विंडोज 7 क्या है इसकी विशेषताएं? - vindoj 7 kya hai isakee visheshataen?

हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की विंडोज 7 क्या है, विंडोज 7 की विशेषता, विंडोज 7 का परिचय तथा विंडोज होती क्या है ? अगर आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत होई महत्वपूर्ण है इसलिए अंत तक जरुर पढ़े । तो चलिए शुरू करते है और जानते है की विंडोज 7 की विशेषता क्या क्या है –

  • विन्डोज 7 का परिचय (Introduction to Windows 7)
    • विंडोज 7 की विशेषता
      • विंडोज 7 की विशेषताएँ (Features of Windows 7)
        • विंडोज 7 की अन्य विशेषताएं
  • FAQ
    • 1. विंडोज 7 की विशेषताएं लिखिए ?
    • 2. उपयोगकर्ताओ के लिए विंडोज 7 को कब जारी किया गया था ?
    • आज आपने सीखा

विन्डोज 7 का परिचय (Introduction to Windows 7)

विण्डोज 7 माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज का एक संस्करण है, घरेलू एवं व्यापारिक डेस्कटॉप, लेपटॉप, टेबलेट पीसी तथा मीडिया सेन्टर पीसी सहित पर्सनल कम्प्यूटर पर उपयोग के लिये माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम की एक श्रृंखला बनायी गयी है। विण्डोज 7 कम्पनियों (निर्माण संस्थाओं) के लिये 22 जुलाई 2009 को तथा सामान्य उपयोगकर्ताओ के लिये 22 अक्टूबर 2009 को जारी किया गया, इससे पहले के विण्डोज विस्टा के जारी होने के तीन वर्ष से भी कम समय में ।

  • विंडोज एरो ( Aero )
  • स्टार्ट मेनू
  • इंस्टेंट सर्च
  • विंडोज गेजेट्स
  • विंडोज इन्टरनेट एक्स्प्लोरर 8
  • 64 bit Graphic Interface
  • Compatibility
  • Auto Checkup
  • Lower hardware Requirement
  • Warning for Harmful programs:Some other utility features

विंडोज 7 की विशेषताएँ (Features of Windows 7)

विंडोज 7 तथा उनका पूर्ववर्ती संस्करण विडोज XP सभी विशेषताओं से भरे हुए ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। इनमें अधिकांश प्रचलित पीसी ऑपरेटिंग सिस्टमों की सभी श्रेष्ठ विशेषताओं को शामिल किया गया है। इनके अलावा इसमें बहुत सी ऐसी विशेषताएँ भी है, जो दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टमों में उपलब्ध नहीं है। विंडोज के पिछले संस्करणों (Versions) की विशेषताओं में भी सुधार किया गया है। यहाँ हम कुछ चुनी हुई विशेषताओं की जानकारी दे रहे हैं-

1. विंडोज ऐरो (Aero) –

विंडोज 7 के नए हार्डवेयर आधारित ग्राफिकल यूजर इंटरफेस को विंडोज ऐरो कहा गया है। ऐरो (Aero) Authentic, Energetic, Reflective, Open का लघुरूप है। यह नया इंटरफेस पुराने अधिक सुधरा हुआ और आकर्षक है। इसमें अधिक स्पष्टता, जीवंत लघुचित्र और सजीव आइकॉन है। विंडोज 7 में नए एरो विकल्प आए है जैसे एरो स्नैप (Aero Snap), एरो पीक (Aero Peek), एरो शेक (Aero Shake) और एरो फ्लिप (Aerio Flip) |

2.  स्टार्ट मेन्यू –

विंडोज 7 में स्टार्ट मेन्यू में कुछ परिवर्तन आया है। इसमें आपको अपने डेस्कटॉप के निचले बाएं कोने पर ‘Start’ शब्द के बजाय एक आकर्षक गोलाकार बटन नज़र आएगा, जिस पर विडोज का आइकॉन अंकित होगा। 7 में XP की भांति झरना मेन्यू नहीं है। किसी विकल्प को क्लिक करने पर सब-मेन्यू दाई ओर खुलने के बजाय स्टार्ट मेन्यू में ही मुख्य विकल्प के अंतर्गत खुल जाता है। इससे उचित प्रोग्राम और विकल्प खोजना सरल हो गया है।

3 इंस्टेंट सर्च –

फाइलें खोजना अब और भी आसान है। सर्च बॉक्स स्टार्ट मेन्यू में हो उपलब्ध है। आपके टाइप करने के साथ-साथ ही विंडोज आपको सम्बन्धित फाइलें दिखा। देती है जिससे फाइल खोजना बहुत ही आसान हो गया है ।

4. विंडोज गेजेट्स –

विंडोज गेजेट्स छोटे-छोटे सम्पूर्ण प्रोग्राम हैं, जो उपभोक्ता की डेस्कटॉप स्क्रीन पर पाये जाते हैं। जैसे कि कैलेण्डर, मौसम की जानकारी, विदेशी मुद्रा की जानकारी, आदि । विंडोज विस्टा में यह सुविधा साइडबार पर थी, परंतु विंडोज 7 में साइडबार नहीं है और इन गेजेट्स को आप डेस्कटॉप स्क्रीन पर कहीं भी सेट कर सकते हैं।

5. विंडोज इंटरनेट एक्सप्लोरर 8 –

विंडोज 7 में कम्प्यूटर वायरस के विरुद्ध सुरक्षा हेतु अनेक विशेषताएँ हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर 8(IE 8) वायरस और हानिकारक सॉफ्टवेयर से आपके कम्प्यूटर की सुरक्षा करता है। इसमें ‘टैब्ड ब्राउसिंग’ की भी सुविधा है, जिसके जरिए आप कई वेबसाइट एक ही विंडो में खोल सकते हैं।

विंडोज 7 की अन्य विशेषताएं

  • विंडोज 7 में खोज का काम तीव्र गति से किया जा सकता है।
  • ब्इसमें ब्राउज करना पहले से अधिक आसान है।
  • विंडोज 7 में ड्राईवर की कम आवश्कता होती है क्योंकि विंडोज़ 7 में अधिकांश ड्राइवर इंस्टाल है।
  • बेहतर नेटवर्क बाई फाई मोबाइल ब्रोडबेंड, वीपीएन आदि मौजूद नेटवर्क को सिर्फ एक क्लिक की सहायता से खोला जा सकता है।

FAQ

1. विंडोज 7 की विशेषताएं लिखिए ?

इस लेख में आपको विंडोज 7 की विशेषताओं के बारे में बताया गया है ।

2. उपयोगकर्ताओ के लिए विंडोज 7 को कब जारी किया गया था ?

22 अक्टूबर 2009 को

आज आपने सीखा

आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और  अब आप जान गए होंगे की विंडोज 7 क्या है, विंडोज 7 की विशेषताए । अगर आप एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे क्योंकि हम इस ब्लॉग पर टाइम टू टाइम एसे ही एग्जाम से रिलेटेड कंटेंट पब्लिश करते है ।

Windows 7 क्या हैं? [Windows 7 की विशेषताएं]

Windows7 का परिचय:

Windows 7 को codename "Blackcomb" के तहत 2006 में तैयार करना आरंभ किया गया, जो 22 जुलाई 2009 को बनकर तैयार हुआ और उसी दिन इसे जारी किया गया। Window 7 को इसके पूर्वज Windows vista के जारी होने के लगभग तीन साल बाद जारी किया गया। इसी के समकक्ष Windows का server संस्करण Windows server 2008 को जारी किया गया।

Windows 7 क्या हैं?

Windows 7 की मुख्य रूप से hardware और software के साथ संतुलन बनाए रखने के लिये design किया गया है। जिससे इसके perfomance में सुधार होगा। Vista के लिए design किये गये hardware और software के साथ अनुकूलता बनाए रखता है। इसके पूर्वज Windows Vista के विपरीत इसके performance में काफी बड़ा सुधार किया गया। यह अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए काफी बड़ी सफलता थी।

Windows क्या हैं?

Windows, Microsoft corporation द्वारा बनाया गया operating system है। जो उपयोगकर्ता को graphical user interface उपलब्ध करता है। वर्तमान में यह सबसे अधिक उपयोग होने वाला operating system है जिसकी मुख्य वजह इसका user friendly होना है। यह उपयोगकर्ता की जरूरतों को अच्छी तरह से समझता है। इसके अधिक उपयोग होने का एक अन्य कारण, वर्तमान में बाजार में उपलब्ध software है जो इसी program को ध्यान में रखकर तैयार किये जाते हैं।

Hardware Requirement for Windows 7

यदि अपने computer में Windows 7 उपयोग करना चाहते हैं तो हमको कम से कम निम्न क्षमता के hardware की आवश्यकता होगी।

  • Processor              -   1 GHz
  • RAM                    -   1 GHz
  • HardDisk space    -   16 GB
  • Monitor                -    SVGA Monitor
  • Graphics Devices -    DirectX 9 with WDDM 1.0 or More
  • Drives                   -     DVD

Windows 7 की विशेषताएं:

64 bit Graphic Interface:

चूंकि windows graphics user interface उपलब्ध कराता है और windows 7, 64 bit GUI operating system जिससे यह तेजी से कार्य करता है। 64 bit होने के कारण  इसकी display quality भी काफी बेहतर होती है।

Compatibility:

Windows 7 की सबसे बड़ी विशेषता इसमें अनुकूलता का होना है। अनुकूलता से आशय यह है कि Windows XP के उप्योकर्ताओ को इस संस्करण के उपयोग के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना होता है। इस संस्करण के पहले Microsoft ने Windows Vista बाजार में लाया था, जो Windows XP उपयोगकर्ता के द्वारा अनुकूल नही समझा गया, और इसे एक सिरे से नकार दिया गया। इसलिए Microsoft ने Windows Vista के अवगुणों को दूर करते हुये इसके समकक्ष इसे तैयार किया। इसलिये यह काफी प्रसिद्ध हुआ।

Auto Checkup:

इसमें 'auto checkup' की सुविधा होता है, जिसका लाभ यह है कि computer से लगे hardware की जांच स्वतः ही हो जाती है। साथ ही 'plug and play' सुविधा को जोड़ गया है जिससे computer के चालू होने की स्थिति में hardware उपकरण जैसे: pen drive, camera इत्यादि को चला सकते हैं।

Lower hardware Requirement:

Windows 7 को उपयोग करने के लिए Hardware requirement को कम किया गया। क्योकि Windows XP के उपयोगकर्ता को अपने system में windows 7 चलाने के लिए  काफी बदलाव न करना पड़े। इसके विपरीत Windows XP के बाद आये Vista के लिए काफी Hardware upgrade की आवश्यकता होती थी।

Taskbar/Start menu:

Windows Vista task bar बदल दिया गया है और यह अधिक शक्तिशाली हो गया है। Taskbar में प्रदर्शित हो रहे programs तथा इसके item को एक साथ समूहीकरण कर सकते हैं। Taskbar में कई प्रकार के word और document या internet explorer को हम प्रदर्शित करा सकते हैं। Taskbar में अंतिम right side में एक अन्य aero peek की सुविधा दिया गया है जिस पर mouse pointer ले जाकर windows के desktop को देख सकते हैं और click करके सभी खुले programs को एक साथ minimize कर सकते हैं।

Search and organization:

Windows 7 के बारे में सबसे अच्छी चीज Mac OS X's  Spotlight tool है जिससे आसानी से शब्दों को खोजा जा सकता है और गलतियों को भी आसानी से सुधारा जा सकता है। Control panel में हम जब click करते हैं तो यह बार-बार  display करेगा ऐसा document और चित्रों के रूप में विभिन्न labrary, आपको एक ही स्थान में रखने की जरूरत नहीं है।

Warning for Harmful programs:

Windows 7 में किसी भी program या software जिसका manufacturing किसी अन्य company के द्वारा किया गया है और जिसको चलाने पर अपने system को किसी प्रकार effect होता है तो उसके install होने से पहले ही warning प्रदर्शित होता है।

Some other utility features:

Windows 7 में windows XP की तुलना में अनेक उपयोगी programs को जोड़ा गया है जैसे: Snipping tools इस program की सहायता से हम screen पर प्रदर्शित हो रहे तत्व में से उसके किसी भी हिस्से का screen shot ले सकते हैं।

Sticky Notes: 

इस program का उपयोग करके computer में तुरंत कुछ लिखकर रख सकते हैं।

Math Input Panel: 

यदि हमें गणित का समीकरण तैयार करना है तो इस program के द्वारा mouse या tools से समीकरण बना सकते हैं।

Table PC: 

इस group को विशेष रूप से windows 7 को table पर install करके touch tools का उपयोग करने के लिए दिया गया है।

Windows 7 का मूल तत्व:

Computer को जब on किया जाता है तो power on self test की प्रक्रिया होती है उसके बाद Windows computer के primary memory (RAM) में load हो जाता है जिसके बाद कुछ निम्न प्रकार से screen प्रदर्शित होता है:

जब यह पूर्ण रूप से load हो जाता है तब उपरोक्त चित्र की तरह screen पर बहुत बड़ी खाली जगह प्रदर्शित होता है जिसे desktop कहा जाता है अर्थात desktop, windows का मुख्य window है। समान्यतः इस स्थान पर wallpaper प्रदर्शित किया जाता है और कुछ important icons को रखे जाते हैं।

Dialog box and Toolbars in Windows 7:

Dialog box का कार्य application के उपयोगकर्ता से संवाद करना होता है। यह एक अन्य window है और यह उपयोगकर्ता द्वारा किये जाने वाले कार्य से संबंधित जानकारी लेकर उसके अनुसार current application को कार्य करने के लिए command देता है। एक प्रमुख dialog box जो MS-word से 'print' नाम से होता है जिसमें click करने पर वह निम्न प्रकार प्रदर्शित होगा:

Components of Dialog box in Windows7:

(1) Check box: 

इसका उपयोग एक अथवा एक से अधिक option में से इच्छानुसार options को select करने के लिए किया जाता हैं।

(2) Radio button: 

इसका उपयोग dialog box में दिये गये एक से अधिक options में से किसी एक option को ही select कर सकते हैं।

(3) Text box: 

जब किसी db में किसी पीकर की जानकारी text में देना होता है तो उस जानकारी को text box में type किया जाता है।

(4) List box: 

Window में इस list box उपयोग प्रदर्शित हो रहे options में से किसी एक option को select करने के लिए किया जाता है 'Radio button' and 'list box' अंतर यह होता है कि radio button में oprions limited होता है।

(5) Up/down Arrow/Spinner Box:

इस box की properties एक से अधिक options या numeric values को कम या ज्यादा करने के लिए होता है। इसमें हम text box की तरह value type भी कर सकते हैं।

(6) Slider bar:

यह slider bar दो प्रकार में vertical या horizontal होता है इसके द्वारा हम window में किसी जानकारी को एक निश्चित क्रम में बदल सकते हैं।

Toolbars in MS Windows 7:

Toolbar एक bar होता है। इसमें row, column में बहुत से box बने होते हैं इन्हीं box के अंदर उसके कार्य के अनुसार image प्रदर्शित होते हैं। ये images, एक buttons का कार्य करते हैं जिस पर click करके उसके अनुसार कार्य कर सकते हैं। ये एक group में होता है जो वर्तमान में उपयोग हो रहे program में जो भी कार्य कर सकते हैं उसे प्रदर्शित करता है। Windows 7 के wordpad के अंतर्गत निम्न toolbar प्रदर्शित होते हैं:

Toolbar हमको यह सुविधा प्रदान करता है कि वर्तमान program में समान्यतः उपयोग होने वाले function का प्रयोग हम जल्दी से कर सकते हैं। जैसे किसी भी word processing software में सामान्य कार्य जैसे bold, italic, justify, font, font size इत्यादि का निर्धारण करने के लिए formatting toolbar का प्रयोग करते हैं इसलिये जैसे ही हम इसे open करते हैं तो यह toolbar   automatic प्रदर्शित होता है। यदि हम windows 7 उपयोग कर रहे है Microsoft ने Wordpad के इस toolbar परिवर्तित करते हुये इसे design किया है।

Windows 7 क्या हैं? [Windows 7 की विशेषताएं]

Hello Friends आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ा Windows 7 क्या हैं? तो friends उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से और बहुत से जानकारी मिली होगी Friends, मैं पूरी कोशिश करता हु की इन Post के माध्यम से आपको जो संदेह करना पूरी तरह से clear हो जाये फिर भी आप को सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप comment box के माध्यम से दे सकते हैं।

Friends मुझे पूरी उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और मुझे खुसी है कि मैं आपके लिए कुछ का जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से दे सका और इसी प्रकार किसी बारे में जानकारियां प्राप्त करनी हो तो comment box के मध्यम से जरूर बताएं जिससे वे जानकारियां मैं आपके लिए ले सकू धन्यवाद ।

विंडोज 7 क्या है इसकी विशेषताएं बताइए?

अन्य विशेषताएँ ब्राउज करना पहले से अधिक आसान है। बेहतर नेटवर्क- वाई-फाई, मोबाइल ब्राडबैंड कारपोरेट वीपीएन आदि मौजूद नेटवर्क को सिर्फ एक क्लिक की सहायता से खोला जा सकता है। डिवाइस के अनुकूल- इसकी मदद से कैमरा, प्रिंटर आदि को आसानी से जोड़ा जा सकता है। ड्राइवर की कम आवश्यकता- विंडोज़ 7 में अधिकांश ड्राइवर इंस्टाल है।

विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं?

और विंडोज़ 9 संस्करण के बजाए विंडोज 10 को लॉन्च किया. जो कम्प्युटर्स के लेकर Mobile Phone, Tablets , Gaming Device तथा इंटरनेट डिवाइसों के लिए एक समान कार्य करता है. आपको, प्रत्येक डिवाइस के लिए अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत नहीं है. एक ऑपरेटिंग सिस्टम सभी डिवाइसों पर स्मूद्ली वर्क करता है.

विंडोज 8.1 क्या है इसकी विशेषताएं बताइए?

विंडोज 8.1 (कूट नाम ब्लू) विंडोज 8 का एक अपग्रेड, विंडोज एनटी का एक संस्करण, और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है।

विंडोज क्या है विंडोज के मुख्य लाभ बताइए?

विंडोज के फायदे – Advantages Of Windows In Hindi ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में 'विंडोज' का उपयोग करना आसान है। विंडोज का उपयोग करने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की जरुरत नहीं होता है। खेलों के लिए विशेष विंडोज पर सभी गेमिंग हार्डवेयर भी उपलब्ध हैं. Windows तकनीक में नवीनतम और अधिकांश प्रोसेसर पर चल सकता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग