नीम साबुन लगाने से क्या फायदा होता है? - neem saabun lagaane se kya phaayada hota hai?

नीम का साबुन बाजार से लाने की बजाय आप घर पर इस मेडिकेटेड साबुन को खुद तैयार करें, इससे आपकी स्किन को काफी सारे फायदे होंगे. यहां जानिए इन फायदों के बारे में और साबुन बनाने के तरीकों के बारे में.

नीम के पत्तों से सेहत को मिलने वाले फायदे

एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम सिर्फ सेहत के लिए लाभकारी नहीं होता, ये आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. मॉनसूनके महीने में स्किन पर कील-मुंहासे, रैशेज, दाने आदि तमाम परेशानियां हो जाती हैं, नीम आपको इन परेशानियों में काफी राहत देता है. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इससे नहाया जाए तो ये स्किन की एलर्जी को भी दूर कर देता है. लेकिन रोज-रोज इस पानी को बना पाना एक बड़ा झंझट है. ऐसे में आप नीम का साबुन नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं. चूंकि बाजार में नीम के साबुन के नाम पर बिकने वाले सोप पर भरोसा नहीं होता, इसलिए बेहतर है कि आप इसे खुद घर पर ही तैयार करें. ये साबुन आपकी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करेगा.

साबुन बनाने के लिए सामग्री

नीम के पत्ते, ग्लिसरीन का साबुन, विटामिन ई का कैप्सूल, पानी, साबुन बनाने के लिए एक सांचा लें, अगर सांचा न हो तो पेपर कप या छोटी कटोरी लें.

ऐसे तैयार करें साबुन

  1. सबसे पहले नीम के पत्तों को अच्छी तरह से पानी से धो लें और इसके बाद मिक्सर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें. अगर आपको पीसने में परेशानी हो, तो आप इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिक्स करें और एकदम फाइन पेस्ट बनाएं.
  2. बने हुए पेस्ट को बाउल या किसी बर्तन में निकाल लें. इसके बाद ग्लिसरीन वाले साबुन के छोटे-छोटे कई टुकड़ें कर दें. अब एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें पानी डालें और पानी को गर्म करें. जब पानी थोड़ा गर्म हो जाए, तो उसमें एक खाली कटोरा डालें और उस कटोरे में साबुन के टुकड़े डाल दें.
  3. गर्माहट से साबुन के टुकड़े पिघलने लगेंगे. जब ये पूरी तरह से पिघल जाएं, तब इसमें नीम के पत्तों का पेस्ट डालें. विटामिन ई के कैप्सूल को काटकर इसमें डालें और कुछ देर इसे गर्म होने दें.
  4. इसके बाद आप इस लिक्विड को पेपर कप, प्लेन छोटी कटोरी या सांचा, जिसमें भी डालकर आपको साबुन का आकार देना हो, उसमें इसे डाल दें. जब ये अच्छी तरह से जम जाए, तब एक चाकू की मदद से इसे निकालें और इस्तेमाल करें. नीम का ये साबुन नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपको वो फायदे मिलेंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.

(इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. TV9 Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)

ब्यूटी से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें…

होम /न्यूज /जीवन शैली /DIY नीम सोप स्किन में लाएगा ग्‍लो, दाग-धब्‍बे और मुंहासे करेगा दूर

DIY नीम सोप स्‍किन को करेगा अंदर तक साफ. Image/Shutterstock

नीम से बना साबुन (Neem Soap) त्‍वचा पर जमी धूल-मिट्टी और डेड सेल्‍स (Dead Cells) को हटाने में मददगार होता है. नीम में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल (Antifungal And Antibacterial) गुण स्किन (Skin) के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 30, 2021, 09:09 IST

    नीम की पत्तियों में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल (Antifungal And Antibacterial) गुण पाए जाते हैं, जो स्किन (Skin) के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ऐसे में नीम (Neem) हमारी स्किन, दांतों से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने में मददगार होता है. यही वजह है कि नीम से बने प्रोडक्‍ट्स हमारी पहली पसंद होते हैं. आज कल जब हमारी स्किन प्रदूषण आदि कई तरह की समस्‍याओं से दो-चार होती है, तब इसकी केयर करना और भी जरूरी हो जाता है. ऐसे में आप नीम के पत्तों से बनाया गया साबुन इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यह स्‍किन को पोषण देता है और त्‍वचा पर जमी धूल-मिट्टी और डेड सेल्‍स को हटाने में मददगार होता है.

    वैसे तो बाजार में भी आपको कई तरह के साबुन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप घर पर ही नीम सोप तैयार कर लें तो यह ज्‍यादा बेहतर रहेगा, क्‍योंकि घर का तैयार किया गया यह आयुर्वेदिक सोप हानिकारक रसायनों से रहित होगा और आपकी स्‍किन को किसी तरह की हानि पहुंचाए बिना इसे अंदर तक साफ करेगा. आइए जानें नीम का साबुन बनाने का तरीका-

    नीम साबुन बनाने के लिए सामग्री
    1 कप नीम की पत्तियां
    साबुन को आकार देने के लिए प्‍लास्टिक की कटोरी
    ग्लिसरीन सोप
    विटामिन ई कैप्सूल
    खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल

    ये भी पढ़ें - केसर और दूध से बने ये फेसपैक आपके चेहरे को रखेंगे बेदाग

    ऐसे बनाएं नीम का साबुन 
    सबसे पहले नीम की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. इसके बाद इन्‍हें मिक्सर में डाल कर पीस लें और इसका गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें. अब ग्लिसरीन सोप लें और इसे कस लें या चाकू की मदद से बारीक छील लें. अब साबुन को आकार देने के लिए प्‍लास्टिक की कटोरी लें और इसमें थोड़ी सी वैसलीन इसके अंदर लगा दें. इससे साबुन को आसानी से बाहर निकाल पाएंगे. विटामिन ई के कैप्सूल आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे. इन्‍हें लें और नीम के गाढ़े पेस्ट में विटामिन ई के इन कैप्सूल को डालें. वहीं साबुन में सुगंध खुशबू के लिए आप एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें इस पेस्‍ट में डाल दें. अब इन सारी चीजों को अच्‍छी तरह मिला लें.

    अब एक थोड़े बड़े बर्तन में पानी उबाल लें और जब यह पानी खूब उबलने लगे तब इसके बीच में एक कटोरी रख दें. अब इस कटोरी में पहले से छील कर रखे गए साबुन के टुकड़ों को डालें और धीरे धीरे चम्‍मच से चलाते रहें, ताकि यह पिघल जाए. इसके बाद पिघले हुए इस साबुन में नीम की पत्तियों का तैयार पेस्ट डालें और इस मिश्रण को मिला लें और इसे कुछ देर ऐसे ही उबलने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को साबुन को आकार देने के लिए लाई गई कटोरी के अंदर डालें और फिर इसे फ्रिज के अंदर रख दें. इससे आपका साबुन जल्‍दी तैयार हो जाएगा.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Lifestyle, Skin care

    FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 08:59 IST

    नीम का साबुन लगाने से चेहरे पर क्या होता है?

    नीम से बना साबुन (Neem Soap) त्‍वचा पर जमी धूल-मिट्टी और डेड सेल्‍स (Dead Cells) को हटाने में मददगार होता है. नीम में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल (Antifungal And Antibacterial) गुण स्किन (Skin) के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

    नीम का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है?

    नीम साबुन का एक अच्छा विकल्प हमाम साबुन भी है। कंपनी ने इसमें 100 प्रतिशत शुद्ध नीम के तेल का इस्तेमाल करने का दावा किया है। नीम के साथ ही इसमें तुलसी और एलोवेरा के प्राकृतिक गुण भी मौजूद हैं।

    नीम का साबुन लगाने से क्या होता है?

    प्रोडक्ट विवरण Margo नीम सोप में बैक्टीरिया-रोधी गुण होते हैं जो त्वचा को गहराई से साफ करते हैं. नीम साबुन में टोन करने वाली प्रतिष्ठा है और त्वचा को पोषण देता है, इसे स्वस्थ रखता है. नीम के ऑयल के एंटी-माइक्रोबियल गुण वायरस, बैक्टीरिया, कवक, और पैरासाइट को त्वचा से हटाते हैं, रोगाणुओं को हटाते हैं.

    नीम के साबुन से नहाने से क्या फायदा?

    नीम साबुन के फायदे (neem soap benefits in hindi).
    नीम की साबुन से दाद से छुटकारा मिलता है ... .
    नीम साबुन से त्वचा में चमक आती है (neem soap benefits for face in hindi) ... .
    नीम से दाग़ साफ़ होते हैं (neem soap for spots in hindi) ... .
    नीम त्वचा को जीवाणुओं से मुक्त करता है (neem soap for germs in hindi) ... .
    यह कील की समस्या को खत्म करता है.

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग