फाइल को सेव करने की शॉर्टकट की कौन सी है? - phail ko sev karane kee shortakat kee kaun see hai?

सेव करने की शॉर्टकट की को क्या कहते हैं?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

ताकत आती है सेव करने की शॉर्टकट की को क्या कहते हैं तो आपको बता दे सेव करने की शॉर्टकट की कंट्रोल प्लस एस होता है

Romanized Version

2 जवाब

This Question Also Answers:

  • सेव कमांडो शॉर्टकट की कौन सा है - save commando shortcut ki kaun sa hai

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

विंडोज कंप्यूटर पर किसी भी फाइल को बनाने के बाद सहेजने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होते है:

  1. Save
  2. Save As
  • Save
    1. किसी भी फाइल को पहली बार सहेजने के दौरान Save और Save As समान रूप से फाइल को सहेजते है|
    2. Save के दौरान आप फाइल नाम नाम, कंप्यूटर पर उसका स्थान, फाइल फॉर्मेट और एनकोडिंग  इत्यादि का चयन करते है|
    3. प्रथम बार फाइल को सेव करने के बाद हुए परिवर्तनों को सहेजने के लिए आपको हर बार Save के विकल्प पर जाकर फाइल को पुनः सेव करना होगा|
    4. फाइल को सेव करने के लिए Ctrl + S कुंजीपटल शॉर्टकट का प्रयोग आम है|
  • Save As
    1. किसी पूर्ववर्ती फाइल को पुनः किसी नए नाम, नई एनकोडिंग, नई फाइल फॉर्मेट इत्यादि में सहेजने के लिए Save As का प्रयोग किया जाता है|
    2. इस दौरान पहले वाली फाइल अपने मूल नाम में सुरक्षित रहती है|

You may also like

कंप्यूटर की Top 10 Shortcut Keys
अगर आप कम्यूटर के काम को जल्दी करना चाहते है तो आप जितनी ज्यादा हो सके Shortcut Keys का इस्तेमाल कर.क्यूंकि अगर आप Shortcut Keys का इस्तेमाल करेंगे तो आपका माउस का इस्तेमाल कम हो जायेगा और आप का काम जल्दी बन जायेगा .तो कोसिस करे की आप ज्यादा से ज्यादा कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करे .अब आपको मैं जो Keys बताऊंगा वो आपके काम की स्पीड को दुगुना कर देगी लेकिन उसके लिए आपको भी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी ,ज्यादा से ज्यादा इन Keys का इस्तेमाल करके

  • 5 Best Free Photo Editing Ke Software
  • कंप्यूटर में एक से ज्यादा Window कैसे install करे

      • 1. Copy :  ” Ctrl + c “
      • 2. Cut : ” Ctrl + x “
      • 3. Paste : “Ctrl + v “
      • 4. Undo : “Ctrl + z “
      • 5. Redo : “Ctrl + Z”
      • 6. Save : “Ctrl + S”
      •  7. Find : “Ctrl + F”
      •  8. Desktop : “Window Key +D”
      •  9. Print : “Ctrl + P”
      •  10. Switch : “Ctrl + Alt +TAB “
  • यह भी देखे

1. Copy :  ” Ctrl + c “

  • कोई भी वर्ड, लाइन , फाइल को कॉपी करने के लिए इस Keys  का इस्तेमाल कर.
  • जैसे आपने कुछ भी टाइप किया उस में कोई लाइन आपको बार लिखनी पड़ रही है तो
  • उस लाइन या वर्ड को सेलेक्ट करे और “Ctrl + C ” दबाए को कॉपी हो जायेगा

2. Cut : ” Ctrl + x “

  • कोई भी लाइन, वर्ड, फाइल को कट करने के लिए इस कीय का इस्तेमाल करे
  • जैसेआपने कोई लाइन लिख दी लेकिन वो लाइन कंही और लिखनी थी तो
  • उस लाइन को सेलेक्ट करे और “Ctrl + X” दबाए वो लाइन कट ह आ जायेगी

3. Paste : “Ctrl + v “

  • जैसे आपने ऊपर दो Short Key का इस्तेमाल किया है कॉपी और कट
  • अब जो लाइन कॉपी या कट की है वो लाइन जंहा आपको रखनी है वंहा क्लिक करे
  • अब ” Crtl + V ” दबाए वो इन वंहा आ जायेगी

4. Undo : “Ctrl + z “

  • इस Keys को इस्तेमाल वंहा किया जाता है जंहा आपने कुछ गलती से डिलीट कर दिया हो या गलत कर दिया
  • तो उसको एक स्टेप पीछे करने के लिए इस Keys इस्तेमाल किया जाता है
  • अगर आप टाइप कर रहे हो तो आप “Backspace” Keys से उसे डिलीट कर सकते
  • लेकिन अगर आप कोई फोटो एडिट कर रहे है और वो गलत हो गई तब इसका इस्तेमाल करते है
  • Computer में Partition कैसे बनाये

5. Redo : “Ctrl + Z”

  • अब आपको Undo or Redo की कीय एक जैसी ही दिख रही है
  • लेकिन अगर Ctrl+z दबाओगे तो Undo भी होगा और Redo भी सिर्फ एक बार Undo होगा और एक बार Redo
  • अगर आपको एक से ज्यादा बार अनडू करना है तो वो उस सॉफ्टवेर पर निर्भर करता है
  • की कौन सी कीय से आप एक से ज्यादा बार Undo Redo कर सकते हो

6. Save : “Ctrl + S”

  • इसका इस्तेमाल कोई भी फाइल को सेव करने के लिए किया जाता
  • ये कीय सभी जगह सिर्फ सेव का काम करेगी चाहे कोई भी सॉफ्टवेर हो या Window Work  हो

 7. Find : “Ctrl + F”

  • अगर आपने कुछ भी ढूंढ़ना हो सिर्फ डॉक्यूमेंट में या फोल्डर में तब इस Keys का इस्तेमाल करे

 8. Desktop : “Window Key +D”

  • अगर आपने अपने कंप्यूटर में कई प्रोग्राम चला रखे है
  • तो सीधा डेस्कटॉप पे आने के लिए”Window key + D” का इस्तेमाल करे
  • सारे प्रोग्राम Minimize हो जायेंगे और आप सीधे खली डेस्कटॉप पर आ जाओगे
  • Computer Ki Speed Kaise Badaye

 9. Print : “Ctrl + P”

  • कोई डॉक्यूमेंट या फोटो का प्रिंटआउट लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है

 10. Switch : “Ctrl + Alt +TAB “

  • अगर आपने बहुत सारे प्रोग्राम चला रखे है और तो आपको बार बार सभी को मिनीमाइज करके देखने की जरूर नहीं है
  • बस “Ctrl +Alt+TAB” दबाइये आपको सरे प्रोग्राम दिखाई देंह्गे तब दबा कर आप उन में से किसी पर भी जा सकते .

यह भी देखे

  • कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल की बेसिक जानकारी
  • कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले
  • Window 10 में Automatic Update बंद कैसे करे

इस पोस्ट में आपको  all shortcut keys shortcut keys of computer a to z shortcut keys for excel shortcut keys in ms word computer shortcut keys pdf 50 shortcut keys computer computer shortcut keys list 30 shortcut keys in computer के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

फाइल को सेव करने की शॉर्टकट कौन सी है?

फ़ाइल सेव करना जो पेज, इमेज या दस्तावेज़ देखा जा रहा है उसे सेव करने के लिए: Ctrl + s दबाएं.

Ctrl A से Z का क्या कार्य है?

Ctrl + Z = (Undo) Undo करने के लिए।

सेव और पेस्ट की शॉर्टकट कीस क्या है?

PC: कॉपी करने के लिए Ctrl + c, काटने के लिए Ctrl + x और चिपकाने के लिए Ctrl + v. Mac: कॉपी करने के लिए ⌘ + c, काटने के लिए ⌘ + x और चिपकाने के लिए ⌘ + v.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग