत में जल्द महंगे हो सकते हैं सभी तरह के Loans, Share Market और महंगाई पर भी पड़ेगा बुरा असर

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत और 46 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.00 प्रतिशत कर दी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी रेट में वृद्धि की

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें (FD Rates) बढ़ा दी हैं. 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. नई ब्याज दरें 28 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. नई दरों के मुताबिक यह बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 परसेंट से 5.50 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 3.50 परसेंट से 6.50 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एफडी की दरों में वृद्धि देखी जा रही है. दूसरी ओर, रेपो रेट बढ़ने से रिटेल लोन महंगे हुए हैं. होम लोन आदि की ईएमआई बढ़ गई है.

आइए बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी रेट के बारे में जान लेते हैं. बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत और 46 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.00 प्रतिशत कर दी है. 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर, बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.65 प्रतिशत की ब्याज दर देगा, जो कि 4.30 प्रतिशत से बढ़कर 35 आधार अंकों की वृद्धि होगी. बैंक ऑफ बड़ौदा 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.65% की ब्याज दर देगा जो पहले 4.40% थी. इस तरह इसमें 25 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है.

किस अवधि पर कितना ब्याज

1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.30% की ब्याज दर मिलेगी, जो पहले 5 परसेंट थी. इस तरह इसमें 30 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. 1 साल से 2 साल से ऊपर की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.45% की ब्याज दर मिलती रहेगी. बैंक दो साल से अधिक और तीन साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि तीन साल से अधिक और दस साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5.35 से बढ़ कर 5.50 प्रतिशत हो गई है.

सीनियर सिटीजन को क्या मिला

सीनियर सिटीजन को 7 दिनों और 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त दर, 3 से 5 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 0.50 प्रतिशत +0.15 प्रतिशत का अतिरिक्त आरओआई (रिटर्न ऑन इंटरेस्ट) मिलता रहेगा. 5 से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 0.50 प्रतिशत +0.50 प्रतिशत इंटरेस्ट रिटर्न मिलता रहेगा. सीनियर सिटीजन को 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली एफडी पर अधिकतम 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.

कोटक बैंक ने भी बढ़ाई दर

इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई थी. कोटक महिंद्रा की नई दरें 26 जुलाई से लागू हैं. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की राशि की एफडी पर बढ़ाई गई हैं. हालांकि यह वृद्धि सभी अवधि के लिए नहीं है. 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई. पहले इसकी दर 5.50 परसेंट थी जो अब बढ़कर 5.60 परसेंट कर दी गई है.

लेटेस्ट यूटिलिटी न्यूज के लिए यहां देखें

बैंक ऑफ बड़ौदा में कौन सी एफडी सबसे अच्छी है?

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा आम नागरिकों को सालाना 3.00-6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50-7.25% की ब्याज दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक होती है।

10000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

साधारण ब्याज = 10,000*10*3/100 = 3,000 रु.

बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में डबल होता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा में minimum 2 साल तथा अधिकतम 12 सालों में आपका पैसा डबल हो जाता है

1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम नागरिकों को 3.00% -6.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% -6.90% प्रति वर्ष की ब्याज़ दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग