चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम कौन सी है? - chehare ke daane hataane vaalee kreem kaun see hai?

आज के समय मे चेहरे पर दाने होना एक आम समस्या है, ओर अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो चिन्ता करने की ज़रूरत नही है। क्योंकि हमने यहाँ पर भारत मे मिलने वाली 10 सबसे अच्छी चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम के बारे मे बताया है। मज़े की बात तो ये है की ये सभी क्रीम एक से बढ़ कर एक दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम बनाने वाली कंपनी की है। अगर इन कंपनियों की माने तो इन्हे इस्तेमाल करने से आपके फेस से दानो की समस्या कुछ ही दिनो के भीतर उड़न-छू हो जाएगी। तो बिना देरी किए देखते है की चेहरे के दाने हटाने की 10 सबसे अच्छी क्रीम कोनसी हैं।

  • चेहरे के दाने हटाने वाली 10 सबसे अच्छी क्रीम के नाम
  • चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के उपाए
  • चेहरे पर दाने हटाने वाली 10 सबसे अच्छी क्रीम – चेहरे के दाने हटाने की क्रीम
    • 1. मामाअर्थ ऑयल फ्री फेस क्रीम
    • 2. प्लम ग्रीन टी मोश्च्रईज़र क्रीम
    • 3. बायोटिके विंटर ग्रीन एन्टी-एक्ने क्रीम
    • 4. री-इक्वल पिटस्टॉप क्रीम
    • 5. रूप मंत्रा फ़ेस क्रीम
    • 6. लोरीआल स्किन पर्फेक्ट पिंपले क्रीम
    • 7. लोटस हर्बल पापायाब्लेम एन्टी ब्लेमिष क्रीम
    • 8. वाओ रेड ओनियन फेस क्रीम
    • 9. हिमालया पिंपल क्लियर क्रीम
    • 10. एल्फा चॉइस एन्टी ब्लेमिशीस फेस क्रीम
  • चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका

  • Mamaearth Oil-Free Face Moisturizer Cream
  • Plum Green Tea Mattifying Moisturizer Cream
  • Biotique Winter Green Anti Acne Cream
  • Re’equil Pitstop Gel Cream
  • Roop Mantra Face Cream
  • L’Oreal Skin Perfect Pimple Cream
  • Lotus Herbals Anti Blemish Cream
  • Wow Red Onion Face Cream
  • Himalaya Pimple Clear Cream
  • Alpha Choice Anti Blemishes Face Cream

चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के उपाए

चेहरे ओर माथे पर छोटे छोटे दाने होने के कईं कारण हो सकते है, जिनमे त्वचा के रॉम छिद्र बंद होना भी एक कारण होता है। क्योंकि एसा होने पर त्वचा से तेल बाहर नही निकलता जिस कारण फेस पर छोटे दाने निकल आते हैं। इसके अलावा सूर्ये की हानी कारक किरणों के कारण, ओर प्रदूषण के कारण भी चेहरे पर दाने हो सकते हैं। इसके अलावा खाने पीने मे बद परहेज़ी भी इसका एक बड़ा कारण हो सकता है। सबसे जियादा धियान रखने वाली बात ये है की आपको इन दानो को दबाना ओर चूंटना नही है, क्योंकि एसा करने से आपके फेस पर काले दाग धब्बे ओर गहरे निशान हो सकते हैं।

अगर आपके चेहरे ओर माथे पर छोटे छोटे दाने होते हैं तो आपको अपने चेहरे की साफ सफाई का बहुत अधिक ख्याल रखना चाहिए, ओर दिन मे 3 – 4 बार अपने फेस को साफ ओर ताज़े पानी से धोना चाहिए। घर से बाहर निकलते वक़्त एसी क्रीम का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को सूर्ये की हानी कारक किरणों ओर प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाती हो। इसके अलावा ऑयली क्रीम को इस्तेमाल करने से बचें ओर चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें।

चेहरे पर कील मुहांसे हटाने के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम

चेहरे पर दाने हटाने वाली 10 सबसे अच्छी क्रीम – चेहरे के दाने हटाने की क्रीम

1. मामाअर्थ ऑयल फ्री फेस क्रीम

मामाअर्थ कंपनी इस ऑयल फ्री क्रीम मे खास तोर पर सेब के अर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसी लिए ये क्रीम त्वचा के भीतर तक जा कर फेस पर दानो को कम करती ओर नए दाने निकालने से रोकती है। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ये अधिक तेल को चेहरे से हटा देती है, क्योंकि अधिक चिकनी त्वचा होने के कारण भी चेहरे पर दाने हो सकते हैं।

  • चेहरे के दाने हटती है
  • फेस पर चमक लाती है
  • त्वचा से अधिक ऑयल हटाती है
  • फेस पर दाने के निशान हटाती है
  • चेहरे को सुंदर बनती है

2. प्लम ग्रीन टी मोश्च्रईज़र क्रीम

इस क्रीम को खास तोर पर ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए बनाया गया है, इसे पुरुष ओर महिला सभी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये क्रीम ऑयली फेस पर छोटे दाने साफ करती है ओर अधिक तेल को त्वचा से हटा देती है। इसके अलावा ये क्रीम त्वचा पर दाग धब्बों को भी हल्का करती है, इसलिए चेहरा साफ ओर चमकदार दिखता है। मतलब ये आपके चेहरे पर दाने हटाने वाली एक अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। 

  • फेस से अधिक तेल हटाती है
  • चेहरे के दाने हटाती है
  • चेहरा साफ करती है
  • दाने के निशान हटाती है

3. बायोटिके विंटर ग्रीन एन्टी-एक्ने क्रीम

नीम ओर हल्दी के गुणों से भरपूर बायोटिके की ये क्रीम आपके चेहरे के दाने हटाने की क्रीम मे सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। कंपनी का कहना है इस क्रीम को लगातार इस्तेमाल करने से आपके फेस पर सफेद दाने या फिर किसी भी तरह के दाने की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो सकती है। साथ ही ये क्रीम चेहरे के काले दाग धब्बों को भी कम करती है, ओर त्वचा को साफ कर फेस पर गलो लाती है। 

  • फेस पर छोटे दाने हटाती है
  • फेस पर ग्लो लाती है
  • त्वचा के दाग धब्बे हटाती है
  • त्वचा को कोमल बनाती है

4. री-इक्वल पिटस्टॉप क्रीम

री-इक्वल आपके चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम के रूप मे एक अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। इतना ही नही ये फेस पर पुराने ओर नए दानों के गड्ढों को भरे का काम भी करती है। मज़े की बात तो ये है की ये क्रीम काफी हल्की है जो चेहरे पर लगने के बाद स्किन मे आसानी से समा जाती है, ओर त्वचा की गहराई मे जाकर दानो को निकलने से रोकती ओर पुराने दोन को चेहरे से हटाती है। 

  • त्वचा पर सफेद दाने हटाती है
  • दाने निकालने से रोकती है
  • दाने के गड्ढों को भरती है
  • त्वचा को एक समान करती है
  • चेहरे पर निखार लाती है

5. रूप मंत्रा फ़ेस क्रीम

अगर आपके फेस पर छोटे दाने होते हैं तो आप इस क्रीम को आज़मा कर देख सकते हो, इसे परूषों ओर महिलाओं की त्वचा को धियान मे रख कर बनाया गया है, मतलब इसे सभी यूज़ कर सकते हैं।

इस क्रीम की सबसे अच्छी बात तो ये है की ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तयार की जाती है। इसमे नीम, चन्दन, ककड़ी, नींबू, गाजर, सेब, तुलसी, एलो वेरा जेसी 12 जड़ी बूटियों के गुण शामिल हैं। इसी लिए ये चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। 

चेहरे से कील मुंहासे हटाने के अचूक घरेलू उपाय

  • रंग गोरा करती है
  • त्वचा को नम रखती है
  • फेस के छोटे दाने हटाती है
  • झुर्रियों को कम करती है
  • काले दाग धब्बे हटती है

6. लोरीआल स्किन पर्फेक्ट पिंपले क्रीम

दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम बनाने वाली कंपनी मे शामिल Loreal Paris की ये क्रीम आपके चेहरे पर सफेद दाने काले दाने ओर सभी प्रकार के दानो को हटा सकती है। इसे 20 साल से ऊपर की आयु वाले लड़के ओर लड़कियां कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इतना ही नही ये क्रीम त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटा कर उजली त्वचा प्रदान करती है, ओर त्वचा की नमी को बरकरार रखती है। अगर आप चेहरे के दाने हटाने की क्रीम की तलाश मे हो तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।

  • ब्लैकहेड्स को हटाती है
  • मृत कोशिकाओं को हटाती है
  • त्वचा की नमी बरकरार रखती है
  • चेहरे का रंग साफ करती है

7. लोटस हर्बल पापायाब्लेम एन्टी ब्लेमिष क्रीम

लोटस हर्बल को भी दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम बनाने वाली कंपनियों मे से एक माना जाता है, इस कंपनी की ये क्रीम पूरी तरह से प्राकृतिक ओषधि से बनी है। इसी लिए ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे के दाने हटा सकती है। इतना ही नही ये क्रीम आपकी स्किन से दाने तो हटाती ही है, साथ ही इसे इस्तेमाल करने से त्वचा पर निसखर भी आता है, ओर स्किन को मुलायम भी बनती है। इसलिए ये कहना गलत नही होगा की ये चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम ओर चेहरे को कोमल बनाने वाली सबसे अच्छी क्रीम मे से एक है।

  • त्वचा को कोमल बनाए
  • त्वचा के दाने हटाए

8. वाओ रेड ओनियन फेस क्रीम

वाओ कोसमेटिक की दुनिया मे एक उभरता हुआ नाम है, इस कंपनी के प्रॉडक्ट को भरत ही नही दुनिया भर मे बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। इस चेहरे के दाने हटाने की क्रीम मे एलोवेरा के साथ विटामिन ऐ, बी, सी ओर विटामिन ई का काफी मात्र मे उपयोग किया जाता है, जोकि हमारी स्किन के लिए बहुत अधिक फायदे मंद होते हैं। इसके अलावा पियाज़ के अर्क का भी यूज़ किया जाता है, जो त्वचा की गहराई तक जा कर स्किन की सफाई करने मे मदद करता है, ओर फेस पर छोटे दाने निकलने से रोकती है। 

  • अधिक ऑयल को त्वचा से हटाए
  • त्वचा पर नमी को संतुलित बनाए
  • चेहरे को साफ रखने मे मदद
  • त्वचा पर ग्लो लाए
  • ये क्रीम ऑयल फ्री है

9. हिमालया पिंपल क्लियर क्रीम

हिमालया कंपनी को भला कोन नही जानता, लेकिन शायद आपने इस क्रीम का नाम न सुना हो, ओर अगर अपने सुना है तो हम आपको इसके फायेदे बताएँगे। ये चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम केवल दाने हटाने का काम ही नही करती बल्कि त्वचा को इन्फेक्शन से बचाती है, ओर स्किन को ठंडा भी रखती है। क्योंकि चेहरे पर दाने त्वचा पर इन्फेक्शन के कारण भी निकाल आते हैं, इसी लिए कंपनी ने इस क्रीम मे ये खूबी भी दी है। ओर त्वचा के ठंडा होने के की वजह से चेहरे पर दाने नही निकलते, क्योंकि चेहरे पर दाने निकालने का एक कारण त्वचा मे गर्मी होना भी हो सकता है।

  • त्वचा को ठंडा रखती है
  • फेस पर छोटे दाने हटाए
  • इन्फेक्शन से बचाए
  • त्वचा को सॉफ्ट रखती है  

10. एल्फा चॉइस एन्टी ब्लेमिशीस फेस क्रीम

इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-ई, जिंक गम, एलो वेरा अर्क, कीवी अर्क, पपीता अर्क, लीकोरिस जेसी ओर भी बहुत सी प्रकर्तिक ओषधियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसी लिए ये क्रीम चेहरे पर दाने हटाने वाली सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। इतना ही नही ये क्रीम त्वचा की गहराई तक जा कर, दानों के कारण फेस पर हुए काले दाग धब्बों को भी कम करती है। साथ ही उम्र बढ्ने के कारण त्वचा पर काले निशान का होना कम करता है, झाइयों को हटाती है, त्वचा पर सफेद दाने ओर काले दाने हटाती है।

  • मुहासों के निशान हटाए
  • सूर्ये की किरणों के निकसन से बचाए
  • चेहरे से दाग धब्बे हटाए
  • स्किन टोन को एक समान करे
  • त्वचा पर निखार लता है

चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने लिए दाने हटाने वाली एक अच्छी क्रीम चुन लें।
  • फिर अपने फेस को दाने हटाने वाले फेस वॉश से अच्छी तरह धो लें।
  • धोने बाद सुखे तोलये से चेहरे को नर्म हाथों से थप-थपा कर पोंछ लें।
  • इसके बाद हथेली पर दाने हटाने वाली क्रीम निकालें।
  • फिर दूसरे हाथ की उंगली की हेल्प से जिस जगह दाने निकले हैं वहाँ लगाएँ।
  • धियान रखने वाली बात ये है की रगड़ना नही है बल्कि हल्के हाथ से धीरे-धीरे लगाएँ।

अगर आप क्रीम का अच्छा रिज़ल्ट देखना चाहते हो तो आपको दिन मे दो बार इसका इस्तेमाल करना होगा। अगर आप दाने हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल रात के समय कर रहे हैं तो बिस्तर पर लेटने से 1 घंटे पहले इसका इस्तेमाल करें। धियान रहे चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम का तुरंत असर नही दिखता, बल्कि धीरे-धीरे इसका असर नज़र आता है। इस लिए इसका इस्तेमाल रोजाना करते रहना चाहिए, ओर साथ मे अपने खाने पीने का भी खयाल रखें। क्योंकि चेहरे पर दाने निकलने का कारण बद परहेज़ी भी हो सकता है।

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया तो इसे उन लोगों तक ज़रूर शेयर करें जिन को इसकी वजह से कोई फायदा हो सकता हो। छोटो दुकान वेबसाइट पर आते रहना ओर नई-नई चीजों के बारे मे जानकारी लेते रहना।

चेहरे पर दाने होने पर कौन सी क्रीम लगाएं?

चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम - Best 5 pimple removal cream in Hindi.
ममाअर्थ बाय बाय एक्ने फेस क्रीम - Mamaearth Bye Bye Acne Face Cream..
बायोटिक बायो विंटर एंटी-एक्ने क्रीम - Biotique Bio Winter Anti Acne Cream..
डॉट एंड की सिका काल्मिंग नाइट जेल - Dot & Key Cica Calming Night Gel..

चेहरे पर छोटे छोटे दाने को कैसे हटाएं?

एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं. इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है. रोजाना तब तक इस्तेमाल करें जबतक कि दाने खत्म ना हो जाएं. चेहरे को स्क्रब (Scrub) की मदद से हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें.

अगर चेहरे पर दाने निकल आए तो क्या करना चाहिए?

कई बार स्किन की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण भी चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मी में चेहरे पर पसीना जमा नहीं होने दें और चेहरे की अच्छे से सफाई करें ताकि चेहरे पर ये बारीक दाने नहीं आएं।

चेहरे के लिए सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?

आपकी पर्सनालिटी पर आपके चेहरे की स्किन का भी काफी असर पड़ता है, इसीलिए महिला हों या पुरुष स्किन की केयर हर किसी के लिए जरूरी है। यहां पर आपको Face Cream for Men की जानकारी देंगे। इनसे पुरुष अपनी स्किन केयर आसानी से कर सकते हैं। शानदार पर्सनालिटी के लिए बहुत सारी चीजें मायने रखती हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग