फिटकरी खाने से क्या होता है - phitakaree khaane se kya hota hai

घरेलू औषधि के रूप में फिटकरी (Health Benefits of Fitkari-Alum) को विशेष महत्व प्राप्त है. त्वचा विकारों में यह अत्यधिक लाभदायक है. फिटकरी के पानी से कुछ दिनों तक कुल्ला करने से पायरिया, मुंह के छाले, दांत के कीड़े आदि मुंह की सभी बीमारियां दूर होती हैं. इसके अलावा स्किन प्रॉब्लम्स व दांतों से संबंधित समस्याओं में भी फिटकरी का इस्तेमाल फ़ायदेमंद होता है.

* साधारण बुख़ार में थोड़ी-सी सोंठ और फिटकरी पीसकर दिन में तीन बार बताशे में रखकर खिलाने से शीघ्र आराम मिलता है.

* स्किन संबंधी बीमारियों में फिटकरी बड़ी गुणकारी होती है. त्वचा के जिस स्थान पर समस्या या फिर दाग़, खाज-खुजली आदि हुआ हो, उस स्थान को बार-बार फिटकरी के पानी से धोने से लाभ होता है.

* पीलिया होने पर 10 ग्राम फिटकरी को पीसकर 21 पुड़िया बना लें. दिन में तीन बार 1-1 पुड़िया गाय के दूध के मक्खन के साथ सेवन करने से पीलिया में आराम मिलता है.

* अगर घाव भर नहीं रहा हो, तो फिटकरी को तवे पर भूनकर चूर्ण बना लें. 1/4 टेबलस्पून गाय के घी में 25 ग्राम फिटकरी मिलाकर घाव पर लगाएं. कुछ ही दिनों में घाव ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: पेट संबंधी समस्याओं के घरेलू उपचार

* कुष्ठ रोग के निवारण हेतु 100 ग्राम फिटकरी पीसकर भस्म बनाएं. 250 मि.ग्रा. फिटकरी और एक चम्मच शहद को गाजर-मूली के रस में मिलाकर नियमित सेवन करें.

* एक उपाय यह भी है- 100 ग्राम भुनी हुई फिटकरी नीम के रस में घोंटकर सरसों के तेल में पकाएं और घाव पर इसका लेप करें. तीन घंटे बाद नीम की पत्ती को पानी में उबालकर लेप को धो डालें और फिटकरी के पानी से ही स्नान करें. कुछ दिनों में कुष्ठ रोग ठीक हो जाएगा.

* आंखों में रोहे होने पर 5-5 ग्राम फिटकरी और सुहागा एक साथ पीस लें. फिर इसमें एक या डेढ़ ग्राम क़लमी शोरा मिलाकर मिश्रण को छान लें और दो-तीन बूंद आंखों में सुबह-शाम डालें. यह लाभप्रद नुस्ख़ा है.

* बदहज़मी होने पर दो-दो ग्राम क़लमी शोरा और नौसादर को आधा ग्राम फिटकरी में पिघलाकर एक स्टील की कटोरी में ठंडा कर लें. बच्चों को 250 मि.ग्रा व बड़ों को आधा ग्राम की फंकी देकर ताज़ा पानी पिलाएं. इससे बदहज़मी दूर हो जाएगी.

* दांतों में खून आता हो, तो लगभग 5 ग्राम फिटकरी का चूर्ण बना लें. उसमें जामुन की लकड़ी के कोयले को पीसकर मिला लें. इस मिश्रण को दांतों पर मलने से दांतों से खून निकलना बंद हो जाता है.

यह भी पढ़ें: गुणकारी गाजर के 13 हेल्थ बेनीफिट्स

* मुंह के छाले के लिए आग में फुलाई गई फिटकरी और बराबर मात्रा में माजूफल का चूर्ण मिलाकर जीभ पर मलें. इससे लार गिरेगी और छाले ठीक हो जाएंगे.

* गन्ने की चाशनी से निकाली गई शक्कर व भुनी हुई फिटकरी समान मात्रा में पीसकर रख लें. केवल 5 ग्राम चूर्ण की फंकी खाने से काली खांसी ठीक हो जाएगी. सूखी खांसी के लिए 10 ग्राम फिटकरी और 25 ग्राम मिश्री का चूर्ण बनाएं. एक ग्राम चूर्ण को फांककर 250 मि.ली. गुनगुना दूध पीएं. इसके सेवन से सूखी खांसी दूर हो जाती है.

सुपर टिप
अंदरूनी चोट लगने पर एक ग्लास दूध में आधा ग्राम फिटकरी मिलाकर पिलाएं. फिर घंटे भर बाद दूध में हल्दी मिलाकर पिलाएं. चोट से राहत मिलेगी.

– पन्नालाल गुप्ता

दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें- Dadi Ma Ka Khazana

Alum or Fitkari Uses for Diseases in Hindi: फिटकरी आमतौर पर पानी के अणुओं, एल्यूमीनियम और सल्फेट से बनी होती है। फिटकरी गंधहीन और रंगहीन होती है। इसमें कसैला और एसिड का स्वाद होता है। फिटकरी आमतौर पर सफेद और लाल रंग में मिल जाती है। फिटकरी पानी में अत्यधिक घुलनशील होती है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी ओबेसिटी, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीडैंड्रफ जैसे गुण पाए जाते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग फिटकरी का इस्तेमाल शेविंग के बाद करते हैं। इससे शेविंग की वजह से होने वाले घाव, जलन को ठीक करने में मदद मिलती है। वहीं कुछ लोग फिटकरी के पानी से कुल्ला भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिटकरी दूसरी कई समस्याओं का इलाज (Fitkari Uses in Hindi) करने में भी रामबाण मानी जाती है। आइए जानते हैं कि फिटकरी के कौन-कौन से फायदे हैं? या फिर फिटकरी कौन कौन सी बीमारी में काम आती है (Alum benefits for Diseases in Hindi)? फिटकरी किस काम आती है? और फिटकरी का उपयोग कैसे करें (How to Use Alum for Diseases Control)?

फिटकरी कौन कौन सी बीमारी में काम आती है?- Alum or Fitkari Uses for Diseases Control in Hindi

दांतों की समस्या ठीक करे

फिटकरी दांतों की बीमारी (Fitkari Uses for Teeth) को ठीक करने में मदद कर सकती है। अगर आपको दांतों में दर्द, मुंह की बदबू और कैविटी की समस्या है, तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी को गुनगुने पानी में मिलाएं। अब इस पानी से सुबह-शाम कुल्ला करें। फिटकरी का पानी माउथवॉश का काम भी करता है। फिटकरी के पानी से दांतों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही मुंह की बदबू दूर होती है और कैविटी से भी छुटकारा मिलता है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर हैं कील-मुहांसे (पिंपल्स), तो नींबू और बेकिंग सोडा है कारगर उपाय

बलगम की समस्या दूर करे

कई लोगों को सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या बार-बार होती रहती है। इसकी वजह से गले से बलगम निकलने लगता है। गले में जमा बलगम कई बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए इसे साफ करना बहुत जरूरी होता है।

गले से बलगम साफ करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल (Alum ke Fayde) कर सकते हैं। बलगम निकालने के लिए आप फिटकरी को शहद के साथ मिलाकर ले सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। 

यूरीन इंफेक्शन का इलाज करे

अपने जीवन में हर किसी को कभी-न-कभी यूरीन इंफेक्शन का सामना करना ही पड़ता है। फिटकरी यूरीन इंफेक्शन का इलाज (Fitkari for Urine Infection) करने में असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप फिटकरी का पानी लें। इससे अपने यूरीन एरिया की सफाई करें। इससे उस क्षेत्र से बैक्टीरिया, वायरस और कीटाणु नष्ट होंगे। साथ ही इंफेक्शन से छुटकारा (Alum for Urine Infection) भी मिलेगा।

स्कैल्प की समस्याएं ठीक करे

अगर आप स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो इसमें फिटकरी का उपयोग किया जा सकता है। फिटकरी सिर के जुओं और गंदगी को हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप फिटकरी के पानी से बालों और स्कैल्प की सफाई (Fitkari Uses for Hair) कर सकते हैं। फिटकरी का पानी डैंड्रफ, खुजली और जलन को भी शांत कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- एलोवेरा जेल से डार्क स्पॉट्स कैसे हटाएं? इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

फिटकरी का उपयोग कैसे करें?- How to Use Alum for Diseases Control

  • फिटकरी कई छोटी-बड़ी समस्याओं का इलाज करने में असरदार साबित हो सकती है। इसका उपयोग आप पाउडर या पानी के रूप में कर सकते हैं। 
  • फिटकरी पानी में घुलनशील होती है। इसलिए आप फिटकरी का पानी पी सकते हैं। 
  • साथ ही फिटकरी के पानी से बालों और त्वचा की सफाई भी कर सकते हैं। 
  • फिटकरी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है।
  • फिटकरी के पानी को आप दांतों पर भी लगा सकते हैं।

Alum Uses for Diseases in Hindi: फिटकरी का उपयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जा सकता है। फिटकरी बालों, स्कैल्प, इंफेक्शन, दांतों और अन्य समस्याओं को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है। इसलिए आप भी अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें फिटकरी किसी भी बीमारी का संपूर्ण इलाज नहीं होता है। कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से कंसल्ट भी जरूर करना चाहिए।

क्या फिटकरी को खाया जा सकता है?

ये एक नेचुरल माउथवॉश है. दांत दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल करना फायदेमंद रहता है. अगर आपको दमा की शि‍कायत है तो फिटकरी आपकी इस समस्या का रामबाण इलाज है. फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है.

फिटकरी कौन कौन सी बीमारी में काम आती है?

आइए जानते हैं किन समस्याओं का इलाज फिटकरी के उपयोग से संभव है। यदि आपको सूखी खांसी हो रही है या खांसने पर बहुत अधिक बलगम निकल रहा है तो दोनों ही परिस्थितियों में फिटकरी का उपयोग आपके लिए बहुत लाभकारी है। आप फिटकरी के पानी से गरारे कर सकते हैं और साथ ही फिटकरी पर शहद लगाकर चाटने से भी आपकी समस्या का उपचार हो जाएगा।

फिटकरी पीने से क्या फायदा होता है?

फिटकरी का पानी पीने के फायदे (Fitkari Ka Pani Pine Ke Fayde In....
दांत दर्द में फायदेमंद फिटकरी दांत दर्द में रामबाण माना जाता है। ... .
ब्लड क्लॉटिंग नहीं होती ... .
पाचन तंत्र होता है मजबूत ... .
कीड़े की समस्या होती है खत्म ... .
गले में खराश की शिकायत होती है दूर ... .
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है।.

दूध में फिटकरी डालने से क्या होता है?

फिटकरी के गुण और फायदे की एक लम्बी लिस्ट बनाई जा सकती है। — पनीर बनाने के लिए दूध को पिसी हुई फिटकरी डालकर फाड़ें । इस प्रकार बना हुआ पनीर अधिक स्वादिष्ट व मुलायम बनता है। — पशु पक्षी आदि को लगी चोट में फिटकरी ( fitkari ) फायदेमंद होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग