पंजाब के मुख्यमंत्री किस पार्टी से है - panjaab ke mukhyamantree kis paartee se hai

सूत्रों के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. साथ ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू को इस बात को लेकर मनाने का दावा किया जा रहा है.

नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी. (File Photo)

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से सीएम फेस (CM Face) को लेकर सस्पेंस अब जल्द खत्म होने वाला है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को टीवी9 भारतवर्ष को जानकारी देते हुए बताया कि सीएम फेस को घोषित करने के लिए 6 और 10 फरवरी दो तारीख तय हुईं थी. पार्टी आलाकमान से बात करने के बाद सीएम फेस को घोषित करने की तारीख 6 फरवरी तय हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रदेश भर में एलईडी लगाए गए हैं. वेन्यू लुधियाना होने के आसार है, लेकिन फाइनल ओके नहीं दिया गया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. साथ ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू को इस बात को लेकर मनाने का दावा किया जा रहा है.

पिछले कई हफ्तों में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने का दावा किया है. वहीं कांग्रेस अपना वजन चन्नी के पीछे लगाती दिख रही है, जो अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और उन्हें दो विधानसभा सीटों चमकौर साहिब और भदौर से मैदान में उतारा गया है. एससी और एसटी कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कुछ अन्य छोटे समूहों के उदय के बाद वे पार्टी से दूर हो गए. कांग्रेस अब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जगह चन्नी को चुनकर एससी वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जिसमें पंजाब की लगभग एक तिहाई आबादी शामिल है.

नवजोत सिंह सिद्धू हीरो हैं और हीरो रहेंगे- नवजोत कौर सिद्धू

गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू हीरो हैं, हीरो रहेंगे. कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम कौन होगा. केवल एक चीज जो मायने रखती है वो ये है कि जो भी मुख्यमंत्री होगा, वो मंत्रियों की बात सुने, उनकी फाइलों पर साइन करें और उन्हें काम करने दें. उन्होंने आगे कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसा ही किया होता तो किसी को भी सीएम से कभी कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन उन्हें काम करना चाहिए था और अन्य मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए था.

वहीं जब सुनील जाखड़ से सीएम फेस को लेकर पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आपके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है. इसके जवाब में जाखड़ ने कहा कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब ये कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है. जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते हैं. ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे. हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है बल्कि एक टीम है.

ये भी पढ़ें- पंजाब में कौन होगा सीएम फेस? राहुल गांधी 6 फरवरी को कर सकते हैं ऐलान, कार्यकर्ताओं के साथ रहे विचार-विमर्श

ये भी पढ़ें- Punjab Assembly Election 2022 : कांग्रेस के 3 संकेत, जो चुनाव से पहले चरणजीत स‍िंह चन्‍नी की ‘ताजपोशी’ के इशारे कर रहे हैं

The liveblog has ended.

  • 16 Mar 2022 02:27 PM (IST)

    केजरीवाल ने दी भगवंत मान को बधाई

    पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.

    पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

    मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में ख़ुशहाली लौटेगी, खूब तरक़्क़ी होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा

    भगवान आपके साथ है

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 02:01 PM (IST)

    हम दिल्ली जैसा स्कूल और क्लीनिक यहां बनाएंगेः CM मान

    पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेश से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेश से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.

    भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बने हैं जबकि कार्यकाल के हिसाब से वह राज्य के 25वें मुख्यमंत्री होंगे.

    #WATCH खटकर कलां: भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/mQcrLyCX1i

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 01:37 PM (IST)

    विरोधियों की निंदा करनीः CM भगवंत मान

    पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विरोधियों की निंदा नहीं बल्कि सिर्फ विकास का काम करना है.

  • 16 Mar 2022 01:35 PM (IST)

    विकास के लिए बहुत काम करनाः पंजाब के CM मान

    पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मेरे लिए खटकलां गांव कोई नया नहीं है. मैं पहले भी यहां आता रहा हूं. पंजाब में विकास के लिए बहुत काम करना है.

    Bhagwant Mann sworn-in as the Chief Minister of Punjab, in Khatkar Kalan. pic.twitter.com/mrRVRNX9ab

    — ANI (@ANI) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 01:29 PM (IST)

    शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

    AAP के भगवंत मान के पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही आज का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया है. आज के समारोह में सिर्फ मान ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • 16 Mar 2022 01:27 PM (IST)

    भगवंत मान बने नए मुख्यमंत्री

    AAP के भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

  • 16 Mar 2022 01:24 PM (IST)

    मंच पर भगवंत मान

    भगवंत मान के शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं. उनके साथ अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं.

  • 16 Mar 2022 01:07 PM (IST)

    शपथ ग्रहण शुरू होने में देरी

    भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने में देरी हो रही है. पहले यह 12.30 बजे शुरू होना था, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाया है.

  • 16 Mar 2022 01:05 PM (IST)

    जल्द मंच पर पहुंचेंगे केजरीवालः संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल मंच पर पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण जल्द शुरू होगा.

  • 16 Mar 2022 12:49 PM (IST)

    भगत सिंह मेमोरियल में 3 तरह के मंच तैयार

    खटकर कलां गांव में शपथ ग्रहण के लिए भगत सिंह मेमोरियल पर 3 मंच तैयार किए गए हैं. पहले मंच पर भगवंत मान शपथ लेंगे तो दूसरे मंच पर पंजाब के नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे. जबकि तीसरा मंच दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए तैयार किया गया है.

    लाइव के लिए क्लिक करें ---

  • 16 Mar 2022 12:12 PM (IST)

    125 एकड़ में शपथ ग्रहण समारोह

    जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह तकरीबन 125 एकड़ में किया जा रहा है, जिसमें से 44 एकड़ में पंडाल लगाया जा रहा है. नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने Tv9 भारतवर्ष से खास बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन 3 से 4 लाख लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में आने की संभावना है. इसी को देखते हुए तैयारी की जा रही है. 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजार किया गया है. बाकी लोगों के लिए LED लगाए जाएंगे. समारोह में 8 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.

    डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 मंच तैयार किए गए हैं. बीच वाले मंच पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान मुख्य सचिव भी मंच पर मौजूद रहेंगे. दाहिने मंच पर भगवंत मान के अलावा चुने गए बाकी 91 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं बायें मंच पर अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेता बैठेंगे.

  • 16 Mar 2022 12:04 PM (IST)

    मैं ईश्वर की शपथ लेता हूंः AAP

    मैं भगवंत मान ईश्वर की शपथ लेता हूँ.. 😍

    — AAP (@AamAadmiParty) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 12:02 PM (IST)

    पंजाब खुशहाल होः गायक गुरदास मान

    खटकर कलां में पंजाब में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान ने कहा, "जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता भी है कि सभी आम आदमी हैं. पार्टी आम है परन्तु विचार खास है. पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो."

  • 16 Mar 2022 11:48 AM (IST)

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इस आयोजन के लिए महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह के लिए करीब आठ से 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से ‘आप’ ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.

  • 16 Mar 2022 11:47 AM (IST)

    मान पर लोगों ने की फूलों की बारिश

    मान के मोहाली से खटकड़ कलां के लिए निकलते समय उनके कुछ समर्थकों ने उनके वाहन पर पुष्प वर्षा की और उन्हें बधाई दी. भगवंत मान (48) ने राज्य के लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था. उनका कहना है कि उनके साथ पंजाब के तीन करोड़ लोग शपथ लेंगे.

  • 16 Mar 2022 11:46 AM (IST)

    बड़ी संख्या में जुट रहे लोग

    शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार की सुबह से ही राज्य के कई स्थानों से आम आदमी पार्टी के समर्थक खटकड़ कलां पहुंचने लगे हैं. पुरुष पीली पगड़ी पहने और महिलाएं पीले रंग के दुपट्टे ओढ़े नजर आईं. शूत्राना से पार्टी के एक समर्थक ने कहा, ‘‘ हम भगवंत मान और पूरे पंजाब को बधाई देना चाहते हैं.’’

  • 16 Mar 2022 11:46 AM (IST)

    हरजोत बैंस बोले- भगत सिंह के सपने पूरे होंगे

    आनंदपुर साहिब से नवनिर्वाचित विधायक हरजोत बैंस ने कहा, ‘आज पंजाब की एक नई शुरुआत होगी. हम सब मिलकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सपनों को पूरा करेंगे, यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’

  • 16 Mar 2022 11:40 AM (IST)

    अखिलेश यादव ने भगवंत मान को दी बधाई

    SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवंत मान को बधाई दी।
    अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- "पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई एवं शुभकामनाएँ"#UttarPradesh @yadavakhilesh @BhagwantMann @ArvindKejriwal @AAPPunjab @raghav_chadha @msisodia pic.twitter.com/6fTVel7bvq

    — TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 11:16 AM (IST)

    शपथ से पहले ऐसे दिखे भगवंत मान

    The Mann of the moment 🤩 pic.twitter.com/3B24xkuAOr

    — AAP (@AamAadmiParty) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 11:15 AM (IST)

    लगातार सुरक्षा पर कड़ी नजर

    शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है. (तस्वीर-PTI)

  • 16 Mar 2022 11:10 AM (IST)

    शपथ में शामिल होने पहुंचे दिल्ली के मंत्री

    शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री पहुंचने लगे हैं. दिल्ली सरकरा में मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन पहुंच गए हैं.

  • 16 Mar 2022 10:42 AM (IST)

    भीड़ को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी

    अधिकारियों ने कहा कि समारोह के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है. समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 16 मार्च को विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है.

  • 16 Mar 2022 10:17 AM (IST)

    सच हो रहा सपनाः मनीष सिसोदिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के मान भगवंत मान को बहुत-बहुत बधाई. ईमानदार राजनीति और लोगों की तरक़्क़ी के लिए काम करने वाली सरकार देने का सपना लेकर अरविंद केजरीवाल जी ने 10 साल पहले आम आदमी पार्टी की नींव रखी थी. आज पंजाब में भी वही सपना सच हो रहा है.

    पंजाब के मान @BhagwantMann जी को बहुत बहुत बधाई. ईमानदार राजनीति और लोगों की तरक़्क़ी के लिए काम करने वाली सरकार देने का सपना लेकर @ArvindKejriwal जी ने 10 साल पहले @AamAadmiParty की नींव रखी थी. आज पंजाब में भी वही सपना सच हो रहा है. //t.co/QvOfS9svJ2

    — Manish Sisodia (@msisodia) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 10:08 AM (IST)

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण की तैयारी को अंतिम रूप देते पुलिसकर्मी

  • 16 Mar 2022 09:47 AM (IST)

    सच हो रहा सपनाः मनीष सिसोदिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के मान भगवंत मान को बहुत-बहुत बधाई. ईमानदार राजनीति और लोगों की तरक़्क़ी के लिए काम करने वाली सरकार देने का सपना लेकर अरविंद केजरीवाल जी ने 10 साल पहले आम आदमी पार्टी की नींव रखी थी. आज पंजाब में भी वही सपना सच हो रहा है.

    पंजाब के मान @BhagwantMann जी को बहुत बहुत बधाई. ईमानदार राजनीति और लोगों की तरक़्क़ी के लिए काम करने वाली सरकार देने का सपना लेकर @ArvindKejriwal जी ने 10 साल पहले @AamAadmiParty की नींव रखी थी. आज पंजाब में भी वही सपना सच हो रहा है. //t.co/QvOfS9svJ2

    — Manish Sisodia (@msisodia) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 09:39 AM (IST)

    आज एक नया सवेराः भगवंत मान

    भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा.

    सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा।

    शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।

    — Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 09:29 AM (IST)

    पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिनः केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.

    आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा।

    उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलाँ के लिए रवाना हो गया हूँ।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2022

  • 16 Mar 2022 09:22 AM (IST)

    1 लाख से ज्यादा लोगों के जुड़ने की संभावना

    शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली और पंजाब के तमाम बड़े आम आदमी पार्टी के नेता भी वहां मौजूद रहेंगे. पीले रंग की पगड़ी और चुनरी में वहां पर एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है.

  • 16 Mar 2022 08:59 AM (IST)

    करीब 12:30 बजे होगा शपथ ग्रहण

    सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान आज दोपहर करीब 12:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ये शपथ का कार्यक्रम भगत सिंह के पैतृक गांव नवांशहर के खटकड़ कलां में होगा.

  • 16 Mar 2022 08:46 AM (IST)

    शपथ ग्रहण की तैयारी

    शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर चल रही है.

    शपथ ग्रहण की तैयारी

  • 16 Mar 2022 08:21 AM (IST)

    मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री!

    माना जा रहा है कि पंजाब के नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे. पिछले हफ्ते हुए चुनाव में पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से AAP ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.

  • 16 Mar 2022 08:04 AM (IST)

    सिर्फ मान ही लेंगे शपथ!

    आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान आज अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे.

  • 16 Mar 2022 08:04 AM (IST)

    राज्‍यपाल बनवारीलाल पहुंचे खटकड़कलां गांव

    पंजाब के राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित शपथ दिलवाने के लिए खटकड़कलां गांव पहुंच गए हैं.

  • 16 Mar 2022 07:38 AM (IST)

    शपथ ग्रहण से पहले व्यापक इंतजाम

    आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर आज बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यह समारोह शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़कलां गांव में होगा जोकि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है.

  • पंजाब के मुख्यमंत्री का पूरा नाम क्या है?

    भगवंत मानपंजाब / मुख्यमंत्रीnull

    29 राज्यों के मुख्यमंत्री कौन है?

    वर्तमान भारतीय मुख्यमंत्री.

    पंजाब में पहली महिला मुख्यमंत्री कौन है?

    सुचेता कृपलानी भारत के किसी प्रदेश की पहली महिला मुख्य मंत्री थीं।

    पंजाब का राज्य कौन सा है?

    पंजाब (पंजाबी: ਪੰਜਾਬ) उत्तर-पश्चिम भारत का एक राज्य है जो वृहद्तर पंजाब क्षेत्र का एक भाग है। इसका दूसरा भाग पाकिस्तान में है। पंजाब क्षेत्र के अन्य भाग (भारत के) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में हैं।

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग