किसी पदार्थ के अनुसूत्र और मूलानुपाती सूत्र में क्या संबंध होता है - kisee padaarth ke anusootr aur moolaanupaatee sootr mein kya sambandh hota hai

मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र ( Empirical Formula and Molecular Formula )

यहाँ मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र ( Empirical Formula and Molecular Formula in Hindi ) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। 

इस आर्टिकल में  मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र ( Empirical Formula and Molecular Formula )किसी पदार्थ सूत्र का द्रव्यमान प्रतिशत संघटन  प्रतिशत संघटन की परिभाषा  मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र ( Empirical Formula and Molecular Formula ) किसी यौगिक के मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ( अणु सूत्र ) में  सम्बन्ध किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ज्ञात करना आण्विक सूत्र लिखना सभी महत्वपूर्ण जानकारी को समावेश किया है

किसी पदार्थ सूत्र का

सूत्र ( Formula ) तत्त्वों के प्रतीकों का समूह जो किसी पदार्थ ( यौगिक या तत्त्व ) की एक इकाई ( Unit ) को प्रदर्शित करता है उसे सूत्र कहते हैं । 

जैसे ऑक्सीजन का सूत्र O2 , है , इसका अर्थ है कि ऑक्सीजन के एक अणु में इसके दो परमाणु हैं ; सोडियम क्लोराइड का सूत्र NaCl है अर्थात् इसमें एक सोडियम तथा एक क्लोरीन आयनों के रूप में उपस्थित हैं ; 

इसी प्रकार ग्लूकोस का सूत्र C6H12O6  होता है जिसका अर्थ है कि इसके एक अणु में कार्बन के 6 , हाइड्रोजन के 12 तथा ऑक्सीजन के 6 परमाणु उपस्थित हैं । 

द्रव्यमान प्रतिशत संघटन | प्रतिशत संघटन की परिभाषा

किसी यौगिक में उपस्थित विभिन्न तत्त्वों की प्रतिशत मात्रा ( द्रव्यमान में ) को उस यौगिक का प्रतिशत संघटन कहते हैं । किसी यौगिक का प्रतिशत संघटन उसके प्रत्येक संघटक तत्त्व का 100 भाग में उपस्थित द्रव्यमान होता है अर्थात् उस यौगिक के 100 g द्रव्यमान में उस तत्त्व का द्रव्यमान कितना है । 

यौगिक में किसी तत्त्व का द्रव्यमान प्रतिशत 

= ( यौगिक में उस तत्त्व का द्रव्यमान /यौगिक का मोलर द्रव्यमान )× 100

मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र ( Empirical Formula and Molecular Formula ) – 

मूलानुपाती सूत्र ( Empirical Formula)- किसी यौगिक में उपस्थित विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं के सरलतम पूर्ण संख्या अनुपात को मूलानुपाती सूत्र कहते हैं । 

मूलानुपाती सूत्र से पदार्थ में उपस्थित परमाणुओं की आपेक्षिक संख्या ज्ञात हो जाती है । 

आण्विक सूत्र  (Molecular Formula)- किसी यौगिक के एक अणु में उपस्थित विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या को दर्शाने वाले सूत्र को आण्विक सूत्र कहते हैं ।

किसी यौगिक के मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ( अणु सूत्र ) में  सम्बन्ध

अणु सूत्र = मूलानुपाती सूत्र × n 

n = पूर्णांक = 1 , 2 , 3 

n= यौगिक का आण्विक द्रव्यमान ( अणु भार ) / यौगिक का मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान

👉एक से अधिक यौगिकों के मूलानुपाती सूत्र समान हो सकते हैं तथा वे यौगिक जिनके मूलानुपाती सूत्र समान होते हैं उनमें उपस्थित विभिन्न तत्त्वों का द्रव्यमान प्रतिशत भी समान होता है । 

किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ज्ञात करना 

किसी यौगिक में उपस्थित तत्त्वों की प्रतिशत मात्रा ( द्रव्यमान ) से मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ज्ञात करने में निम्नलिखित पद प्रयुक्त होते हैं 

  • Step-1 द्रव्यमान प्रतिशत को ग्राम में परिवर्तित करना – सर्वप्रथम द्रव्यमान प्रतिशत को ग्राम में मानते हैं तथा 100 g यौगिक मानकर गणना करते हैं । 
  • Step-2 प्रत्येक तत्त्व को मोलों की संख्या में परिवर्तित करना इसके लिए दिए गए द्रव्यमानों में प्रत्येक तत्त्व के परमाणु द्रव्यमान का भाग देते हैं । 
  • Step-3 मोलों की संख्या में सबसे छोटी संख्या का भाग देना मोलों की संख्या में सबसे छोटी संख्या का भाग देते हैं तथा इससे प्राप्त संख्याएँ पूर्णांक न हों तो इन्हें उपयुक्त गुणांक से गुणा करके पूर्ण संख्याओं में परिवर्तित कर लेते हैं। 

प्राप्त संख्याओं के आधार पर यौगिक का मूलानुपाती सूत्र ज्ञात करते हैं । 

आण्विक सूत्र  ज्ञात करना 

  • इसके लिए सर्वप्रथम मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान ज्ञात कर लेते हैं । इसके लिए मूलानुपाती सूत्र में उपस्थित सभी तत्त्वों के परमाणुओं के परमाणु द्रव्यमानों को जोड़ लेते हैं । 
  •  मोलर द्रव्यमान ( आण्विक द्रव्यमान ) में मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान का भाग देकर n का मान ज्ञात कर लेते हैं 
  • अन्त में मूलानुपाती सूत्र को n से गुणा कर देते हैं जिससे यौगिक का आण्विक सूत्र प्राप्त हो जाता है ।

Read more – कक्षा 11 रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएँ नोट्स

अनुसूत्र और मूलानुपाती सूत्र में क्या संबंध है?

किसी यौगिक का वह सूत्र जो असके अणु में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या को व्यक्त करता है, अणु सूत्र कहलाता है। अणु सूत्र या तो मूलानुपाती सूत्र के समान होता है या उसका सरल गुणांक होता है। जैसे जल का अणुसूत्र H2O है जो यह दर्शाता है कि यौगिक के एक अणु में विभिन्न तत्वों के कितने परमाणु विद्यमान है।

मूलानुपाती सूत्र से आप क्या समझते हैं इसे ज्ञात करने की विधि स्पष्ट कीजिए?

Solution : सरलतम अथवा मूलानुपाती सूत्र संकेतों के उस समूह को कहते हैं जो किसी यौगिक के एक अणु में उपस्थित तत्त्वों के परमाणुओं की संख्या का सरलतम पूर्णांक अनुपात बतलाता है। जैसे- हाइड्रोजन परऑक्साइड का अणुसूत्र `H_2O_2` है जबकि सरलतम सूत्र HO है।

प्रश्न 3 मूलानुपाती सूत्र क्या है ?`?

कहलाता है। 7. बेंजीन का मूलानुपाती सूत्र .......

बेंजीन का मूलानुपाती सूत्र क्या होता है?

बेंजीन में छह कार्बन परमाणु और छह हाइड्रोजन परमाणु हैं, अत: इसका अणुसूत्र (C6H6) है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग