विंडोज 8 से आप क्या समझते हैं? - vindoj 8 se aap kya samajhate hain?

Windows operating system क्या है? आपने विंडो का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में  विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। आर्टिकल में यह जानेंगे कि आखिर ये विंडो  इतना फेमस क्यों है और विंडो क्या होता है और इसे किसने बनाया था यह किस कंपनी के द्वारा निर्मित किया गया है। इतना ही नहीं इसके अलावा हम इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि इसके कितने वर्जन है और या इतना महत्वपूर्ण क्यों है डिजिटल दुनिया में इसकी जरूरत क्या है। हम जानेंगे किसको बनाने के पीछे मकसद क्या था।

और जैसा की आप सबको पता होगा कि विंडो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है। विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही पॉपुलर है और  इसलिए इतना पॉपुलर है क्योंकि इसको इसका इंटरफेस बहुत ही आसान होता है इसके सभी फीचर, हमारे काम को आसान बनाते हैं। और यह मात्र एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे स्कूलों में भी पढ़ाया जाता है।

और लगभग हर दुकान, ऑफिस में विंडो का ही इस्तेमाल होता है। और एक सर्वे के अनुसार यह माना जाता है कि 90% कंप्यूटर में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है और स्मार्टफोन भी विंडो के आते हैं इंडिया में लगभग सभी लोग विंडो वाले कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं इसके इस्तेमाल को सीखना काफी आसान है।

इससे पहले कि हम विंडो वेस्टर राय हमें पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है इसको जानने के लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें। मुझे उम्मीद है पोस्ट को पूरा कहने के बाद आपको Windows operating system क्या है के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी यह आर्टिकल आपके लिए ज्ञानवर्धक होगा।

  • Windows operating system क्या है?
  • Version of Windows
    • Windows 1.0
    • Window 2.0
    • Windows 3.0
    • Windows 3.1
    • Windows 95
    • Windows 4.0
    • Windows 98
    • Windows ME (millennium edition)
    • Windows 2000
    • Windows XP
    • Windows Vista
    • Windows 7
    • Windows 8
    • Windows 10
    • Windows 11
  • विंडोज़ के फायदे – Advantage of Windows
      • विंडोज़ के नुकसान – Disadvantages of Windows
  • निष्कर्ष

Windows को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा विकसित किया गया था। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft corporation के द्वारा एक प्रसिद्ध IT कंपनी ने डिवेलप किया था। यदि मैं विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करूं तो यहां एक ग्राफिकल इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही ज्यादा फेमस और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। और इसके फेमस होने की वजह इसका ग्राफिकल डिस्प्ले हैं।

माइक्रोसॉफ्ट अपने प्रोडक्ट का नाम बहुत ही आसान रखना चाहता था इसलिए उसने एक वर्ड विंडो को choose किया। विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम Graphical User Interface (GUI) पर आधारित है। कंपनी ने बाजार में  GUI  की डिमांड को देखकर ही विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया था। इसका काम कंप्यूटर में ग्राफिकल आईकॉन को दिखाने का है।

Users इसके फीचर्स को देखकर ही इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके फीचर्स काम को बहुत ही आसान करते हैं। खास बात ये है कि विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है। जैसा कि मैंने आपको बताया था कि लगभग 90% कंप्यूटर मैं विंडोज का इस्तेमाल होता है।

इस समय का सबसे लेटेस्ट वर्जन विंडोज 11 है। जैसा की आप सबको पता होगी विंडो का मतलब खिड़की होता है इसका नाम विंडो इसलिए रखा गया क्योंकि इसके सारे सॉफ्टवेयर आयताकार ग्राफिक बॉक्स में खुलते हैं। Windows कंप्यूटर के सिस्टम को बहुत ही friendly बनाता है। और इसी वजह से विंडोज को बहुत आसानी से एक्सेस किया जाता है।

Windows का इतिहास चलिए जानते हैं कि आखिर विंडो की स्थापना कब हुई किसने की और इसका पूरा इतिहास जानते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने साल 1981 मे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान किया गया था और साथ में बताया गया था कि यह GUI पर आधारित होगी। और इसी साल इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया गया था।

साल 1983 में बिल गेट्स में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की और साल 1985 में विंडो का सबसे पहला वर्जन मार्केट में लांच किया गया था। और ऐसे ही विंडोज के बहुत सारे वर्जन लांच किए गए जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर Window XP हुआ। Window XP को साल 2001 में लांच किया गया था या बहुत सफल रहा इसने कंप्यूटर की दुनिया में मानो चांद लगा दिया हो। क्योंकि इसे चलाना बहुत ही आसान था।

इन्हीं सब खास बातों की वजह से विंडो एक्सपी बहुत ही दिलचस्प ऑपरेटिंग सिस्टम था। इस तक कि वह अभी भी उतना ही पॉपुलर है एक्सपी के बाद होने वाले सभी वर्जन असफल रहे सिर्फ windows 7 और windows 10 ने ही सफलता प्राप्त की।

Window 10 माइक्रोसॉफ्ट का सबसे लेटेस्ट वर्जन था और इसी मार्केट में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने ऐलान कर दिया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का यह आखरी वर्जन था साथ में बता दिया गया था कि Windows 10 ही विंडो का आखरी वर्जन है। परन्तु अब Windows 11 को लांच कर दिया गया है जो बहुत ही अच्छा यूजर experience है।

शुरुआत में ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को दो हिस्सों में बांट दिया था। पहला MS DOS family और दूसरा window NT था। चलिए एक एक कर विस्तार से इसके सारे वर्जन को समझते हैं। Windows operating system क्या है ये आपको समझ में आ गया होगा। अब हम इसके अलग अलग version के बारे में विस्तार से जानेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Windows11 क्या है और इसके फीचर्स क्या क्या हैं?

Version of Windows

माइक्रोसॉफ्ट  कंपनी ने  साल 1985 में विंडो का पहला वर्जन लांच किया था और तब से लेकर अभी तक बहुत सारे वर्जन आ चुके हैं। हम नीचे इसके वर्जन का बहुत ही विस्तार से वर्णन करेंगे।

Windows 1.0

यह विंडोज का पहला वर्जन था। विंडोज ने अपने इस वर्जन को 1985 नवंबर में लांच किया था। Windows 1.0 मैं यूजर्स विंडोज को एक्सेस के करने के लिए पॉइंट और क्लिक टाइप के फीचर्स अवेलेबल थे बहुत से बेसिक फंक्शन थे जैसे कैलेंडर, एमएस पेंट, केलकुलेटर आदि। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का पहला true attempt था। यह GUI पर आधारित था।

Window 2.0

यह विंडोज का दूसरा वर्जन था। विंडोज ने अपने इस वर्जन को 1987 में लांच किया था और इसकी खास बात यह है कि इसे इंटेल 286 प्रोसेसर से बनाया गया था।
वैसे यह इसके पहले वर्जन से बेहतर तो नहीं था। इसमें विंडो को मिनिमाइज और मैक्सिमाइज करने की सुविधा प्रदान की गई। एप्लीकेशंस को इंट्रोड्यूस किया गया जैसे excel, world आदि।

Windows 3.0

यह विंडोस का तीसरा वर्जन था विंडोस ने अपने इस वर्जन को 1990 में लांच किया था। और इस वर्जन ने बहुत ही सफलता प्राप्त की और तो और इसमें GUI को भी अपडेट किया गया। इस version के फेमस होने का बहुत बड़ा कारण था कि window software development kit(SDK) इसमें बहुत फेमस गेम solitaire को भी पहली बार लांच किया गया। सबसे खास बात यह थी इसमें मल्टीटास्किंग, वर्चुअल मेमोरी, इंप्रूव ग्राफिक्स की एबिलिटी भी थी।

Windows 3.1

इस वर्जन को 1992 में लांच किया गया था। विंडोज 3.1 में 1MB RAM की जरूरत होती है। यह मुख्य रूप से मल्टीमीडिया फंक्शनैलिटी को भी सपोर्ट करता था। इसमें एप्लीकेशन को क्लोज करने की एबिलिटी इन्क्लूड की गई।

Windows 95

इस version को विंडो ने 1995 में लांच किया था। यह जिन लोगों को अत्यधिक पसंद आया क्योंकि इस वर्जन में बहुत सारे फीचर्स को अपग्रेड किया था। और इस वर्जन का लगभग पूरा फोकस मल्टीटास्किंग पर था। और आपको बता दें कि इसमें 32-bit एप्लीकेशन का सपोर्ट था। इसके सारे पुराने वर्जन की तुलना में विंडो 95 में बहुत ही सुधार आए। यह ऑपरेटिंग सिस्टम long file name को भी सपोर्ट करता था।

Windows 4.0

इस वर्जन को 1996 में लांच किया गया था लोगों का मानना या था कि इसमें कोई भी इंप्रूवमेंट नहीं है मतलब इसमें ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को नहीं मिली थी।

Windows 98

विंडोज ने अपने इस वर्जन सिर्फ को 1998 में लांच किया था। और इसमें बैक और नेविगेशन बटन को भी इंट्रोड्यूस किया गया। और इस वर्जन में USB सपोर्ट को बहुत अच्छी तरीके से इंप्रूव किया गया। इसमें बहुत सारी नई तकनीकी भी इंटरव्यूज की गई थी जैसे FAT 32, MMX, DVD आदि।

Windows ME (millennium edition)

इस वर्जन को साल 2014 सितंबर को मार्केट में लांच किया गया था। इस वर्जन में सिस्टम रीस्टोर के फीचर को भी जोड़ा गया। इसमें विंडोज 2000 के कुछ फीचर्स उपलब्ध थे। और इसका सबसे महत्वपूर्ण फीचर था सिस्टम फाइल प्रोटेक्शन।

Windows 2000

इस वर्जन को मार्केट में साल 2000 में लांच किया गया था। इस वर्जन को बिजनेस डेस्कटॉप यूजर्स इस्तेमाल कर सकते थे।माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने विंडोज 2000 के अन्य चार वर्जन को भी लॉन्च किया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बात यह थी कि इसे एक साथ प्लग एंड प्ले किया जा सकता था। मुख्य बात यह है कि यह पहला विंडो बना जो हाइबरनेशन को सपोर्ट करता था।

Windows XP

इस version को 2001 में लांच किया गया था यह ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों को बहुत पसंद आया था यह बहुत फेमस ऑपरेटिंग सिस्टम बना। Windows XP के 2 वर्जन लांच किए गए थे होम और प्रोफेशनल। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की आखिरी अपडेट 2014 अप्रैल में हुई थी उसके बाद कंपनी ने इसका अपडेट देना बंद कर दिया। और साथ ही में इसमें बहुत सारे विजुअल इफेक्ट भी प्रदान किए गए थे।

Windows Vista

इस वर्जन को 2006 में लांच किया गया था और इसमें सबसे ज्यादा ध्यान इस के सिक्योरिटी सिस्टम पर दिया गया था इसमें बेटर डिस्प्ले डिजाइन को भी अपग्रेड किया गया था उसमें बहुत सारे इंप्रूवमेंट्स लाए गए थे। यह वर्जन बहुत दिन तक नहीं देख पाया यहां सिर्फ 3 साल ही टिका। क्योंकि यह इतना फ्रेंडली नहीं था इस वर्जन में बहुत से bugs थे। हम यह भी कह सकते हैं कि इस को ज्यादा सफलता भी नहीं मिली थी।

Windows 7

इस वर्जन को कंपनी ने 2009 में मार्केट में लांच किया था‌ यह  बहुत ही पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम था। इसमें automatic window resizing होता था। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान था यह बहुत तेज और बहुत स्टेबल था। और इसमें बहुत से नए फीचर जोड़े गए जैसे pic, snap, shake आदि।

Windows 8

इस वर्जन को कंपनी ने साल 2012 में लांच किया था। इस वर्जन में बहुत से नए डिजाइंस को भी जोड़े गए थे। इसमें start menu और start button को बदल दिया गया था। विंडोज 8 बहुत ही फास्ट था पुराने वर्जन की तुलना में। यहां USB 3.0 डिवाइसेज को सपोर्ट करती थी। वैसे तो इसमें बहुत से फीचर्स जोड़े गए थे like spam, detection, antivirus capabilities आदि।

Windows 10

यह window 8 से बहुत बेहतर था इसे साल 2015 में लांच किया गया था और यहां विंडोस का आखरी वर्जन था कंपनी ने इसको लांच करने के बाद ऐलान कर दिया था कि इसके बाद विंडो का कोई वर्जन नहीं आएगा कंपनी ने सारे फीचर्स को जोड़ें जो हो पुराने वर्जन में जोड़ नहीं पाए थे। इसमें बहुत सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स को जोड़ा गया था जैसे टेबलेट, माउस आदि। इस तरह आपने बहुत ही विस्तार से सारे वर्जन के बारे में जाना उम्मीद है आपको समझ आया होगा।

Windows 11

विण्डोज़ 11‌, Windows NT operating system की एक प्रमुख रिलीज है, इसे माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा विकसित विकसित है जिसका घोषणा 24 जून, 2021 को किया गया। विंडोज 11 को officially अक्टूबर 2021 में जारी  किया गया। यह अपने पूर्ववर्ती, Windows 10 (2015) के लिए एक मुफ्त अपग्रेड है, जो किसी भी विंडोज 10 डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसमें टास्कबार के icon के mac iOS की तरह बीच में क्र दिया गया है (आप चाहो तो इसे बदल भी सकते हो)। Windows 11 के icon के काफी modified कर दिया गया है। जो देखने में काफी good looking और यूजर एक्सपेरिएंस बहुत ही शानदार है।

विंडोज़ के फायदे – Advantage of Windows

  1. इसको इस्तेमाल करना दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना से बेहद आसान होता है।
  2. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत ज्यादा सॉफ्टवेयर मिल सकते  है क्योंकि बहुत से लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं लगभग 90% कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल होता है।
  3. इसे छोटे ,बड़े ,बुजुर्ग   या फिर कोई भी उम्र के लोग इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह बेहद आसान है।
  4. अपने पुराने वर्जन को नए वर्जन में भी सपोर्ट करता है । अपने पुराने वर्जन के फीचर को भी अपडेट करता है।
  5. इसमें सभी सुविधाएं चित्रात्मक रूप में मिलती है।एप्लीकेशन को खोलने के लिए उसके icon पर ही टच कर कर खोल  सकते हैं प्लग और प्ले जैसा सिस्टम भी इंट्रोड्यूस हुआ।
  6. गेमिंग सपोर्ट बेहतरीन है।
  7. Backward combability system होता है।

विंडोज़ के नुकसान – Disadvantages of Windows

  1. विंडो चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में अच्छा हार्डवेयर होना चाहिए, CPU, internal memory का स्टोरेज अधिक होना चाहिए।
  2. Lower processor वाले भी विंडो प्रोसेसर विंडो का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं मिलेगा।
  3. यदि हम सिक्योरिटी की बात करें तो वह इतना अच्छा सिक्योरिटी नहीं देता है जितना बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम देते हैं इसकी सिक्योरिटी सुरक्षित नहीं है। आप ने सुना होगा कि विंडोस कंप्यूटर को हैक करना बहुत मुश्किल नहीं है
  4. विंडोज में बहुत आसानी से वायरस एंटर हो सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में विंडो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की हमने जाना कि Windows operating system क्या है इसका इतिहास क्या है और अभी तक मार्केट में इसके कितने वर्जन आ गए हैं कौन सा वर्जन बहुत पॉपुलर है कौन सा वर्जन इसका आखिरी था और पहला वर्जन कब आया ,हमने यह भी जाना कि इसका फायदा और नुकसान क्या है, और जहां भी जाना चाहिए इतना आसान क्यों है।

दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से आखिर इतने सारे लोग इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं,मुझे उम्मीद है कि आपको विंडोज से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी आपको किसी दूसरे साइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी इससे आपका समय बचेगा यदि फिर भी आपको इससे संबंधित कोई डाउट हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको शेयर करिए सोशल नेटवर्क साइट पर जैसे फेसबुक टि्वटर आदि और फीडबैक देना ना भूलिएगा।

मैं दयानन्द विश्वकर्मा एक ब्लॉगर, YouTuber और प्रोफेशनल Mathematics Teacher हूँ। मैं तक़रीबन 6 साल से इस फील्ड में काम कर रहा हूँ। वर्ष 2015 में मैं रासायनिक अभियान्त्रिकी से B.Tech किया हूँ। हमारा लक्ष्य आपके महत्वपूर्ण समय को बचाना और सरल भाषा में किसी भी चीज को समझना है। आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारा ये लेख पसंद आएगा।

विंडोज 8 क्या है समझाइए?

विंडोज़ 8 माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के आगामी संस्करण का नाम है। लास वेगास में कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स शो २०११ में माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि यह अपने विंडोज़ प्रचालन तन्त्र के नये संस्करण में सिस्टम ऑन ए चिप (SoC) तथा मोबाइल आर्म आर्किटेक्चर हेतु समर्थन शामिल करेगी।

विंडोज 8.1 से आप क्या समझते हैं?

Windows 8.1 :- विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम को 18 अक्टूबर 2013 को लांच किया गया था जो कि विंडो 8 का अपग्रेड वर्जन है विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के कई सारे वर्जन उपस्थित है जिनका Computer, Laptop में उपयोग किया जाता है जैसे की विंडो 7, विंडो विस्ता, विंडो एक्सपी, विंडो 8 जैसे कई सारे वर्जन माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा तैयार किए गए है ...

विंडो सेवन से आप क्या समझते हैं?

Windows 7 (विंडोज़ 7) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ परिवार का एक संचालन प्रणाली है। यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 23 अक्टूबर 2009 को जारी किया गया नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे अपने पिछले संचालन प्रणाली 'विस्टा' से ज्यादा यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कई सुधार किए हैं

विंडोज 8 कब आया था?

Microsoft To Launch Windows-8 On 26th October - माइक्रोसॉफ्ट 26 अक्टूबर को पेश करेगी विंडोज-8.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग