2022 में सबसे मजबूत ट्रक कौन सा है? - 2022 mein sabase majaboot trak kaun sa hai?

भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर चलना आसान नहीं हैं, विशेष तौर से ऐसे समय में जब आपके व्हीकल पर ढेर सारा बोझ लदा हुआ हो। ऐसे खराब रास्तों पर चलने के लिए आप को आवश्यक रूप से कुछ ज्यादा ही पावर की जरूरत होगी। यदि आप जिस ट्रकिंग बिज़नेस में हैं उस में आए दिन आपको भारी भरकम लोड अपने ट्रक में लेकर कठोर सड़कों पर चलना होता है, तो निश्चित रूप से यह ट्रक्स आपकी मदद करेंगे।

यहां हम आपको देश में मौजूद 5 सबसे पावरफुल ट्रक्स के बारे में बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं:

टाटा एलपीटी 3723


यदि आपको ढेर सारे सामान के साथ ड्राइव करनी है तो आपके लिए सबसे पहला 37 टन, 5 एक्सल वाला मज़बूत ट्रक लेना होगा, जो आप को बहुत ज्यादा पावर देने में सक्षम है। 10x4 कॉनफिगरेशन के सेगमेंट में टाटा एलजीटी काफी सारे बोझ को आसानी से ले जाने के साथ साथ अपको कंफर्ट और सेफ्टी भी मुहैया कराएगा। यह ट्रक कमिन्स के 6बीटी 5.9एल (155 केडब्लू पावर 2500 आरपीएम पर जनरेट करता है) इंजन से लैस है। इस को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यह आपको ज़रूरत के समय में पावर प्रदान करे व उसके अतिरिक्त आप की जेब पर भारी भी ना पड़े। यह ट्रक 4x5 टन की लोड क्षमता (31 टन मल्टी एक्सल व्हीकल सेगमेंट में) के साथ लाया गया है, तथा यह आप के लिए पैसा कमाने का गेम चेंज करने वाला है। क्योंकि यह दावे के साथ पूरी तरह से प्रति टन किलो मीटर की ट्रांसपोर्टेशन लागत को कम करने वाला है।

आईशर प्रो 6000


सभी आशाओं के लिहाज से हेवी ड्यूटी ट्रांसपोर्टेशन में एक गेम चेंजर के रूप में मौजूद आईशर प्रो 6000 आधुनिक ट्रकिंग में बहुत जाना पहचाना नाम है। इस की नई रेंज में आईशर प्रो 6031 (311 जीवीडब्लू 8x2), आईशर प्रो 6025 (25टी जीवीडब्लू 6x2) ह्यूलेज ट्रक्स और आईशर प्रो 6025टी (25टी जीवीडब्लू 6x4) टिप्पर आईशर को देश में सबसे बड़ी हाई पावर्ड ट्रक्स रेंज मुहैया कराने वाला ब्रैंड बनाते हैं। इस की शुरूआत वोल्वो ग्रुप तथा आईशर ने भारत में ट्रकों के लिए पावरफुल इंजन की जरूरत को देखते हुए वीईडीएक्स5 तथा वीईडीएक्स8 इंजन को डेवलप करेन के बाद की। इस के बाद एकाएक इसके लिए हेवी ड्यूटी ट्रकिंग में बड़ा रास्ता खुल गया।

इसूजू आईएस12टी


ऑल न्यू इसूजू आईएस12टी को अपने 150 एचपी, 4 सिलेंडर और बीएस3 कॉमन रैल इंजन तथा 6 स्पीड इसूजू गियर बॉक्स के साथ चलाना भारत के ट्रक्स को चुनौती देने के लिए काफी है। इस का जापान से आयात किया गया इंजन इसे पावर के मामले में विश्वसनीय बनाने समेत कीमत को कम करने वाला बनाते हैं। इस की कीमत 14 लाख रूपए है। यह अपने 150 एचपी की ताकत वाले इंजन के साथ 100 बीएचपी से 125 बीएचपी की साधारण ताकत वाले इंजन्स को पीछे छोड़ता है। यह क्षमता मिडल-वेट कैटेगरी बहुत ही मजबूती वाली है। यदि आप बोझ के साथ लगातार खराब हालात वाली सड़कों पर चलते हैं, तो आपके लिए यह ट्रक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।

महिन्द्रा ट्रक्सो 31-202


कटिंग एज तकनीक तथा एम-पावर इंजन से लैस महिन्द्रा ट्रक्सो 31 एक मल्टी एक्सल ट्रक है जो भारी सामान, कंटेनर्स तथा जरूरत से ज्यादा सामान आसानी से ले जाने की क्षमता प्रदान करता है। अपने 2200 आरपीएम पर 202 बीएचपी पावर तथा 23 फीसदी ग्रेडिबिलिटी की वजह से यह हाई पावर्ड व्हीकल आप को खराब सड़कों पर ड्राइव करने में सक्षम बनाता है। पावरफुल मशीन सेगमेंट में इस लेवल के ड्राइवर कंफर्ट तथा इकॉनोमी ऑपरेट के साथ ट्रक्सो 31 देश में मौजूद सभी तरह की सड़कों पर हकीकत में जाने वाला बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

वोल्वो एफएच540


भारत को इस की जरूरत थी और यह ट्रक यहां पर मौजूद है। फ्यूल एफिशियंट, टॉर्क स्ट्रॉंन्ग, विश्वसनीयता वाला वोल्वो एफएच540 आप को मजबूती और फंक्शनल डायनामिक्स का स्टैंडर्डिज्ड आनंद मुहैया कराने वाला है। इस की कोर डिजाइन, चेसिस, ड्राइवलाइन, इक्यूमेंट पेकेजेज तथा ऐसेसरीज आदि इस की पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए इसे एक बेहतर एक शानदार ऑपरेटिव स्थान वाला बनाते हैं। इस में दिए गए यूनिक एयरोडायनामिक फेसिलिटी, आई-शिफ्ट ड्यूल क्लच और आईएफएस ड्राइवबिलिटी, एस्केप हैच सेफ्टी टेक्नोलॉजी, एफर्ट तथा ईंधन बचाने वाली आई-सी हिल-क्लाइंबिंग फेसिलिटी, सिंपलीफाइड लोडिंग तथा अब तक का सबसे अच्छा अपटाइम इसे एक मजबूत क्षमता वाला ट्रक बनाता हैं। ये सभी चीजें इसे भारत के कठिन रास्तों पर चलने के लायक बनाने के लिए प्रदान की गयी हैं।

आयशर प्रो 2095XP ट्रक जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सहित फुल जानकारी 

भारत में वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में आयशर कंपनी अच्छा-खास नाम है। आयशर के कमर्शियल वाहनों की गुणवत्ता और लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी ग्राहकों को अपनी ओर खींचती है। इसके डीजल ट्रक श्रेणी में आयशर प्रो 2095 एक्स पी मजबूत, भरोसेमंद और एक जबर्दस्त किस्म का ट्रक है। 6 टायर वाला यह शक्तिशाली ट्रक 140 HP के इंजन के साथ आता है और इसकी पेलोड क्षमता 7217 KG है जबकि जीवीडब्ल्यू 11,280 KG है। यह अधिकतम गति और शानदार माइलेज के कारण ईंधन की बचत करता है और कठिन राहों में भी आसानी से चलता है। इस ट्रक पर 4 साल अथवा 50,000 KM तक चलने की वारंटी आती है। आप भी यदि ट्रक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आयशर प्रो 2095 एक्सपी ही खरीदें।  इसके लिए आपको यहां ट्रक जंक्शन पर इस ट्रक की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स सहित फुल जानकारी दी जा रही है। 

जानें, आयशर प्रो 2095XP BS6 ट्रक : - स्पेसिफिकेशंस, माइलेज और पेलोड क्षमता 

1. फ्रंट लुकिंग 
आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक की सामने की लुकिंग काफी आकर्षक है। इसमें आपको बड़ी विंडशील्ड मिलती है। इसे क्लीन करने के लिए दो वाइपर इस पर लगे हैं। इसमें डीआरएल हैडलाइट्स के साथ इंडीकेटर्स, फॉगलाइट्स और साइड मिरर आते हैं। 

2. केबिन 
आयशर प्रो 2095 एक्स पी ट्रक का केबिन बॉडी केबिन के रूप में है। यह केबिन विद चेचिस में आता है। केबिन के अंदर जाने के लिए आकर्षक सीढ़ीनुमा पायदान और मजबूत हैंडिल है।  वहीं डोर में वाटर बोतल के लिए होल्डर है। वहीं केबिन के अंदर ड्राइवर के लिए हैडरूम और लैगरूम मिलता है। एडजस्टेबल एवं कंफर्ट ड्राइवर सीट के अलावा एक और आरामदायक सीट है। वहीं केबिन में मोबाइल चार्ज के लिए 12 वोल्ट का पावर सिस्टम मिलता है। ईको पावर सिस्टम है। म्यूजिक सिस्टम को आप स्टीयरिंग से भी कम ज्यादा कर सकते हैं। 

3. इंजन 
आयशर प्रो 2095 एक्स पी ट्रक का इंजन 140 HP और 2960 CC का शक्तिशाली इंजन है। यह इंजन 4 सिलेंडर के साथ ई 4744 वॉल्व 3 लीटर डीओएचसी टर्बोचाज्र्ड सीआरएस इंजन है। वहीं बीएस-6 इंजन का भी इसमें विकल्प है।  आयशर प्रो 2095 एक्सपी  ट्रक 400 NM का टार्क उत्पन्न करता है। 

4. सस्पेंशन 
आयशर प्रो 2095 एक्स पी ट्रक पार्किंग और ड्रम इन दोनों ही ब्रेक्स के साथ आता है।  सस्पेंशन फ्रंट शॅाक एब्जार्बर के साथ ग्रीस फ्री सेमी एप्टिकल है वहीं रियर सस्पेंशन में भी शॉक एब्जार्बर के साथ ग्रीस फ्री सेमि एप्टिकल सस्पेंशन है।  

5. डायमेंशन
इस ट्रक का  स्टीयरिंग यस टाइप स्टीयरिंग है और ट्रांसमिशन मैन्युअल है। इसमें पीआरएम-आयशर 35एम 5 आर, 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स का गियरबॉक्स मिलता है। क्लच 310 एमएम का है। 

6. टायर साइज 
आयशर ट्रक के फं्रट टायर 8.25 आर-16 -16 पीआर एवं रियर टायर भी इसी साइज में आते हैं। 

7. कीमत
आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक की कीमत 17.59 लाख रुपये से 19.96 लाख रुपये एक्स शो रूम है।

अन्य स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स 
आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक के कई अन्य स्पेसिफिकेशंस और आकर्षक फीचर्स हैं जो इस  प्रकार हैं -

  • यह ट्रक 3770 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित है। 
  • इसका टर्निंग रेडियस 7400 MM है। 
  • इसकी अधिकतम गति 80 KMPH है। 
  • यह ट्रक 7.5 से 8.00 KMPL तक की माइलेज प्रदान करता है। 
  • इस ट्रक के कुल 18 वेरिएंट आते हैं। 
  • इस ट्रक का ईंधन टैंक 190 लीटर क्षमता का है। 
     

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - //bit.ly/TruckFB
Instagram -  //bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  //bit.ly/TruckYT

भारत की सबसे अच्छी ट्रक कंपनी कौन सी है?

ये हैं भारत की टॉप 5 ट्रक निर्माता कंपनियां, जानिये कौन है लिस्ट....
अशोक लेलैंड यह भारत की एक लोकप्रिय ट्रक निर्माता कंपनी है। ... .
टाटा मोटर्स ट्रक निर्माता कंपनियों में भारत में टाटा मोटर्स का नाम सबसे जाना पहचाना है। ... .
महिंद्रा एंड महिंद्रा ... .
आयशर ... .
भारत बेंज.

भारत का सबसे महंगा ट्रक कौन सा है?

टाटा का सिग्ना 2823. के ड्रिल रिग सबसे महंगा ट्रक है जिसकी प्राइस ₹78.03 लाख है और ये पिकअप ट्रक्स्, मिनी-ट्रक्स्, ट्रक, tipper, trailer और ट्रांजिट मिक्सचर में उपलब्ध है। योद्धा पिकअप, ऐस गोल्ड, इंट्रा वी30, Intra V10 और ऐस ईवी समेत ये काफी पॉपुलर मॉडल्स में से एक है।

टाटा का सबसे बड़ा ट्रक कौन सा है?

लोकप्रिय टाटा ट्रक.

ट्रक का माइलेज कितना होता है?

वहीं, इसका माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस ट्रक से लोग अपना ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जानकारों के मुताबिक इस बिजनेस में 25 से 30 हजार रुपए की कमाई हो जाती है। ट्रक का माइलेज अच्छा है ऐसे में कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा होता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग