पेट के कीड़े मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? - pet ke keede maarane kee sabase achchhee dava kaun see hai?

पेट में कीड़े होना आम समस्‍या है. ये उपाय दिलाएंगे आराम.

पेट में कीड़े (Stomach Worm) होने का मुख्‍य कारण हाइजीन की कमी होती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपचार (Home Remedies) की मदद से इनसे निजात पाई जा सकती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : February 13, 2021, 14:59 IST

    पेट में कीड़े (Stomach Worm) होना एक आम बात है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है. हालांकि यह छोटे बच्‍चों और ग्रोइंग एज बच्‍चों को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है. इसकी वजह से बच्‍चों का विकास रुक जाता है और शरीर के सारे न्‍यूट्रिशन धीरे धीरे कम होने लगते हैं. पेट में कीड़े होने का मुख्‍य कारण हाइजीन की कमी होती है. खेलते वक्‍त मिट्टी के संपर्क में आने से बच्‍चे इसके कॉन्टैक्ट में आसानी से आ जाते हैं. इसके लक्षण भी बहुत ही सामान्‍य होते हैं जिन्हें ध्‍यान में रखकर हम घरेलू उपचार (Home Remedies) से इनसे निजात पा सकते हैं.

    क्‍या हैं लक्षण

    -पेट में कीड़े होने पर सोते समय बच्चों और बड़ों दोनों की ही मुंह से लार टपकती है.

    -जिन बच्चों या बड़ों के पेट में कीड़े हो जाते हैं, उनके चेहरे से रौनक कम होने लगती है और त्वचा मुरझाई सी लगती है.

    -होंंठों के दोनों तरफ सफेदी बढ़ना और होठों की दोनों साइड रूखापन होना भी पेट में कीड़े होने की निशानी होती है.

    इसे भी पढ़ेंः आयरन की कमी दूर करती है उड़द की दाल, जानें इसके कमाल के फायदे

    -बच्चों के पेट में जब कीड़े होने की समस्या होती है तो उनके प्राइवेट पार्ट पर के बाहरी हिस्से पर खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है.

    कैसे करें इनका घरेलू उपचार

    -जब भी भोजन करने जाएं तो सबसे पहले छोटा आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ निगल लें. ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते हैं. 3 से 4 दिनों तक ऐसा  करें. इन दिनों मीठे से परहेज रखें लेकिन इसके बाद भी आराम ना मिले तो डॉक्टर की सलाह लें.

    -तवे पर जीरे को भून लें. इन्हें आधा चम्मच लें और गुड़ के साथ खाएं. आप जीरे को पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं. 5-6 दिनों में आपको आराम मिल जाएगा.

    -तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है.

    -एक ग्‍लास गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पिएं.

    – लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्‍व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्‍ट करता है.

    -नारियल तेल के सेवन से भी पेट में कीड़े की समस्‍या खत्‍म होती है. एक से दो चम्‍मच नारियल तेल रोजाना भोजन में शामिल करें.

    -सुबह खाली पेट 4 से 5 कच्‍चे लहसुन की कलियां जरूर खाएं. इनमें मौजूद एलिसिन और अजोएन तत्‍व पेट के कीड़ों को धीरे धीरे मार देते हैं.

    -बच्चों के पेट में अगर कीड़े होने के लक्षण दिख रहे हैं तो आप उन्हें सीधा डॉक्टर को ही दिखाएं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Health, Health tips, Home Remedies, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : February 13, 2021, 14:59 IST

    पेट में कीड़े होने पर कौन सी टेबलेट ले?

    पेट में कीड़े के संक्रमण का समाप्त करने के लिए वर्ष में दो बार एक साथ एक वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाती है। गोली को अच्छी तरीके से चबाकर खाना होता है। इस मौके पर सिविल सर्जन ने अपने हाथों से बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की।

    अजवाइन से पेट के कीड़े कैसे मारे?

    आधा गिलास पानी में दो छोटे चम्मच अजवाइन डालकर उसे उबालें, जब पानी आधा कप रह जाए तो छान कर उसे पी लें। छाछ में काली मिर्च पीसकर पिएं। इससे पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।

    कैसे पता करें कि पेट में कीड़ा है?

    पेट में कीड़े के लक्षण जीभ सफेद और आंखे लाल हो जाती हैं। होंठ सफेद, गालों पर धब्बे और शरीर में सूजन आदि के लक्षण दिखाई देते हैं। गुदाद्वार तथा उसके आस-पास की त्वचा पर खुजली होती है। मल में खून आना और उल्टी होना।

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग