लड़कों को गोरा होने के लिए क्या करना होगा? - ladakon ko gora hone ke lie kya karana hoga?

कई बार आवाज़ आने में कुछ क्षण का विलम्ब हो सकता है!

धूल, गंदगी और अनहेल्दी खान-पान से लड़कों की स्किन पर मुंहासे और कालापन नजर आने लगता है. ऐसे में लड़के भी अपनी रंगत निखारना चाहते हैं, उन्हें भी लगता है कि उनका रंग गोरा हो जाए, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि वे किन तरीकों से गोरे बन सकते हैं. इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती. सच तो यह है कि घर में ही कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके लड़के भी गोरे हो सकते हैं. इन प्राकृतिक उपायों से स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

आज इस लेख में आप लड़कों के लिए गोरा होने के उपाय के बारे में जानेंगे -

(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)

  1. गोरा करने वाले घरेलू नुस्खे
    • एलोवेरा व संतरे का जूस
    • दूध व नींबू का पेस्ट
    • शहद व चीनी का पेस्ट
    • कच्चे आलू का रस
    • बादाम का पेस्ट
    • ओट्स व हल्दी का पेस्ट
    • दही व हल्दी का पेस्ट
  2. सारांश

लड़कों के लिए गोरा होने के घरेलू नुस्खे के डॉक्टर

गोरा करने वाले घरेलू नुस्खे

गोरा होने के लिए लड़कों का सैलून जाना जरूरी नहीं है. इसके लिए बस कुछ खास चीजों को स्किन पर लगाने की जरूरत होती है, जो मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट से कहीं ज्यादा असरकारी होते हैं. आइए, लड़कों के गोरा होने के घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं -

एलोवेरा व संतरे का जूस

एलोवेरा का एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण स्किन में रंगत लाने और उम्र के असर को कम करने में मददगार है. इसी तरह संतरे के जूस में विटामिन-सी होता है, जो स्किन को टोनअप करने के साथ डल स्किन को भी ठीक करता है. एलोवेरा व संतरे के जूस को इस तरह से चेहरे पर लगाया जा सकता है - 

  • एलोवेरा और संतरे के जूस को बराबर मात्रा में लें. 
  • इन दोनों को ठीक से मिला लें. 
  • अब इस मिश्रण को स्किन पर लगाना है. 
  • करीब 20 मिनट इसे स्किन पर लगे रहने देने के बाद में सादे पानी से साफ कर लेना है.

(और पढ़ें - एलोवेरा की मदद से पाएं गोरा रंग)

दूध व नींबू का पेस्ट

दूध स्किन पर प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. यह स्किन को हील करने के साथ ही रंगत निखारने में भी कारगर है. वहीं, दूसरी ओर नींबू में मौजूद विटामिन-सी शरीर में कोलेजन के स्तर को नियंत्रित करता है, जिससे स्किन निखरती है. इन दोनों का इस्तेमाल स्किन को गोरा करने में अहम भूमिका निभाता है. दूध व नींबू के पेस्ट को इस तरह से स्किन पर लगाया जा सकता है - 

  • नींबू को आधा काटने के बाद एक हिस्से पर 1 चम्मच दूध डालना है.  
  • अब नींबू को सीधे स्किन पर रगड़ना है.  
  • नींबू को हल्के-हल्के रगड़ते हुए स्किन को एक्सफोलिएट करना है. 
  • करीब 10 मिनट बाद स्किन को सादे पानी से चेहरा साफ कर लेना है.

(और पढ़ें - दूध से गोरा होने का तरीका)

शहद व चीनी का पेस्ट

शहद स्किन को निखारने के साथ ही डेड सेल्स को भी हटाने का काम करता है. जब इसे चीनी के साथ मिलाया जाता है, तो यह स्किन को शानदार तरीके से एक्सफोलिएट भी करता है. इससे स्किन गोरी हो सकती है. यह पेस्ट ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए भी शानदार है. शहद के साथ चीनी के पेस्ट को इस तरह से बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है -

  • 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच चीनी को मिलाना है.
  • इन दोनों को सही तरह से मिलाकर एक बढ़िया पेस्ट तैयार कर लेना है.
  • अब इसे स्किन पर लगाकर गोलाकार तरीके से घुमाते रहना है, ताकि स्किन एक्सफोलिएट हो जाए.
  • लगभग 10 मिनट के बाद स्किन को सादे पानी से धोया जा सकता है.

कच्चे आलू का रस

कच्चे आलू के रस में स्किन की रंगत को हल्का करने का शानदार गुण पाया जाता है. इसमें विटामिन-सी भी होता है. डार्क सर्कल्स और टैनिंग को हटाने के लिए भी असरकारी तरीके से काम करता है. यही नहीं, यदि स्किन पर गहरे दाग-धब्बे हैं, तो आलू के रस के लगातार इस्तेमाल से ये भी कम होने लगते हैं. आलू के रस का इस्तेमाल इस तरह से किया जा सकता है -

  • कच्चे आलू को लेकर उसकी स्लाइस काट लेना है.
  • अब इस स्लाइस को स्किन पर हल्के-हल्के रगड़ना है.
  • सप्ताह में कम से कम एक बार आलू के रस को स्किन पर लगाने से कुछ हफ्तों में ही अच्छे परिणाम नजर आने लगते हैं.

(और पढ़ें - आलू से चेहरा गोरा करने का तरीका)

बादाम का पेस्ट

बादाम में विटामिन-ई व मिनरल्स होते हैं, जो स्किन को रिपेयर व रेजूवनेट करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही बादाम के पेस्ट के लगातार इस्तेमाल से स्किन की रंगत भी निखरती है. स्किन को गोरा करने के लिए बादाम के पेस्ट का इस्तेमाल इस तरह से किया जा सकता है -

  • 4 से 5 बादाम को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रखना है. 
  • अगली सुबह छिल्का उतारकर मिक्सर में पीसकर बारीक पेस्ट बना लेना है.
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना है और कुछ समय के बाद सादे पानी से धो लेना है.
  • बादाम को पानी की बजाय दूध में भी भिगोया जा सकता है और दूध के साथ ही इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाया जा सकता है.

(और पढ़ें - चेहरे पर बादाम लगाने के फायदे)

ओट्स व हल्दी का पेस्ट

ओट्स शानदार क्लीन्जर के तौर पर काम करता है और ड्राई स्किन को दूर करके सॉफ्ट बनाता है. हल्दी एंटी-बैक्टीरियल एजेंट के तौर पर काम करके स्किन को फ्रेश लुक देती है और कालेपन को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है. तुरंत स्किन को गोरा बनाना है, तो भी यह पेस्ट शानदार है. रंगत को गोरा करने के लिए ओट्स व हल्दी का पेस्ट इस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए -

  • ओट्स को मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है. 
  • अब 2 चम्मच ओट्स पाउडर में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिला लेना है. 
  • इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लेना है. 
  • जब मिश्रण स्मूद बन जाए, तो स्किन पर लगा लेना है. 
  • करीब 15 मिनट स्किन पर लगाने के बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लेना है.

(और पढ़ें - गोरा होने के लिए हल्दी)

दही व हल्दी का पेस्ट

दही में स्किन की रंगत को गोरा करने व सेहत को सुधारने के शानदार गुण पाए जाते हैं. इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को गोरा करने के साथ ही स्किन टोन पर चमक भी लेकर आता है. दही से स्किन की टैनिंग भी दूर होती है. हल्दी स्किन के पीएच स्तर को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है. दही व हल्दी के पेस्ट को इस तरह से स्किन को गोरा करने के लिए लगाए जाने की सलाह दी जाती है - 

  • 2 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें.
  • जब यह अच्छी तरह से मिल जाए, तो इसे स्किन पर बराबरी से लगाना है.
  • लगभग 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लेना है.
  • सप्ताह में 1 बार इसके इस्तेमाल से रंग गोरा होना शुरू हो जाएगा.

(और पढ़ें - चेहरे पर दही लगाने के फायदे)

सारांश

लड़कियों की तरह लड़कों की चाहत भी गोरी व चमकदार स्किन पाने की होती है. इसके लिए ज्यादा मेहनत या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस इस लेख में बताए होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करें और चेहरे पर निखार लेकर आएं. प्राकृतिक सामग्रियों से बने इन फेस पैक से किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

लड़कों के लिए गोरा होने के घरेलू नुस्खे के डॉक्टर

सम्बंधित लेख

लड़के गोरे होने के लिए क्या लगाएं?

दही व हल्दी का पेस्ट 2 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें. जब यह अच्छी तरह से मिल जाए, तो इसे स्किन पर बराबरी से लगाना है. लगभग 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लेना है. सप्ताह में 1 बार इसके इस्तेमाल से रंग गोरा होना शुरू हो जाएगा.

पुरुष का चेहरा गोरा कैसे करें?

दो बार चेहरा धोएं जिन पुरुषों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें चेहरे को दिन में कम से कम दो बार साफ जरूर करना चाहिए. ... .
टोनर का उपयोग करें ... .
स्क्रबिंग भी है जरूरी ... .
मॉइश्चराइज रखना बेहद जरूरी ... .
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

लड़कों का चेहरा कैसे साफ करें?

शहद का ऐसे करें उपयोग शहद त्वचा को निखारता है. यह एक ब्लीच की तरह काम करता है और साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने में भी मददगार है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होता है. शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.

काला आदमी गोरा कैसे हो सकता है?

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय.
हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ... .
आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। ... .
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ... .
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ... .
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग