कौन सा तेल लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं? - kaun sa tel lagaane se baal jaldee badhate hain?

अगर आप बालों के झड़ने की परेशानी या गंजेपन से परेशान हैं तो हम यहां पर कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने वही पुराने घने लंबे बाल को दोबारा पा सकते हैं। आज हम आपको बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल के बारें में बताने वाले हैं, Best Hair Oils For Hair Growth in hindi जिसमे बाल लम्बे करने का तेल भी शमिल है।

बाजार में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो यह दावा करते हैं कि वह आप का गंजापन  दूर करेंगे या फिर बालों का झड़ना कम कर देंगे। ऐसे प्रोडक्ट्स केमिकल से भरपूर होते हैं जो हो सकता है कुछ समय के लिए आपके बालों पर कुछ काम कर जाए परंतु लंबे समय के लिए यह बालों के लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकते  है। लेकिन बाल लम्बे करने का तेल नेचुरल होते हैं।

हम यहां पर कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे जो की बहुत ही आसान तरीकों से बालों का झड़ना एवं गंजेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। सबसे आसान उपाय है तेल, हम यहां पर बाल लम्बे करने का तेल बताने वाले है जिसमे कई तरह के तेलों के बारे में चर्चा करेंगे जिनको लगाने के बाद बालों में होने वाली समस्याएं दूर हो जाती हैं। उन समस्याओं में शामिल है ज्यादा बाल झड़ना,  डेंड्रफ होना,  बालों का पतला होना और असमय गंजापन होने की परेशानी आना।

आइये जानते है जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल के बारें में –

जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल कौन सा है – Which is the best oil for hair in Hindi

यह सही बात है कि ज्यादातर लोगों को बालों में तेल लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। क्योंकि इसके कारण उनके बाल अधिक चिपचिपे एवं पतले दिखाई पड़ते हैं।

परंतु यह जानकर आपको हैरानी होगी की अगर आप हफ्ते में दो बार बाल लम्बे करने का तेल की मसाज बालों को दें तो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से आप हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

वैसे तो अनेक तेल हैं जिनका प्रयोग बालों पर किया जाता है परंतु यहां पर हम कुछ ऐसे अनोखे तेलों की बारे में बात करेंगे जिनके उपयोग से बालों की वृद्धि बहुत तेजी से बढ़ सकती है और आप कुछ ही महीनों में लंबे बाल पा सकते हैं।

(और पढ़ें – बालों में तेल कैसे और कब लगाएं, बालों में तेल लगाने का सही तरीका)

बालों को घना करने का आयल – Balo ko ghana karne ka oil in Hindi

बालों से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने के लिए प्राकृतिक तेल बहुत ही प्रभावी होते हैं। इन तेलों का नियमित उपयोग करने से आप अपने बालों की रूकी हुई वृद्धि को फिर से तेज कर सकते हैं। जिससे आप अपने बालों को लंबा, काला, घना और मजबूत बना सकते हैं। आइए जाने बालों के लिए सबसे अच्‍छे तेल कौन से हैं।

बाल लम्बे करने का तेल है जैतून का तेल – Olive oil for long hairs in Hindi

जैतून का तेल सबसे ज्यादा नमी पहुंचाने वाला बालों का तेल है जो कि विटामिन ई से भरपूर है। विटामिन ई बालों  की वृद्धि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस तेल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कि बालों एवं त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। बाकी तेलों के मुकाबले जैतून का तेल काफी हल्का होता है और बहुत ही आसानी से इसको बालों में लगाया जा सकता है। (और पढ़े – बालों के विकास के लिए जरूरी विटामिन)

नियमित रूप से जैतून का तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाती है| साथ ही साथ बाल लंबे भी होने लगते हैं| क्योंकि इस तेल में वह सभी पोषक तत्व होते हैं जो बालों को बढ़ने के लिए जरूरी माने जाते हैं।

(और पढ़े – जैतून के तेल के फायदे और उपयोग)

बाल लम्बे करने का तेल है  तिल का तेल  – Sesame oil for hair growth in Hindi

बहुत से आयुर्वेदिक उपचारों में तिल का तेल शामिल होता है जैसे कि भृंगराज तेल। सफेद तिल का तेल बालों को लंबा करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। एंटी माइक्रोबियल गुण तिल के तेल में पाए जाते हैं जिसके कारण सिर में हो रहा है फंगल इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है। क्योंकि कई बार यह देखा गया है स्‍कैल्‍प पर इंफेक्शन होने के कारण डैंड्रफ, बालों का झड़ना आदि समस्या  होती है।

गुनगुने तिल का तेल बालों पर एवं उनकी जड़ों पर उपयोग में किया जा सकता है। जिससे बालों को नमी पहुंचती है और साथ ही साथ बाल झड़ना कम हो जाते हैं। अगर बाल कम झड़ेंगे तो बालों में लंबाई अपने आप बढ़ने लगती है।

(और पढ़ें – बालों में तिल का तेल लगाने के फायदे)

बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल है आर्गन का तेल Argan oil for hair growth in Hindi

आर्गन का तेल बालों को स्वस्थ रखने में सबसे महत्वपूर्ण तेलों में से एक है। यह तेल बालों की जड़ों के साथ-साथ बालों में भी अच्छे से पहुंचता है जिससे बालों में हो रही पोषक तत्‍वों कमी को वह पूरा करता है। क्षतिग्रस्त, रूखे एवं बेजान बालों में भी यह तेल चमक लाता है। इसलिए इस तेल को लिक्विड गोल्ड भी कहते हैं। आर्गन का तेल जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल माना जाता है।

यह उन बालों के लिए बहुत ही लाभकारी है जिन पर आए दिन तेज गर्म हवा का प्रयोग होता है, जैसे कि बालों को सीधा करना या फिर कुछ नया हेयर स्टाइल बनाने के लिए बालों को कर्ल करना।  ऐसा करने से बाल बहुत जल्दी ही खराब हो जाते हैं और उनको अपने पुराने रूप में आने के लिए बहुत समय लग जाता है। लेकिन अगर आप इस तेल का उपयोग नियमित रूप से करते हैं तो यह समस्या आपके बालों से हमेशा के लिए दूर हो सकती है।

(और पढ़ें – आर्गन तेल के फायदे और नुकसान)

बाल लम्बे करने का तेल है नारियल का तेलCoconut oil for hair growth in hindi

अगर आपको स्वास्थ्य, मुलायम और चमकदार बाल चाहिए तो नारियल का तेल को हमेशा उपयोग में लाएं। नारियल का तेल बहुत ही आसानी से हर जगह प्राप्त होता है, इस तेल में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। तेल बहुत ही आसानी से बालों की जड़ एवं रूम में चला जाता है। जिससे बालों को भरपूर नमी प्राप्त होती है और बालों का  बढ़ना भी शुरू हो जाता है।

नारियल तेल के इस्तेमाल से दो मुंहे बाल,  कड़क बाल एवं बेजान बालों में भी चमक लाई जाती है। इसे और भी प्रभावकारी तेल बनाने के लिए आप नारियल के तेल में  ब्राह्मी,  कड़ी पत्ता और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं| ऐसा करने से बहुत ही कम समय में आप लंबे बाल पा सकते हैं।

(और पढ़े – नारियल के तेल के फायदे और उपयोग)

बाल बढ़ाने के लिए बादाम का तेल – Almond Hair Oil for better hair growth in Hindi

बादाम का तेल सबसे हल्का और बगैर चिपचिपा माना गया है। जिन लोगों को तेल लगाने के बाद चिपचिपाहट की समस्या होती है उनके लिए यह तेल लाभकारी है। लगातार बादाम का तेल बालों में इस्तेमाल करने से बालों की लंबाई बढ़ती है। इस तेल में अन्‍य तेल के मुकाबले सबसे ज्यादा विटामिन ई पाया जाता है जो कि बालों की लंबाई के लिए बहुत जरूरी है। यह तेल भी नारियल के तेल के समान बहुत ही आसानी से उपलब्ध होता है।

बादाम अपने आप में ही सबसे अच्छा सूखे मेवों में से एक माना गया है। इसीलिए इससे बनाया गया तेल भी बालों के लिए पौष्टिक होता है। बादाम का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है और साथ-साथ चमक भी देता है।

(और पढ़ें – बादाम का तेल बालों को लंबे और मुलायम बनाने के लिए)

ऊपर आपने जाना की बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल के बारें में  इनमे से आप अपनी जरूरत अनुसार किसी का भी इस्तेमाल बालों को घना करने और लम्बा करने के लिए कर सकती है।

बाल कौन से तेल से ज्यादा लंबे होते हैं?

अरंडी का तेल (Castor Oil) – कस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल बालों को लंबा घना करने में सबसे ज्यादा मददगार होता है. बालों पर नियमित अरंडी का तेल लगाने से बालों दोगनी तेजी से लंबे होते हैं. अरंडी का तेल थोड़ा थिक होता है, इसलिए इसे किसी अन्य तेल के साथ ही मिक्स करके बालों पर लगाना चाहिए.

बालों को तेजी से लंबा करने के लिए क्या करें?

बाल बढ़ाने के लिए 21 उपाय.
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।.
अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें।.
प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। ... .
आंवले का मुरब्बा खाएं। ... .
एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।.
बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें।.

बालों को लंबा घना करने के लिए कौन सा तेल लगाएं?

बालों को घना करने के लिए कौन सा तेल लगाएं?.
नारियल का तेल बालों को घना करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ... .
ऑर्गन ऑयल बालों के लिए ऑर्गन ऑयल काफी हेल्दी हो सकता है। ... .
जोजोबा ऑयल स्कैल्प के लिए जोजोबा ऑयल काफी हेल्दी होता है। ... .
बादाम का तेल ... .
ऑलिव ऑयल.

1 महीने में बाल लंबे कैसे करें?

लंबे बालों का उपाय- (hair growth tips in hindi).
नारियल तेल जरूर लगाएं बालों में तेल नहीं लगाने से बालों का बढ़ना रुक जाता है। ... .
हर दिन ना धोएं बाल (hair growth tips in hindi) कुछ लड़कियों को लगता है कि बालों को हर दिन साफ करने से बाल मजबूत रहते हैं। ... .
ट्रिम करवाती रहें ... .
केले का मास्क लगाएं ... .
शरीर को हाइड्रेट रखें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग