गाड़ी नंबर चेक करना - gaadee nambar chek karana

SK ResultGovt. Jobs की अपडेट सबसे पहले..

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare दोस्तों आजकल कार, बाइक, ऑटो, बस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी केवल गाड़ी नंबर की सहायता से किस प्रकार चेक कर सकते हैं. आप केवल गाड़ी नंबर की सहायता से उस गाड़ी की पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं. जैसे कि गाड़ी का नाम, मालिक का नाम, गाड़ी किस आरटीओ में रजिस्टर्ड है, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस इत्यादि।

किसी भी गाड़ी की जानकारी मुख्य रूप से दो तरीकों से चेक की जा सकती है. पहले अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरी एमपरिवहन एप की सहायता से. यह हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  1. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
  2. mParivahan App के माध्यम से

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

सबसे पहले हम जानते हैं की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की डिटेल कैसे चेक कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को parivahan.gov.in ओपन करना है.
  2. इसमें RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  3. इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. क्लिक करते ही गाड़ी की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

Website Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

दूसरा तरीका है आप एमपरिवहन एप की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में mParivahan एप को डाउनलोड करना है.
  2. एमपरिवहन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  3. ऐप को खोलने के बाद होम पेज पर आरसी सेलेक्ट करना है.
  4. अब गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा. इस सर्च बॉक्स में गाड़ी नंबर डालकर सर्च करना है. इसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

इसकी सहायता से आप गाड़ी की पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं. साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि आपने जो इंश्योरेंस करवाया है वह कब एक्सपायर हो रहा है और आपका प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

You may also like

आज की पोस्ट में आप जानेगे की कैसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online पता कर सकते है बिलकुल फ्री अपने फ़ोन से ही।

जो तरीका हम आपको बताने वाले है उससे आप सिर्फ गाडी ही नहीं बलिकी किसी भी vehicle के मालिक का नाम और बाकी जानकारी पता कर सकते है। 

किसी भी vechile की नंबर प्लेट से उसके मालिक का नाम पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

1. Parivahan की Website //vahan.nic.in/ पर जाये।

2. यहाँ Know your Vehicle Details पर क्लिक करे।

2. Login करे अगर अकाउंट नहीं है तो create account पर क्लिक करके लॉगिन करे।

3. लॉगिन करने के बाद गाडी का नंबर डाले और enter कर दे।

एंटर करते ही उस गाडी या Vehicle के मालिक का नाम और बाकी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

चलिए इसे थोड़ा अच्छे से Images के साथ Step-by-STep समझते है।

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare online:

वेबसाइट का तरीका बहुत ही आसान है, आपको बस परिवहन जिसे RTO भी कहते है की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

यहाँ आपको गाडी के नंबर प्लेट का नंबर भर कर जानकारी ले सकते है।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन:

Step1- अपने ब्राउज़र में परिवहन की website //vahan.nic.in को ओपन करे।

Step2- Menu bar में से Know your vehcile details पर क्लिक करना है।

Step3- अब यहाँ आपको login करना है, पहले बिना login के ही details check कर सकते थे पर अब नहीं,

अगर अकाउंट नहीं है तो Create account पर क्लिक करे।

Step4- अपना मोबाइल नंबर और email id भर कर OTP verify करे।

Step5- Login होने के बाद RC Status का पेज ओपन होगा।

यहाँ आपको Vehicle का नंबर भरना है और Vahan Search पर क्लिक करना है।

ये RTO की Official Website है इसलिए आप बेफिक्र होकर इस साइट पर जा सकते है।

Registration नंबर के सामने आपको गाडी का नंबर जो नंबर प्लेट पर लिखा होता है वो नंबर डालना है।

उदाहरण के लिए आप अपने registration No. को Fill कर देख सकते है।

Registration no. मे एरिया पूरा नंबर डाले जैसे UP14EXXXX याद रहे बिना स्पेस के लिखना है।

उसके बाद लिखे हुए Verification कोड को भरे और check status पर क्लिक करते ही गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online से सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। 

गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना App के जरिये:

इसके लिए play store से mparivahan नाम की App को डाउनलोड करना है।

फ़ोन मे playstore को ओपन करे और mParivahan को सर्च करे।

ये भी एक government की genuine app है आप बिना किसी हिचक के इसे download कर सकते है।

App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें भी अब Login करना होगा।

आपको अपने मोबाइल नंबर से sign-up करना पड़ेगा उसके बाद ही आप गाड़ी के मालिक का नाम online एप्प से पता कर पाएंगे। इस एप्प को आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन 2022 Updated:

Step1– App को install करे और ओपन करे।

Step2– Next करे या Skip पर क्लिक करे और अपनी language सेलेक्ट करे।

Step3- अब आपको वेबसाइट की तरह ही App में भी लॉगिन करना होगा। अपने मोबाइल नंबर से OTP verify करके sign up करे।

Step4- एप्प का interface भी बिलकुल वेबसाइट जैसा ही है। आपको Vehicle का No. सर्च बार मे डालना है और Check status पर क्लिक करना है।

Step5- उदाहरण के लिए जैसे हमें वही No. जो वेबसाइट पर चेक किया था वो ही हम App मे Try करते है।

जैसा की आप देख सकते है यहाँ भी same रिजल्ट आया है। इसका मतलब एप्प भी बिलकुल सही जानकारी हमें देती है।

इन तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी गाड़ी नंबर से पता करे मालिक online(Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare) या गाडी से जुडी दूसरी जानकारी भी ले सकते है।

बाइक नंबर चेक online:

बाइक या गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online के तरीको का सबसे बढ़िया फ़ायदा ये है की ये इंस्टेंट जानकारी देते है। यानी आपको जानकारी हासिल करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता। 

बस रजिस्ट्रेशन नंबर भरे और जानकारी आपने सामने।

दूसरा फ़ायदा ये है की ये सभी सरकारी आकड़े है तो आप पूरी तरह से इन पर यकीन कर सकते है।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन के अलावा और क्या जानकारी प्राप्त कर सकते है?

1. व्हीकल की Age

2. Vehicle की Class

3. फ्यूल टाइप

NOTE- इन तरीको से आप गाडी के मालिक का पता नहीं मालूल कर सकते। ऐसी कोई भी एप्प या वेबसाइट नहीं है जिससे आप address पता कर सके।

ये गाडी के मालिक की प्रिवेसी का सवाल है इसलिए जरुरत पड़ने पर सिर्फ पुलिस ही ऐसा कर सकती है।

Final words on गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online:

आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ओर आपने गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम पता करना सीख लिया होगा। 

Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare जैसी मजेदार और informative जानकारी सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारी साइट को subscribe करे और हमें facebook पर फॉलो करे।

ओर हा इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल न भूले कुकी शेयर करने से ही ज्ञान बढ़ता है।

अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है, तो हमें Contact करे या कमेंट बॉक्स मे लिखे हम उसका रिप्लाई जरूर देंगे।

FAQ:

गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें?

कोई भी गाडी या बाइक किसके नाम पर है ये जाने के लिए Parivahan की website //vahan.nic.in/ पर जाये और उस गाडी का नंबर डाल कर सर्च करे। यहाँ आपको उस गाडी के नंबर से उसके मालिक का नाम और उससे जुडी सभी जानकारी फ्री में मिल जाएगी।

गाड़ी नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

गाडी के नंबर को परिवहन की वेबसाइट (//vahan.nic.in/) या App में लॉगिन करके गाड़ी का नंबर एंटर करे। गाड़ी का नंबर डालते ही उसके मालिक और बाकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें?

गाड़ी का रेगिस्ट्रशन नंबर उसकी नंबर प्लेट पर या उसके डाक्यूमेंट्स पर लिखा होता है।

गाड़ी नंबर से चेक कैसे करें?

घर बैठे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने का तरीका –.
परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in की सहायता से।.
आप इनकी दूसरी वेबसाइट Vahan.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।.
मोबाइल में mParivahan ,RTO Vehicle information, ऐप को डाउनलोड करके।.
मोबाइल संदेश (SMS) द्वारा RTO नंबर की सहायता से। ( ... .
RTO नंबर –.

गाड़ी के नंबर से पता कीजिए गाड़ी का मालिक कौन है?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Inbox खोलना है उस Inbox मैं सबसे पहले VAHAN करना है फिर उसके बाद आपको गाड़ी का नंबर लिखना है “उदाहरण :- (Vahan UP16AB1234)” गाड़ी का नंबर लिखने के बाद आपको दिए गए नंबर “7738299899” पर मैसेज सेंड करना है। सेंड करने के कुछ क्षणों में आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा।

गाड़ी का नंबर क्या है?

दरअसल, केंद्रीय मोटरयान नियम, 1990 के नियम 50 व 51 में नंबर प्लेट को लेकर कई नियम लिखे गए हैं. इन नियमों के चलते आप गाड़ी की नंबर प्लेट से कोई भी छेड़खानी नहीं कर सकते हैं. सलाह दी जाती है कि जैसी नंबर प्लेट आरटीओ से मिलती है, वैसी ही नंबर प्लेट रखनी चाहिए.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग