दूध और केले का सेवन कैसे करें? - doodh aur kele ka sevan kaise karen?

आमतौर पर आपने बड़ों को ये कहते सुना होगा कि वजन बढ़ाना है तो रोजाना केले का सेवन करना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार से आपको केले का सेवन करना चाहिए, जिससे की आपको दुबलेपन से निजात मिले साथ ही वजन और ताकत बढ़ाने में मदद मिले। आइए, जानते हैं केले के असरदार घरेलू उपाय -


1 प्रतिदिन दो केले खाने से सभी प्रकार के विटामिनों की पूर्ति हो जाती है।

2 सुबह दो केले खाकर गुनगुना दूध पिएं, केला रोज खाने वाला व्यक्ति सदा स्वस्थ रहता है, चित्तीदार या धब्बेदार, पतले छिलके वाला केला खाना अधिक लाभदायक होता है।

3 भोजन के बाद यदि दो केले रोज खाए जाएं तो ये भोजन अच्छे से पचाते हैं और बल भी बढ़ाते हैं, इससे पाचन शक्ति ठीक होती है।

4 एक गिलास दूध में एक चम्मच घी, एक चुटकी पिसी इलायची मिला लें, अब एक-एक टुकड़ा केला खाएं और साथ ही एक घूंट दूध पिते जाएं। इस प्रकार दो केले नित्य खाने से शरीर सुडौल, मोटा होता है।

5 केले से बल, वीर्य तथा शुक्राणु (स्पर्म) की वृद्धि होती है।

6 दिमागी ताकत तथा कामशक्ति बढ़ती है, स्त्रियों का प्रदर रोग ठीक होता है।

7 केला तथा दमा : एक पका केला छिलके सहित सेंकें। इसके बाद इसका छिलका हटा दें व केले के टुकड़े कर लें। इस पर 15 काली मिर्च पीसकर बुरक दें व गरम-गरम ही दमा रोगी को खिलाएं, दमा के दौरे में लाभ होगा।

8 खांसी : एक पके केले में आठ साबुत काली मिर्च भर दें, वापस छिलका लगाकर खुले स्थान पर रख दें। शौच जाने के पूर्व प्रातः काली मिर्च निकालकर खा जाएं, फिर ऊपर से केला भी खा जाएं। इस प्रकार कुछ दिन करने से हर तरह की खांसी ठीक हो जाती है।

वजन बढ़ाने (Weight gain) और बॉडी बनाने के लिए लोग दूध और केले का सेवन करने की सलाह देते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि जिम लड़के वर्कआउट के बाद केला और दूध का सेवन करते हैं। दरअसल दूध और केले का कॉम्बिनेशन (Milk and Banana combination) बचपन से हर किसी को पसंद रहा है। आज भी मां-बाप अपने बच्चे को केला और दूध देते हैं। सुबह नाश्ते या शाम को बनाना शेक पीना सूची में सबसे ऊपर है। आपको दूध-केला एक साथ लेना स्वादिष्ट तरीका लग सकता है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, बेशक केला और दूध दोनों चीजें बेहद पौष्टिक हैं लेकिन यह कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा नहीं हो सकता है।

दरअसल दूध के फायदे अलग हैं। यह प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स जैसे कि राइबोफ्लेविन, कैल्शियम और विटामिन बी 12 से भरा होता है। प्रति 100 ग्राम दूध में 42 कैलोरी होती है। यह बात पूरी तरह ठीक नहीं है कि 'दूध एक संपूर्ण भोजन' है क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण विटामिन विटामिन सी और फाइबर नहीं होते हैं। इसके अलावा इसमें बहुत कम कार्बोहाइड्रेट होते हैं। भारत जैसे देशों में प्रोटीन की आवश्यकता पूरी करने के लिए लोग दूध पर निर्भर रहते हैं।

अगर बात करें केले कि तो केले के फायदे अलग हैं। केला विटामिन बी 6, मैंगनीज, विटामिन सी, फाइबर, पोटेशियम और बायोटिन का बेहतर स्रोत है। इस मीठे फल के प्रत्येक 100 ग्राम में 89 कैलोरी होती है, इसलिए यह पेट पर भारी पड़ता है जो हमें लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। कार्बोहाइड्रेट से भरपूर, केले को अक्सर वर्कआउट से पहले और बाद में एक बेहतरीन स्नैक माना जाता है।

केला-दूध एक साथ खाने से क्या होता है

दूध और केले का कॉम्बिनेशन आपको सुनने में अच्छा लग सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल यह दोनों चीजें एक-दूसरे के पोषक तत्वों की कमी को पूरा करती हैं (जैसे दूध में फाइबर नहीं होता है, जो केले में होता है)। इन दोनों चीजों में एक जैसे पोषक तत्व नहीं होते हैं। ऐसा नहीं होने से कई समस्याएं हो सकती हैं।

दूध-केले से सेहत को होने वाले नुकसान

अध्ययनों के अनुसार, केला और दूध का एक साथ सेवन करने से न केवल पाचन तंत्र खराब होता है बल्कि यह भारी भी होता है जिससे साइनस की समस्या भी हो सकती है। इससे साइनस कंजेशन, पेट की गैस, सर्दी-खांसी और शरीर पर रैशेज जैसी अन्य एलर्जी हो जाती है। कई लोग मानते हैं कि दोनों का एक साथ सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं ठीक हो सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं है, परिणाम इसके उलट है। इससे उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है।

क्या कहता है आयुर्वेद

आयुर्वेद के अनुसार, भोजन और तरल पदार्थ को एक साथ मिलाने का यह सिद्धांत सही विचार नहीं है। आयुर्वेदिक सिद्धांत के अनुसार, केला और दूध एक साथ शरीर में विषाक्तता पैदा कर सकते हैं, जिससे बहुत से शारीरिक कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही आयुर्वेद में बताया गया है कि केला और दूध मिलकर शरीर में भारीपन पैदा कर सकते हैं और दिमाग के कामकाज को भी धीमा कर सकते हैं।

कैसे करें दूध और केले का सेवन

केला और दूध का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका अलग-अलग है। अगर आप इसका सेवन प्री वर्कआउट या पोस्ट वर्कआउट स्नैक के तौर पर करना चाहते हैं तो दूध का सेवन करने के 20 मिनट बाद केला खाएं। या यदि आप वास्तव में डेयरी उत्पाद के साथ इसका सेवन करना चाहते हैं तो आप अपने दही में केले को शामिल कर सकते हैं।

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला कैसे खाएं?

इसका सेवन करने से आपको कैल्शियम, प्रोटीन और पोटैशियम जैसे जरूरी पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है। वजन बढ़ाने के लिए आप केले में दूध मिलाकर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। इस शेक में आप थोड़ी मात्रा में शहद मिला सकते हैं। रोजाना कुछ दिनों तक केले और दूध का सेवन करने से आपको वजन बढ़ाने में फायदा मिलेगा।

दूध और केले का सेवन कब करना चाहिए?

केला और दूध का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका अलग-अलग है। अगर आप इसका सेवन प्री वर्कआउट या पोस्ट वर्कआउट स्नैक के तौर पर करना चाहते हैं तो दूध का सेवन करने के 20 मिनट बाद केला खाएं। या यदि आप वास्तव में डेयरी उत्पाद के साथ इसका सेवन करना चाहते हैं तो आप अपने दही में केले को शामिल कर सकते हैं।

दूध और केला खाने से वजन बढ़ता है क्या?

healthy diet in hindi : अक्सर लोगों को लगता है कि केला और दूध एक साथ खाने से वजन बढ़ता है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में पता होना जरूरी है. Banana and Milk Combination in hindi : केला और दूध दोनों ही कई पोषक तत्व से भरे होते हैं. ये दोनों सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी हैं.

सुबह खाली पेट केला और दूध खाने से क्या होता है?

केला पोटेशियम, फाइबर, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और फास्फोरस होता है। ऐसे में खाली पेट केला खाना काफी फायदेमंद हो सकता है। आप सुबह खाली पेट घी, शहद के साथ केले का सेवन कर सकते हैं। इससे आपकी सेहत को कई लाभ मिलेंगे।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग