Skin एलर्जी को जड़ से खत्म करना - skin elarjee ko jad se khatm karana

स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय, स्किन एलर्जी क्यों होता है, स्किन एलर्जी का कारण लक्षण और उपचार क्या है, स्किन एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा क्या है, स्किन एलर्जी का देसी इलाज, स्किन एलर्जी में क्या खाएं क्या ना खाएं

home remedies for skin allergy स्किन एलर्जी की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है शायद ही कोई ऐसा होगा जिससे  एलर्जी का सामना ना करना पड़ा हो स्किन एलर्जी बहुत जल्दी हो जाती है खासकर चेहरे पर तो बहुत ज्यादा आज के समय में 70 पर्सेंट लोग चेहरे के पिंपल और दाग धब्बे से परेशान है। जितने लोगों को भी देखो कि शायद ही किसी का ऐसा चेहरा होगा जिसके चेहरे पर पिंपल और दाग धब्बे ना हो नहीं तो बाकी सब के चेहरे पर दाग धब्बे पिंपल होता ही है।

आज कल के गलत जीवनशैली के वजह से स्किन एलर्जी बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। बहुत लोग स्किन एलर्जी से परेशान है और बहुत महंगे महंगे प्रोडक्ट्स यूज कर रहे हैं अपने एलर्जी को दूर करने के लिए पर इसका कोई भी फायदा नहीं होता है जड़ से एलर्जी खत्म नहीं होता है। अगर आप नेचुरल तरीके से और जड़ से एलर्जी को खत्म करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

  • घर पर करें मेकअप बिना पार्लर गए आसान उपाय और सस्ती उपाय और कम समय में

  • स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय ( skin allergy home remedy )
    • स्किन एलर्जी क्या होता है?
    • चेहरे पर एलर्जी होने के क्या कारण है?
      • केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाने के कारण स्किन में एलर्जी हो जाती है
      • धूप के कारण हो जाती है स्किन एलर्जी
      • पेट में गर्मी हो जाने के कारण
      • ज्यादा चटपटी चीजें को खाने के कारण
      • चेहरे पर धूल जम जाने के कारण
      • पानी कम पीने के कारण
      • स्किन यानी चेहरे पर एलर्जी होने पर क्या लक्षण दिखाई देता है?
    • स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय क्या है
      • तुलसी के पत्ते के इस्तेमाल से
      • दूध और नीम के तेल के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी को खत्म किया जा सकता है
      • नींबू के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी का इलाज
    • चेहरे पर एलर्जी हो जाए तो क्या क्या नहीं खाना चाहिए?
      • ज्यादा तीखी और तली हुई चीजों  से करें परहेज
      • केमिकल वाली चीजों से करें परहेज
    • स्किन पर एलर्जी हो जाने पर क्या क्या खाना चाहिए?
      • हरी सब्जियां हैं स्किन एलर्जी का इलाज
      • Vitamin c वाले फल
      • पानी ज्यादा पीना चाहिए स्किन एलर्जी के लिए
      • दूध पीना चाहिए
    • FAQ
    • एलर्जी खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?
    • स्किन एलर्जी में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?
    • खुजली के लिए कौन सी क्रीम है?
    • कौन सी विटामिन की कमी से खुजली होती है?
    • स्किन एलर्जी क्यों होता है?
    • निष्कर्ष

स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय ( skin allergy home remedy )

क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम आपको स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय बताएंगे जो बहुत ही असरदार हैं जिसको अपनाकर स्किन एलर्जी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। अगर आप इन नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे पर और स्किन पर कहीं भी एलर्जी हो आप को जड़ से छुटकारा मिल जाएगा और आपका चेहरा और स्किन बहुत ज्यादा चमकदार हो जाएगी। स्किन एलर्जी कई प्रकार का होता है और यह कई कारणों से होता है आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन एलर्जी से जुड़े सारे डाउट्स को क्लियर कर देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें इसमें हम आपको स्किन पर एलर्जी होने के क्या कारण हैं और स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय क्या क्या हैं यह भी बताएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं…

स्किन एलर्जी क्या होता है?

स्किन एलर्जी के कारण लक्षण और उपचार बताने से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्किन एलर्जी आखिर होता क्या है आइए जाने स्किन एलर्जी क्या होता है?

स्किन पर खुजली होना और स्किन पर दाग धब्बे पड़ना पिंपल आना दाने निकलना और स्किन का अचानक बहुत ज्यादा ड्राई हो जाना चेहरे का लाल हो जाना अगर यह सारी प्रॉब्लम होती है तो समझ जाना चाहिए कि चेहरे पर एलर्जी हो रही है।

  • अगर आप भी हैं चेहरे के दाग धब्बों से परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

चेहरे पर एलर्जी होने के क्या कारण है?

चेहरे पर एलर्जी होने के बहुत सारे कारण हैं बहुत सी ऐसी गलतियां हैं जिनकी वजह से चेहरे पर एलर्जी हो जाती है और  स्क्रीन पर एलर्जी  हो जाती है।

केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाने के कारण स्किन में एलर्जी हो जाती है

  • बालों को लंबा घना मजबूत चमकदार बनाएं आसान तरीके से जानिए कैसे

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाली कई प्रोडक्ट्स का यूज़ करते हैं पर उनमें बहुत ज्यादा केमिकल मिला होता है जो हमारे स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है इसलिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट को लगाने पर चेहरे पर एलर्जी हो जाती है या कुछ ऐसे फेस पैक लगा लेते हैं जो उनके चेहरे पर उनको सूट नहीं करता है और उसके वजह से एलर्जी हो जाता है। 

इसलिए चेहरे पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसे अपने हाथों पर लगाकर पहले चेक कर लेना चाहिए कि यह स्किन को सूट कर रहा है कि नहीं अगर उसके लगाने के बाद खुजली या फिर रेडनेस आ जाता है तो अपने चेहरे पर उसे नहीं लगाना चाहिए।

  • टमाटर के होते हैं अनगिनत फायदे जानिए

धूप के कारण हो जाती है स्किन एलर्जी

कई बार धूप के कारण भी स्किन पर बहुत ज्यादा एलर्जी हो जाता  काला हो जाता है या फिर रेड हो जाता है और बहुत ज्यादा दाने निकल जाते हैं दाग धब्बे पड़ जाते हैं । क्योंकि सूरज की किरणें सीधी स्किन पर पड़ने से स्किन पर बहुत जल्दी एलर्जी हो जाता है जिसके शरीर में मेलेनिन की मात्रा कम है उसके शरीर में तो और भी जल्दी एलर्जी हो जाता है इसलिए धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए बिना सन स्क्रीन लगाए अगर आप धूप में निकलते हैं तो बहुत ज्यादा चांस है कि स्किन एलर्जी हो जाए।

  • धूप से या गर्मियों से पड़ी काली स्किन को हसीन बनाएं आसान तरीके

पेट में गर्मी हो जाने के कारण

शरीर में बहुत ज्यादा गर्मी हो जाने पर भी एलर्जी हो जाता है क्योंकि शरीर का तापमान अगर बढ़ गया सबसे पहले उसका असर स्क्रीन पर ही होता है। स्किन पर एलर्जी होने का यह मुख्य कारणों में से एक कारण है क्योंकि शरीर में और पेट में गर्मी हो जाने पर चेहरे पर दाने निकल जाते हैं और चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग धब्बे होने लगते हैं इसलिए शरीर में गर्मी हो जाने पर स्किन पर बहुत जल्दी एलर्जी हो जाता है।

ज्यादा चटपटी चीजें को खाने के कारण

ज्यादा तीखी और चटपटी चीजों को खाने से भी बहुत जल्दी स्किन पर एलर्जी होने लगता है ज्यादा चाय कॉफी का सेवन और बहुत ज्यादा तली हुई तीखी चटपटी चीजें जैसे पकोड़े और कचौड़ी पास्ता आदि तली और चटपटी चीजों के सेवन से हमारा पाचन तंत्र खराब होने लगता है और स्क्रीन पर एलर्जी होने लगती है इसलिए इन सब के सेवन से बचना चाहिए।

  • चेहरे को गोरा करने वाली डाइट का करें इस्तेमाल चेहरा होगा टाइट और ग्लोइंग

चेहरे पर धूल जम जाने के कारण

चेहरे पर बहुत ज्यादा मेल या धूल जम जाने के कारण भी चेहरे पर एलर्जी हो जाता है। अगर आप अपने चेहरे को स्क्रब नहीं करते हैं और अपने चेहरे पर से डेड सेल्स और धूल मिट्टी को अच्छी तरह से साफ नहीं करते हैं तो धीरे-धीरे आपके चेहरे पर और आपके रोम छिद्र में धूल और गंदगी भर जाती है जिसकी वजह से चेहरे पर बहुत ज्यादा एलर्जी होने लगता है।

इसलिए चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करके साफ करना चाहिए ताकि चेहरे की गंदगी साफ हो जाए इसके लिए कॉटन की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध और नमक मिलाकर हल्के हाथ से स्क्रब करें ऐसा करने से आपके स्किन पूरी तरह साफ हो जाएगी और आपके चेहरे पर कभी एलर्जी नहीं होगी और आपके स्किन की गर्मी भी दूर होगी और स्किन हमेशा साफ-सुथरी और ठंडी और मुलायम रहेगी  स्क्रीन पर जलन नहीं होगा।

  • एलोवेरा से चेहरा गोरा करें और बीमारियों को भी भगाएं जानिए कैसे

पानी कम पीने के कारण

पानी कम पीने से भी स्किन पर एलर्जी होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है क्योंकि पानी कम पीने से हमारा डाइजेशन अच्छा नहीं रहता है और जब डाइजेशन अच्छा नहीं रहेगा तो पेट में गर्मी हो जाएगी और पेट हमेशा खराब रहेगा और पेट और खराब रहेगा तो इस स्क्रीन पर इसका सीधा असर पड़ता है स्किन कभी भी अच्छी नहीं रहेगी अगर पेट खराब है तो इसलिए आपको चाहिए कि पानी ज्यादा पानी पिए पानी कम पीने से कोशिकाओं को अच्छे मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है और कोशिकाएं सूखने लगते हैं जिसकी वजह से स्किन पर ड्राइनेस भी आ जाता है। इसलिए स्किन को स्वस्थ रखने के लिए दिन में 2 से 3 लीटर पानी पीना ही चाहिए।

  • सुबह में पानी पी कर करें अपने चेहरे को बेहद हसीन

स्किन यानी चेहरे पर एलर्जी होने पर क्या लक्षण दिखाई देता है?

स्किन पर एलर्जी हो जाने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं जैसे स्किन का ड्राई हो जाना स्किन पर धब्बे पड़ जाना और स्क्रीन लाल हो जाना और स्क्रीन पर पिंपल आ जाना स्किन पर बहुत ज्यादा जलन या खुजली होना अगर यह सारे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो समझ जाना चाहिए कि स्किन पर एलर्जी हो रहा है और इसका इलाज करना चाहिए इसके इलाज के लिए हम आपको बहुत ही असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको एलर्जी नहीं होगी और अगर हो भी गई है तो बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी।

और पढ़ें: गुड़ और चना खाने के नुकसान जानिए और फायदा

स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय क्या है

अगर हो रही है स्क्रीन पर एलर्जी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

तुलसी के पत्ते के इस्तेमाल से

तुलसी के पत्ते के इस्तेमाल से बहुत जल्दी एलर्जी खत्म हो जाती है चाहे वह एलर्जी कहीं पर हो रही हो चाहे चेहरे पर चाहे शरीर के किसी भी अंग पर तो आइए जाने इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

तुलसी के पत्ते को अच्छी तरह धोकर पीस लें और उसका एक पेस्ट तैयार कर लें अब इसे आपको जहां भी एलर्जी है या फिर जहां भी आपको पिंपल हटाना है दाग धब्बे हटाना है वहां पर लगाकर आधा से एक घंटा छोड़ दें फिर इसे सादा पानी से धो लें ऐसा करने से चेहरे पर एलर्जी है तो  बहुत जल्दी ठीक हो जाता है और चेहरा भी बहुत ज्यादा साफ होता है।

दूध और नीम के तेल के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी को खत्म किया जा सकता है

  • दूध से भी ज्यादा गोरा होगा चेहरा अपनाएं ये उपाय

दूध और नीम के तेल के इस्तेमाल से भी एलर्जी को बहुत जल्दी ठीक किया जा सकता है आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है ।

इसके लिए दो चम्मच कचा दूध लेना है और इसमें चार से पांच बूंद नीम के तेल का मिलाना है अब इसको अच्छी तरह से मिला ले और कॉटन की मदद से जहां पर भी एलर्जी है या पीपल है या खुजली हो रही है वहां पर लगाएं लगाकर 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें और फिर सादा पानी से धो लें।

इससे एलर्जी में बहुत ज्यादा राहत मिलता है और एलर्जी होने पर जो खुजली और जलन होता है उससे भी तुरंत आराम मिल जाता है और तीन चार बार इसके इस्तेमाल से प्रॉब्लम जड़ से ठीक हो जाता है।

  • अगर आप भी हैं पेट दर्द, ऐंठन, मरोड़, गैस, बदहजमी, एसिडिटी, पेचिस, लीवर इन्फेक्शन, आंतों में सूजन से परेशान तो करें सिर्फ एक उपाय

नींबू के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी का इलाज

चेहरे पर एलर्जी हो जाने पर नींबू का इस्तेमाल करना भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसके लिए आपको लेना है आधा कटा हुआ नींबू और इसका रस निकाल लेना है एक चम्मच और फिर आधा चम्मच हल्दी मिलाकर नींबू के रस और हल्दी को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है अब इसे जहां भी एलर्जी हो रही है लगाएं इससे बहुत जल्दी राहत मिल जाएगा।

अगर आप इन नुस्खों का प्रयोग करते हैं तो आपको चेहरे पर एलर्जी से बहुत जल्दी छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि यह नुस्खे बिल्कुल आजमाएं हुए हैं यह नुस्खे हंड्रेड परसेंट काम करते हैं आपको इन्हें जरूर आजमाना चाहिए हमें यकीन है कि आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

  • एक ऐसा तरीका जिसको करने से सभी बीमारी होती हैं ठीक जानिए चाहे वह पेट की हों या शरीर में कहीं भी

चेहरे पर एलर्जी हो जाए तो क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

चेहरे पर एलर्जी होने पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको नहीं खाना चाहिए नहीं तो चेहरे का एलर्जी और ज्यादा खतरनाक होने लगता है तो आइए जानते हैं कौन कौन सी चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर एलर्जी हो जाने पर या स्किन पर एलर्जी हो जाने पर नहीं खाना चाहिए।

ज्यादा तीखी और तली हुई चीजों  से करें परहेज

ज्यादा तीखी और चटपटी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि उन्हें खाने से एलर्जी मैं और ज्यादा इजाफा हो जाता है इसलिए ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए जैसे दूध और हरी सब्जियां ठंडी चीजों के सेवन से स्किन एलर्जी में बहुत ही ज्यादा लाभ होता है।

  • मेलेनिन को नेचुरली कम करने के लिए क्या खाना चाहिए

केमिकल वाली चीजों से करें परहेज

केमिकल वाली चीजों के सेवन से बचना चाहिए

जैसे मार्केट में बहुत सारे खाने की ऐसी चीजें आती हैं जिनमें बहुत ज्यादा केमिकल मिला होता है इसलिए मार्केट का खाना ज्यादा ना खाए घर में बना हुआ सादा खाना और हरी सब्जी खाएं ताकि चेहरे पर एलर्जी से राहत मिले। इसलिए मार्केट में आने वाली मैगी चाऊमीन या फिर पास्ता या फिर कुरकुरे ऐसी चीजों का सेवन बिल्कुल भी ना करें यह ज्यादा चटपटी होती है और स्किन के एलर्जी को बढ़ा देते हैं।

  • चावल के आटे से फेशियल करके करें चेहरा नौजवान और हसीन

स्किन पर एलर्जी हो जाने पर क्या क्या खाना चाहिए?

स्किन पर एलर्जी हो जाने पर गर्म चीजें बिल्कुल भी नहीं खाना है सिर्फ ठंडी चीजों का ही सेवन करना है आइए जानते हैं कौन-कौन सी चीजें खाना चाहिए स्किन पर  एलर्जी हो जाए या फिर चेहरे पर एलर्जी हो जाए तो।

हरी सब्जियां हैं स्किन एलर्जी का इलाज

स्किन पर एलर्जी हो जाने पर हरी सब्जियों का सेवन बहुत ज्यादा करना चाहिए हरी सब्जियां हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होते हैं इसलिए अगर स्किन पर एलर्जी हो गया है तो सबसे ज्यादा हरी सब्जियां ही खाएं।

और पढ़ें: वजन कम कैसे करें आसान उपाय बिना मेहनत किए

Vitamin c वाले फल

चेहरे पर एलर्जी हो जाने पर ज्यादा सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए फलों में ज्यादा विटामिन सी वाले फल खाना चाहिए जैसे खट्टे फल खट्टे फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो हमारे स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है विटामिन सी हमारे स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसलिए स्किन पर एलर्जी हो जाए तो विटामिन सी वाले फल जरूर खाना चाहिए आइए जानते हैं वह कौन कौन से फल है जिसमे विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है। आंवला, नींबू, संतरा, मुसम्मी, आम, आदि  खट्टे फलों में बहुत ज्यादा विटामिन सी होता है।

  • चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे बनाएं फेस पैक होगा चेहरा जवां और खूबसूरत

पानी ज्यादा पीना चाहिए स्किन एलर्जी के लिए

स्किन पर एलर्जी हो जाने पर हमारे शरीर में ठंडी चीजों का बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि हमारे शरीर में जब ठंडी चीजें पहुंचेंगे तो हमारी स्क्रीन की एलर्जी बहुत जल्दी ठीक होने लगती है इसलिए आपको पानी बहुत ज्यादा पीना है स्क्रीन पर एलर्जी हो जाए तो।

दूध पीना चाहिए

स्किन पर एलर्जी हो जाए तो दूध पीना चाहिए और दही भी खाना चाहिए दही बेस्ट ऑप्शन है एलर्जी को दूर करने के लिए आप दही को अपने स्क्रीन पर लगा भी सकते हैं हल्दी के साथ मिलाकर और दही खा भी सकते हैं दही खाने से एलर्जी में बहुत ज्यादा लाभ मिलता है।

FAQ

एलर्जी खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?

नींबू,टमाटर, अदरक, सेब, हल्दी, लहसुन, नींबू और संतरा खाना चाहिए।

स्किन एलर्जी में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

स्किन एलर्जी में दूध, अंडे, मच्छी, मूंगफली, सोयाबीन आदि नहीं खाना चाहिए।

खुजली के लिए कौन सी क्रीम है?

डॉक्टरों के अनुसार स्टेराइड क्रीम दाद खाज खुजली दूर करने के लिए करना चाहिए।

कौन सी विटामिन की कमी से खुजली होती है?

विटामिन डी की कमी से स्किन एलर्जी और स्किन में खुजली और मुंहासे होते हैं।

स्किन एलर्जी क्यों होता है?

ज्यादा धूल, मिट्टी, प्रदूषण और किसी दवा को खा लेने के कारण स्किन एलर्जी हो जाती है।

निष्कर्ष

आज हमने जाना की स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय क्या है और स्किन की एलर्जी को खत्म करने के लिए हमने यहां बहुत ही काम करने वाले नुस्खे बताएं हैं यह नुस्खे बहुत जल्दी असर करते हैं इसलिए आप इनका इस्तेमाल जरूर करें और पाएं एलर्जी से छुटकारा।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज शेयर कर दे। और आपके पास कोई सुझाव हो तो आवश्य दें। अगर आपका कोई सवाल है तो आपको जरूर पूछना चाहिए। 

ये भी पढ़ें 

  • Balo ko lamba kaise karen
  • चहरे के पिंपल, दाग धब्बों को कैसे ठीक करें 
  • सांवली त्वचा को साफ कैसे करें घरेलू उपाय 
  • सिर के बाल बरसात में क्यों झड़ते हैं कारण उपचार फ्री में 
  • चेहरे के पिंपल, दाग धब्बों को कैसे ठीक करें  
  • धूप से हुई काली स्किन को गोरा करें एकदम आसान तरीका
  • आपके हैं काले होंठ तो अपनाएं ये टिप्स हो जाएंगे एकदम गुलाबी

स्किन एलर्जी को हमेशा के लिए कैसे ठीक करें?

कैसे करें इस्तेमाल- स्किन पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें और इसे एलर्जी वाली जगह पर एप्लाई करें। 10 मिनट बाद इसे धो लें। एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए दिन में 3 से 4 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं।

एलर्जी के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

होम्योपैथी से संपूर्ण उपचार-होम्योपैथी में एलर्जी का कारगर इलाज मौजूद है। लक्षणों के सही मिलान के बाद सल्फर, एकोनाइट, कार्बोवेज, नेट्रम म्यूर, आर्सेनिक अल्बम, ब्रायोनिया, नक्स वोमिका, चायना, ऑरम ट्राइफाइलम, ग्रेफाइटिस, यूफ्रेशिया आदि दवाएं दी जाती हैं। चिकित्सक की सलाह से दवा का सेवन करना चाहिए।

क्या एलर्जी हमेशा के लिए ठीक हो सकती है?

ठीक ऐसी ही समस्या है “एलर्जी”। एलर्जी एक ऐसी समस्या है जो कि एक बार किसी व्यक्ति को हो जाए तो उम्र भर उसके साथ रह सकती है, कुछ ही मामलों में व्यक्ति को एलर्जी से छुटकारा मिलता है।

स्किन एलर्जी में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

Food allergies: दूध, मूंगफली से लेकर अंडा तक, इन 8 फूड आइटम्स को खाने से होती है एलर्जी; सोच समझकर करें इनका सेवन.
​खाद्य एलर्जी - Big 8. ... .
​दूध (Milk) ... .
​अंडे (Egg) ... .
​मछली (Fish) ... .
​ट्री नट्स (Tree Nuts) ... .
​सोयाबीन (Soybeans) ... .
​मूंगफली (Peanuts) ... .
​गेहूं (Wheat).

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग