बुधवार के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? - budhavaar ke din shivaling par kya chadhaen?

  • सावन बुधवार को करें ये उपाय, बुध दोष से मिलेगा छुटकारा

    शास्त्रों में बताया गया है कि सावन का हर दिन बहुत खास होता है। सावन में शिव परिवार की स्तुति करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इसलिए सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है, मंगलवार के दिन मंगला गौरी का व्रत किया जाता है और बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। क्योंकि सावन के बुधवार का दिन शिवपुत्र श्रीगणेश का प्रिय दिन है। शास्त्रों के अनुसार, मूषक की सवारी करने वाले गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए अगर कुछ उपाय करते हैं तो वह जल्द ही प्रसन्न होते हैं और आपके सभी कष्टों को दूर करते हैं। आइए जानते हैं विघ्नहर्ता गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रीय उपायों के बारे में…

  • मनवांछित फल करते हैं प्रदान

    भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं और हर शुभ कार्य से पहले उनकी पूजा की जाती है। इसलिए सावन के हर बुधवार के दिन गणेशजी को मूंग के लड्डु का भोग लगाएं और अगर मूंग के लड्डु संभव नहीं है तो आप गुड़ का भी भोग लगा सकते हैं। ऐसा आप लगातार सात बुधवार तक करें। भगवान गणेश को लड्डु बहुत प्रिय हैं, इससे वह जल्द प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं और बुध ग्रह का दोष भी खत्म होता है।

    खंडित शिव मूर्ति की नहीं खंडित शिवलिंग की होती है पूजा, सबूत देखें

  • करते हैं सभी विघ्नों को दूर

    शास्त्रों में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना गया है इसलिए सावन बुधवार के दिन भगवान गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। कहा जाता है कि पार्वती पुत्र को हरी दूर्वा चढ़ाने से वह भक्तों पर सैदव अपनी कृपा बनाए रखते हैं और विघ्‍नहर्ता अपने भक्तों के सभी विघ्नों को दूर करते हैं और आशीर्वाद बनाए रखते हैं। ध्यान रखें कि दूर्वा की 11 या 21 गांठ ही भगवान गणेश को चढ़ाएं।

    सावन के पहले दिन कुछ इस तरह हुई महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती, देखें दुर्लभ तस्वीरें

  • घर-परिवार में रहती है सुख-शांति

    सावन बुधवार के दिन गणेश चालीसा और गणेश स्त्रोत का 11 बार पाठ करें। नारद पुराण में बताया गया है कि इनका पाठ करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और अगर यह सावन में किया जाए तो यह विशेष फलदायी होता है। श्रीगणेश सुखकर्ता व दु:खहर्ता हैं, इसका पाठ करने से घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

    सावन में रुद्राभिषेक का महत्व, घर पर इस तरह करें शिव का अभिषेक

  • करियर में मिलती है ग्रोथ

    सावन बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। ऐसा करने से बुध दोष का प्रभाव कम हो जाता है और भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है। ऐसा हर सावन बुधवार को करते रहें। हरी खास खिलाने के बाद गाय माता को धन्यवाद कहें। शास्त्रों में बताया गया है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का निवास होता है। इससे जीवन में खुशहाली आती है और करियर में ग्रोथ मिलती है।

    सावन में नहीं ले जा रहे कांवड़ तो इन 5 उपायों से पाएं यात्रा का पुण्य

  • नौकरी व व्यवसाय की समस्या होती है दूर

    सावन बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर सिंदूर जरूर अर्पित करें। आप हर रोज भी भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ा सकते हैं। भगवान गणेश को सिंदूर का विलेपन भी किया जाता है। भगवान गणेश को सिंदूर लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर-परिवार से दूर रहती हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्रेमभाव बना रहता है और नौकरी व व्यवसाय संबंधित समस्या दूर होती है।

    सावन के महीने में ही क्यों की जाती है भगवान शिव की पूजा, जानिए रहस्य

  • आर्थिक समस्या होती है दूर

    सावन बुधवार के दिन हरे रंग का एक साफ कपड़ा या रुमाल लें। इसमें पांच मुट्ठी साबुत हरी मूंग बांधकर पोटली की तरह बना लें। इसके बाद उस पोटली को सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद बहते जल में गणेश मंत्र का जप करते हुए प्रवाहित कर दें। ऐस करने से आपकी आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है। साथ ही किसी भी तरह के कर्ज से मुक्ति मिलती है।

बुधवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

मंगलवार को शिवलिंग पर लाल गुलाब चढ़ाएं। बुध ग्रह के लिए हर बुधवार हरी मूंग का दान करें। गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं। देवगुरु बृहस्पति की पूजा भी शिवलिंग रूप में ही की जाती है।

शिव जी को कौन से लोटे से जल चढ़ाना चाहिए?

शिवलिंग पर तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाना चाहिए। स्टील या लोहे के लोटे से जल न चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय शिवजी के मंत्रों का जाप करना चाहिए

धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

शिवपुराण के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए?

सबसे पहले गणेश पूजा करें और इसके बाद शिवलिंग पर तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय शिव जी के मंत्रों का जप करें। जल के साथ ही शिवलिंग पर दूध, दही, शहद भी चढ़ाना चाहिए। इस तरह अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग