किसी वस्तु व्यक्ति स्थान गुण भाव आदि के नाम को क्या कहते है? - kisee vastu vyakti sthaan gun bhaav aadi ke naam ko kya kahate hai?

विषयसूची

  • 1 संज्ञा का शब्द अर्थ क्या है?
  • 2 संज्ञा का अर्थ नाम क्यों है?
  • 3 संज्ञा के मूलतः कितने भेद है?
  • 4 संज्ञा का क्या महत्व है?

संज्ञा का शब्द अर्थ क्या है?

इसे सुनेंरोकें’किसी प्राणी, स्थान, वस्तु तथा भाव के नाम बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं। ‘ इस वाक्य में हम पाते हैं कि ‘कृष्ण ‘ एक व्यक्ति का नाम है, द्वारिका स्थान का नाम है, महल एक वस्तु का नाम है तथा ‘भव्य ‘ एक गुण का नाम है। इस प्रकार ये चारों क्रमशः व्यक्ति, स्थान, वस्तु और भाव के नाम हैं।

संज्ञा कितनी होती है?

इसे सुनेंरोकेंसंज्ञा मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है. व्यक्तिवाचक संज्ञा. जातिवाचक संज्ञा और भाववाचक संज्ञा यह तीन प्रकार संज्ञा के होते हैं.

संज्ञा के वाक्य कैसे बनाएं?

संज्ञा से बने वाक्य (Sentence with Noun)

  1. राहुल और अमित की दोस्ती स्कूल के समय से है|
  2. गुजरात की राजधानी गांधी नगर है|
  3. बुढ़ापे का समय सबसे ज्यादा खराब होता है|
  4. अब तो पानी के भी पैसे देने पड़ते हैं|
  5. काले घोड़े, सफेद घोड़ों से ज्यादा खूबसूरत होते हैं|
  6. सच और झूठ के बीच का फर्क ही इंसानियत है|
  7. मेरे छोटे भाई का नाम आर्यन है|

संज्ञा का अर्थ नाम क्यों है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे – पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)। जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा की पहचान कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंसंज्ञा(Sangya): संज्ञा वह शब्द है जो किसी व्यक्ति ,प्राणी ,वस्तु ,स्थान, भाव आदि के नाम के स्वरूप में प्रयुक्त होते हैं। अत: सभी नामपदों को संज्ञा कहते हैं। पद:- सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाता है, किंतु जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और इसका रूप भी बदल जाता है।

संज्ञा किसे कहते हैं इसके कितने भेद हैं उदाहरण सहित बताएं?

इसे सुनेंरोकेंइस लेख या भाग में मूल शोध या अप्रमाणित दावे हो सकते हैं। कृपया संदर्भ जोड़ कर लेख को सुधारने में मदद करें। किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे – पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

संज्ञा के मूलतः कितने भेद है?

इसे सुनेंरोकेंसरल शब्दों में कहें तो किसी भी जीवित, अजीवित वस्तु, भाव या किसी भी काम के नाम को संज्ञा कहते है। उदाहरण: बीमारी, घर, कान, माता, पिता, पेड़ आदि संज्ञा है। हिन्दी व्याकरण में संज्ञा के 3 भेद होते हैं जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा।

संज्ञा कैसे लिखते हैं?

संज्ञा के भेद कैसे लिखें?

संज्ञा के तीन भेद है ( व्यक्तिवाचक , जातिवाचक , भाववाचक संज्ञा )

  • राम – व्यक्ति का नाम है
  • श्याम – व्यक्ति का नाम है
  • टेबल – बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
  • कुर्सी – बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

इसे सुनेंरोकेंसंज्ञा की परिभाषा: संज्ञा का शाब्दिक अर्थ होता है – नाम। ककसी व्यब्ि, गुण, प्राणी, व्जाब्त, स्र्ान, वस्तु, किया औि भाव आकि के नाम को संज्ञा कहतेहैं।

इसे सुनेंरोकेंसंज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं जिससे किसी वस्तु भाव और जीव के नाम का बोध हो। किसी प्राणी, वस्तु ,स्थान ,भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं। प्राणियों के नाम – मोर, घोड़ा ,घाट, महात्मा गांधी आदि। वस्तुओं के नाम – किताब ,रेडियो ,चद्दर आदि।

संज्ञा का क्या महत्व है?

इसे सुनेंरोकेंभाषा विज्ञान में, संज्ञा एक विशाल, मुक्त शाब्दिक वर्ग का सदस्य है, जिसके सदस्य वाक्यांश के कर्ता के मुख्य शब्द, क्रिया के कर्म, या पूर्वसर्ग के कर्म के रूप में मौजूद हो सकते हैं। शाब्दिक वर्गों को इस संदर्भ में परिभाषित किया जाता है कि उनके सदस्य अभिव्यक्तियों के अन्य प्रकारों के साथ किस तरह संयोजित होते हैं।

संज्ञा शब्द कैसे लिखें?

इसे सुनेंरोकेंप्राणी, वस्तु, स्थान और भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं। जैसे – राम, मोहन, ताजमहल, हिमालय, लड़का, खुशी आदि। व्यक्तिवाचक संज्ञा :- किसी विशेष प्राणी, वस्तु या स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जातिवाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा शब्दों से प्राणी, वस्तु या स्थान की पूरी जाति का बोध हो।

ऊन कौन सी संज्ञा है?

संज्ञा की परिभाषा- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, स्थिति, गुण अथवा भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।…पद संज्ञा एवं संज्ञा के विकराक तत्व (लिंग वचन कारक) (For CBSE, ICSE, IAS, NET, NRA 2023)

सर्वनामभाववाचक
स्व स्वत्व

CBSE Class 6 Hindi Grammar संज्ञा Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Class 6 Hindi Grammar संज्ञा.

जिस शब्द के द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते हैं; जैसे-आयुष, नेहा, गाजियाबाद, पुस्तक, बुढ़ापा, ईमानदारी, गरमी इत्यादि।
संज्ञा के तीन भेद होते हैं

  1. व्यक्तिवाचक
  2. जातिवाचक
  3. भाववाचक

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा – जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम का पता चले, वे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-जवाहर लाल नेहरू, अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी, बाइबिल, कुरान, रामायण, महाभारत, रूस, अमेरिका, दिल्ली, पंजाब आदि शब्द विशेष व्यक्ति, वस्तु और स्थान की ओर संकेत कर रहे हैं। इसलिए ये व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं।

2. जातिवाचक संज्ञा – जो शब्द किसी प्राणी, वस्तु या स्थान की पूरी जाति का बोध कराते हैं, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे-चिड़िया, पुस्तक, पहाड़, अध्यापक, फूल, आदि।
अन्य उदाहरण – शेर, चीता, हाथी, तोता, कोयल, मोर, घोड़ा, नदी, सागर, पुस्तक, मेज, आदि।

3. भाववाचक संज्ञा – वे संज्ञा शब्द जिनसे प्राणी या वस्तु के गुण, दोष, अवस्था, दशा आदि का ज्ञान होता है, वे भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-मिठास, बुढ़ापा, थकान, गरीबी, हँसी, साहस, वीरता आदि शब्द भाव, गुण, अवस्था तथा क्रिया के व्यापार का बोध करा रहे हैं। इसलिए ये भाववाचक संज्ञाएँ हैं।

इन्हें जानें।

  • भाववाचक संज्ञाएँ सामान्यतः महसूस की जाती हैं और अगणनीय (जिन्हें गिना न जा सके) होती हैं। इनका प्रयोग सदैव एकवचन में होता है।
  • जातिवाचक संज्ञाएँ गणनीय होती हैं। कभी-कभी व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया जाता है। जैसे-हमारे देश में रावणों की कमी नहीं है।
    हिंदी भाषा में अंग्रेजी के प्रभाव में संज्ञा के दो और भेद स्वीकृत कर लिए गए हैं। ये हैं-
    द्रव्यवाचक संज्ञा, समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा – जो संज्ञा शब्द किसी धातु, द्रव्य, पदार्थ आदि का बोध कराते हैं, वे द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-सोना, लोहा, घी, तेल, दूध, चाँदी, आटा, चीनी, चावल, आदि।

5. समूहवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति के व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-सेना, परिवार, दल, संघ, समूह, गुच्छा आदि शब्द एक ही जाति अथवा वस्तु के समूह का बोध कराते

भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण –

जातिवाचक संज्ञा से
वीर – वीरता
मित्र – मित्रता
पशु – पशुता
मधुर – मधुरता
कायर – कायरता
शत्रु – शत्रुता
बूंढा – बुढ़ापा
साधु – साधुता
लड़का – लड़कपन

विशेषण से
मुधर – मधुरता
मीठा – मिठास
कठोर – कठोरता
प्यासा – प्यास
नम्र – नम्रता
कुशल – कुशलता
सफ़ेद – सफ़ेदी
सरस – सरलता
अच्छी – अच्छाई
गरीब – गरीबी
लंबी – लंबाई
भूखा – भूख
दुष्ट – दुष्टता
गहरा – गहराई
आलसी – आलस्य
गहरा – गहराई
कटु – कटुता

क्रिया से
उड़ना – उड़ान
हँसना – हँसी
झुकना – झुकाव
काटना – कटाई
दौड़ना – दौड़
खोजना – खोज
झुकना – झुकाव
घबराना – घबराहट
दौड़ना – दौड़
हँसना – हँसी
हारना – हार
गिरना – गिरावट
मारना – मार
हँसना – हँसी
पढ़ना – पढ़ाई
पीटना – पिटाई
मिलाना – मिलावट

सर्वनाम से
मम – ममता
आप – आपा
स्व – स्वत्व
पराया – परायापन
सर्व – सर्वस्व
अप – अपनत्व/अपनापन
हारना – हार
अहं – अहंकार

बहुविकल्पी प्रश्न

1. संज्ञा कहते हैं
(i) विशेषता बताने वाले शब्दों को
(ii) किसी प्राणी, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को
(iii) तीन अक्षर से बने शब्दों को
(iv) इनमें किसी को भी नहीं

2. संज्ञा के भेद होते हैं?
(i) दो
(ii) चार
(iii) पाँच
(iv) सात

3. जो शब्द किसी जाति का बोध कराए उसे कहते हैं
(i) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ii) जातिवाचक संज्ञा
(iii) भाववाचक संज्ञा
(iv) द्रव्यवाचक संज्ञा

4. व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ बोध कराती हैं?
(i) किसी विशेष भाव का
(ii) किसी विशेष जाति का
(iii) विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु का
(iv) दिए गए सभी

5. ‘तरल पदार्थ’ कहलाते हैं
(i) समूहवाचक संज्ञा
(ii) द्रव्यवाचक संज्ञा
(iii) भाववाचक संज्ञा
(iv) जातिवाचक संज्ञा

6. व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द इनमें कौन सा है?
(i) छात्र
(ii) बचपन
(iii) मिठास
(iv) हिमालय

7. ‘लड़का’ शब्द से बना भाववाचक संज्ञा कौन सा शब्द है?
(i) लड़कों ने
(ii) लड़के
(iii) लड़कपन
(iv) लड़का

8. भाववाचक संज्ञा किन शब्दों से बनती है?
(i) सर्वनाम से
(ii) क्रिया से
(iii) विशेषण से
(iv) उपर्युक्त सभी से

9. भाववाचक संज्ञाएँ कितने प्रकार के शब्दों से बनती हैं ?
(i) तीन
(ii) चार
(iii) दो
(iv) पाँच

10. समुदाय संज्ञा की विशेषता है
(i) किसी एक का बोध करवाती है।
(ii) किसी एक समुदाय का बोध करवाती है।
(iii) किसी विशेष जाति का बोध करवाती है।
(iv) किसी विशेष भावना का बोध करवाती है।

उत्तर-
1. (ii)
2. (iii)
3. (ii)
4. (iii)
5. (ii)
6. (iv)
7. (iii)
8. (iv)
9. (ii)
10. (ii)

We hope the given CBSE Class 6 Hindi Grammar संज्ञा will help you. If you have any query regarding CBSE Class 6 Hindi Grammar संज्ञा, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

किसी व्यक्ति स्थान गुण भाव या वस्तु के नाम को क्या कहते हैं?

संज्ञा(Noun)की परिभाषा संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते है। दूसरे शब्दों में- किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।

जिन शब्दों से किसी व्यक्ति अथवा वस्तु के गुण दोष स्थान आदि का बोध होता है उन्हें क्या कहते हैं?

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं

किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण को क्या कहते हैं?

उत्तर - किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा गुण के नाम को संज्ञा कहते हैं । जैसे राम, मेज, दिल्ली, सज्जनता आदि ।

किसी प्राणी वस्तु स्थान भाव अवस्था अथवा दशा के नाम को क्या कहा जाता है?

किसी वस्तु, प्राणी, स्थान, भाषा, अवस्था, गुण या दशा के नाम को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा शब्द का प्रयोग किसी वस्तु के लिए नहीं, अपितु वस्तु के नाम के लिए होता है। जैसे - हिमालय,राम,हनुमानगढ़,पुस्तक,बीमार,गरीबी,गाय आदि।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग