मेरे पेट की चर्बी कैसे कम करें? - mere pet kee charbee kaise kam karen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • How To Lose Belly Fat Pet Ki Charbi Kaise Kam Kare

हेल्थ डेस्क। हमारी बॉडी में सबसे ज्यादा और सबसे पहले फैट पेट और कमर पर ही जमा होता है। नई दिल्ली स्थित AktivOrtho रिहैब सेंटर की न्यूट्रिशनिस्ट एंड मेटाबॉलिक कोच डॉ. तरनजीत कौर का कहना है कि पेट की चर्बी के कारण बॉडी की इंटरनल एक्टिविटी स्लो हो जाती हैं और कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

कैसे कम करें पेट की चर्बी ?

स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट अदिति सिंह का कहना है कि प्रॉपर न्यूट्रिशन और सही एक्सरसाइज के मेल से फैट बर्निंग प्रोसेस हेल्दी तरीके से तेज की जा सकती है। और पेट की चर्बी कम की जा सकती है। डॉ. तरनजीत कौर और अदिति सिंह बता रही हैं कि किस तरह एक महीने में पेट की चर्बी कम घटाकर कमर का घेरा 4 इंच तक कम किया जा सकता है।
 

कैसे करें शुरुआत 
1.(1-3 दिन) बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाएं
हल्की फुल्की वार्म-अप एक्सरसाइज करें। इससे बॉडी फ्लेक्सिबल होकर आगे की एक्सरसाइज के लिए तैयार होगी। 
2. (3-6 दिन) स्टेमिना डेवलप करें
धीरे-धीरे एक्सरसाइज का समय बढ़ाते हुए बॉडी में ज्यादा हार्ड एक्सरसाइज के लिए स्टेमिना डेवलप करें। 
3. (6-9 दिन) स्पिन बाइक, ट्रेड मिल वॉक करें
एक्सरसाइज का समय बढ़ा दें। स्पिन बाइक, ट्रेड मिल वॉक जैसी एक्सरसाइज को ज्यादा समय दें। 
4. (9-12 दिन) लोवर पेल्विक रीजन की एक्सरसाइज करें
सुबह शाम दोनों समय सिंगल लेग क्रंच, डबल लेग क्रंच, कैंची जैसी एक्सरसाइज करें। 
5. (12-30 दिन) कमर और पेट की पूरी एक्सरसाइज करें 
पुरानी एक्सरसाइज के साथ ही लेग स्ट्रेच, लेग ड्रॉप, साइकिल क्रंच, प्लैंक, V क्रंच, साइड क्रंच और एब्डॉमिनल एक्सरसाइज करें। 

पेट कम करने के लिए कैसा डाइट प्लान रखें ?

1. शुगर कम कर दें
शुगर में फ्रक्टोज होता है जो पेट के चारों और फैट बढ़ाता है। कोल्ड ड्रिंक, आर्टीफीशियली फ्लेवर्ड जूस और स्वीट बेवरेज से मोटापे का खतरा 60% तक बढ़ जाता है। 


2. डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं
सोयाबीन, टोफू, नट्स जैसे फूड्स में प्रोटीन होता है। इन्हें खाने से जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती और कैलोरी इनटेक कम होता है। पेट के चारों ओर फैट जमा नहीं होता। 


3. डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम करें
व्हाइट शुगर, व्हाइट ब्रेड, पास्ता, मैदा जैसे आइटम फैट बढ़ाते हैं। इन्हें कम खाने से पेट का फैट घटाने में काफी मदद मिलती है। हरी सब्जियां ज्यादा खाएं। 


4. हेल्दी ब्रेकफास्ट जरूर करें
ब्रेकफास्ट अवॉइड करने से भूख ज्यादा लगती है और वजन बढ़ता है। ओटमील, दलिया और हाई प्रोटीन वाला ब्रेकफास्ट पेट का फैट घटाने में हैल्पफुल है। 


5. फाईबर वाले फूड्स लें
फलियां, साबुत अनाज, मटर, पत्ता गोभी, राजमा जैसी चीजों में फाइबर ज्यादा होता है। इनसे डाइजेशन भी ठीक रहता है और पेट में फैट जमा नहीं हो पाता। 

पेट कम करने के लिए कौन सी एक्सरसाइज करें?


1. सिंगल लेग स्ट्रेच
पीठ के बल लेटकर दोनों पैर ऊपर उठाएं। अब बायां पैर घुटने से मोड़कर हाथों से जकड़ लें। 5 सेकंड बाद पैर सीधा कर लें। फिर यही प्रोसेस दायें पैर के साथ करें। 10-12 बार दोहराएं।  

2. डबल लेग स्ट्रेच
पीठ के बल लेटकर दोनों पैर ऊपर उठाएं। फिर दोनों पैर एक साथ घुटनों से मोड़ें। 5 सेकंड्स तक हाथों से पैरों को जकड़ कर रखें। पैरों को वापस सीधा करें। 10-12 बार दोहराएं। 

3. कैंची 
पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को ऊपर उठाएं। धीरे धीरे दाएं पैर को नीचे लाएं और सीधा कर लें। फिर बाएं पैर को नीचे लाते हुए दायां पैर ऊपर उठाएं। 10-12 बार दोहराएं। 

4. लेग ड्राप
पीठ के बल लेटकर पैरों को धीरे धीरे ऊपर की तरफ उठाकर सीधा कर लें। कुछ देर रुकें। फिर पैरों को नीचे लाकर 45 डिग्री का कोण बनाते हुए रुक जाएं। इसे 10-12 बार दोहराएं। 


5. साइकिल क्रंच
पीठ के बल लेट जाएं। हाथों को सिर के नीचे लगाकर पैरों से हवा में साइकिल चलाएं। इसके साथ कोहनी से घुटनों को छूने की कोशिश करें। 10-12 बार दोहराएं। 

6. प्लैंक
पेट के बल लेट जाएं। अब पैरों के पंजों और हाथों के बल शरीर को ऊपर उठाएं। बॉडी को तानकर रखें। 10 सेकंड तक ये पोजीशन मेंटेन करें। 4-5 बार दोहराएं। 

7. साइड प्लैंक
करवट के बल लेट जाएं। बॉडी को एक हाथ और दोनों पैरों के सहारे उठाएं और 30 सेकेंड तक ऊपर रखें। पेट और जांघों को ऊपर तानकर रखें। इसे 10-12 बार करें। 

8.V क्रंच
पीठ के बल लेटकर सांस खींचते हुए दोनों हाथों को कान की सीध में ऊपर उठाएं। फिर सांस छोड़ते हुए दोनों पैरों को ऊपर उठाएं और V जैसी पोजीशन बनाएं। इसे 10-12 बार करें।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कमर का घेरा कम करने का परफेक्ट प्लान.....

(कौन सी गलतियां बढ़ा सकती हैं मुहासों की प्रॉब्लम, जानने के लिए क्लिक करें आखिरी स्लाइड पर)

(Note : ये एक्सरसाइज और डाइट प्लान एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए हैं लेकिन इन्हें आजमाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। )

यह भी पढ़े:

  • पेट की चर्बी घटाने का नं.1 आयुर्वेदिक फॉर्मूला, घर पर ही बनाएं आसानी से
  • अवॉइड करें ये 10 फूड, नहीं तो बढ़ जाएगी टमी
  • वजन बढ़ाने के घरेलू तरीके
  • इन चीजों से घटेगा वजन

पेट की चर्बी जल्दी से जल्दी कैसे कम करें?

पेट कम करने के लिए कैसा डाइट प्लान रखें ?.
शुगर कम कर दें शुगर में फ्रक्टोज होता है जो पेट के चारों और फैट बढ़ाता है। ... .
डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं सोयाबीन, टोफू, नट्स जैसे फूड्स में प्रोटीन होता है। ... .
डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम करें ... .
हेल्दी ब्रेकफास्ट जरूर करें ... .
फाईबर वाले फूड्स लें.

1 हफ्ते में पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या खाएं?

इसमें आपको पता होना चाहिए कि बढ़ा हुआ पेट कम करने के लिए आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए। सबसे पहले आपको अपनी डाइट से ज्यादा कैलोरी और फैट वाली चीजों को बाहर करना है।.
मीठा नहीं : ... .
पूरी नींद लें : ... .
नारियल पानी पिएं : ... .
एक्सरसाइज जरूर करें : ... .
सूप पिएं : ... .
ग्रीन टी पिएं : ... .
पानी में शहद :.

महिलाओं की पेट की चर्बी कैसे कम करें?

महिलाओं का पेट कम करने के उपाय - How to get rid of belly fat for women in Hindi.
लो कैलोरी फूड्स का सेवन.
शुगर युक्त ड्रिंक्स से परहेज.
फल व सब्जियों का सेवन.
प्रोटीन डाइट का सेवन.
हेल्दी फैट का सेवन.
प्रोबायोटिक फूड्स का सेवन.
ग्रीन टी का सेवन.
कार्डियो एक्सरसाइज.

बाहर निकले हुए पेट को अंदर कैसे करें?

गर्म पानी ना केवल बैली फैट को घटाने में कारगर माना जाता है। बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। इसके अलावा इससे पूरी बॉडी का फैट घटाया जा सकता है। साथ ही गर्म पानी के सेवन से पेट फूलने, गैस, भूख न लगना और हर समय भारी महसूस होने की समस्या को भी खत्म किया जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग