फटी एड़ियां कैसे ठीक करें घरेलू उपाय? - phatee ediyaan kaise theek karen ghareloo upaay?

हिंदी न्यूज़ फोटो जीवन शैलीफटी एड़ियों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दूर होगी समस्या

फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दूर होगी समस्या

फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दूर होगी...

Manju Mamgain

Fri, 26 Nov 2021 06:48 PM

1/8

पूरा पढ़ेंसर्दियां शुरू होते ही अक्सर कई लोग एड़ियां फटने की शिकायत करने लगते हैं। फटी एड़ियां कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बन जाती हैं। अगर आप भी एड़ियां फटने की वजह से अपने मनपसंद फुटवीयर नहीं पहन पाते हैं तो टेंशन छोड़ अपनाएं ये घरेलू उपाय।

2/8

पूरा पढ़ेंएड़ियां फटने के कारण- -नमी की कमी होने के कारण. -बिना चप्पल जूतों के चलने की वजह से -कम पानी पीना -पैरों को गर्म पानी में अधिक समय तक रखने के कारण -सर्दियों में गर्म पानी का अधिक इस्तेमाल करना. -शरीर में प्रोटीन की कमी

3/8

पूरा पढ़ेंफटी एड़िया ठीक करने के घरेलू उपाय- नारियल तेल- पैरों को अच्छी तरह साफ करके एड़ियों पर नारियल तेल लगाएं। अगर एड़ियों से खून आ रहा है, तब भी नारियल का तेल एड़ियों पर लगाना काफी फायदेमंद होता है। नारियल के तेल में सूजन कम करने और एंटीमिक्रोबियल गुण पाए जाते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

4/8

पूरा पढ़ेंमोमबत्ती का इस्तेमाल- मोमबत्ती को स्टील की कटोरी में इकट्ठा करके उसे गैस पर रखकर मोम को पिघला लें। अब इस पिघली हुई मोम के साथ 2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल मिक्स करें। इस तेल को ठंडा करके अपनी एड़ियों में लगाएं। एड़ियां फटने की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी।

5/8

पूरा पढ़ेंपेट्रोलियम जेली- पेट्रोलियम जेली से एड़ियों की दरारें जल्द भर जाती हैं। एड़ियों पर जेली की पतली परत लगाएं। रातभर के लिए छोड़ दें।

6/8

पूरा पढ़ेंचावल का आटा- फटी एड़ियों को साफ करने के लिए चावल का आटा लेकर उसमें शहद मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं। इस पेस्ट को सूखने पर अच्छे से धो लें। शहद से त्वचा को नमी मिलेगी और चावल के आटे से खुरदुरापन दूर होगा।

7/8

पूरा पढ़ेंदूध और शहद- दूध और शहद को मिलाकर बनाए गए पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाएं। इसके सूखने पर पैरों को ठंडे पानी से धो डालें।

8/8

पूरा पढ़ेंकेला- फटी एड़ियों पर पका केला मसलकर 15 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें, इसके बाद पैर धोकर मॉस्चराइजर लगाएं।

संबंधित फोटो गैलरी

How To Cure Cracked Heels: फटी एड़ियां सिरदर्द का सबब बन जाती हैं. लोग यही सोचते हैं कि इन्हें कैसे ठीक किया जाए. अगर फटी एड़ियों को लंबं समय तक दरकिनार किया जाए तो इसके कारण एड़ियों में दर्द, फंगस, सूजन, खून निकलने जैसी समस्‍याएं हो जाती हैं. चूंकि देश के अधिकतर हिस्सों में लोग इस समय लॉकडाउन के कारण घर पर हैं, इसलिए ये सही मौका है फटी एड़ियों को ठीक करने का.

फटी एड़ियों के घरेलू उपाय- Tips To Cure Crack Heels

  1. एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है. जिस तरह ये स्किन को पोषण देता है, उसी तरह एड़ियों की दरारों को जल्द भरने में भी सहायक है. रात को सोने से पहले पैरों को अच्छी तरह से साफ करें. फिर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं. इस पर पतले मोजे पहन लें.
  2. पेट्रोलियम जेली से एड़ियों की दरारें जल्द भर जाती हैं. एड़ियों पर जेली की पतली परत लगाएं. रातभर के लिए छोड़ दें.
  3. पका केला लें. इसके मसलकर फटी हुई एड़ियों पर लगाएं. 15 मिनट तक सूखने दें, फिर धो दें. फिर पैरों पर मॉस्चराइजर लगाएं और रात में ऐसे ही रहने दें.
  4. दूध और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे फटी एड़ियों पर लगाएं. सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो डालें. इससे पैरों को काफी पोषण मिलता है.
  5. चावल का आटा लें. इसमें शहद मिला लें. इसे लगाएं. सूखने पर धो दें. शहद से त्वचा को नमी मिलती है, तो चावल के आटे से खुरदुरापन दूर होता है.
  6. पैरों को अच्छी तरह से साफ कर लें. फिर इस पर नारियल तेल लगाएं. अगर एड़ियों से खून आ रहा है, तो भी नारियल का तेल काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें सूजन कम करने का गुण और एंटीमिक्रोबियल गुण पाए जाते हैं.

पांव की एड़ी फट जाए तो क्या लगाना चाहिए?

ग्लिसरीन और नींबू लगाएं फटी एड़ियों के लिए ग्लि‍सरीन बहुत कारगर है। रोज रात को सोने से पहले लगा लें। ऐसा रोज रात को करें. यदि हो सके तो ये मिश्रण लगाने के बाद सॉफ्ट जुराब भी पहन लें।

फटी हुई एड़ियों को कैसे ठीक करें घरेलू नुस्खा?

क्या करें- सबसे पहले गेहूं का आटा, शहद और सिरका मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद अपने पैरों को 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं, सुखाएं और फिर इस मिश्रण से धीरे-धीरे स्क्रब करके मृत त्वचा को हटा दें। अपने पैरों को एक बार फिर से धो लें और मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं।

किसकी कमी से एड़ियां फटती है?

ऐसे में आइए जानते हैं शरीर में किन विटामिन्स की कमियों के कारण फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ता है. विटामिन सी, ई और बी 3 स्किन की हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं. शरीर में इन विटामिन्स की कमी होने पर फटी एड़ियों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

पैरों की एड़ियां फटने का क्या कारण है?

एड़ियां फटने की मुख्य वजह शरीर में कैल्शियम और चिकनाई की कमी होती है। एड़ी व तलवों की त्वचा मोटी होती है, इसलिए शरीर के अंदर बनने वाला सीबम यानी कुदरती तेल, पैर के तलवों की बाहरी सतह तक नहीं पहुंच पाता। फिर पौष्टिक तत्व व चिकनाई न मिल पाने की वजह से ही एड़ियां खुरदरी-सी हो जाती हैं और इनमें दरार पड़ने लगती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग