मिथुन राशि वालों को कौन सी धातु का छल्ला पहनना चाहिए? - mithun raashi vaalon ko kaun see dhaatu ka chhalla pahanana chaahie?

आपको अपनी राशि के अनुसार तय करना चाहिए कि आपको किस धातु का छल्ला धारण करना चाहिए. गलत धातु का छल्ला धारण करने से आपको सही फल नहीं मिलता है, कई बार विपरीत फल भी मिलने की आशंका रहती है. आइए जानते हैं, किस राशि वालों को कौन सी धातु का छल्ला पहनना चाहिए.

मेष राशि- मेष राशि के जातकों को ताम्बे का छल्ला, बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में, रविवार दोपहर को धारण करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य उत्तम होगा तथा शीघ्र क्रोध आने की समस्या कम होगी.

वृष राशि- आपके लिए उत्तम होगा कि आप चांदी का छल्ला दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में शुक्रवार को धारण करें. इससे आपका वैवाहिक जीवन उत्तम होगा साथ ही धन सम्बन्धी समस्याओं से राहत मिलेगी.

मिथुन राशि- मन की दुविधाओं से निकलने के लिए और करियर में तेजी से उन्नति करने के लिए आपको कांसे का छल्ला दाहिने हाथ की कनिष्ठा अंगुली में , बुधवार शाम को धारण करें. आपको सोने का छल्ला धारण करने से बचना चाहिए.

कर्क राशि- आपको दाहिने हाथ की , कनिष्ठा अंगुली में सोमवार रात्रि को चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए , इससे आपका मन नियंत्रित होगा, स्वास्थ्य अच्छा होगा साथ ही रिश्तों की समस्या परेशान नहीं करेगी. लोहे का छल्ला नहीं धारण करना चाहिए.

सिंह राशि- सोने का छल्ला, दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में , रविवार दोपहर को धारण करें , इससे आपका प्रभाव बढेगा , हड्डियों की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही जीवन में संघर्ष थोडा कम होगा.

कन्या राशि- चांदी और सोना बराबर मात्रा में मिलाकर दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में, बुधवार शाम को धारण करें. इससे स्वास्थ्य उत्तम होगा, बार बार आने वाली नौकरी की समस्याओं से बचेंगे साथ ही थोडा सा जिम्मेदार भी होंगे.

तुला राशि- चांदी का एक छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली या अंगूठे में,शुक्रवार शाम को धारण करें, इससे आपका नाम यश बढेगा , धन के खर्चे नियंत्रित होंगे और वैवाहिक जीवन सुखद होगा. स्वर्ण धारण करने से आपको बचना चाहिए.

वृश्चिक राशि- एक ताम्बे का छल्ला बाएँ हाथ की अनामिका में मंगलवार को और एक चांदी का छल्ला दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में सोमवार को धारण करें. इससे आप पारिवारिक जीवन और करियर में तालमेल बैठा पायेंगे साथ ही संतानोत्पत्ति की समस्या से निजात मिलेगी.

धनु राशि- स्वर्ण या पीतल का एक छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में बृहस्पतिवार को प्रातःकाल धारण करें. इससे आपका स्वभाव बेहतर होगा , कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी , साथ ही पाचन तंत्र की समस्याओं से निजात मिलेगी. जहाँ तक हो सके चांदी धारण करने से बचें.

मकर राशि- आपको खूब सारा धन कमाना है साथ ही अपने रूखे स्वभाव को भी ठीक करना है. नयी नयी योजनाएँ तो बनती हैं पर सब कल्पना में ही रह जाती हैं, इन तमाम समस्याओं से राहत पाने के लिए आप स्टील या जस्ते का एक छल्ला,शनिवार को शाम को,बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण कर लें.आपको स्वर्ण धारण करने से बचना चाहिए.

कुम्भ राशि- मन और भावनाओं का उतार चढ़ाव और आलस्य ही आपकी सबसे बड़ी समस्या है और इसी कारण आप चीज़ों को बीच में छोड़ देते हैं . आपको लोहे का एक छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को शाम को धारण करना चाहिए, साथ ही ताम्बा धारण करने से परहेज करना चाहिए.

मीन राशि- आपको एक पीतल या सोने का छल्ला दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में बृहस्पतिवार को प्रातः धारण करना चाहिए , इससे आपका स्वास्थ्य और स्वभाव दोनों ही उत्तम होगा.

-ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय

  • राशि के अनुसार कौन सी धातु हैं आपके लिए लाभकारी

    ज्‍योतिष में सभी 12 राशियों का संबंध किसी ने किसी तत्‍व से होता है। जैसे कुछ राशियों का संबंध अग्नि तत्‍व से माना जाता है तो कुछ राशियां जल तत्‍व से जुड़ी होती हैं। सभी मनुष्यों के अंदर भी कई तत्‍व पाए जाते हैं और इन तत्‍वों की कमी और अधिकता होने पर व्‍यक्ति को कई प्रकार की बीमारियां घेरने लगती हैं। वहीं प्रकृति के इस खजाने में सभी राशियों के लिए एक अनुकूल धातु मौजूद है और इन धातुओं को किसी न किसी रूप में धारण करने से व्‍यक्ति को शारीरिक लाभ के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्‍त होते हैं। राशि के अनुसार कौन सी धातु हैं आपके लिए लाभकारी आइए जानते हैं…

  • मेष राशि के लिए धातु

  • वृषभ राशि के लिए धातु

    वृषभ राशि वालों के लिए चांदी बहुत शुभ फलदायी होती है। वृषभ राशि के लोगों को यह धातु शुक्रवार के दिन पहननी चाहिए।

  • मिथुन राशि के लिए धातु

    मिथुन राशि के जातकों के लिए कांसा शुभ माना जाता है। इससे इन्हें शुभ फल प्राप्त होते हैं। बुधवार के दिन मिथुन राशि वाले इस धातु को धारण कर सकते हैं।

  • कर्क राशि के लिए धातु

    चंद्र ग्रह के स्वामित्व वाली कर्क राशि वालों को चांदी की अंगूठी या छल्ला धारण करना चाहिए। चूंकि सोमवार को चंद्र ग्रह का वार कहा जाता है इसलिए इसी दिन यह छल्ला धारण किया जाना चाहिए।

  • सिंह राशि के लिए धातु

  • कन्‍या राशि के लिए धातु

    कन्या राशि वालों के लिए चांदी और सोना शुभ धातुएं हैं। इस राशि वाले यदि इन दोनों धातुओं को समान मात्रा में मिलाकर अंगूठी या कोई छल्ला बनाएं और उसे पहनें तो शुभ होता है।

  • तुला राशि के लिए धातु

    तुला राशि के जातकों के लिए चांदी धातु शुभ मानी जाती है। इन्हें शुक्रवार के दिन यह धातु धारण करनी चाहिए। चांदी के धारण करने से आपका दिमाग ठंडा रहता है और आपको मानसिक रूप से सुकून प्राप्‍त होता है।

  • वृश्चिक राशि के लिए धातु

    वृश्चिक राशि के लोगों के लिए चांदी और तांबा धातु अत्यंत फलदायी साबित होती हैं। मंगलवार के दिन इन्हें इन धातुओं में से किसी एक को धारण करना चाहिए। चांदी में आप चाहें तो सच्‍चे मोती की अंगूठी बनवाकर भी धारण कर सकते हैं।

  • धनु राशि के लिए धातु

मिथुन राशि के लिए कौन सा छल्ला पहने?

ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्रवार के दिन चांदी की अंगूठी या लॉकेट को पहनना शुभ होता है. इससे व्यापार में लाभ होने के साथ नौकरी में तरक्की मिलेगी. मिथुन राशिः मिथुन राशि के जातकों के लिए कांसा सबसे उत्तम होता है. जैसा कि कांसा शुक्र ग्रह से संबंधित है.

मिथुन राशि वालों को कौन सी धातु पहननी चाहिए?

मिथुन राशिमिथुन राशि वालों के लिए शुभ धातु कांसा है। इस धातु का संबंध बुध ग्रह से होता है।

मिथुन राशि की अंगूठी कौन सी है?

मिथुन राशि का भाग्‍य रत्‍न पन्‍ना (Emerlad Stone) है। हरे रंग का यह रत्‍न दिखने में बहुत सुंदर होता है। अगर आपकी राशि मिथुन है तो आप निसंकोच पन्‍ना रत्‍न पहन सकते हैं।

मिथुन राशि का रत्न क्या होता है?

मिथुन राशि का राशि रत्‍न पन्‍ना होता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग