वर्ल्ड की नंबर वन कार कौन सी है? - varld kee nambar van kaar kaun see hai?

9.2 फीसद हिस्सेदारी के साथ टोयोटा नंबर 1
उद्योग जगत के वैश्विक स्तर पर आंकड़े पेश करने वाली एक वेबसाइट स्टैटिस्टा के मुताबिक दुनिया के कार बाजार पर सबसे बड़ा कब्जा जापानी कंपनी टोयोटा का है। वेबसाइट के ताजा आंकड़ों के अनुसार वैश्विक कार बाजार में टोयोटा की सबसे ज्यादा 9.2 फीसद हिस्सेदारी है। इसके बाद दूसरा नंबर जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन का आता है। फॉक्सवेगन 7.2 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर है। अमेरिका की कंपनी फोर्ड 6.5 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, चौथे स्थान पर जापान की होंडा 5.5 फीसद के साथ और पांचवें पर तीसरी जापानी कंपनी निसान 5.4 फीसद की हिस्सेदारी है।

मारुति सुजुकी 14वें स्थान पर काबिज
वहीं पूरी दुनिया में लग्जरी कारों की बिक्री करने वाली जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज इस सूची में 2.7 फीसद की हिस्सेदारी के साथ 10वें स्थान पर मौजूद है। जर्मनी की एक और कार कंपनी बीएमडब्ल्यू 2.2 फीसद हिस्सेदारी के साथ 12वें स्थान पर और ऑडी 2 फीसद हिस्सेदारी के साथ 13वें स्थान पर बैठी हुई है। भारत के आधे से ज्यादा कार मार्केट पर अपना प्रभुत्व रखने वाली मारुति सुजुकी की वैश्विक स्तर पर हिस्सेदारी मात्र 1.7 फीसदी है और वह सूची में 14वें स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर मारुति की सहायक जापानी कंपनी सुजुकी मोटर्स 1.6 फीसद की हिस्सेदारी के साथ 17वें स्थान पर काबिज है।

दुनिया की नंबर वन गाड़ी कौन सी है?

सुजुकी वेगन आर: रूस में Lada Vesta कार लोगों की पहली पसंद है. 2021 में रूस में 1,13,698 कारों की बिक्री हुई और ये कार तीसरे नंबर पर रही. ब्राज़ील की बात करें तो ब्राज़ील के लोगों को Fiat Strada कार काफी पसंद है. पिछले साल कंपनी ने इस कार के 1,09,107 यूनिट की सेल की थी.

दुनिया की सबसे अच्छी कार कंपनी कौन सी है?

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की पॉपुलर कंपनी मर्सिडीज बेंज की स्थापना को 96 साल हो चुके हैं। इस कंपनी के Mercedes-Benz और Smart जैसे कार ब्रैंड्स हैं। पिछले साल इस कंपनी ने दुनियाभर में 2.8 लाख कारों का उत्पादन किया। 182.5 बिलियन डॉलर राजस्व वाले इस मर्सिडीज बेंज के दुनियाभर में 2.88 लाख कर्मचारी हैं।

भारत की सबसे पसंदीदा कार कौन सी है?

Top Selling Cars in India: इस समय सबसे ज़्यादा मांग टाटा नेक्सोन ईवी (Nexon EV) की है। इसके बाद टाटा टिगोर, एमजी ज़ैडएस और हुंडई कोना लोग खूब पसंद कर रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बैंगलुरू में सबसे आगे है। इसके बाद दिल्ली और मुंबई रहे।

भारत की नंबर वन कार कौन सी है?

Maruti Suzuki WagonR: पिछले महीने बेची गई 24,634 यूनिट के साथ, मारुति सुजुकी वैगनआर ने मार्च 2022 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार के खिताब का दावा किया. इस फैमिली हैचबैक ने साल-दर-साल 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. Maruti Suzuki Dzire: लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग