पेशाब पर चींटी लगने का क्या कारण है? - peshaab par cheentee lagane ka kya kaaran hai?

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि कुछ ऐसे लक्षण होते है जिनसे हम लोग अपनी शरीर में होने वाली कमियों के संबंध में पता कर सकते है, और समय रहते उसका ईलाज भी करवा सकते है, पर कभी कभी हम लोगों कुछ ऐसे लक्षण दिखते है उसके बावजूद हम लोग उस पर ध्‍यान नही देते है जो हमारे लिये आगे चलकर काफी घातक सिद्ध हो सकता है। आज हम इसी संबंध में एक खास जानकारी देने वाले है। इस संबंध में शायद ही आप लोग अवगत होगें।

अक्‍सर देखा जाता रहा है कि लोगों के पेशाब के साथ चीनी जैसा पदार्थ निकलने लगता है तथा रोगी के खून में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार ऐसा देखा गया है कि पेशाब करने के पश्‍चात ही उस स्‍थान पर भारी संख्‍या में चींटियां दिखने लगती है। अगर ऐसे लक्षण दिखते है तो उसे डायबिटीज रोग हो सकता है। यह मूलत: पैदायशी कारणों से होती है पर अक्सर 35 साल की आयु के पश्‍चात ही लक्षण सामने आते हैं। अन्य अंग जैसे पेंक्रियाज, थायराइड, प्रेगनेन्सी व लिवर आदि की बीमारियों से भी मधुमेह हो सकता है। उस बीमारी में नुक्सानदेह चीजों का सेवन रोका जा सकता है। इसी प्रकार एक बीमारी मधु मेह है। अगर किसी को हो तो आप पूर्ण रूप से सावधान रहें।

मधुमेह रोग होने के पश्‍चात और कई बीमारियों काफी जल्‍दी प्रभावी होने लगती है ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍यायें बढ़ने लगती है। जानकारी के लिये बता दें कि मधुमेह के शुरूआत में कोई लक्षण नहीं होते, पर बाद में अधिक पेशाब लगना तथा अधिक भूख लगना व पेशाब में चींटी लग जाना, कमजोरी होना, वजन कम होना, खुजली होना एवं नपुंसकता, हाथ पैर में झन झनाहट, घाव समय पर न भरना आदि लक्षण दिखाई महसूस होने लगते हैं।

आज के दौर में यह बिमारी तेजी से फैल रही है और अब तो ये बच्चों में भी तेजी से फैलने लगी है, जिस वजह से जीवन भर परहेज करना मुश्किल हो जाता है। मधु मेह रोग बहुत धीरे- धीरे फैलता है जो बहुत दिनों तक तो रोगी को इसका पता नहीं चलता।

Back to top button

पेशाब में चींटियां क्यों आती हैं?

अगर बच्चे के पेशाब करने के स्थान पर चीटियां लगे तो यह नहीं समझना चाहिए कि उसे कोई बीमारी है। गर्मी के मौसम में चीटियों को भी ठंडे जगह की तलाश होती है। लिहाजा वे वहां आ जाती हैं। नवजात को दूध पिलाने के बाद उसे पीठ पर रखकर थपकी देनी चाहिए।

महिलाओं में शुगर के क्या लक्षण होते हैं?

महिलाओं और पुरुषों में डायबिटीज के सामान्य लक्षण.
ज्यादा प्यास लगना (Polydipsia-पॉलीडिप्सिया).
ज्यादा भूख लगना (Polyphagia-पॉलीफैगिया).
अत्यधिक या बार-बार पेशाब आना (Polyuria-पॉलीयूरिया).
अचानक वजन घटना या वजन बढ़ना.
थकान होना.
धुंधला दिखाई देना.
धीमी गति से घाव भरना.
स्वीट और फ्रुटी ब्रेथ.

पेशाब में चीनी की उपस्थिति को क्या कहते हैं?

चीनी की उपस्थिति यह असामान्य रूप से हाई लेवल ब्लड शुगर का कारण बनता है। किडनी, जो ब्लड को फिल्टर करने और अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकालती है, इस चीनी को भी फिल्टर करती है। जो आपकी पेशाब में आ जाती है। अगर चीनी की मात्रा जरूरत से ज्यादा है, तो यह क्लाउडी या बादली रंग की दिखाई दे सकती है।

डायबिटीज क्या है इसके लक्षण तथा उपचार बताएं?

डायबिटीज या शुगर होने के लक्षण (Symptoms of Diabetes in Hindi).
-अधिक भूख एवं प्यास लगना.
-अधिक पेशाब आना.
-हमेशा थका महसूस करना.
-वजन बढ़ना या कम होना.
–त्वचा में खुजली होना या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएँ होना.
–उल्टी का मन होना.
-मुँह सूखना.
-बाहरी संक्रमण के प्रति शरीर संवेदनशील हो जाता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग