भारत के सबसे अमीर जिला कौन सा है? - bhaarat ke sabase ameer jila kaun sa hai?

भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है, क्षेत्रफल के मामले में तो नहीं है. पर जनसंख्या के हिसाब से देखें तो यहां पर 2020 में तो 23 करोड़ से भी ज्यादा जनसंख्या रहती है. 1950 में इस राज्य को गठन किया गया था. जब अंग्रेजों के काल के भारत में उत्तर प्रदेश दो राज्यों में बटा हुआ था, आगरा प्रांत और अवध प्रांत में.

जिसे अंग्रेजों ने एक करके नाम दिया था यूनाइटेड प्रोविंस का. लेकिन अब जब भारत अंग्रेजों से मुक्त हो चुका है तब 1950 में उत्तर प्रदेश का नए सिरे से गठन किया गया और इसे नाम दिया गया उत्तर प्रदेश का. पर उत्तर प्रदेश भारत के सबसे अमीर राज्यों में से नहीं गिना जाता है. बल्कि उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे पिछड़े राज्यों में से गिना जाता है.

यहां के लोगों की आमदनी बहुत ज्यादा कम है और उत्तर प्रदेश के गरीब होने पर भी हमें यह जानना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में सबसे अमीर लोग आखिर रहते कहां पर है. उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर शहर कौन सा है तो चलिए जानते हैं…

up ka sabse amir shahar –

उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला अगर कोई है तो वह है गौतमबुधनगर जिला जिसे आप नोएडा के नाम से भी जानते हैं. यहां के लोग साल भर में ₹3,68,000 तो कमा ही लेते हैं. जो कि उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे भारत भर में सबसे ज्यादा है. कारण यह है कि यह दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आता है.

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर – biggest city in up

जहां पर बहुत सारी इंडस्ट्रीज बनी हुई है. यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छे हैं. सड़के और बिजली की सुविधाएं बहुत ही ज्यादा अच्छी है. नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे अमीर जिला मेरठ है जहां के लोग हर साल ₹90,000 तो कमा ही लेते हैं. यानी जीडीपी पर कैपिटा मेरठ की ₹90,000 है. मेरठ दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आता है. इसलिए यहां पर बहुत सारी इंडस्ट्रीज बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मंडल – mandals of up

मेरठ बहुत ही ज्यादा जनसंख्या वाली जगह है. जहां पर बहुत ज्यादा कामगर आसानी से मिल जातें है. उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे अमीर जिला आगरा है. जहां के लोग 1 साल में ₹70,000 तो कमा ही लेते हैं यानी per capita इनकम यहां पर ₹70,000 है. गाजियाबाद भी आगरा के बराबर ही कमा लेता है. गाजियाबाद के लोग 1 साल में ₹68,000 कमा लेते हैं.

उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिला कौन सा है

और आपने यह बात ध्यान दिया हो तो आप ध्यान देंगे कि उत्तर प्रदेश का कोई भी पूर्वी जिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले की बराबरी नहीं कर सकता। पूर्वी जिला यानी पूर्वांचल बहुत ही ज्यादा पिछड़ा है. बल्कि भारत के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता है.

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गांव कौन सा है

यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है

पूर्वांचल का श्रावस्ती जिला तो भारत के सबसे ग़रीब जिलों में से गिना जाता है. यहां तक कि बड़े-बड़े धार्मिक स्थल, जो कि पूर्वांचल में है जैसे बनारस इलाहाबाद और अयोध्या जैसी नगरी वहां पर भी लोग बहुत ही ज्यादा गरीब है. कानपुर के लोग 1 साल में से ₹75,000 तक कमा लेते हैं. जो कि उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में आता है.

नई दिल्ली
Patna richest district of bihar: देश के सबसे अमीर राज्यों की सूची में पंजाब-हरियाणा शीर्ष पर आते हैं, जबकि शिक्षित होने के मामले में केरल-मणिपुर टॉप पर आते हैं. बिहार इन सभी क्राइटेरिया पर बहुत नीचे है, लेकिन अगर बिहार के सबसे अमीर जिले की बात करें या सबसे अमीर इलाके की बात करें तो बिहार का औद्योगिक जिला बेगूसराय बिहार में सबसे अमीर जिले की सूची में दूसरे नंबर पर है.

बिहार के लोग अपनी मेहनत और मेधा के बल पर देश के कई राज्यों में औद्योगिक संस्थानों में कार्य कर रहे हैं. भारत में एक आम कहावत है कि अगर बिहार के लोग दूसरे राज्य के उद्योगों में काम करना बंद कर दें तो कई उद्योग पूरी तरह बंद हो जाएंगे.

वास्तव में बिहार की अर्थव्यवस्था को मनीआर्डर इकनोमी भी कहा जाता है. अगर आप भी यह समझना चाहते हैं कि बिहार का वह कौन सा जिला है जो सबसे अमीर है, तो हम बताते हैं कि बिहार के किस जिले के लोग सबसे अमीर हैं.

बिहार में साल 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण के हिसाब से प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद पटना में सबसे अधिक 1.31 है. अगर बिहार के सबसे गरीब जिले की बात करें तो यह शिवहर है जिसका सकल घरेलू उत्पाद 0.19 है.

पटना सबसे अमीर
बिहार के अमीर जिले की लिस्ट में पहले स्थान पर राजधानी पटना है. पटना जिले का कुल क्षेत्रफल करीब 3200 वर्ग किलोमीटर है जबकि इसकी कुल जनसंख्या 58.38 लाख है. पटना में प्रति व्यक्ति आय ₹131.100 हजार है. पटना अपने उद्योगों के साथ अपनी सांस्कृतिक गौरव और पर्यटन के मामले में भी बिहार का अग्रणी जिला है. राज्य के लगभग सभी विभाग का मुख्य कार्यालय पटना में ही है.

बेगूसराय दूसरे नंबर पर
बिहार के सबसे अमीर जिले की सूची में दूसरा नाम बेगूसराय का है. बेगूसराय जिले का कुल क्षेत्रफल 1918 वर्ग किलोमीटर है जबकि इसकी कुल जनसंख्या 29.70 लाख है. बेगूसराय जिले में प्रति व्यक्ति आय 51.4 हजार रुपए है. बेगूसराय जिला अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ रिफाइनरी, फर्टिलाइजर और छोटी-मोटी कई इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है. नेशनल हाईवे पर बसे होने के कारण बेगूसराय में कारोबार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है. यही कारण है कि बेगूसराय प्रदेश में अमीर जिलों की सूची में दूसरे नंबर पर आता है.

मुंगेर तीसरे-भागलपुर चौथे नंबर पर
बिहार के अमीर जिलों की लिस्ट में तीसरा नाम मुंगेर का है. मुंगेर जिले का कुल क्षेत्रफल 1419 वर्ग किलोमीटर है. इस जिले की जनसंख्या 13.67 लाख है. जिले में प्रति व्यक्ति आय ₹44300 है. अपने पर्यटन स्थल और योग विश्वविद्यालय के लिए मुंगेर दुनिया भर में मशहूर है. बिहार के सबसे अमीर जिले की लिस्ट में चौथा नाम भागलपुर का है. भागलपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 2570 किलोमीटर है. भागलपुर की कुल आबादी 30.37 लाख है. भागलपुर जिले में प्रति व्यक्ति आय ₹41800 है और यह रेशम के कपड़ों के लिए जाना जाता है. भागलपुर बिहार के सबसे पुराने जिले में से एक है.


लिस्ट में कौन सा जिला किस नंबर पर?

बिहार के अमीर जिलों की सूची में पांचवें नंबर पर रोहतास, छठे नंबर पर मुजफ्फरपुर, सातवें पर औरंगाबाद, आठवें पर गया, नौवें पर भोजपुर और दसवें नंबर पर वैशाली है. रोहतास में प्रति व्यक्ति आय 35.8 हजार रुपए है. मुजफ्फरपुर में प्रति व्यक्ति आय 34.8 हजार रुपए है. औरंगाबाद में प्रति व्यक्ति आय ₹32000 है. गया में प्रति व्यक्ति आय 31.9 हजार रुपए है, जबकि भोजपुर में प्रति व्यक्ति आय 31.6 हजार रुपए है और वैशाली में प्रति व्यक्ति आय 30.9 हजार रुपए है.

सबसे पैसा वाला जिला कौन सा है?

पटना सबसे अमीर जिला है यहा का कुल क्षेत्रफल तकरीबन 3200 वर्ग किलोमीटर है और जनसंख्या 58.38 लाख है.

भारत में सबसे ज्यादा पैसे वाला जिला कौन सा है?

Bihar richest district: ​बिहार के अमीर जिले की लिस्ट में पहले स्थान पर राजधानी पटना है. पटना जिले का कुल क्षेत्रफल करीब 3200 वर्ग किलोमीटर है जबकि इसकी कुल जनसंख्या 58.38 लाख है. पटना में प्रति व्यक्ति आय ₹131.100 हजार है. आर्थिक सर्वेक्षण के हिसाब से प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद पटना में सबसे अधिक 1.31 है.

भारत का सबसे अमीर गांव कौन सा है?

यह गांव गुजरात राज्य के कच्छ जिले में है और इसका नाम माधापर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं. 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना.

भारत में सबसे अमीर शहर कौन सा है?

तो उनमें पहले स्थान पर मुंबई आता है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, मुंबई में देश के सबसे ज्यादा अरबपति लोग रहते हैं। इस शहर में 72 अरबपति लोगों का घर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अरबपतियों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग