चांदी नाम की राशि क्या है? - chaandee naam kee raashi kya hai?

होम /न्यूज /धर्म /Astrology: किस राशि के लिए कौन सी धातु है सबसे शुभ? पहनने से पहले जानें ये बातें

धातु को हमेशा राशियों के हिसाब से धारण करना चाहिए.

सुखी रहने के लिए किसी भी जातक की कुंडली में नवग्रहों का मजबूत और शांत रहना आवश्यक है. इसके लिए शास्त्रों में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. धातु धारण करने से ग्रह शांत रहते हैं और जीवन में यश की प्राप्ति होती है. धातु को हमेशा राशियों के हिसाब से धारण करना चाहिए.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 30, 2022, 13:15 IST

हाइलाइट्स

कुंडली में नवग्रहों का मजबूत और शांत रहना आवश्यक है. धातु धारण करने से ग्रह शांत रहते हैं.

Astrology: ज्योतिषियों के अनुसार, नवग्रहों का हमारे जीवन पर किसी ना किसी तरह से प्रभाव पड़ता है, इसलिए कुंडली में नवग्रहों का मजबूत और शांत रहना आवश्यक है. इसके लिए शास्त्रों में कई तरह के उपाय बताए गए हैं, जिसमें से एक है धातु का धारण करना. कुछ लोग अंगूठी धारण करते हैं तो कुछ गले में लॉकेट. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि धातु को हमेशा राशियों के हिसाब से धारण करना चाहिए. तभी इनका लाभ मिलता है. बिना राशि के अनुसार, धातु पहनने से अशुभ फल मिलता है. आइये जानते हैं किस राशि के जातक को कौन सी धातु पहनना शुभ होता है.

राशि अनुसार शुभ धातु

मेष राशिः मेष राशि के जातकों को सोना या तांबे का धातु शुभ होता है. मंगलवार के दिन धातु धारण करने से इसका फल दोगुना हो जाता है. धातु धारण करने से पहले उसे पंचतत्व से स्वच्छ कर लें. इसके बाद ही धारण करें.

वृष राशिः वृष राशि के जातकों को हमेशा चांदी की धातु धारण करना चाहिए. ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्रवार के दिन चांदी की अंगूठी या लॉकेट को पहनना शुभ होता है. इससे व्यापार में लाभ होने के साथ नौकरी में तरक्की मिलेगी.

मिथुन राशिः मिथुन राशि के जातकों के लिए कांसा सबसे उत्तम होता है. जैसा कि कांसा शुक्र ग्रह से संबंधित है. ऐसे में इसे धारण करने से शुक्र ग्रह शांत रहते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

कर्क राशिः कर्क राशि वालों को चांदी की धातु पहनना सबसे शुभ होता है. सोमवार के दिन चांदी की धातु धारण करने से विशेष फल मिलता है. चांदी के अलावा पीतल और सोने की धातु भी धारण की जा सकती है.

सिंह राशिः सिंह राशि के जातकों को पीतल, सोने की धातु धारण करनी चाहिए. इससे गुरू ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कन्या राशिः कन्या राशि वालों के लिए चांदी या सोना दोनों ही धातु सबसे उत्तम होती है. ज्योतिषियों के अनुसार, दोनों धातु के मिश्रण की अंगूठी धारण करते हैं तो इसका दोगुना लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ेंः हनुमान जी के ये उपाय बनाएंगे आपको बलवान, दूर होंगी सभी बाधाएं

यह भी पढ़ेंः पितृ पक्ष में कौआ को क्यों देते हैं भोजन? जानें इसका महत्व और कथा

तुला राशिः ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्रवार के दिन मध्यम अंगुली में चांदी का छल्ला धारण करने से यश की प्राप्ति होगी. तुला राशि वाले सोने की धातु भी धारण कर सकते हैं.

वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशि वाले इस बात का ध्यान रखें कि उनको हमेशा तांबा या चांदी धारण करना चाहिए. इससे उनको विशेष लाभ मिलेगा.

धनु राशिः धनु राशि वालों को सोने या पीतल से बनी धातु धारण करना शुभ होता है. गुरुवार को तर्जनी अंगुली में धातु धारण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

मकर राशिः मकर राशि के जातकों के लिए लोहा सबसे अच्छा माना जाता है. इस धातु का संबंध शनि ग्रह से होता है. शनिवार के दिन लोहा धातु पहनने से विशेष लाभ मिलता है.

कुंभ राशिः अष्टधातु से बनी धातु की अंगूठी कुंभ राशि के जातकों के लिए सबसे शुभ होती है. इसे आपको शनिवार के दिन बाएं हाथ की मध्यम अंगुली में धारण करना चाहिए. इससे बेहद ही शुभ फल मिलते हैं.

मीन राशिः इस राशि के जातकों के लिए सोना सबसे उत्तम होता है. गुरुवार के दिन तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी धारण करने से अच्छे फल मिलते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Horoscope, Religion

FIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 13:14 IST

चांदी एक चमकदार और सफेद धातु है जो कि हमारे जीवन में हर रोज इस्तेमाल होने वाली एक मुख्य धातु है. धार्मिक दृष्टि से चांदी को अत्यंत पवित्र और सात्विक धातु के रूप में भी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस का उद्भव भगवान शिव शंकर के नेत्रों से हुआ था. चांदी ज्योतिष में चंद्रमा और शुक्र से संबंध रखती है. चांदी शरीर के जल तत्व तथा कफ धातु को नियंत्रित करती हैं. चांदी मध्य मूल्यवान होने के कारण ज्यादा प्रयोग की जाती है. इसलिए आम आदमी की जिंदगी में चांदी की बहुत ज्यादा महत्ता मानी जाती है. आइए जानते हैं कैसे चांदी हमारा सोया हुआ भाग्य जगा सकती है.

शरीर और ग्रहों पर असर डालती है चांदी-

शुद्ध चांदी के प्रयोग से मन मजबूत होने के साथ-साथ दिमाग भी तेज हो जाता है. शुद्ध चांदी का प्रयोग पीड़ित चंद्रमा को बल देता है और चंद्रमा शुभ प्रभाव देना शुरू कर देता है. चांदी का प्रयोग करके शुक्र को बलवान किया जा सकता है. सही और शुद्ध मात्रा में चांदी का प्रयोग करके शरीर में जमा विष को बाहर निकाल सकते हैं और हमारी त्वचा कांतिवान बन जाती है

चांदी के प्रयोग में कौन सी सावधानियां रखें-

चांदी जितनी शुद्ध हो उतना ही अच्छा होगा. चांदी के साथ सोना मिश्रित करके विशेष दशाओं में ही पहन सकते हैं. चांदी के बर्तनों को हमेशा साफ़ करते रहें, तभी उनका प्रयोग करें. जिन लोगों को भावनात्मक समस्याएं ज्यादा हैं, उन्हें चांदी के प्रयोग में सावधानी रखनी चाहिए. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिये चांदी हमेशा उत्तम है. मेष, सिंह और धनु राशि के लिए चांदी बहुत अनुकूल नहीं होती. बाकी राशियों के लिए चांदी के परिणाम सामान्य हैं.

चांदी के किस्मत चमकाने वाले अचूक उपाय

धन प्राप्ति-

शुद्ध चांदी का छल्ला कनिष्ठा उंगली में धारण करना सर्वोत्तम माना जाता है इससे अशुभ चंद्रमा शुभ प्रभाव देना शुरू कर देता है और मन का संतुलन बहुत अच्छा हो जाता है धन की प्राप्ति होती है.

यदि पापी ग्रहों से चन्द्रमा शुक्र पीड़ित हो-

शुद्ध चांदी की चेन गंगाजल से शुद्ध करके गले मे धारण करने से वाणी शुद्ध हो जाती है और हमारे हारमोंस संतुलित होने लगते हैं तथा वाणी और मन एकाग्र रहते हैं.

बार-बार यदि बीमार होते हैं?-

शुद्ध चांदी का कड़ा चन्द्रमा के मंत्रों से अभिमंत्रित करके धारण करने से वात पित्त और कफ नियंत्रित होते हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हम बहुत जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं.

चांदी की राशि क्या है?

चाँदी नाम की महिलाएं मीन राशि की होती हैं।

चांदनी नाम वाले लोग कैसे होते हैं?

चाँदनी नाम की महिलाएं मीन राशि की होती हैं। अध्यात्म में रुचि होती है चाँदनी नाम की लड़कियों की। जिन महिलाओं का नाम चाँदनी है, उनके लिए मन की शांति ज्यादा मायने रखती है। शांत रहना पसंद करती है चाँदनी नाम की युवतियां जिसके लिए ये हर संभव प्रयास करती हैं

Rajat नाम के लोग कैसे होते हैं?

रजत नाम के लोगों का रूप काफी आकर्षक व खूबसूरत होता है। इन्हें साफ-सफाई पसंद होती है और कला के क्षेत्रों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस अंक वाले व्यक्ति घूमने के शौकीन और धैर्यवान होते हैंरजत नाम के लोगों का जीवन समृद्धि से भरा होता है।

Rajat नाम का मतलब क्या होता है?

रजत नाम का मतलब - Rajath ka arth आपको बता दें कि रजत नाम का अर्थ चांदी या साहस होता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग