ज्यादा गुस्सा से क्या होता है? - jyaada gussa se kya hota hai?

Reasons behind repetitive anger: कई बार जब चीजें मन की नहीं होती या कोई कुछ ऐसा करता है जो आपको गवारा नहीं तो गुस्सा आना लाजिमी है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप हर छोटी बात पर बिफर जाते हैं. सामने वाले को भी लगता है कि आप कुछ ज्यादा ही रिएक्ट कर रहे हैं. मन के गहरे आपको भी ये बात पता होती है लेकिन आप इसे कंट्रोल नहीं कर पाते. दरअसल इस तरह का गुस्सा चाहे वर्कप्लेस पर हो चाहे घर पर, इसके पीछे के कारण मन की गहराई में छिपे होते हैं.

सीमाएं विकसित न करना –

कई बार अच्छा बनने के लिए या तारीफ सुनने के लिए या कई बार प्रेशर में आप न कहना नहीं सीखते. सामने से कोई आता है और आपको न जाने कितने काम बता कर चला जाता है. आपसे कुछ भी कहता है और सबकुछ एक्सपेक्ट करता है. इसके पीछे वजह है कि आपने अपने आसपास बाउंड्री नहीं बनाई है. कोई आपका फायदा उठा रहा है तो ये आपकी गलती है. ऐसे में आप मुख्य वजह पर काम नहीं करते लेकिन हर समय गुस्सा करते रहते हैं.

पूरी दुनिया को अपने हिसाब से चलाना –

ताज़ा वीडियो

कुछ लोगों में ये आदत होती है और उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होता कि वे सुई से लेकर पहाड़ तक सबकुछ अपने हिसाब से करना चाहते हैं. उनका काम करने का एक तरीका होता है और जब सामने वाला वैसा बर्ताव नहीं करता तो वे संयम खो देते हैं. लोगों को और चीजों को नियंत्रित करने की ये चाह उन्हें बार-बार गुस्से के भंवरजाल में डाल देती है क्योंकि जाहिर सी बात है सबकुछ हमेशा आपके हिसाब से नहीं चल सकता.


अपने इमोशंस को दबाना या मेडिकल कारण –

कई बार गुस्से की वजह ये होती है कि आप बात-बात पर अपनी इच्छाएं मारते हैं या जहां जैसे रिएक्ट करना चाहते हैं, नहीं करते. ऐसे में आपके अंदर कुछ इकट्ठा होता रहता है जो एक समय के बाद बार-बार फूटता है. कोई भी अपनी बातों या भावनाओं को अपने तक नहीं रख सकता, इसलिए बेहतर है छोटे-छोटे रिएक्शन दें बजाय एकदम से चीखने के.

इनके अलावा कई बार कुछ लोगों को मेडिकल इश्यूज भी होते हैं जिनकी वजह से वे अक्सर या हमेशा गुस्से में रहते हैं. जब गुस्से की कोई वजह न समझ आए तो डॉक्टर की सलाह लेना ठीक रहता है. 

यह भी पढ़ें:

Coloured Hair Care Tips: Hair Colour को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए लगाएं ये Natural Hair Mask 

Ananya Paney की तरह चाहती हैं परफेक्ट फिगर तो जानें उनका पूरा Workout और Diet Plan 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Anger and Mood Swings Reasons: चिड़चिड़ापन या फिर ज्यादा गुस्सा शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण भी आ सकता है

Anger Management: आज की व्यस्त दिनचर्या व प्रतियोगिता के दौर में चिड़चिड़ापन व ज्यादा गुस्सा आना बेहद आम बात हो चुकी है। पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में स्ट्रेस, काम की अनियमितता और प्रेशर लोगों में इस परेशानी के सामान्य कारण होते हैं। गुस्से में आपा खो देना अब लोगों के स्वभाव में ही शामिल हो चुका है। ऐसे में अधिकांश लोग इस ओर कम ध्यान देते हैं, जबकि गुस्सा आना कई स्वास्थ्य समस्याओं की शुरुआत की ओर संकेत करता है। आइए जानते हैं कि किन खतरनाक बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों में ज्यादा गुस्सा आना अथवा चिड़चिड़ापन शामिल है –

बर्न आउट: ये बीमारी ज्यादा काम करने, स्ट्रेस लेने या फिर कम नींद लेने के कारण होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई लोग अपनी रोजमर्रा की व्यस्त जीवन के कारण थका हुआ या फिर अधिक परेशान महसूस करते है जो बर्न आउट नामक बीमारी का रूप ले लेता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को बात-बात पर गुस्सा आ जाता है।

थायरॉयड: शरीर के जरूरी ग्लैंड थायरॉयड में से थायरॉक्सिन नामक हार्मोन निकलता है जो शारीरिक गतिविधियों को पूरा करने के लिए आवश्यक होता है। जब शरीर में ये हार्मोन पर्याप्त  मात्रा में नहीं निकल पाता है तो लोग हाइपोथायरॉयड से पीड़ित हो जाते हैं। वहीं, इस हार्मोन की कमी से भी लोगों को अधिक गुस्सा आ सकता है।

हाई ब्लड शुगर: डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में भी मूड स्विंग्स देखा जा सकता है। चिड़चिड़ापन या फिर ज्यादा गुस्सा शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण भी आ सकता है। बता दें कि पैन्क्रियाज से निकलने वाला हार्मोन इंसुलिन जब शरीर में कम मात्रा में प्रोड्यूस होने लगता है तो इससे लोगों का बर्ताव भी प्रभावित होता है।

उच्च रक्तचाप: अगर किसी व्यक्ति को जरूरत से अधिक गुस्सा आता है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसा हाई बीपी की वजह से हो सकता है। इसके अलावा, हांफना, जल्दी थक जाना, जरूरत से ज्यादा वजन या फिर अधिक पसीना आना भी हाई बीपी के लक्षण हो सकते हैं।

कैसे करें कंट्रोल: हेल्दी ईटिंग किसी भी परेशानी से निजात पाने के लिए बहुत जरूरी है। ज्यादा देर भूखे रहने से भी लोगों में चिड़चिड़ाहट बढ़ती है, ऐसे में समय पर खाना खाएं। पूरी नींद लें और अपनी दिनचर्या में ध्यान, प्राणायाम और व्यायाम को शामिल करें। उस बारे में न सोचें जिसके कारण आपको गुस्सा अधिक आता हो। खूब मुस्कुराएं और परिवार के साथ अधिक समय बिताएं। स्मोकिंग व शराब के सेवन से दूर रहें। स्ट्रेस कम लें और कोशिश करें कि ऑफिस की बातों को वहीं तक सीमित रखें।

ज्यादा गुस्सा करने से कौन सी बीमारी होती है?

सिकुड़न और तेज बहाव के कारण दिमाग की नसों में इतना दबाव और तनाव पैदा हो जाता है, जिससे सिर दर्द,नर्वस ब्रेक डाउन,हाई ब्लडप्रेशर, ब्रेन हेमरेज, लकवा भी आ सकता है। ज्यादा गुस्से करने से बॉडी में दर्द और डाइजेशन सिस्टम खराब हो जाता है। लगातार गुस्से में रहने पर सरवाइकल स्पॉन्डिलाइटिस तथा फ्रोजन शोल्डर तक हा़े जाता है।

ज्यादा गुस्सा करने से क्या नुकसान है?

गुस्सा करने के नुकसान ऐसे लोग डिप्रेस्ड हो जाते हैं. ज्यादा गुस्सा करने से ब्लड प्रेशर भी हाई हो जाता है. इसके अलावा इसका असर सीधे हार्ट पर पड़ता है. ऐसे लोगों का इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है.

अगर ज्यादा गुस्सा आए तो क्या करना चाहिए?

क्या करे जब आपको गुस्सा आये?.
उल्टी गिनती करना उल्टी गिनती गिनने से आपको अपने गुस्से को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। ... .
टहलें थोड़ा बहुत टहल कर आप अपने अपने क्रोध पर अंकुश लगा सकते है। ... .
मैडिटेशन करें मैडिटेशन का अभ्यास करने से गुस्सा कम करने में मदद मिल सकती है । ... .
गहरी सांस लें ... .
संगीत सुनें ... .
चुप रहें ... .
अच्छी नींद ले.

गुस्सा आने के लिए कौन सा हार्मोन जिम्मेदार है?

गुस्से के लिए जिम्मेदार हार्मोन की अगर बात करें तो 'सेरोटोनिन हार्मोन' इसके लिए जिम्मेदार है. सेरोटोनिन की कमी के चलते लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग