कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलता है? - kampyootar mein vhaatsep kaise chalata hai?

Home » एंड्रॉयड टिप्स » Computer me whatsapp kaise chalaye

Computer me whatsapp kaise chalaye. कंप्यूटर  में व्हाट्सएप कैसे चलाएं। आज हम  इस पोस्ट में व्हाट्सएप कंप्यूटर में कैसे चलाएं इसके बारे में बात करेंगे। Mobile se computer mein whatsapp kaise chalayen.

नमस्कार दोस्तों व्हाट्सएप के बारे में आप सब जानते हैं, WhatsApp बहुत ही पॉपुलर Apps है व्हाट्सएप ऐप की मदद से लोगों के साथ चैट कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, मल्टीमीडिया फोटो भेज सकते हैं, अन्य प्रकार की PDF जैसी  files भेज सकते हैं

व्हाट्सएप क्या है?

सोशल मीडिया की तरह ही whatsApp  भी ऐक  पॉपुलर एप्स है इस एप्स से आप chat कर सकते हैं, आप कही पर भी live location भेज  सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और mulitimedia files   भेज सकते हैं। अपना cantacts  भी भेज सकते हैं किसी को पीडीएफ फाइल भेज सकते हैं। ग्रुप बना सकते हैं ग्रुप बनाकर अपने मित्रों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं। और एक साथ में कई लोगों के साथ बात  कर सकते हैं। कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

मोबाइल के लिए व्हाट्सएप का एप्स प्ले स्टोर में पहले से मौजूद है आप बिल्कुल आसानी से इसे इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। लेकिन लैपटॉप में या कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चलाने के लिए अपने मोबाइल से कनेक्ट करवाना पड़ेगा। चलिए जानते हैं मोबाइल फोन में android app व्हाट्सएप है  उसको कंप्यूटर में कैसे कनेक्ट करें।

  • Blog Kaise Banaye ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
  • facebook page ka name change kaise kare
  • FEREE ईमेल आईडी कैसे क्या है ? Google पर जीमेल आईडी कैसे बनाएं?

कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चलाने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में व्हाट्सएप की वेबसाइट है whatsApp download पर जाए। व्हाट्सएप की वेबसाइट पर  जाने के बाद whatsApp  software विंडो के लिए डाउनलोड करें। जब आप व्हाट्सएप की वेबसाइट पर जाते हैं और  वेबसाइट को ओपन करते हैं तब इसमें आपको दो तरह के Apps दिखाई देते हैं  इसमें से आपको Desktop के लिए software download करना है। इसके लिए अब आप विंडो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप click करेंगे एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा।

whatsapp software download

व्हाट्सएप सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करे?

whatsApp download हो जाने के बाद जहा ये files अपने PC में पड़ी होगी इस पर डबल click करे जब फाइल पर डबल क्लिक करेंगे तो ये खुल जाएगी open हो जाएगी, जब ओपन होगी तब आपको एक मैसेज show होगा intall करनेका अब आपको RUN option  पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका whatsApp का software Computer में Install हो जायेगा।

 Computer में install होने के बाद whatsApp software open होगा तब Screen  पर  एक image show होगा  उस image में   QR code होता है, QR code  डिस्प्ले पर  show  होगा इस QR code  को अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प है उससे Scan   करवाना है। अब  आपको अपने मोबाइल मैं जो व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल है उसको ओपन करना है ओपन करने के बाद आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल है की तरफ ऊपर जो 3 Dots तीन बिंदु  दिख रहे हैं, उस पर क्लिक करना है,

उसके बाद इसमें से  WhatsApp Web पर click करना है, जैसे आप व्हाट्सएप वेब पर click करते हैं तो उसमें आपका QR scanner कैमरा Open हो जाएगा। उस कैमरा को desktop मैं जो व्हाट्सएप का screen पर  QR code   दिखाई दे रहा है उसके ऊपर रखना  है और इस QR Code को कमरे से स्कैन करवाना हैं।

QR code scan

जैसे ही कैमरा QR code capture कर लेगा तब राइट चिह्न का निसान आजायेगा और आपका whatsapp कंप्यूटर में Autometic open हो जायेगा। अब आपका व्हाट्सएप Apps लैपटॉप या कंप्यूटर से Connect हो जाएगा। अब आपका व्हाट्सएप Apps आपके Computer में सफलतापूर्वक Install हो गया है आप चेक करके देख सकते हैं और यूज कर सकते हैं।

Kinemaster me video Editing kaise kare

निष्कर्ष :

व्हाट्सएप को Mac or PC में उपयोग करना बिल्कुल आसान है। अपने मोबाइल में जो व्हाट्सएप यूज करते हैं उसी को लैपटॉप या कंप्यूटर में QR code scanning करके connecte करवाना होता है बस इसके बाद व्हाट्सएप को computer, में यूज कर सकते हैं।

दोस्तों यह थी Computer me whatsapp kaise chalaye की जानकारी, मोबाइल में use कर रहे व्हाट्सप्प को PC में कनेक्ट  करवाने की जानकारी। इस तरह आप अपने  pc या लैपटॉप   में व्हाट्सएप चला सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद;

इस पोस्ट को आप कितना Star रेटिंग देना चाहेंगे?.

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला Indian Blog Help का ऑथर हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। Follow Us  FB Page | insta page 

Join Us And Keep Learning

Google News Join
Instagram Page Join
Facebook Page Join
Telegram Page Join
Twitter Page Join
Linkedin Page Join

कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाएं?

Pc में WhatsApp चलाने के लिए BlueStacks App Install करना होता है और Android मोबाइल फोन के WhatsApp ऐप को कंप्यूटर में Install करके WhatsApp चला सकते हैं जैसे मोबाइल में WhatsApp चलाते हैं, BlueStacks App कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर होता है, हम Mobile phone में जितने भी ऐप्स/Software Install करते हैं और चलाते हैं वैसा ही ...

व्हाट्सएप कैसे कनेक्ट किया जाए?

संपर्क का नाम और फ़ोन नंबर दर्ज करें > सेव करें दबाएँ. संपर्क WhatsApp की संपर्क सूची में अपने आप जुड़ जाएगा. अगर संपर्क दिखाई नहीं देता है, तो WhatsApp खोलें, नई चैट > विकल्प > संपर्क फिर से लोड करें दबाएँ.

क्या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलता है?

आप वीडियो या ऑडियो कॉल नहीं कर सकते। आप WhatsApp Web या डेस्कटॉप अप्प को बिना मोबाइल के उसे नहीं कर सकते जब भी आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर में व्हाट्सप्प इस्तेमाल करेंगे उस समय आपके मोबाइल में भी इंटरनेट चलना चाहिए, यदि आपने मोबाइल में इंटरनेट बंद कर दिया तोह आप PC में WhatsApp यूज़ नहीं कर पाओगे।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग