विदेश में नौकरी पाने के लिए क्या करना चाहिए? - videsh mein naukaree paane ke lie kya karana chaahie?

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की विदेश में जॉब कैसे पाये या Videsh Me Naukri Kaise Paye, नौकरी पाने के लिए क्या करे, क्या  Videsh में 12वी पास लोगों को नौकरी मिलती है इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी पढेंगे.

विदेश में जॉब कैसे पाए – विदेश में नौकरी कैसे करे

विदेश में जॉब कैसे पाये

विदेश में जॉब पाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपके पास नीचे दी गई सभी चीजे होना चाहिए उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से विदेश में नौकरी प्राप्त कर सकते है.

  1. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए .
  2. आपके पास Graduation या Post Graduations हों.
  3. आपको English language अति हो.
  4. आपके पास Passport और Job Visa हो.

अब आपको यह तय करना जरुरी है की आप विदेश में किस प्रकार की नौकरी करना चाहते है क्योंकी नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले Job Search करना होगा और फिर उसके बाद आपको job के लिए apply करना है.

इसके बाद बरी आती है की आप किस देश में नौकरी करना चाहते है. क्योंकी अगर विदेश की बात करे तो हर दूसरा देश आपके लिए एक विदेश ही होगा. लेकिन हम ने कई सारी country में जॉब कैसे पाए इसके बारे में जानकारी पहले से दी है.

विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी

विदेश में नौकरी मिलना आसान है लेकिन आपको अगर विदेश जा कर नौकरी करना है तो आपके पास एक visa होना चाहिए. लोग आम तौर पर विदेश में नौकरी करने के लिए Job Visa लेते है.

इस Job visa की मदद से आप विदेश में रह कर नौकरी कर सकते है और इसी के साथ अगर आपको एक बार job visa मिल जाता है तो आप उस पर किस भी compnay में जॉब ढूढ़ कर जॉब कर सकते है.

विदेश में जॉब आप student visa पर भी कर सकत है लेकिन अगर आपको सिर्फ जॉब ही करना है तो आप सिर्फ job visa पर ही जॉब करने जाये.

Videsh Me Job Kaise Milega

विदेश में जॉब आपको वोर्किंग वीसा पर मिल जायगी जिसमे आप Enginner, Labour, Web Developer, Nurse, Accountant आदि की जॉब आसानी से मिल जायगी जिसे लिए आप नीचे दी गई list पर click कर के job ढूढ़ सकते है.

लेकिन आपको यह तय करना होगा की आप किस देश में नौकरी करना चाहते है. अगर आप america, canada या फिर dubai जैसे देशों में नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी canada job, america job, dubai job और UK जॉब की पोस्ट पढ़े.

विदेश में जॉब के लिए

विदेश में आय दिन जॉब vacancy निकलती रहती है जिनकी जानकारी आपको Naukri.com, indeed, linkedin आदि पर मिल जाती है. लेकिन विदेश में नौकरी करने के लिए आपके पास.

एक job visa होना चाहिए साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए अगर आपको अंग्रेजी भाषा नहीं आती तो आप नौकरी नहीं कर पाएंगे इसके साथ ही आपका कम से कम 12वी पास होना जरुरी है.

विदेश भेजने वाली एजेंसी

हमारे देश में बहुत सारी एजेंसी ऐसी है जो की हमारे देश के लोगो को विदेश भेजने का काम करती है. यह एजेंसी लोगो को पढाई , जॉब या उन्हें घूमने या किसी और काम से बाहर भेजती है. यह एजेंसी Delhi, Mumbai ,Chandigarh ,Kolkata बड़े-बड़े city होती है.

विदेश में नौकरी दिलवाने के लालच में आपके साथ fraud भी हो सकता है जिस में आपसे नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रूपए ले लिए जाते है. तो ऐसी agency से बच के रहे और किसी भी agency से जॉब की help लेने से पहले उसके बारे में पूरी जाँच कर ले.

Videsh Me Kam Kaise Milega

10वी और 12वी पास वाले लोगों को भी विदेश में नौकरी मिल जाती है तो आपको इसकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. बस आपको थोड़ी बहुत english आनी चाहिए एवं आप किसी काम को जानते हो.

अगर आपके पास यह दो चीजें है तो आप अपने profession के लिए विदेश में जॉब प्राप्त कर सकते है. विदेश में 10वी – 12वी पास लोगों को Shop Helper, Plumber, Carpainter, Cleaner, Waiter, Cheif आदि की नौकरी आसानी से मिल जाती है.

Videsh Me Job Karne Ke Liye Kya Kare

विदेश में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का एक passport बनवाना चाहिए इसके बाद आप कम से कम graduation की पढाई भी कर ले, इसके साथ ही आप english बोलना, लिखना, पढना जरुर सिख ले.

इससे आपको वहाँ के लोगों के साथ बातचीत करना में आसानी होगी एवं आपको काम करने में भी कोई समस्या नहीं आयगी. इसके साथ ही आप अपने अन्य जरुरी दस्तावेज़ जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी तयार कर ले.

  • Canada में Job कैसे पांए – कनाडा में जॉब कैसे करे – Job Search in Canada Hindi
  • Dubai में Job कैसे पाए, नौकरी चाहिए – ड्राइवर, हेल्पर, मजदुर की Salary
  • America में Job कैसे पाए – अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है, Salary, Visa

Videsh Me Job Ke Liye Kaise Apply Kare

विदेश अगर आप Job के लिए apply करना चाहते है तो online करे सबसे पहले अपना पसंदीदा देश चुने और फिर उस देश की किसी अच्छी सी compnay को चुने और फिर उस compnay की website पर जा कर जॉब के लिए apply करे.

आपको हमारी यह पोस्ट विदेश में जॉब कैसे पाये अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप पूछना चाहते है तो comment कर के पूछ ले.

विदेश जाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

माइग्रेट.
अध्ययन.
निवेश वीजा.

भारत से विदेश में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

विदेश में नौकरी पाने के लिए आपको जिन चीजों की जानकारी होनी चाहिए:.
एक अलग देश की भाषा जानें।.
पासपोर्ट तैयार रखें।.
वीजा और वर्क परमिट की अनुमति प्राप्त करना।.
एक अलग साक्षात्कार प्रणाली को अपनाना।.
किसी भिन्न समय क्षेत्र के अनुकूल होना.
अर्थव्यवस्था, संस्कृति के बारे में स्पष्ट विचार रखे।.
मौसम के बारे में स्पष्ट विचार रखें।.

विदेश जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

वीजा बनवाने कि फीस हर देश की फीस एक समान है जो कहीं कहीं अलग है। यह फीस लगभग 50 USD (INR 3,750) है। यूएसए का वीजा कितने रुपए में बनता है? अमेरिकी वीजा के लिए आपको USD 160 (INR 12,000) से लेकर USD 265 (INR 19,875) तक की फीस चुकानी होती है।

नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

सही चयन सबसे पहले आपके लिए कौन सी परीक्षा सबसे सही है ये तय कीजिये और फिर जुट जाईए | ... .
पैटर्न की सही जानकारी जिस भी परीक्षा का चयन आपने किया है उसके पैटर्न की पूरी जानकारी जुटाएँ कम से कम पिछले 5 साल के पेपर्स हल करें उन्हें बारीकी से देखें | ... .
ज्ञानार्जन ... .
लगातार अभ्यास ... .
दवाब झेलने की क्षमता ... .
सवाल छोड़ने का धैर्य.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग