व्हाट्सएप डाउनलोड करने - vhaatsep daunalod karane

असली यो व्हाट्सएप अपडेट 2022

स्वागत है आपका यो व्हाट्सप्प वेबसाइट पर, जहा आप यो व्हाट्सप्प के लेटेस्ट वर्जन सबसे पहले और सबसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है ।

१००% सुरक्षित डाउनलोड लिंक्स

वर्जन - Latest

यो व्हाट्सप्प एप्प एक मॉडिफाइड वर्जन है व्हाट्सप्प अप्प का । जिसमे आप अपने ऑनलाइन होने को छुपा सकते है और साथ ही साथ अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेंबर्स के स्टेटस डाउनलोड कर सकते है । और बहुत कुछ कर सकते है । पर ये व्हाट्सप्प का offical एप्प नहीं होने के कारन व्हाट्सप्प इसे सपोर्ट नहीं करता । पर आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो ।

क्यों यो व्हाट्सप्प को इस्तेमाल करना चाहिए?

अगर आप व्हाट्सप्प use करते हो पर आपको थोड़े extra फीचर्स चाहिए हो, तो आप यो व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर सकते है । क्युके वो व्हाट्सप्प का एक अच्छा और सुरक्षित मानेजाने वाला एक वर्जन है । जिसमे आपको बहुत सरे ऐसे फीचर्स मिलेंगे को आपके बहुत काम आएंगे ।

यो व्हाट्सप्प के फीचर्स ?

1 . आप डिलीट किए गए messages देख सकते हो -

जब भी कभी कोई आपका दोस्त आपको व्हाट्सप्प पे मैसेज करता है और उससे आपके देखने से पहले डिलीट कर देता है । तो आपको ये जानने की बहुत इच्छा होती है के अपने फ्रेंड ने आपको क्या भेजा था । पर आप उस मैसेज के डिलीट होने के कारन वो जान नहीं पाते । पर अगर आप यो व्हाट्सप्प डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है । तो आपके व्हाट्सप्प से वो मैसेज डिलीट होंगे ही नहीं । क्यों के यो व्हाट्सप्प उन्हें डिलीट होने ही नहीं देगा ।

2 . अपना लास्ट सीन छुपाय -

यो व्हाट्सप्प के मदत से आप अपना last seen किसी खास वक्त पर रोक सकते हो या उसे छुपा सकते हो । जिससे के आपके दोस्तों या फॅमिली वालो को ये न पता चले के आप कितने दर तक ऑनलाइन थे या कब ऑनलाइन थे ।

3. आटोमेटिक रिप्लाई फीचर -

अगर आप बहुत busy हो और आपको ये किसी को बताना है । पर आप उस वक्त offline हो । या reply देने के हालात में नहीं हो। तो, आप एक custom मैसेज लिख कर रख सकते हो । जिसे के जब भी आप busy हो । तो वो मैसेज आपको मैसेज करने वाले तक automatic पहुंच जाए ।

यो व्हाट्सप्प से सम्भंदित विषय -

  • यो व्हाट्सएप अपडेट 2022

  • GB यो व्हाट्सएप

  • यो व्हाट्सएप असली डाउनलोड

  • यो व्हाट्सएप हिंदी

  • यो व्हाट्सएप अपडेट करें

  • यो व्हाट्सएप 8 95

  • यो व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड

  • यो व्हाट्सएप 10.7 डाउनलोड

  • यो व्हाट्सएप 2014

  • विवो व्हाट्सएप

अगर आप व्हाट्सप्प डाउनलोड करना चाहते हैं, whatsapp डाउनलोड karna hai तो यहाँ पर आपको whatsapp डाउनलोड के बारे में पूरी जानकारी मिलनी है, जिसके बाद आप आसानी से व्हाट्सप्प डाउनलोड कर पाएंगे, इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य कारन है लोगो को व्हाट्सप्प के बारे में बताना, जैसे whatsapp क्या है, और व्हाट्सप्प download करना है , साथ में, मै आपको व्हाट्सप्प को डाउनलोड कैसे करे के बारे में भी बताने वाला हूँ, क्युकी अगर आप व्हाट्सप्प ही नहीं डाउनलोड करोगे, तो व्हाट्सप्प के बहुत सारे फीचर के बारे में आपको पता कैसे चलेगा, तो आईये एक एक करके सब चीज़ो के बारे में जानते हैं।

WhatsApp क्या है ?

व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे बड़ा सोशल चैटिंग एप्प है, जिसमे आप अपने दोस्तों या फिर जिसका भी नंबर फ़ोन में सब हो, उससे ऑनलाइन नेट के द्वारा बात कर सकते हैं, व्हाट्सप्प विश्व का सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्प है, और प्ले स्टोर पर इसके एक बिलियनसे भी अधिक डाउनलोड है, अगर कोई भी व्यक्ति नया फ़ोन खरीदेगा, तो व्हाट्सप्प ही पहला एप्प है, जिसको वो डाउनलोड करेगा, आप इसी से व्हाट्सप्प की पॉपुलरटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं, तो क्या आपनेव अपने फ़ोन में WhatsApp डाउनलोड किया है, अगर अब तक आपने अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड नहीं किया है, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्युकी इस आर्टिकल को पढ़कर आप व्हाट्सप्प को जरूर डाउनलोड कर पाएंगे, तो चलिए बिना देरी के जानते है की WhatsApp डाउनलोड कैसे करें, अगर आपका सवाल है, मुझे व्हाट्सप्प डाउनलोड करना है, तो ये भी मै आपको यहीं पर बताऊंगा, तो क्या आप तैयार है, अपने नए फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए, तो आईये शुरू करते हैं।

Contents

  • 1 WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ?
    • 1.1 प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।
    • 1.2 एप्पल फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे
    • 1.3 अन्य फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड

तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का ओएस पता करना होगा, जैसे की आपका फ़ोन एंड्राइड है, या फिर ीफोने है, क्या आपका फ़ोन टच स्क्रीन है, या फिर आप बटन वाला फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, आपके पास नोकिआ विंडो फ़ोन है, या फिर आप जिओ का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, जब तक आपको अपने फ़ोन के बारे में पता नहीं चलेगा तक तक आप व्हाट्सअप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, इसीलिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन के बारे में पता कीजिये, वैसे मै यहाँ पर आपको व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के कुल तीन तरीके बताऊंगा, अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इत्सेमाल करते हैं, तो आपको पहला तरिका का इस्तेमाल करना है, अगर आप एप्पल कंपनी का फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दुसरा तरिका इस्तेमाल करना है, लेकिन अगर आप जिओ फ़ोन या फिर कोई दुसरा फ़ोन इस्तेमाल करते हाँ तो फिर अंत में तीसरा तरीका आपको इस्तेमाल करना है।

बहुत से दोस्त ये भी पूछते हैं की मै अपना फ़ोन किस ओएस का है, ये कैसे पता करू, तो दोस्तों ये बहुत आसान है, इसके लिए आप सब्नसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर डिवाइस सेटिंग में जाईये, अगर आपका फ़ोन एंड्राइड होगा, तो वहांपर लिखा होगा, अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर एप्प है तो भी आपका फ़ोन एंड्राइड फोन ही होगा, इस तरीके से आप अपने फ़ोन के बारे में पता कर सकते हैं, एप्पल वाले दोस्तों के लिए ये और भी आसान है, उनके बस अपने फ़ोन कंपनी का नाम से ही पता चल जायेगा की उनका कोण सा ओएस है, अगर एप्पल का फ़ोन होगा तो बस वो आईफोन ही हो सकता है, क्युकी एप्पल कभी कोई और ओएस इस्तेमाल नहीं करता।

अगर आप ऊपर के दोनों ट्रिक द्वारा फ़ोन का ओएस पता नहीं कर पा रहे हैं तो जरूर आपका फ़ोन या तो विंडो होगा, जो की माइक्रोसॉफ्ट का ओएस है, या फिर कोई साधारण सा टच फोन होगा, अगर आपका फ़ोन व्हाट्सप्प सपोर्ट करता होगा, तो मै निचे इसके बारे में बताऊंगा, तो आईये सबसे पहले प्ले स्टोर में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के बारे में जानते हैं।

प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, तो आपके फ़ोन में एक एप्प होगा, जिसका नाम है प्ले स्टोर, आप इस एप्प का इस्तेमाल करके कोई भी एंड्राइड एप्प डाउनलोड कर सकते हैं, यह एप्प मुख्य रूप से केवल एप्प डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है, जब आप पहली बार इस एप्प को ओपन करेंगे तो यह एप्प आपसे जीमेल आईडी से लॉगिन करने बोलेगा, बस आपको अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करके इसे ओपन करना है, अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है, तो आप वहीँ पर नया भी बना सकते हैं, बस दोस्तों जैसे ही आप ईमेल से लॉगिन कर लेंगे, आपकी प्ले स्टोर आईडी ओपन हो जाएगी, बस आप अब आराम से कोई भी एप्प तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं, निचे देखिये आप किन तरीको द्वारा प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले स्टेप में आपको सर्च वाले बॉक्स में व्हाट्सप्प टाइप करना है, वहां पर आप इंग्लिश में व्हाट्सप्प लिखिए, जब आप ये लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको निचे दिए गए फोटो जैसा ऑप्शन दिख जायेगा, फिर बस आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है, इतना करते है व्हाट्सप्प डाउनलोड हो जायेगा।

एप्पल फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे

अगर आप एप्पल कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर आपको अलग तरीको का इस्तेमाल करना होगा, वहां पर आपको एक एप्प स्टोर नाम का एप्प दिखेगा, बस वहीं पर जाकर आप व्हाट्सप्प का डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप एप्प स्टोर को पहली बार ओपन करेंगे, तो ठीक एंड्राइड जैसा है वहां पर आपको ईमेल आईडी से लॉगिन करना है, आपको वहां पर ईमेल आईडी के बदले एप्पल आईडी डालनी है, बस इतना करते ही आपकी एप्पल आईडी से एप्प स्टोर कनेक्ट हो जायेगा, फिर आप आसानी से व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर पाएंगे, इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको अपनी एप्पल आईडी पता होनी चाहिए, क्युकी बिना एप्पल आईडी के आप एप्प स्टोर लॉगिन नहीं कर सकते।

अन्य फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड

अगर आप एंड्राइड और एप्पल का फ़ोन इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको व्हाट्सप्प की वेबसाइट पर जाकर ये पता करना होगा, की आपकी फ़ोन आखिर व्हाट्सप्प सपोर्ट करती है या नहीं, मैंने निचे व्हाट्सप्प वेबसाइट का पता दे दिया है, जिसपर क्लिक करके आप सपोर्टेड फ़ोन की लिस्ट देख सकते हैं, अगर आपका फ़ोन भी उसमे शामिल है, तो आप भी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए वहीं पर व्हाट्सप्प ने डाउनलोड लिंक दिया होगा, आप वहीं पर क्लिक करके व्हाट्सप्प को लोड कर सकते हैं, अगर आप अपने डिवाइस का नाम लिस्ट में नहीं ढूंढ पा रहे तो आप मुझको कमेंट में अपने फ़ोन का नाम पूछ सकते हैं, मै आपकी तरफ से फ़ोन ढूंढने की पूरी कोशिश करूँगा।

Must Read – Tamilyogi Website Information

तो दोस्तों ऊपर बताये गए तरीके के इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप उअप्र में बताये तरीके से व्हाट्सप्प डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप मुझको कमेंट में सवाल कर सकते हैं, मै आपके सवालों का तुरंत जबाब देने की कोशिश करूँगा, अगर आपको यह पोस्ट पसनद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिये।

व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा है ?

अगर ऐसी समस्या आती है, तो आर्टिकल में निचे कमेंट में आप जरूर बताईये। पहले आर्टिकल पढ़िए।

जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे ?

जिओ स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा। अधिक जानकारी आर्टिकल में है।

व्हाट्सएप का मालिक कौन है ?

व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक है, मार्क ज़ुकेरबर्ग कम्पनी के ओनर है।

मुझे WhatsApp Download करना है ?

हमे लगता है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप WhatsApp Download कर पाएंगे।

WhatsApp का मालिक कौन है ?

यह फेसबुक कंपनी का है, इसके मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। वे इस एप के साथ साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी मालिक है।

व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे?

WhatsApp डाउनलोड या अनइंस्टॉल कैसे करें.
Google Play स्टोर पर जाएँ और WhatsApp Messenger सर्च करें. इंस्टॉल करें पर टैप करें..
WhatsApp खोलें और हमारी सेवा की शर्तें स्वीकार करके अगले स्क्रीन पर जाएँ..
अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करें..
अगर आपकी चैट्स का बैकअप मौजूद है, तो रीस्टोर करें को चुनें. ... .
अपना नाम डालें..

व्हाट्सएप क्यों नहीं आ रहा है?

अगर वेबसाइट खुल रही है लेकिन WhatsApp नहीं खुल रहा, तो अपने मोबाइल प्रोवाइडर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके यह पता लगाएँ कि APN और राउटर सही तरीके से कॉन्फ़िगर हैं या नहीं, ताकि नॉन-वेब ऐप्स और सॉकेट कनेक्शन को ऐक्सेस मिल सके. आप किसी दूसरे नेटवर्क से भी कनेक्ट करके देख सकते हैं.

व्हाट्सएप नंबर बंद हो जाए तो क्या करें?

उदाहरण के लिए, किसी अकाउंट का स्पैम या धोखाधड़ी में शामिल होना या किसी WhatsApp यूज़र्स की सुरक्षा को खतरे में डालना. अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो ऐप में जाकर हमें ईमेल करें या जाँच का अनुरोध करें पर टैप करें. हम इस मामले की जाँच करेंगे.

क्या हुआ व्हाट्सएप डाउनलोड?

WhatsApp डाउनलोड या अपडेट न कर पाने पर क्या करें.
अपने डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > Google Play स्टोर > ऐप की जानकारी > स्टोरेज > कैशे मिटाएँ पर टैप करें..
डेटा मिटाएँ > ठीक है पर टैप करें..
अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें और WhatsApp इंस्टॉल करके देखें..

Toplist

नवीनतम लेख

टैग