किसी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले - kisee nambar kee kol ditel kaise nikaale

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Mubble App : Install This And You Can Get Call Detail OF Any Mobile Number

गैजेट डेस्क। गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इस प्रोसेस में इनकमिंग कॉल्स की डिटेल्स नहीं निकलती है और ये सिर्फ यूजर की ऑउटगोइंग कॉल्स का डाटाबेस मैनेज करता है। 

- फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद जिस नंबर की कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हैं, वो नंबर डालना पड़ता है।
-  प्राइवेसी को लेकर यूजर कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है। 

- बिल का मेल उसी आईडी पर आता है जो लॉगइन के दौरान दी गई होती है। इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल होती है। 
- इसके जरिए यूजर 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 
 

Recharge Plans & Prepaid Bill (mubble app) के बारे में 

- mubble app नाम का यह फ्री एंड्रॉइड ऐप है। इसका साइज 4.49MB है। 
- इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है। 
- यह 4.2 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 
- ऐप डेवलपर का दावा है कि इससे Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती है। 

बैलेंस और डाटा चेक भी कर सकते हैं

-इस ऐप से यूजर्स अपना बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हैं। 
-लो डाटा बैलेंस होने पर ये रिमाइंडर भी देता है। 
- यहां से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा सकते हैं। 

- पूरी खबर पढ़ने के लिए Read Source पर क्लिक करें।

नोट- इस ऐप से हमने वोडाफोन और आइडिया के नंबर की कॉल डिटेल निकाली है। 

आगे की स्लाइड्स पर जानिए कैसे काम करता है ये ऐप...

दूसरे के फोन की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

आप जिस मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं उसमें आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। उस ऐप का नाम है Mubble App। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप उस फोन से होने वाली सभी आउटगोइंग कॉल्स की डिटेल्स निकाल सकते हैं।

किसी भी नंबर की जानकारी कैसे लें?

Mubble App से Call history kaise nikale सबसे पहले आप Google से Mubble अप्प को dawnlaod कर लेना है। स्टेप 2). अब आपको यहां वही नंबर से Signup करने है, जिनका Call details आप देखना चाहते है। Simply आप वो नंबर डालकर OTP verify कर ले, और Language सेलेक्ट करके सभी Permission Allow कर दे।

कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें?

मोबाइल से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?.
सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके इस एप Call Log History and Backup को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें..
अब इस एप को ओपन कर लें. ... .
अब आपके पास आएगा जिसको केवल Ok कर दें..
जैसे ही आप के निशान पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने बहुत सारे Options आएंगे, जो कि नीचे दिए गए हैं..

व्हाट्सएप की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

Step 1: सबसे पहले WhatsApp Messenger App को अपने फोन मे इंस्टॉल करे। Step 2: अपने उसी नंबर और ईमेल से अकाउंट में Sign In कीजिए। Step 3: जैसे ही आप Sign In करेगे, आपको आगे Restore करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आप अपने Google Drive की मदद से बैकअप ले सकते है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग