घर पर मैगी मसाला कैसे बनाते हैं - ghar par maigee masaala kaise banaate hain

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →

घर में इन मसालों को मिलाकर बनाएं मैगी मसाला

मैगी मसाला डालने से नूडल्स ही टेस्टी नहीं बनते बल्कि इसे सब्जी में डालने से हर सब्जी टेस्टी बनती है। आज हम आपको मैगी मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखा रहे हैं। इस मसाले को आप 6-7 महीने से भी...

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Wed, 16 Jun 2021 03:59 PM

मैगी मसाला डालने से नूडल्स ही टेस्टी नहीं बनते बल्कि इसे सब्जी में डालने से हर सब्जी टेस्टी बनती है। आज हम आपको मैगी मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखा रहे हैं। इस मसाले को आप 6-7 महीने से भी ज्यादा समय तक बिना खराब हुए डर के इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री : 
3 बड़ा चम्मच प्याज का पाउडर
3 बड़ा चम्मच लहसुन का पाउडर
ढाई बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
10 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
2 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
डेढ़ चम्मच सोंठ पाउडर
3 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स
1 बड़ा चम्मच हल्दी
2 बड़ा चम्मच जीरा
3 बड़ा चम्मच काली मिर्च
1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
3-4 साबुत लाल मिर्च
2 बड़ा चम्मच साबुत धनिया
2 तेजपत्ता
स्वादानुसार नमक
एक पैन
मिक्सर ग्राइंडर
छलनी


ऐसे बनाएं 
सबसे पहले जीरा, मेथी दाना, तेजपत्ता, धनिया, साबुत मिर्च, काली मिर्च, 2 घंटे तक धूप में रख दें। ऐसा करने से इनकी नमी खत्म हो जाएगी। 
तय समय बाद मीडियम आंच में एक पैन गरम होने के लिए रखें। 
जब पैन गरम हो जाए तो इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें।
फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।
जब साबुत मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें बारीक पीस लें। 
इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें। अगर मिक्स में पीस रही हैं, तो इसे 25 सेकेंड से ज्यादा न चलाएं।
इस मसाले को छलनी से छान लें।
मैगी मसाला तैयार है। 

यह भी पढ़ें : वीगन लोगों के लिए परफेक्ट है कोकोनट दही, जानिये इसकी रेसिपी

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलघर पर कैसे बनाएं मैगी मसाला, जानें नूडल्स और इंडियन डिशेज को स्वादिष्ट बनाने की सीक्रेट रेसिपी 

घर पर कैसे बनाएं मैगी मसाला, जानें नूडल्स और इंडियन डिशेज को स्वादिष्ट बनाने की सीक्रेट रेसिपी 

मैगी मसाला डालने से नूडल्स ही टेस्टी नहीं बनते बल्कि इसे सब्जी में डालने से हर सब्जी टेस्टी बनती है। आज हम आपको मैगी मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखा रहे हैं। इस मसाले को आप 6-7 महीने से भी...

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 12 Mar 2021 08:40 AM

मैगी मसाला डालने से नूडल्स ही टेस्टी नहीं बनते बल्कि इसे सब्जी में डालने से हर सब्जी टेस्टी बनती है। आज हम आपको मैगी मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखा रहे हैं। इस मसाले को आप 6-7 महीने से भी ज्यादा समय तक बिना खराब हुए डर के इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री : 
3 बड़ा चम्मच प्याज का पाउडर
3 बड़ा चम्मच लहसुन का पाउडर
ढाई बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
10 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
2 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
डेढ़ चम्मच सोंठ पाउडर
3 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स
1 बड़ा चम्मच हल्दी
2 बड़ा चम्मच जीरा
3 बड़ा चम्मच काली मिर्च
1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
3-4 साबुत लाल मिर्च
2 बड़ा चम्मच साबुत धनिया
2 तेजपत्ता
स्वादानुसार नमक
एक पैन
मिक्सर ग्राइंडर
छलनी

ऐसे बनाएं 
सबसे पहले जीरा, मेथी दाना, तेजपत्ता, धनिया, साबुत मिर्च, काली मिर्च, 2 घंटे तक धूप में रख दें। ऐसा करने से इनकी नमी खत्म हो जाएगी। 
तय समय बाद मीडियम आंच में एक पैन गरम होने के लिए रखें। 
जब पैन गरम हो जाए तो इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें।
फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।
जब साबुत मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें बारीक पीस लें। 
इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें। अगर मिक्स में पीस रही हैं, तो इसे 25 सेकेंड से ज्यादा न चलाएं।
इस मसाले को छलनी से छान लें।
मैगी मसाला तैयार है। 
 

मैगी मसाले में क्या क्या पढ़ा होता है?

बच्चे हों या बड़े, मैगी मसाला का स्वाद सभी को पसंद होता है..
सूखे साबुत धनिया में जीरा, सौंफ, साबुत लाल मिर्च, दालचीनी, मेथीदाना, जायफल, इलायची, काली मिर्च और लौंग मिलाएं..
खड़े मसालों को गर्म पैन पर डालने के बाद फ्लेम को मीडियम कर दें. ... .
फिर इन मसालों को मिक्सर जार में डालें..

मैगी मसाला में प्याज होता है क्या?

इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें.

गरम मसाला में क्या क्या आता है?

आवश्यक सामग्री Ingredients for Garam Masala Powder.
काली मिर्च- 25 ग्राम (4 टेबल स्पून).
बड़ी इलायची- 25 ग्राम (4 टेबल स्पून).
जीरा- 20 ग्राम (3 टेबल स्पून).
दालचीनी- 10 ग्राम या 8 से 10 टुकड़े (1 इंच).
तेजपत्ते- 3 से 4..
जायफल- 10 ग्राम (2 टेबल स्पून).
जावित्री- 10 ग्राम (2 टेबल स्पून).
लौंग- 10 ग्राम (2 टेबल स्पून).

मैगी में क्या क्या पड़ता है?

आवश्यक सामग्री.
मैगी = एक पैकेट.
पानी = डेढ़ कप.
टमाटर = सलाद के लिए.
प्याज़ = एक छोटी.
हरी मिर्च = दो अदद.
खीरा = थोडा सा कटा हुआ.
नीबू का रस = एक चम्मच.
नमक = स्वादअनुसार.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग