दक्षिण दिशा में कौन सी फोटो लगानी चाहिए - dakshin disha mein kaun see photo lagaanee chaahie

जनता से रिश्ता वेबडेस्क।Vastu Tips for Photo: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज को सही दिशा और सही जगह पर रखना बेहद जरूरी है. कोई भी चीज तभी फल देती है, जब उसे वास्तु के अनुसार रखा जाता है. घर में मौजूद बहुत-सी चीजें ऐसी हैं, जो व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रदान करती हैं. लेकिन वास्तु के नियमों का पालन करके नकारात्मकता को भी सकारात्मकता में बदला जा सकता है.

वास्तु जानकारों के अनुसार घर में लगी तस्वीरों का भी व्यक्ति के जीवन में शुभ या अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. कहते हैं कि घर में युद्ध वाली या फिर हिंसक जानवरों या पक्षियों की फोटो लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही, घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है और व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक प्रभाव देखने को मिलते हैं. आज हम जानेंगे घर में कौन से पक्षी की फोटो लगाना विशेष लाभदायी होता है.

घर की दक्षिण दिशा में लगाएं ये फोटो

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना शुभ फलदायी माना गया है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. इसे घर के लीविंग रूम में दक्षिण दिशा में लगाया जा सकता है. ऐसा करने से घर के सभी सदस्यों की नजर इस पर पड़ेगी और लाभ होगा.

इन चीजों का करता है प्रतिनिधित्व

ऐसी मान्यता है कि फीनिक्स पक्षी अग्नि, प्रसिद्धि और तरक्की का प्रतिनिधित्व करता है. जानकारों का मानना है कि तरक्की के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने और वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगा लें. घर की दक्षिण दिशा में इसे लगाना बेहद फलदायी माना जाता है.

फीनिक्स की तस्वीर लगाने के फायदे

घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाने से जहां एक ओर घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं, घर के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलती है.इसे सफलता का प्रतीक माना जाता है और इसलिए ही घर में लगाने की सलाह दी जाती है. अग्नि का प्रतिनिधित्व करने के कारण व्यक्ति की सफलता के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करती है.

किस दिशा में कौन-सी तस्वीर लगाएं? (Best Direction To Hang Photos According To Fengshui)


दीवारों पर टंगी तस्वीरें वॉल डेकोरेशन के साथ ही रिश्तों में मधुरता भी लाती है. फेंगशुई के अनुसार कौन-सी दिशा में तस्वीर लगाना अधिक शुभ होता है? आइए, जानते हैं.

दक्षिण-पूर्व दिशा
घर के दक्षिण-पूर्व कोने का तत्व काष्ठ है और इस दिशा का संबंध धन-संपत्ति से होता है. इस दिशा में हरियाली या जंगल के चित्र लगाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है, लेकिन घर का दक्षिण-पश्‍चिम कोना अगर बेडरूम में है, तो वहां पानी की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.

दक्षिण-पश्‍चिम दिशा
घर के दक्षिण-पश्‍चिम कोने का संबंध पारिवारिक रिश्तों से होता है. इस दिशा में प्रसन्नचित्त मुद्रा में खींची संयुक्त परिवार की तस्वीर लगाने से रिश्तों की पकड़ मज़बूत होती है और आपसी प्रेम में प्रगाढ़ता आती है.

उत्तर-पश्‍चिम दिशा
घर की उत्तर-पश्‍चिम दिशा का संबंध सहायक व्यक्ति, मालिक, बॉस या आप पर उपकार करनेवाले व्यक्ति से होता है. इस दिशा में बॉस का फोटो लगाने से बॉस और एम्प्लॉई के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं और बॉस की सहानुभूति प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स

पश्‍चिम दिशा
घर की पश्‍चिम दिशा का संबंध संतान और सृजनशीलता से होता है. इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाने से बच्चे पढ़ाई में तेज़ होते हैं और उनका भविष्य भी उज्ज्वल होता है.

दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और इस दिशा का संबंध व्यक्ति के नाम और शोहरत से होता है. घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में मालिक का फोटो लगाने से प्रसिद्धि मिलती है, परंतु ध्यान रहे कि फोटो फ्रेम लाल रंग का तथा सुनहरे बॉर्डर वाला हो. निजी ऑफिस में अपनी तस्वीर लाल रंग के फ्रेम में मढ़वाकर दक्षिण दिशा में टांगें, इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा और साख बढ़ेगी.

डेंज़र ज़ोन
* घर की दक्षिण दिशा में नीले रंग, पानी या बर्फ वाले प्राकृतिक दृश्य न लगाएं, क्योंकि इस दिशा का तत्व अग्नि है और जल अग्नि को नष्ट करता है, जिससे प्रसिद्धि नहीं मिलती है.
* ख़ुद को असहाय और अकेला महसूस करनेवाले व्यक्ति अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत या पहाड़ का चित्र लगाएं, इससे उन्हें सहारा मिलता है.
* युद्ध और हिंसावाले चित्र या जंगली जानवर की पेंटिंग घर में न लगाएं, इससे आपसी रिश्तों में कटुता पैदा होती है. ऐसे चित्र घर में लगाने से सास-बहू और पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं.
* घर में रोती हुई या किसी का इंतज़ार करती हुई युवती की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.

यह भी पढ़ें: हेल्दी लाइफ और लंबी उम्र के लिए घर में रखें ये लकी चार्म

दक्षिण दिशा में कौन से भगवान की फोटो लगानी चाहिए?

वास्तु के अनुसार मंदिर या पूजा कक्ष में भगवान हनुमान की मूर्ति हमेशा दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए

दक्षिण की दीवार पर क्या लगाना चाहिए?

दक्षिण की दीवार होती है सबसे उत्तम परिवार के जीवित लोग यानी फैमिली फोटोग्राफ हमेशा दक्षिण यानी साउथ की दीवार पर ही लगाना चाहिए. यहां पर आप अपनी सिंगल फोटो या पूरी फैमिली की फोटो लगा सकते हैं.

दक्षिण दिशा में कौन सा पोस्टर लगाना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना शुभ फलदायी माना गया है.

घर में कौन सी फोटो नहीं लगाना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी खतरनाक जंगल और जानवर, लाल रंग की तस्वीर, ऐतिहासिक या फिर लड़ाई-झगड़े वाली तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ता है और इनका विपरित प्रभाव पड़ता है। साथ ही इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और अशांति आती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग