सीएम विंडो पर शिकायत कैसे करें - seeem vindo par shikaayat kaise karen

शिकायत कैसे दर्ज करें?

एक नागरिक निम्न अभिप्रेत में अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है:

पुलिस को:

इस नागरिक पोर्टल के माध्यम से, शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को संबंधित जिला कार्यालय को पंजीकृत कर सकता है जो उसके बाद सत्यापन के लिए पुलिस स्टेशन को भेज देगा। इसके अलावा, शिकायतकर्ता अपनी शिकायत मैन्युअल रूप से पुलिस स्टेशन पर भी दर्ज कर सकता है।
//haryanapoliceonline.gov.in

उपायुक्त को:

जिला पंचकूला के नागरिक अपनी शिकायत मैन्युअल रूप से उपायुक्त कार्यालय, लघु सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला में दर्ज कर सकता है।

मुख्यमंत्री विंडो / पोर्टल:

कोई भी नागरिक मुख्य मंत्री, हरियाणा के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है मैन्युअल रूप से सीएम खिड़की को निम्नलिखित स्थानों पर जाकर:

  • उपायुक्त कार्यालय, पंचकूला
  • अपने संबंधित तहसील का एसडीएम कार्यालय
  • मुख्यमंत्री निवास, मुख्यमंत्री या मंत्री कार्यालय, हरियाणा सिविल सचिवालय, सेक्टर 1, चंडीगढ़

स्थान : लघु सचिवालय, सैक्टर-1 | शहर : पंचकूला | पिन कोड : 134109

(Last Updated On: October 31, 2022)

दोस्तों Cm Window Haryana क्या है? Cm Window Haryana Online Complaint Kaise Kare ? cm window application status check कैसे करे? इसके बारे में हमे पता होना बहुत जरुरी है. आजकी इस पोस्ट में हम Cm Window Haryana के बारे में पूरी जानकारी लेगे.

CM Window Haryana kya hai ? सीएम विंडो क्या है ?

  • CM Window Haryana kya hai ? सीएम विंडो क्या है ?
  • Cm Window Haryana Online Complaint कैसे करे?  सीएम विंडो ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन ?
  • Cm Window Haryana Offline Complaint ? सीएम विंडो हरियाणा कंप्लेंट ? CM Window complaint registration ?
  • Cm Window Haryana Online Complaint status कैसे  check kare ?
  • सीएम विंडो ऑनलाइन कंप्लेंट स्टेटस कैसे चेक करें ?
  • Cm Window Haryana website portal kaise khole ? सीएम विंडो पोर्टल ?
    • CM Window Haryana app for mobile ? CM Window Haryana App ? सीएम विंडो एप ?
    • सीएम विंडो किस तरह से काम करती है ? CM Window kis trah se kam karti hai ?
    • CM Window Haryana complaint time ? सीएम विंडो कंप्लेंट टाइम ?
  • Also Read :

दोस्तों आज हम आपको सीएम विंडो के बारे में बताने जा रहे हैं. सीएम विंडो हमें किसी भी प्रकार की शिकायत सुझाव या मांग करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य प्रणाली है.  हर कोई सीएम विंडो सेल चंडीगढ़ में शिकायत करने के लिए नहीं पहुंच पाता इसीलिए CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा सीएम विंडो स्कीम हरियाणा में शुरू की गई. यह हरियाणा में 25 दिसंबर 2014 को सभी जिलों के अंदर और सभी प्रकार के विभागों के लिए शुरू की गई थी.

जब हम किसी भी सरकारी विभाग में अपनों से शिकायत या सुझाव के लिए बार बार चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन हमारा किसी भी प्रकार से कोई भी समाधान नहीं हो पाता है तो हम आखिर में सीएम विंडो पर जाकर हमारी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं और सीएम विंडो में की गई शिकायत का निवारण सिर्फ 7 दिनों के अंदर हो जाता है. दोस्तों इस प्रकार सीएम विंडो हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और फायदेमंद प्रणाली है. हमें चाहे किसी भी विभाग की शिकायत दर्ज करवानी हो हम आसानी से करवा सकते हैं. आइए जानते हैं सीएम विंडो पर किस प्रकार से शिकायत करते हैं और सीएम विंडो किस तरह से काम करती है और किस तरह से आपकी शिकायत का 7 दिन के अंदर निवारण हो जाता है.

दोस्तों आप  CM Window Haryana में घर बैठे की Online Complaint कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कोई Official Website नहीं है. आपको शिकायत करने के लिए (Twitter app) टि्वटर ऐप को खोलना होगा और उसमें अपनी शिकायत लिखनी होगी (आप अपनी शिकायत हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में लिख सकते हैं) और शिकायत लिखकर उसमें cmohry को टैग (#) (twitter.com/cmohry) करना होगा. इस तरीके से भी आप Online CM Window Haryana में Complaint कर सकते हैं और इसका समाधान भी बहुत जल्द से जल्द होता है.

Cm Window Haryana Offline Complaint ? सीएम विंडो हरियाणा कंप्लेंट ? CM Window complaint registration ?

सीएम विंडो हर एक डिस्ट्रिक्ट (District) में मिलती है. अब चाहे किसी भी डिस्ट्रिक्ट में हो अप सीएम विंडो पर जाकर अपनी शिकायत सुझाव दे सकते हैं. इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है अप सीएम विंडो पर जाकर आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपकी शिकायत या सुझाव से संबंधित संपूर्ण जानकारी लिखी जाएगी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी उसमें दी जाएगी साथ ही उसमें आपका फोन नंबर भी दिया जाता है. ध्यान रखने योग्य बात यह है दोस्तों की आपको अपने साथ अपने संपूर्ण दस्तावेज लेकर जाने होंगे दस्तावेजों से मतलब यह है कि आप जिस भी कार्य से संबंधित शिकायत कर रहे हैं उस शिकायत करने के कारण उसके दस्तावेज जैसे कि कोई रसीद, रिपोर्ट, फोटो या कोई लेटर, कुछ भी हो सकता है जिसके आधार पर आप शिकायत कर रहे हैं. आप को दस्तावेजों की एक कॉपी उस फॉर्म के साथ जमा करानी होगी आगे आगे चल कर आप की शिकायत का अच्छे से देख कर संपूर्ण समाधान हो सके.

Cm Window Haryana Online Complaint status कैसे  check kare ?

सीएम विंडो ऑनलाइन कंप्लेंट स्टेटस कैसे चेक करें ?

Cm Window Haryana website portal kaise khole ? सीएम विंडो पोर्टल ?

जब आप सीएम विंडो पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं तो वहां के कर्मचारी अथवा कंप्यूटर ऑपरेटर आप के दस्तावेजों को स्कैन (scan) करते हैं और उन्हें सीएम विंडो की वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं. जैसे ही आप की शिकायत या सुझाव रजिस्टर होती है उसी समय आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा. उस मैसेज में आपको एक ट्रैकिंग आईडी नंबर (Tracking id Number) मिलेगा. आप उस ट्रैकिंग आईडी नंबर से अपनी शिकायत में सुझाव को ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं जैसे कि आपकी शिकायत सुझाव अभी कहां पर है उसका क्या प्रोसेस (Process) चल रहा है.  ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको इस //CMHaryanacell.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. और इस वेबसाइट पर जाकर आपको Track Grievance / शिकायत की जानकारी पर क्लिक करना होगा (See Image-i).

उसके बाद आप अपनी ट्रैकिंग आईडी नंबर डाल कर अपनी शिकायतें सुझाव का पता लगा सकते हैं कि वह कहां है.

CM Window Haryana app for mobile ? CM Window Haryana App ? सीएम विंडो एप ?

आप मोबाइल में प्ले स्टोर (Play Store) पर जाकर CM Window Haryana  सर्च करके CM Window Haryana  App को भी डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपनी शिकायत इस सुझाव को उसमें भी ट्रैक कर सकते हैं.

सीएम विंडो किस तरह से काम करती है ? CM Window kis trah se kam karti hai ?

CM Window Haryana complaint time ? सीएम विंडो कंप्लेंट टाइम ?

आइए जानते हैं सीएम विंडो किस तरह से काम करती है जैसे कि आपको बताया आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत या सुझाव को सीएम विंडो की कर्मचारी सीएम विंडो की वेबसाइट पोर्टल (website portal) पर अपलोड करते हैं उसी समय से यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है उसके बाद यह चंडीगढ़ में सीएम सेल (Chandigarh CM Cell) में जाती है. सीएम सेल द्वारा सबसे पहले यह निर्धारित किया जाता है कि वह किसी प्रकार की शिकायत है या सुझाव है या मांग है.

फिर उसे उसी कैटेगरी (Category) में शामिल किया जाता है और उसका डाउन मार्क (Downmark) किया जाता है मतलब फिर वह उस डिपार्टमेंट के मुखिया को भेजी जाती है जहां की आप की शिकायत है. इस प्रोसेस में 2 से 4 दिन का समय लग जाता है एक बार यह उस डिपार्टमेंट में पहुंच जाएं जहां की आप की शिकायत या सुझाव है. उसके बाद उसका निवारण उसी समय किया जाता है कुल मिलाकर लगभग 7 दिनों के अंदर आपकी शिकायत का निवारण हो जाता है. जैसे ही आप की शिकायत का निवारण होता है आपको फिर से एक मैसेज प्राप्त होता है. जिसमें बताया जाएगा कि आपकी शिकायत या सुझाव का समाधान हो चुका है.

Also Read :

  • एनजीओ क्या है? NGO कैसे खोले? NGO के कार्य l संस्था का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम प्रणाली क्या है ? 13 Point Roster System In Reservation? Roster System In University
  • किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf 2019
  • किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? Apply Online
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf
  • Dr Br Ambedkar Awas Yojana I Housing Scheme-Nivas Yojana 2019
  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, डाउनलोड फॉर्म, योग्यता, लाटरी, सुविधा 2019
  • जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l  क्लेम कब मिलेगा 2019
  • Ayushman Bharat Yojana Registration Online Apply – Golden Card
  • Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका
  • How To Get Nrega Work Information In Hindi ?

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” Cm Window Haryana Online Complaint कैसे करें ? ” कैसी लगी इसके बारे में हमे जरुर बताये. और अगर आपका Cm Window Haryana Complaint Kaise Kare ? cm window application status check कैसे करे? के बारे में कोई भी सवाल है तो अप हम से कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है.

हरियाणा में सीएम विंडो क्या है?

सीएम विंडो, एक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली हरियाणा के सभी जिलों तथा सभी विभागों में एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप 25 दिसंबर 2014 से लागू है | ये शिकायतें सीएम विंडो काउंटर ऑनलाइन पर पंजीकृत हैं और नागरिक शिकायत पंजीकरण संख्या के साथ अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस प्राप्त करते हैं ।

सीएम विंडो हरियाणा पर शिकायत कैसे करें?

सीएम विंडो पर शिकायत कैसे करे?.
पहला, आप उपायुक्त कार्यालय (डीसी आफ़िस) या उप मंडल कार्यालय (एसडीएम आफ़िस) में CM WINDOW काउंटर पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हो..
दूसरा, आप मुख्यमंत्री आवास या मुख्यमंत्री या मंत्रियों के कार्यालय, हरियाणा सचिवालय, सेक्टर-1 चंड़ीगढ़ में भी जाकर अपनी शिकायत दर्ज सकते हो..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग