वो कौन सी चीज है जो ना मिले तो हाथ से काम चलाना पड़ता है? - vo kaun see cheej hai jo na mile to haath se kaam chalaana padata hai?

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए ढेर सारे हिंदी की मजेदार पहेलियां उत्तर के साथ (Paheliyan in Hindi with Answers) लाएं हैं। यहां पर तीन तरह की पहेली (paheli) मिलेंगी –

  1. बूझो तो जाने पहेलियां (Bujho to Jane Paheli with Answer)
  2. आसान पहेलियां (Easy Paheliyan in Hindi with Answers)
  3. कठिन पहेलियां (Difficult Paheliyan in Hindi with Answers)

उम्मीद है ये सब पहेलियाँ (pahaliya) आपके दिमाग की अच्छी तसरत करेंगी, एन्जॉय करिये।

ऊपर भी जाती है नीचे भी जाती है पर अपने जगह से हिलती नहीं है, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- सीढ़ी

एक सुई दरजी के हाथ में ऐसे कमाल की जो कपड़े सिलाई काम न आयी, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- हाथ घड़ी की सुई

एक डब्बे में 13 पान जिसे कोई खा नहीं सकता, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- ताश का डब्बा

इतनी नाजुक है ये चीज, कुछ बोलते हो टूट जाएगी, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- खामोशी

इंसान की ऐसी चीज जो उसकी है पर इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- नाम

जितना ज्यादा फैलता है उतना कम दिखाई देता है, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- अंधेरा

जितना आगे बढ़ोगे उतना पीछे छोड़ते जाओगे, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- कदम

मुझे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- अंडा

गला है पर सर नहीं, बाहें है पर हाथ नहीं - बूझो तो जाने ?

उत्तर :- शर्ट

मेरा नाम लेते ही मैं गायब हो जाऊंगा, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- ख़ामोशी

दांत हैं पर कांट नहीं सकता , बूझो तो जाने ?

उत्तर :- कंघी

जमीन में मरा दबा दो, जिन्दा होकर बहार आऊंगा, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- बीज

एक बार आवाज़ दोगे तो मैं कई बार आवाज़ वापस दूंगा, बूझो तो जाने

उत्तर :- गूंज (इको)

बोलने के लिए इतने शब्द है पर फिर भी बोल नहीं पाता हूँ, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- किताब

गिली गिली गप्पा, एक इंसान का मैं दो कर देता, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- आईना

अपने जगह से चिपका रहता फिर भी पूरी दुनिया घूमता, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- स्टाम्प , डाक टिकट

शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी है, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- नक्शा

इस सवाल का जवाब आप कभी हाँ में नहीं दे सकते, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- क्या तुम सो रहे हो ?

इस्तेमाल करने से घिस जाती हूँ गोल गोल घुमाने से फिर बढ़ जाती हूँ, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- पेंसिल

एक जगह बैठा रहता हूँ, तुम जो भी दो पानी के साथ निगलता रहता हूँ , बूझो तो जाने? 

उत्तर :- कमोड

Easy Paheliyan in Hindi with Answers | आसान पहेलियां

वो कौन है जो बिना पर के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है ?

उत्तर :- पतंग

वो क्या है जो इंसान के लिए हानिकारक है पर लोग फिर भी पी जाते हैं ?

उत्तर :- गुस्सा

बताओ वो चीज़ जिसे जितना खींचो वो उतना छोटी होती जाती है ? 

उत्तर :- सिगरेट

खाने के लिए खरीदा जाता हूँ पर कभी खाया नहीं जाता हूँ, बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- प्लेट और चम्मच

बताओ वो चीज जो ना चाहते हुए भी इंसान खाता है और फिर पछताता है ?

उत्तर :- धोका

लोग मुझे पानी के नीचे खाते हैं, बताओ जल्दी से मेरा नाम ?

उत्तर :- गोता

वो कौन सी चीज है जो हानिकारक होने के बावजूद लोग पी जाते हैं ?

उत्तर :- गुस्सा

क्या आपको पता है आप हर रोज ऐसी चीज उठाते हो जिसके बिना आप कही जा नहीं सकते, सोचो सोचो क्या है वो ?

उत्तर :- कदम

एक ऐसी चीज जिसे जितना भी खाओ पर पूरी रहती है, बताओ क्या है वो ?

उत्तर :- पूरी

चार ऊँगली और एक अँगूठा फिर भी हाथ न कहलाता, बताओ क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- दस्ताने

अजीबो गरीब ये इंसान, दिनभर दाढ़ी बनाये फिर भी उसकी दाढ़ी ना जाए

उत्तर :- नाइ

सुखाने से गीला हो जाता है, जल्दी से बताओ क्या हो वो ?

उत्तर :- तौलिया

ना हाथ, ना पैर, ना पंख, फिर भी हवा में उड़ जाता हूँ, क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- धुँआ

वो क्या है जिसे सिर्फ दायें हाथ से पकड़ सकते हैं पर बायें हाथ से नहीं ?

उत्तर :- बायां हाथ

गन्दा हूँ तो सफ़ेद, सांफ हूँ तो काला, कौन हूं मैं ?

उत्तर :- ब्लैकबोर्ड

तीन रंगो की तीन आँख, जल्दी से बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- ट्रैफिक लाइट

कमरे को भर देता फिर भी जगह नहीं लेता, क्या है इसका नाम ?

उत्तर :- रौशनी, अँधेरा, धुंआ

नहीं रखोगे तो टूट जाऊंगा, बताओ क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- वादा

ये तीन चीज़ो को कभी एक साथ नहीं खा सकते, सोचो सोचो क्या है वो ?

उत्तर :- ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर

छोटा सा दाना, पट पट कर के फट जाता, लोगो के खाने काम मैं आता, बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- पॉपकॉर्न

वो कौनसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे होते हैं ?

उत्तर :- मशरुम

खाना दोगे तो जिन्दा रहूँगा पानी दोगे तो मर जाऊंगा, बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- आग

कौनसे महीने में 28 दिन होते हैं ?

उत्तर :- सब महीने में

एक थी खाली पॉकेट जिसमे कुछ था, जल्दी से बातो क्या ?

उत्तर :- छेद

वह क्या चीज़ है जिसे ना देख सकते हो ना छु सकते हो, बस सुन सकते हो ?

उत्तर :- आवाज

तुम्हारे बोलने पे ही बजता हूँ, पर फिर ना जाने मेरे बजने से क्यों परेशान होते हो तुम ?

उत्तर :- अलार्म

वो कौनसी दो चीज़ हैं जो आप कभी ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते ?

उत्तर :- लंच और डिनर

बनाता हूँ हजामत दिन भर, पर फिर भी मेरी दाढ़ी नहीं होती कम तिनके भर, ऐसा कैसे ?

उत्तर :- हज़ामत बनाने वाला नाइ है

गले में आऊं तो ख़ुशी दे जाऊं, खेल में आऊं तो दुखी कर जाऊं, बताओ कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- हार

वो कौनसी जगह है जो ढेर सारे किस्से कहानियों के लिए जाना चाहता है?

उत्तर :- लाइब्रेरी / पुस्तकालय

एक आदमी बिना टोपी पहने बारिश में निकल गया पर उसके बाल गीले नहीं हुए। ऐसा कैसे ?

उत्तर :- आदमी गंजा था

एक बुद्धा आदमी 20 साल की उम्र में मर गया, बताओ ऐसा कैसे ?

उत्तर :- वो 29th फरवरी को पैदा हुआ था

रात का शहंशाह हूँ मैं, पेड़ों पर लटकता हूँ मैं, बताऊँ कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- चमगादड़

Difficult Paheliyan in Hindi with Answers | कठिन पहेलियां

कौन बिल्डिंग से भी ऊँचा कूद सकता है ?

उत्तर :- सब लोग क्योकि बिल्डिंग कूद नहीं सकती

सोचो एक कमरा है जिसमें न कोई दरवाजे न कोई खिड़किया, तो बताओ बहार कैसे आओगे ?

उत्तर :- सोचना बंद कर दो

जितना खाली करोगे उतना बढ़ा हो जाऊंगा, अगर समझ गए तो बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- गड्ढा

वो क्या है जो बहती है पर ना नदी  है ना पानी है ?

उत्तर :- नाक

अकेला छोड़ो तो कुछ नहीं करूँगा, पर काटने जाओगे तो रुला दूंगा, अगर समझ गए तो बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- प्याज

वो क्या है जिसे पकड़ सकते हो पर फैक नहीं सकते

उत्तर :- सर्दी

पैर है पर चल नहीं सकता, हाथ है लेकिन हिला नहीं सकता, क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- आर्म चेयर (हाथ वाली कुर्सी)

एक ऐसी सूई जो सबको रास्ता दिखाए, अगर समझ गए तो मेरा नाम बताएं ?

उत्तर :- कंपास

सीढ़ी के ऊपर भी जाता हूँ, सीढ़ी के नीचे भी आता हूँ, पर अपने जगह से हिलता नहीं हूँ

उत्तर :- रेलिंग

तीन आदमी तालाब में गिर पढ़े पर सिर्फ दो के बाल गीले हुए, ऐसा कैसे ?

उत्तर :- तीसरा गांजा था

वह क्या है जिसको सही से बोलोगे तो गलत होगा और गलत बोलोगे तो सही होगा ?

उत्तर :- गलत

ना दिल है न दिमाग है बस बहुत सारी याद हैं, सोचो सोचो कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- फोटो फ्रेम

जब पानी ऊपर से नीचे आता है तो मैं नीचे से ऊपर जाता हूँ

उत्तर :- छाता

आप इसे किसी और को देने के बाद ही रख सकते हैं, बताओ क्या है यह ?

उत्तर :- जुबान

मैं ज़िंदा नहीं, पर तुम मुझे देख के हंसोगे तो मैं भी एक हंसी वापस दूंगा

उत्तर :- आईना

मैं सवाल नहीं पूछता फिर भी लोग मुझे जवाब देते रहते हैं, बोलो मैं क्या हूँ ?

उत्तर :- फ़ोन कॉल

वो क्या है जो समय के साथ सिर्फ बढ़ती रहती है ?

उत्तर :- आयु

वह क्या है जो आपके सामने है पर कभी दिखाई नहीं देता ?

उत्तर :- भविष्य

वो क्या है जो हाथी जैसा है पर उसका वजन एकदम नहीं है ?

उत्तर :- हाथी की परछाई

पप्पू साल के 365 दिन नहीं सोया, बताओ ऐसा कैसे ?

उत्तर :- क्योकि वो रात में सोता था

वो क्या है जो खुद पास होता है लेकिन परीक्षा आपकी लेता है ?

उत्तर :- समय

वो क्या है जिसे इंसान दिन भर अपने साथ जमीन पर घसीटता है पर फिर भी वो मैला नहीं होता ?

उत्तर :- इंसान की परछाई

एक बक्से में बंद करते रखते हो और बहार निकाल के जला देते हो, बताओ कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- माचिस की तीली

वो कौनसा पान का पत्ता है जिसको पान वाला इस्तेमाल नहीं करता?

उत्तर :- ताश का पान का पत्ता

वो कौनसी रंगीन पिचकारी है जो होली में इस्तेमाल नहीं होती?

उत्तर :- पान की पिचकारी

वो कोनसी चीज़ है जो दिखाई देता है पर उसका वजन नहीं, और वो भरी बाल्टी को खाली कर सकता है?

उत्तर :- छेद

  • पहेलियों से मजा आया ? आपको हमारा यह Bollywood Emoji Quiz वाला पोस्ट भी बहुत अच्छा लगेगा – Bollywood Movie Emoji Quiz With Answers

हिंदी पहेली के हमारे इस पोस्ट को 25-10-22 को update किया गया है।

ऐसी कौन सी चीज है जो ना मिले हाथ से काम चलाना पड़ता है?

उत्तर:- मोबाइल चार्जर।

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं है फिर भी चलती है?

जिस सवाल को आज आप पूछ रहे हैं उसका जवाब #समय # है। समय बिना पैरों के भागता है और किसी के लिए वापस नही आता।

वो क्या है जो हमेशा चलती रहती है कभी रुकती नहीं लेकिन रुक जाए तो दुबारा कभी चलती नहीं?

उत्तर- वो है सांस। Jo hamesha chalti rehti hai , Kabhi rukti nahin, Lekin ruk jae to dubaara kabhi chalti nahi.

वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?

उत्तर:– आग।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग