मोबाइल में फोटो कैसे डिलीट करें? - mobail mein photo kaise dileet karen?

मोबाइल है तो आप मोबाइल की गैलरी से किसी भी वीडियो या फोटो को डिलीट कर सकते हैं, और कुछ फोन में सिर्फ एक ही क्लिक से मीडिया फाइल पूरी तरह से डिलीट हो जाती है लेकिन बहुत सारे फोन में ट्रैश यानी के रिसाइकल बिन का ऑप्शन रहता है, जिससे कि डिलीट होने वाले सभी मीडिया फाइल रिसाइकल बिन में चले जाते हैं, और यदि आप चाहें तो बाद में उसे रिस्टोर भी कर सकते हैं लेकिन यह निश्चित समय के बाद को पूरी तरह से डिलीट हो जाती है, लेकिन याद रहे कि नहीं यह साइकिल में पड़ी हुई मीडिया फाइल भी आपके फोन का स्टोरेज लेती है, gallery se photo kaise hataye.

Gallery se photo kaise delete kare in Hindi

  1. उस मीडिया फाइल यानी की फोटो या वीडियो पर क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं
  2. तीन डॉट पर क्लिक करके डिलीट पर क्लिक करें
  3. कंफर्म करने के लिए फिर से डिलीट पर क्लिक करें

अब आपका वह वीडियो या फोटो जो भी आपने सेलेक्ट गया था वह आपके गैलरी से डिलीट हो चुका है और वो आपकी गैलरी से पूरी तरह से डिलीट हुआ है या टेंपरेरी डिलीट हुआ है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके फोन में रिसाइकल बिन है या नहीं, यदि आपके फोन में रीसायकल बिन है तो आपका वह मीडिया फाइल टेंपरेरी डिलीट हुआ है, और यदि रिसाइकल बिन नहीं है तो आपका वह फोटो या वीडियो जो भी आपने डिलीट किया था वह परमानेंटली डिलीट हो चुका है।

Gallery se permanently photo kaise delete kare

यदि आपके द्वारा डिलीट किया गया मीडिया फाइल पूरी तरह से डिलीट नहीं हुआ है तो वह आपके रिसाइकल बिन में मिलेगा, और उसे परमानेंटली डिलीट करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. फोन की गैलरी में जाएं और वहां पर लास्ट में आपको रिसाइकल बिन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  2. जिस भी फाइल को परमानेंटली डिलीट करना चाहे उस पर क्लिक करके डिलीट कर क्लिक करें
  3. यदि सभी वीडियो और फोटो को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो सिलेक्ट ऑल करके डिलीट करके डिलीट पर क्लिक कर दें

आपकी गैलरी से सभी वीडियो और फोटो परमानेंटली डिलीट हो चुके हैं अब उन्हें  आप रिस्टोर नहीं कर सकते हैं।

Gallery se delete huye photo wapas kaise laye

यदि आपने अपनी गैलरी से कोई फोटो या वीडियो गलती से डिलीट कर दिए तो वह आपके गैलरी के रिसाइकल बिन में मिल जाएगा, और आप उसे बहुत ही आसानी से रीस्टोर कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपनी गैलरी में जाकर लास्ट में रिसाइकल बिन पर क्लिक करें
  2. जिस मीडिया फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  3. रिस्टोर पर क्लिक करें

आपकी वह मीडिया फाइल रीस्टोर हो जाएगी और उसी स्थान पर पहुंच जाएगी जहां से आपने उसे डिलीट किया था।

इस लेख में आपने सीखा gallery se photo kaise hataye हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

फोटो डिलीट कैसे किया जाता है?

फ़ोटो और वीडियो मिटाना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
Google खाते में साइन इन करें..
उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करके रखें जिसे ट्रैश में ले जाना है. एक से ज़्यादा आइटम चुने जा सकते हैं..
सबसे ऊपर, मिटाएं पर टैप करें..

फोटो डिलीट नहीं हो रहा है कैसे करें?

1: अपने फ़ोन पर Google Drive App खोलें। फिर, Trash फोल्डर में जाएं। 2: Trash फ़ोल्डर में, आपको अपनी Recently डिलीट की हुई फ़ाइलें मिल जाएंगी। उन्हें restore करने के लिए फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें, जिसके बाद दो ऑप्शन्स, 'Restore ' और 'Delete Permanently' के दो ऑप्शन्स आएंगे।

गूगल फोटो को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?

फोटो पर टैप करने के बाद आपको फोटोज को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। जब फोटोज को सेलेक्ट कर लेंगे तो ट्रैश का आइकन दिखेगा। फिर मूव टू ट्रैश के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां से डिलीट की जानें वाली फोटो हर जगह से हट जाएगी।

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो कैसे डिलीट करें?

(2) अब WhatsApp को open करें. अब example के लिए एक message type कर अपने friend या किसी group में send करें. (3) अब उस message को कुछ second तक दबाएं रखे. ऐसा करने पर ऊपर में कुछ button show होंगे जिसमे Delete बटन को क्लिक करें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग