नया पासबुक बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा? - naya paasabuk banaane ke lie kya karana padega?

Nai Passbook ke Liye Application :- यदि आपकी पुरानी Passbook खो या भर गई हैं तो नई Passbook के लिए Application यहाँ से लिखें।

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि यदि बैंक की पासबुक खो गई हो या भर गई है तो नई पासबुक बैंक से कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात हम आपको नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन को हिंदी में लिख कर बताएंगे।

किसी भी बैंक में नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन

Bank से नई Passbook कैसे बनवाये?

  • यदि आपकी पुरानी पासबुक कहीं गिर गई हो और वह खो गई हो अथवा किसी भी कारण से आपकी बैंक पासबुक खो गई हो तो सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एक शिकायत पत्र देना होगा।
  • नजदीकी थाने में बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन देने के पश्चात आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन देना होगा कि आपकी बैंक पासबुक खो गई है अतः मेरे खाते से इस समय कोई लेन-देन ना की जाए।
  • इसके पश्चात आपको नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दें जिससे जल्द से जल्द आपको आपके खाता संख्या पर एक नई पासबुक मुहैया करा दी जाए।
  • यदि नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर रहे हैं तो आपके पास आपका पैन कार्ड आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य होनी चाहिए जिससे आपके खाते पर नई पासबुक जारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना पैदा हो

नई Passbook के लिएआवेदन पत्र

सेवा में
            श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
             बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें

विषय – नई Passbook के लिए Application

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है(यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं)

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY

Bank के लिए अन्य महत्वपूर्ण Application

Bank Statement के लिए Application
बंद हुए खाते को चालू करवाने का एप्लीकेशन
खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने के लिए एप्लीकेशन
खोए हुए ATM Card के लिए Application
नए ATM Card के लिए Application
Bank Khate में Mobile No. जोडने के लिए Application अथवा Mobile No. Link करवाने का Application
Bank खाते का Mobile Number Change कराने का Application
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
बैंक खाते में नाम बदलवाने के लिए एप्लीकेशन
Bank में फ़ोटो Update करवाने के लिए एप्पलीकेशन
चेक बुक के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाते से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन
Bank से Loan लेने का Application
बैंक खाता एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन
Bank Account में Aadhar Card Link करवाने का Application
Bank Application in Hindi

नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आपको Nai Passbook ke liye Application लिखना है तो आप हमारे लेख के माध्यम से लिख सकते हैं।

नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन जमा करने के कितने दिन बाद नई पासबुक मिल जाती है?

नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर जमा करने के पश्चात आपको 2 या 3 दिन में नई पासबुक मिल जाएगी।

नई पासबुक बनवाने के लिए किन-किन कागजों की आवश्यकता पड़ती है?

नई पासपोर्ट बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और पुरानी पासबुक की आवश्यकता पढ़ती है।

आशा करता हूं आप हमारे द्वारा लिखे गए नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन की सहायता से अपने बैंक द्वारा नई पासबुक प्राप्त कर सकेंगे। यह Nai Passbook ke liye Application सभी बैंकों के लिए मान्य है।

नई पासबुक कैसे बनवाएं?

उस बैंक की ब्रांच मे जाकर एक नई बैंक पासबुक के लिए आवेदन करना है। नई बैंक पासबुक के लिए आवेदन करने के लिए बैंक के द्वारा आपके अकाउंट की नई पासबुक जारी कर दी जाती है।

नई पासबुक के लिए बैंक को आवेदन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है(यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं) । अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे निकाले?

दोस्तो अब Yono App में लॉगइन होने के बाद आपको Account पर कि्लक करना है अगले स्टेप में आपको My Balance पर कि्लक करना है। Step 3. फिर आपको अपना Saving Account सेलेक्ट करना होगा अब यहाँ आप अपना M-Passbook देख सकते है जिसमें आप अपने खाते का पूरा लेन-देन देख सकते है।

पासबुक कैसे चेक किया जाता है?

'Member Passbook (सदस्य पासबुक)' पर क्लिक करें। चरण 4: UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और 'Login' पर क्लिक करें

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग