दीवार में पीपल के पेड़ को कैसे हटाए? - deevaar mein peepal ke ped ko kaise hatae?

पीपल का पेड़ शीतलता प्रदान करता है. इसकी पूजा भी की जाती है लेकिन घर पर यदि यह उग आए तो निर्जनता उत्‍पन्‍न होती है.

मान्‍यता है कि पीपल के पेड़ (Peepal Tree) के कण-कण में ईश्‍वर (God) का वास होता है. कई अवसरों पर इस पेड़ की पूजा (Worship) भी की जाती है. इतना ही नहीं इस पेड़ को प्रति दिन जल चढ़ाने के भी कई फायदे हैं लेकिन इन सबके बावजूद घर पर पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 24, 2020, 15:31 IST

    वास्‍तु (Vastu) शास्‍त्र में कई पेड़-पौधों (Plants) के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें घर में लगाने से शुभ फल मिलते हैं. हालांकि ऐसे भी कई पेड़-पौधे हैं, जिनकी घर पर मौजूदगी नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का संचार करती है. इनमें से एक है 'पीपल का पेड़' (Peepal Tree). पुराणों में 'पीपल के पेड़' को दिव्य पेड़ कहा गया है. ऐसी मान्‍यता है कि इस पेड़ के कण-कण में ईश्‍वर (God) का वास होता है. कई अवसरों पर इस पेड़ की पूजा (Worship) भी की जाती है. इतना ही नहीं इस पेड़ को प्रति दिन जल चढ़ाने के भी कई फायदे हैं लेकिन इन सबके बावजूद घर पर पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है.

    दरअसल पीपल का पेड़ शीतलता प्रदान करता है. इसकी पूजा भी की जाती है लेकिन घर पर यदि यह उग आए तो निर्जनता उत्‍पन्‍न होती है. इसके पीछे एक वैज्ञानिक तथ्‍य भी है. आपको बता दें कि ऑक्‍सीजन देने वाले पेड़ों में पीपल सबसे आगे है लेकिन यह पूरे दिन में दो घंटे के लिए बहुत अधिक कार्बन डाईऑक्साइड भी छोड़ता है, जो मनुष्य के लिए बेहद नुकसानदायक है. इसलिए पुराणों में भी केवल सुबह और दोपहर के वक्‍त ही पीपल के पेड़ के पास जाने की बात कही गई है.

    ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के पेड़ का घर में उगना अशुभ बताया गया है. कहते हैं कि घर पर पीपल का पौधा उगना या घर के बाहर पीपल का पेड़ होना, दोनों ही स्थितियां वास्‍तु के आधार पर अशुभ मानी जाती हैं. इतना ही नहीं अगर किसी घर पर पीपल के पेड़ की छाया भी पड़ती है तो वह स्‍थान निर्जन रहता है. ऐसे में पीपल के पौधे को घर से हटा देना ही उचित होता है.

    घर से कैसे हटाएं पीपल का पौधा
    आमतौर पर पीपल का पेड़ अपने आप ही घर के किसी भी कोने में निकल आता है. इसे हटाने के लिए लोग या तो इसे काट देते हैं या फिर एसिड से इसे जला देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर काम को करने का एक नियम और कायदा होता है. वास्‍तु में पीपल के पौधे को घर से हटाने का सही तरीका भी बताया गया है-

    45 दिन तक पीपल के पौधे की पूजा
    बार-बार एक जगह पर पीपल का पौधा उग रहा है तो आप 45 दिन तक उस पीपल के पौधे की पूजा करें और उस पर कच्‍चा दूध चढ़ाएं. इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर किसी दूसरे स्‍थान पर लगा दें.

    पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा सकते हैं
    अगर घर पर पीपल के वृक्ष की छाया पड़ रही है तो इससे परिवार के सदस्‍यों की तरक्‍की रुक जाती है, घर में आर्थिक संकट (धन लाभ और सुख-शांति के लिए टिप्‍स) मंडराने लगता है और वंश आगे नहीं बढ़ता. इस स्थिति में रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा सकते हैं. बिना पूजा किए पीपल का पेड़ न कटवाएं, इससे आपके पितरों को कष्ट होता है.

    गमले में लगा कर किसी मंदिर में रखवा दें
    घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगा हो तो इससे घर में भय और निर्धनता आती है. आप पीपल के पेड़ की विधानपूर्वक पूजा करवा कर उसे कटवा सकते हैं. अगर पीपल का छोटा पौधा है तो आप उसे एक गमले में लगा कर किसी मंदिर में रखवा दें.

    व्रत भी रख सकते हैं
    यदि आपके घर के अंदर पीपल का पौधा है या फिर पीपल के वृक्ष की छाया आपके घर पर पड़ती है तो आप इसके लिए एक खास व्रत रख कर इसे कटवा सकते हैं. पुराणों में पीपल के पेड़ या पौधे को कटवाने से पहले 'पीपल प्रदाषिणा व्रत' का उल्‍लेख मिलता है. दरअसल, पीपल के पेड़ में भगवान ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश वास करते हैं. ऐसे में बिना पूजा और व्रत के पीपल के पेड़ को काटना या उसे हानि पहुंचाने से बुरे परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं.  (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Religion, Vastu, Vastu tips

    FIRST PUBLISHED : June 24, 2020, 15:31 IST

    घर में पीपल का पेड़ होना या पीपल के पेड़ की छाया पड़ना अशुभ होता है.

    हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का जितना धार्मिक महत्व है, उतना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी ये महत्वपूर्ण है. आपने अक्सर अपने बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि घर में पीपल का वृक्ष नहीं उगने देना चाहिए. ऐसे में हमारे घर के आसपास कभी पीपल का वृक्ष उग आता है तो हमें क्या करना चाहिए, जानें यहां.

    अधिक पढ़ें ...

    • News18Hindi
    • Last Updated : October 02, 2022, 03:45 IST

    हाइलाइट्स

    पीपल का पेड़ बहुत शुभ होता है, लेकिन इसका घर में उगना अशुभ माना गया है.वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए.

    Peepal Ka Ped : हिन्दू धर्म में पीपल के वृक्ष को बहुत ही पूजनीय स्थान प्राप्त है. ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है. पीपल के पेड़ को सभी अन्य पेड़ों में श्रेष्ठ बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के वृक्ष का बहुत महत्व है. भगवान कृष ने गीता के उपदेश में अपने आप को वृक्षों में पीपल का वृक्ष बताया है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी पीपल का वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए बहुत उपयोगी बताया जाता है. इन्ही सभी मान्यताओं के कारण पीपल के पेड़ की हिन्दू धर्म में पूजा होती है और इसे काटा नहीं जाता है. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं यदि आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग जाए तो क्या करें.

    घर में भी पीपल का पेड़ उगने पर करें ये उपाय

    -वैसे तो पीपल का पेड़ बहुत शुभ होता है, लेकिन इसका घर में उगना अशुभ माना गया है. यदि यह आपके घर में उग गया है तो पीपल के पेड़ को थोड़ा बड़ा होने दें. इसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से ये पेड़ नष्ट नहीं होगा और दूसरी जगह यह अच्छी तरह से बड़ा भी हो जाएगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए.

    यह भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2022: ये हैं मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां नवरात्रि में लगता है भक्तों का तांता

    -यदि पीपल का पेड़ बार-बार एक ही जगह पर उग रहा है तो आप 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें. इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर किसी दूसरे स्थान पर लगा सकते हैं.

    -ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल के पेड़ होना या पीपल के पेड़ की छाया पड़ना अशुभ होता है. इससे घर परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है और घर पर आर्थिक संकट आ सकता है. ऐसे में यदि आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है तो रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2022: इन 6 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है इस बार की शारदीय नवरात्रि

    -यदि किसी व्यक्ति के घर में पूर्व दिशा की तरफ पीपल का पेड़ लगा हो तो ऐसा होने से घर में डर और निर्धनता आती है. इसके लिए आप पीपल के पेड़ की विधि विधान से पूजा करवा कर उसे कटवा सकते हैं. अगर पीपल का छोटा पौधा है तो आप उसे एक गमले में लगाकर किसी मंदिर में रख दें.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Dharma Aastha, Religion

    FIRST PUBLISHED : October 02, 2022, 03:45 IST

    दीवार पर उगे पीपल के पेड़ को कैसे हटाएं?

    जी बिल्कुल नही। दरअसल मान्यताओं के अनुसार, घर में पीपल के पौधे का उगना अच्छा नहीं माना गया है। यदि पीपल का पौधा उग गया है तो उसे तोड़कर फेंकना नहीं चाहिए। उसे एक गमले में शिफ्ट कर देना चाहिए।

    पीपल का पौधा घर से कैसे निकाले?

    - घर के बाहर पीपल का पौधा उगता है तो उसकी पूजा करें और वहां से निकालकर गमले में लगा दें. पौधे को हटाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पौधे को हटाते समय उसकी जड़े गलती से न काटें. धार्मिक ग्रंथों में पीपल के पेड़ पर ब्रह्मा का वास माना गया है.

    पीपल के पेड़ को सुखाने के लिए क्या करें?

    इसलिए पेड़ हटाने के लिए तने में हींग और केमिकल डालकर कमजोर कर रहे हैं। पहले पेड़ को नीचे से चारों ओर से काट दिया जाता है। इसके बाद कैमिकल और हींग लगा देते हैं। पेड़ कमजोर होने पर तेज हवा चलने से गिर जाते हैं।

    पीपल का पौधा काटने से क्या होता है?

    धर्मशास्त्रों में कुछ पेड़ों के काटने की साफ मनाही है। ऐसे वृक्षों में पीपल का स्थान सबसे ऊपर है। माना जाता है कि पीपल को विष्णुजी का वरदान मिला है कि जो कोई शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उस पर लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। इसके उलट, पीपल को काटने वाले के घर की सुख-समृद्धि‍ नष्ट होने की आशंका रहती है।

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग