नसों में खिंचाव होने पर क्या करना चाहिए? - nason mein khinchaav hone par kya karana chaahie?

पैर की नसों का इलाज : पैर की नस चढ़ने या दबने पर आजमायें 6 घरेलू उपाय, नस में खिंचाव और दर्द से मिलेगा आराम

By उस्मान | Published: February 11, 2021 12:30 PM2021-02-11T12:30:35+5:302021-02-11T12:30:35+5:30

pair ki nas ke dard ka ilaj: पैरों में नस का चढ़ना या खिंचाव होना दर्दनाक समस्या है, इससे आप आसानी से राहत पा सकते हैं

पैर की नसों का इलाज

Next

Highlightsसोते समय चढ़ सकती है पैर की नस हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट का रखें ध्यानथकान बढ़ा सकती है लक्षण

कभी-कभी एक लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठे रहने या रात को सोते हुए अचानक पैर में नस के ऊपर नस चढ़ जाती है, जिसमें असहनीय दर्द होता है। नस चढ़ने से मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता हैं। कई बार इसके कारण सूजन भी आ जाती है। कई बार नस पर नस चढ़ने के कारण आप ठीक से खड़े भी नहीं पाते है।

नस चढ़ने की समस्या बहुत ही आम है, जो आमतौर पर जांघ, हाथ, पैर, गर्दन, पिंडली और पेट में होती है। हालांकि यह समस्या खतरनाक नहीं होती और अपने आप ठीक भी हो जाती है। हालांकि कई मामलों में यह स्थिति गंभीर हो सकती है जिसके लिए इलाज जरूरी हो सकता है। 

तुरंत नस चढ़ जाने पर अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि क्या करें। अक्सर लोग इंटरनेट पर पैर की नस में दर्द का इलाज, पैर की नस दबने का इलाज, पैर की नसों का घरेलू इलाज और पैर की नसों में खिंचाव का इलाज सर्च करते हैं। हम आपको बताएंगे कि इस समस्या में आपको तुरंत आराम पाने के लिए क्या करना चाहिए। 

पैर की नस चढ़ने के कारण

एक्सपर्ट्स नस चढ़ने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक कमजोरी को मानते हैं। हालांकि कई अन्य वजहों से यह भी यह समस्या हो सकती है जिसमें मुख्यतः शरीर में पानी की कमी, खून में पोटेशियम, कैल्शियम की कमी, शरीर में मैग्नीशियम और मिनरल्स की कमी, शराब का अधिक सेवन, किसी बिमारी के कारण कमजोरी, अधिक तनाव लेना, गलत पॉश्चर में बैठना, गलत खान-पान और नींद की कमी आदि शामिल हैं। 

पैर की नसों में खिंचाव का इलाज

स्ट्रेचिंग करें
नस चढ़ने पर उस हिस्से को स्ट्रेच करें। जब आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तब आपकी मांसपेशी जिस तरफ खिंची होती है, उससे उल्टी तरफ खिंचने लगती है। मगर ध्यान रहे कि आप ज्यादा अधिक जोर लगाकर स्ट्रेचिंग न करें।

नमक और केला 
नस चढ़ जाए तो थोड़ा-सा नमक लेकर उसे धीरे-धीरे चाटते रहें। कुछ देर तक ऐसा करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे। शरीर में पोटैशियम की मात्रा कम होने के कारण भी नस चढ़ जाती हैं। ऐसे में इस दर्द से निजात पाने का सबसे आसान उपाय है केले का सेवन। इसमें पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जिससे नस उतर सकती है।

पैर की नसों का घरेलू इलाज

बर्फ से सिंकाई या तेल मसाज
जिस हिस्से में नस चढ़ी हो वहां कपड़े में बर्फ डालकर उससे सिंकाई करें। इससे आपको कुछ देर में ही आराम मिल सकता है। गर्दन, हाथ और पैर की नस चढ़ने पर एसेंशियल ऑयल से मसाज करें। इससे खून का दौरा बढ़ता है जिस से रोगी को तुरंत आराम मिलता है।

योगासन
अनुलोम विलोम प्राणायाम करने से भी नसों में होने वाली दिक्कत को एक दम से दूर किया जा सकता है और बहुत दिनों तक करेंगे तो ये बीमारी खत्म हो सकती है।

पर्याप्त नींद
अपने शरीर के नुकसान की मरम्मत के लिए कुछ घंटे अतिरिक्त रूप से सोना एक बेहतर तरीका है। कुछ घंटे अतिरिक्त रूप से आराम करने से आपके शरीर और चोटिल हिस्से को लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

पैर की नसों में खिंचाव का इलाज

प्रभावित हिस्से को आराम दें
आपको प्रभावित हिस्से से कोई काम नहीं लेना चाहिए। मांसपेशियों, जोड़ों और टेंडॉन्स के बार-बार उपयोग से नस में होने वाले दर्द की स्थिति और खराब हो जाएगी क्योंकि प्रभावित हिस्से लगातार सूजे रहते हैं और नस को दबाते रहते हैं।

डॉक्टर के पास कब जाएं?
आमतौर पर चढ़ी हुई नस कुछ देर बाद उतर जाती है लेकिन आपका दर्द कम नहीं हो रहा और ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। बार-बार नस चढ़ना, प्रभावित हिस्से का सुन्न होना या झनझनाहट, गिरने के कारण नस चढ़ने की समस्या होने पर, किसी जोड़ में जकड़न महसूस होना और रोजाना के काम में परेशानी होना। 

Web Title: leg nerve pain treatment: Sciatica causes, symptoms, treatment, home remedies in Hindi, pair ki nas ka ilaj, pair ki nason ka dard ka ilaj

स्वास्थ्य से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

नसों में खिंचाव आने पर क्या करें?

गर्म पानी से नहाने से आपको नसों के दर्द से काफी आराम मिलेगा। गर्म पानी प्रभावित क्षेत्र पर रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और तनाव दूर करता है। योग और दूसरे व्यायाम से नसों में दर्द कम करने में मदद मिलती है। 'साइटिक नर्व' की तकलीफ के मामले में भी व्यायाम लाभदायक है।

नसों में खिंचाव क्यों होता है?

नसों में दर्द एक स्वास्थ्य स्थिति है जो नसों को प्रभावित करती है. इसके होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसमें मस्तिष्क, रीढ़, या नसों की चोट, अत्यधिक शराब का सेवन, कोई दवा, विटामिन बी12 या बी1 की कमी, नसों को कम रक्त की आपूर्ति, डायबिटीज, दिल का दौरा और संक्रमण आदि शामिल हैं.

नसों की अकड़न कैसे दूर करें?

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी क्वालिटीज होती हैं जो नसों के दर्द को कम करने में मदद करती हैं. नसों के दर्द के लिए हल्दी का इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि इसे अपनी रोजाना की डाइट में शामिल कर लें. इसके लिए एक गिलास दूध में 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. इसके साथ ही एक चुटकी काली मिर्च पाउडर भी डाल दें.

नसों में दर्द किसकी कमी से होता है?

तो बता दें कि शरीर में विटामिन डी की कमी से पैरों में दर्द की समस्या अक्सर होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग