संतान प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए? - santaan praapti ke lie kya karana chaahie?

1. गाय और बछड़े की सेवा करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि शादी के कई वर्षों बाद भी संतान सुख नहीं मिल पा रहा है तो गाय के साथ उसके बछड़े की सेवा करना शुभ माना गया है। साथ ही अपने भोजन का आधा हिस्सा गाय को खिलाकर उसे संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें।

2. पीपल पर जल अर्पित करें
धार्मिक दृष्टि से पीपल के वृक्ष को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संतान सुख के लिए रोजाना पीपल की जड़ में जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।

3. मदार की जड़ बांधें
यदि खूब कोशिश करने के बावजूद भी स्त्री गर्भधारण नहीं कर पा रही है तो शुक्रवार के दिन मदार की जड़ को उखाड़कर ले आएं और उसे फिर स्त्री की कमर में बांध दें। साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शीघ्र संतान सुख की प्राप्ति के लिए रोजाना नहाने के बाद स्त्री को गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।

4. गुरुवार का व्रत करें
ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को आपके दांपत्य जीवन और संतान सुख का कारक माना जाता है। ऐसे में कई बार गुरु ग्रह की कुंडली में कमजोर स्थिति भी संतान सुख में बाधा बन सकती है। इसलिए जो दंपति संतान सुख से वंचित हैं उन्हें गुरुवार का व्रत और इस दिन पीली वस्तुओं जैसे गुड़ आदि का दान करना चाहिए। साथ ही पति-पत्नी दोनों बृहस्पतिवार के दिन पूजा पाठ में पीले वस्त्र धारण करें।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

ज्योतिष: इन चीजों को भूलकर भी ना रखें जमीन पर, जीवन से दूर हो सकती है सुख-समृद्धि

Updated: | Mon, 17 Oct 2022 10:32 PM (IST)

Astro Remedy: आज विज्ञान बहुत तरक्की कर चुका है इसकी वजह से आजकल संतान प्राप्ति के बहुत से तरीके उपलब्ध हो चुके हैं। इन सब से परे आप बच्चा गोद भी ले सकते है। लेकिन हर विवाहित जोड़ा चाहता है कि उसका अपना बच्चा होना चाहिए। हर कोई यही चाहता है कि उनका अपना बच्चा हो तो वो ही सबसे ठीक रहेगा। आजकल संतान प्राप्ति के लिए लोग क्या-क्या जतन करते है। ज्योतिष एवं टोने-टोटके के मुताबिक कुछ उपाय पूरी निष्ठा और मन से किये जाए तो अवश्य ही लाभ होता है।

संतान प्राप्ति के उपाय

1.मंत्रसिद्ध चैतन्य पीली कौड़ी को शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक बंध्या स्त्री की कमर में बांधने से उस निःसंतान

स्त्री की गोद शीघ्र ही भर जाती है।

2. बरगद के पत्ते पर कुमकुम द्वारा स्वास्तिक का निर्माण करके उस पर चावल एवं एक सुपारी रखकर किसी देवी मंदिर में चढ़ा दें। इससे भी संतान सुख की प्राप्ति यथाशीघ्र होती है।

3. घर से बाहर निकलते समय यदि काली गाय आपके सामने आ जाए तो उसके सिर पर हाथ अवश्य फेरें। इससे संतान सुख का लाभ प्राप्त होता है।

4. भिखरियो को गुड दान करने से भी संतान सुख प्राप्त होता है।

5. विवाहित स्त्रियां नियमित रूप से पीपल की परिक्रमा करने और दीपक जलाने से उन्हें संतान अवश्य प्राप्त होती है।

6. श्रवण नक्षत्र में प्राप्त किये गए काले एरंड की जड़ को विधि पूर्वक कमर में धारण करने से स्त्री को संतान सुख अवश्य मिलता है।

7. रविवार के दिन यदि विधि पूर्वक सुगन्धरा की जड़ लाकर गाय के दूध के साथ पीसकर की स्त्री खावें तो उसे अवश्य ही संतान सुख मिलता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Posted By: Navodit Saktawat

  • Font Size
  • Close

  • # संतान प्राप्ति के टोटके
  • # संतान प्राप्ति के उपाय
  • # संतान पाने के ज्योतिषीय उपाय
  • # tips for having child
  • # santan prapti ke upay
  • # santan prapti ke totke lal kitab
  • # santan prapti ke totke
  • # santan prapti ke liye mantra
  • # Jyotish Remedies for Getting Child
  • # Jyotish Remedies for Getting baby
  • # bachcha kaise ho
  • # astrology tips for having baby
  • # astrology tips for child
  • # specialstory

  1.   |  
  2. ज्योतिष
  3.   |

संतान सुख पाने के लिए करें ये अचूक ज्योतिष उपाय, सूनी गोद जल्द भर जाएगी

माँ बनने की लालसा में स्त्रियां पूजा-पाठ से लेकर तांत्रिक-टोटका और दवा-दारु सब उपाय करती हैं लेकिन फिर भी वे इस सुख से वंचित रह जाती हैं। सालों-साल तक कोशिश करने के बाद भी कई महिलाएं माँ नहीं बन पाती हैं और ये उनके लिए मानसिक तनाव और पीड़ा का मुख्य कारण बन जाता है।

शादी के बाद हर दंपति की इच्छा होती है कि जल्दी उनके आँगन में बच्चे की किलकारी गूंजे। माँ बनना हर महिला का सपना होता है लेकिन कई बार उनका ये सपना किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाता। माँ बनने की लालसा में स्त्रियां पूजा-पाठ से लेकर तांत्रिक-टोटका और दवा-दारु सब उपाय करती हैं लेकिन फिर भी वे इस सुख से वंचित रह जाती हैं। सालों-साल तक कोशिश करने के बाद भी कई महिलाएं माँ नहीं बन पाती हैं और ये उनके लिए मानसिक तनाव और पीड़ा का मुख्य कारण बन जाता है। लेकिन निराश ना हों, आज हम आपको कुछ ऐसे अचूक उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आपकी गोद  जल्दी भर जाएगी -

इसे भी पढ़ें: गहरी और स्पष्ट हो यह रेखा तो व्यक्ति जीता है लंबी उम्र, 70 साल से अधिक होगी आयु

मदार की जड़  कमर में बांधें

यदि शादी के कई के वर्षों के बाद भी स्त्री गर्भवती नहीं हो पा रही है तो मदार की जड़ शुक्रवार को उखाड़ लें और उसे स्त्री की कमर में बांधने से गर्भधारण होता  है।

गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें

जो स्त्री गर्भ धारण नहीं कर पा रही है उसे प्रतिदिन नहाकर गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करना चहिए, ऐसा करने से संतान धन प्राप्त होता है।

गाय की सेवा करें

अगर  संतान सुख चाहते हैं तो गाय और उसके बछड़े की सेवा करें।  अपने खाने का आधा हिस्सा गाय को खिलाएं और उससे प्रार्थना करें, जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी।

पशुओं को रोटी खिलाएं

हर महीने अपने परिवार के सदस्यों और घर में आने वाले मेहमानों की संख्या से ज़्यादा रोटी बनाकर पशुओं को खिलाने से जल्द ही संतान की प्राप्ति होती है।

गाय को खिलाएं आटे की लोई

अगर आपको बच्चे की चाहत है तो गेंहू के आटे की लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर रोज़ गाय को खिलाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

कुत्ते को दें खाना

रोज़ाना अपने खाने में से तीन निवाले निकाल कर कुत्ते को खिलाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

इसे भी पढ़ें: घर में इन मूर्तियों को रखने से बढ़ता है गुडलक, जीवन में आती है खुशहाली

पीपल पर जल चढ़ाएं

रविवार को छोड़कर रोज़ाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

पलाश  के पत्तों से होगी संतान प्राप्ति

पलाश या टेशू  के पांच पत्ते किसी स्त्री के दूध में पीसकर बांझ स्त्री को मासिक धर्म के चौथे दिन स्नान करके खिलाने से उसे संतान सुख मिलता है।

भिखारियों को गुड़ दान करें

गुरुवार को भिखारियों को गुड़ दान करें, जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

गुरुवार को उपवास करें

जिन दंपतियों संतान नहीं हो रही है, वे गुरुवार को उपवास करें और पीली वस्तुएं दान में दें। इस दिन पीले वस्त्र पहनें और पीला भोजन ही खाएं।

- प्रिया मिश्रा

संतान प्राप्ति के लिए कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए?

संतान सुख पाने के लिए भगवान लड्डू गोपाल की पूजा करें। पूजा के दौरान इस मंत्र का निरंतर जाप करते रहें- देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते। देही मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।। हवन भी कर सकते हैं।

संतान प्राप्ति के लिए कौन सा टोटका करें?

- घर से बाहर निकलते समय यदि काली गाय आपके सामने आ जाए तो उसके सिर पर हाथ अवश्य फेरें। इससे संतान सुख का लाभ प्राप्त होता है। - भिखरियो को गुड दान करने से भी संतान सुख प्राप्त होता है। - विवाहित स्त्रियाँ नियमित रूप से पीपल की परिक्रमा करने और दीपक जलाने से उन्हें संतान अवश्य प्राप्त होती है।

संतान नहीं हो रही हो तो क्या करें?

इसलिए जो दंपति संतान सुख से वंचित हैं उन्हें गुरुवार का व्रत और इस दिन पीली वस्तुओं जैसे गुड़ आदि का दान करना चाहिए।.
गाय और बछड़े की सेवा करें ... .
पीपल पर जल अर्पित करें ... .
मदार की जड़ बांधें ... .
गुरुवार का व्रत करें.

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

भगवान शिव को शहद अर्पित करें इससे शुत्र के मन में आपके प्रति बुरी भावनाओं की समाप्ति हो जाती है। इसके अलावा भगवान शिव को धतूरा अर्पित करने से संतान की प्राप्ति होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग