वीडियो पर फोटो कैसे लगाए जाते हैं? - veediyo par photo kaise lagae jaate hain?

Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath Online यदि आप भी अपनी Image से कोई अच्छा सा वीडियो बनाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। कुछ समय पहले जब हमें कई Photo जोड़कर Video बनाना होता था तब इसके लिए कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब यह काम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

जब भी लोग कहीं घूमने जाते हैं तो वहां की यादों को संजोये रखने के लिए फोटो अवश्य क्लिक करते हैं। और वर्तमान में सेल्फी काफी लोकप्रिय है क्योंकि ज्यादातर लोग सेल्फी लेना पसंद करते हैं। इन फोटो को देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।

इन्हें देखने का मजा तब दौगुना हो जाता है जब फोटो की वीडियो दिखने लग जाए। साथ बैकग्राउंड में कोई song गाना बजने लग जाए। अगर आप भी जानना चाहते है कि Photo Se Video Banane Wala App With Song तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसमें हम आपको एंड्राइड और जिओ फोन दोनों का तरीका बताने जा रहे हैं।

आज के समय इंटरनेट में कई सारे Apps और वेबसाइट आ गए जिनकी मदद से हम कुछ मिनिट के अन्दर अपना वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। Status, Slideshow या फिर अन्य वीडियोस बनाने के लिए काफी लोग इन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन फोटो से वीडियो कैसे बनाएं उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।

Table of Contents

  • अपनी फोटो से वीडियो कैसे बनाएं
  • फोटो जोड़कर वीडियो बनाने वाली वेबसाइट
  • FAQs – Photo Se Video Banane Ka Tarika
    • फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स कौन सा है?
    • फोटो से वीडियो बनाने में कितना समय लगता है?
    • क्या फोटो से वीडियो बनाने में पैसे लगते हैं?
    • फोटो से वीडियो बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?
    • फोटो से वीडियो बनाने के लिए वेबसाइट और एप में कौन बेस्ट है?
  • निष्कर्ष

अपनी फोटो से वीडियो कैसे बनाएं

जहाँ तक एंड्राइड फोन की बात करे तो इसमें आपको Video बनाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। गूगल प्लेस्टोर में आपको सैकड़ों फोटो से वीडियो बनाने का तरीका मिल जायेंगे लेकिन इनमें कुछ चुनिंदा एप्लीकेशन ही अच्छे से काम करते हैं। यहाँ हम जिस ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Music Video Maker है जिसे आप यहाँ से Install कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर में इस अप्प को 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही इसे 4.3 की शानदार रेटिंग मिली हुई है Photo से स्लाइडशो वीडियो बनाने के मामले में यह काफी लोकप्रिय ऐप है। तो इसे कैसे उपयोग करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या यहाँ से Music Video Maker Slideshow को डाउनलोड करके इंस्टाल करे।

2. इसके होमपेज में आपको वीडियो बनाने के लिए एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

3. अब यह कुछ परमिशन मांगेगा आपको सभी Allow कर देना है।

4. इसके बाद आपकी मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी आपको जिन भी फोटो का वीडियो बनाना है उन्हें सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करिए।

5. वीडियो पर गाना लगाने के लिए आपको म्यूजिक के आइकॉन पर क्लिक करना है।

6. इससे आप इस ऐप में मौजूद म्यूजिक को लगा सकते हैं या फिर My Music में जाकर अपने फोन में मौजूद Song को भी सेट कर सकते हैं।

7. सब कुछ एडिट करने के बाद Done पर क्लिक करे इससे यह वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए कहेगा क्वालिटी सेलेक्ट करते ही यह कुछ सेकंड के अन्दर क्रिएट होकर आपके गैलरी में Save हो जायेगा।

इस तरह आप महज कुछ सेकंड के अन्दर अपनी इमेज से पर्सनल वीडियो बना सकते हैं बिना किसी कंप्यूटर की सहायता से।

ये भी पढ़े

  • दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है
  • बॉलीवुड का सबसे अमीर हीरो कौन है
  • बुलेट प्रूफ जैकेट किसका बना होता है जिसे बुलेट पार नहीं कर पाती है
  • ऐसे देश जहाँ भारतीय बिना वीजा जा सकते हैं

फोटो जोड़कर वीडियो बनाने वाली वेबसाइट

यदि आप ऑनलाइन फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको Video बनाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की सहायता लेनी होगी। ऐसी ही एक वेबसाइट का नाम imagetovideo.com है इसे कैसे इस्तेमाल करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

  • सबसे पहले अपने जिओ फोन का इंटरनेट डाटा ऑन करें।
  • अब अपने ब्राउज़र में जाए और वहां imagetovideo.com वेबसाइट को सर्च करके ओपन करले।
  • इसके होमपेज में आपको इमेज अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप अधिकतम 30 फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना कोई पसंदीदा अपने मोबाइल से Song अपलोड करना है।
  • अब आपको क्रिएट वीडियो पर क्लिक करना है।

इससे कुछ सेकंड की प्रोसेस होगी और आपका वीडियो बनकर तैयार हो जायेगा जिसके बाद आपको डाउनलोड करने का बटन मिल जायेगा।

FAQs – Photo Se Video Banane Ka Tarika

फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स कौन सा है?

Music Video Maker App से वीडियो बनाना बहुत आसान है हालाकि इसमें आप ज्यादा क्रिएटिविटी नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आप अपने फोटो के वीडियो को क्रिएटिव बनाना चाहते हैं तो KineMaster, PowerDirector का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो से वीडियो बनाने में कितना समय लगता है?

अगर आप स्लाइडशो एप जैसे Music Video Maker का इस्तेमाल करते हैं इसमें आप कुछ मिनिट के अंदर अपना वीडियो बना सकते हैं।

क्या फोटो से वीडियो बनाने में पैसे लगते हैं?

जी नहीं, प्लेस्टोर में मौजूद ज्यादातर वीडियो बनाने वाले एप्स फ्री हैं इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है हालाकि प्लेस्टोर में पैसे वाले एप भी हैं लेकिन आपको उनकी जरुरत नहीं पड़ेगी।

फोटो से वीडियो बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

वैसे तो वीडियो बनाने के लिए आज कोई वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करता है लेकिन फिर भी आप clideo.com या canva.com का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो से वीडियो बनाने के लिए वेबसाइट और एप में कौन बेस्ट है?

वीडियो बनाने के लिए एप सबसे बेस्ट विकल्प है क्योंकि वेबसाइट में एडिट करने के लिए इंटरनेट और ज्यादा समय लगता है लेकिन एप में बहुत कम समय में अच्छी से अच्छी वीडियो बना सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप Photo Se Video Banane Wala App जान गए होंगे इस प्रोसेस में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है ऐसे में आपको सबसे पहले अपने मोबाइल इंटरनेट चालू कर लेना चाहिए। इसके बाद ही Image से वीडियोज क्रिएट करना चाहिए। अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो आपके लिए Music Video Maker Slideshow App काफी काम आएगा।

तो उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

//www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

वीडियो में फोटो कैसे लगा सकते हैं?

PowerDirector: काइन मास्टर से नीचे है लेकिन पावर-डायरेक्टर भी काफी अच्छा Software application है। आप इससे भी काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, अपने वीडियो पर किसी भी तरह का फोटो लगा सकते हैं। या kinemaster की तरह लगभग सभी editing कर सकते हैं

किसी भी पिक्चर में अपना फोटो कैसे लगाएं?

अगर आपके पास पहले से ही फोटो हे तो निचे के स्टेप को देखे. स्टेप 2 - अपने मोबाइल मे Photo Editor Pro App को Google Play Store इन्सटोल कर लेना है आप चाह तो निचे के बटन पर क्लिक करके इन्सटोल कर सकते हो. स्टेप 3 - उसके बाद Photo Editor Pro App को Open करना है और Photo पर क्लिक करके पर्मिसन को Allow करना है.

यूट्यूब पर वीडियो पर कवर कैसे लगाएं?

Cover Photo से जुड़े सवाल और जवाब – Ans – दोस्तों , यूट्यूब वीडियो पर अपना Thumbnail लगाने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो को edit करना होगा। आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है यहाँ पर आपको Upload Thumbnail का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप अपनी वीडियो के लिए थंबनेल लगा सकते है।

फोटो कैसे सेट किया जाता है?

2. Choose photo - इस option पर क्लिक करके आप सीधे अपने phone की gallery या storage मे जाकर किसी भी photo को contact मे लगा सकते है, जैसे पहले choose photo पर क्लिक करे, अब आपके phone की gallery या storage open हो जाएगी जिसमे देख पाएंगे, सभी images folder अनुसार होंगे.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग