7 फरवरी से 20 फरवरी तक कौन कौन से डे आते हैं? - 7 pharavaree se 20 pharavaree tak kaun kaun se de aate hain?

Valentine Week Celebration: फरवरी के महीने का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है. महीने का एक हफ्ता हर दिन सेलिब्रेशन के साथ गुजरता है. सोमवार से ये हफ्ता शुरू हो रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है पूरे हफ्ते का डे वाइज कैलेंडर. आगे की स्लाइड्स में जानिए किस तारीख को मनाया जाता है कौन सा दिन.

7 फरवरी (रोज डे)- ये हफ्ता शुरू होता है Rose Day के साथ. इस दिन हर कोई अपने चहेते लोगों को गुलाब का फूल देकर स्पेशल फील करता है.

8 फरवरी (प्रपोज डे)- वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है Propose Day. ये दिन खासकर इश्क में डूबे लोगों के लिए होता है. इस दिन तमाम प्यार में दीवाने लोग अपने-अपने पार्टनर को खास तोहफे देकर प्रपोज करते हैं.

9 फरवरी (चॉकलेट डे)- Chocolate Day पर सभी लोग एक दूसरे को चॉक्लेट्स देते हैं. बाजारों में तरह तरह के आकर्षित पैकिंग के साथ इस दिन के लिए चॉकलेट गिफ्ट्स तैयार किए जाते हैं.

10 फरवरी (टैडी डे)- Teddy Day के दिन हर कोई एक दूसके को एक से एक क्यूट टैडी बीयर गिफ्ट करते हैं. इससे रिश्ते में क्यूट बॉन्डिंग बनती है.

11 फरवरी (प्रॉमिस डे)- Promise Day के मौके पर सभी अपने खास जनों के साथ कोई वादा करते हैं और अपने रिश्तों को और ज्यादा मजबूत बनाते हैं.

12 फरवरी (हग डे)- Hug Day के मौके पर लोग अपने प्रिय जनों को गले लगाकर विश करते हैं और खास फिल कराते हैं.

13 फरवरी (किस डे)- Kiss Day पर दोस्त, कपल, भाई-बहन या फिर जिस किसी के साथ भी लोग बेहद क्लोज होते हैं और करीबी फील करते हैं उन्हे किस करते ये दिन बनाते हैं.

14 फरवरी (वैलेंटाइन डे)- हफ्ते है आखिरी दिन होता है Valentine Day. वैलेंटाइन डे पर कपल्स और सभी लोग अपने प्रिय जनों के साथ लंच-डिनर डेट पर फिर खास सेलिब्रेशन करते हैं. इस दिन को कुछ लोग प्यारी सजावट, केक काटकर और गिफ्ट्स और कार्ड्स देकर भी सेलिब्रेट करते हैं.

Tags: Valentine week Chocolate Day Rose Day Propose day Teddy Day Promise Day Hug Day Kiss Day हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

15 फरवरी से 21 फरवरी तक कौन कौन से डे आते हैं?

15 फरवरी से एंटी-वेलेंटाइन वीक शुरू होता है, और यह प्यार और रोमांस से बिल्कुल अलग है। 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होता है और 21 फरवरी को ब्रेक-अप डे के साथ खत्म होता है। बीच-बीच में लोग किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे और मिसिंग डे मनाते हैं

7 फरवरी से 21 फरवरी तक कौन से डे आते हैं?

यानी अब वैलेंटाइन-डे सात फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक सेलिब्रेट करने का ट्रेंड यंगस्टर में देखा जा रहा है। अब यूथ रोज डे, प्रपोज डे और ब्रेकअप-डे तक मनाने लगे हैं। अभी तक वैलेंटाइन वीक में आपको प्यार करने, कसमें वादे निभाने के साथ ही अब आपको रिलेशनशिप खत्म करने का भी मौका मिलेगा।

16 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है?

किक डे, 16 फरवरी (Kick Day, February 16) स्लैप डे के बाद एंटी-वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन किक डे आता है जो कि 16 फरवरी को आता है.

7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या होता है?

7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है और इसी के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है. जो 14 फरवरी तक मनायी जाती है. Valentine Week 2022 List: फरवरी को प्यार का महीना कहना गलत नहीं होगा. इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को पूरे साल रहता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग