पीपल का पत्ता जेब में रखने से क्या होता है? - peepal ka patta jeb mein rakhane se kya hota hai?

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Thu, 21 Apr 2022 10:16 AM IST

Peepal Ke Patte Ka Upay: पौराणिक समय से ही पीपल के पेड़ को बेहद पवित्र माना गया है। पीपल के पेड़ को देव वृक्ष भी कहा जाता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपर के भाग में भगवान शिव का वास होता है। हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना गया है। पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। वहीं पीपल के पेड़ के अलावा इसके पत्ते भी काफी चमत्कारी होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, पीपल के पत्ते से जुड़े कुछ खास उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन से दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं। आज हम आपको पीपल के पत्ते से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से न सिर्फ दोषों से मुक्ति मिलती है बल्कि जीवन में खुशियां भी आती हैं। चलिए जानते हैं इसके उपायों के बारे में... 

पीपल के 11 पत्तों से करें ये उपाय 

सभी कार्यों में सफलता पाने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और उसे साफ पानी से धो लें। पत्ता कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए। अब इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें। नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। फिर इन पत्तों की एक माला बना लें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी को अर्पित कर दें।

मंगलवार या शनिवार के दिन करें ये उपाय 

मंगलवार या शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ कर गंगाजल से धो लें। इसके बाद हल्दी और दही से उसके ऊपर अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें और इसे दीप दिखा कर पर्स में रख लें। इस विधि को हर शनिवार दोहराने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती है। ध्यान रहे कि पुराने पत्तों को किसी पवित्र स्थान पर छोड़ दें।  

शिवलिंग की पूजा करें

धार्मिक मान्यता है कि पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करना विशेष फलदाई होता है। पीपल के पेड़ के नीचे बने शिवलिंग की जो भी व्यक्ति नियमित रूप से पूजा करता है उसके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।  

शनिवार के दिन करें ये उपाय 

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए और सरसों के तेल का दीपक जलना चाहिए। ऐसा करने से शनि की दशा समाप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पीपल के पत्ते पर ये नाम लिखकर रख लें अपने पास फिर देखें कमाल

मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े बहुत से उपाय आदि किए जाते हैं। माना जाता है कि इन उपायों को मंगलवार के दिन जो भी उपाय किए जाएं बजरंगबली की कृपा से वो सिद्ध ज़रूर होते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े बहुत से उपाय आदि किए जाते हैं। माना जाता है कि इन उपायों को मंगलवार के दिन जो भी उपाय किए जाएं बजरंगबली की कृपा से वो सिद्ध ज़रूर होते हैं। तो आइए आज हम आपको एक ऐसे ही उपाय के बारे में बताएंगे जिसे आज के दिन करने से आपके पास न केवल पैसा बल्कि वो तमाम खुशियां आ जाएंगे जिसके आप इच्छुक हैं। हिंदू ग्रंथों में पीपल के वृक्ष को बहुत महत्व दिया जाता है। इसके अनुसार इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए मान्यता है कि इससे जुड़ा कोई भी उपाय किया जाता है तो उससे किसी एक देव की नहीं बल्कि सभी देवताओं की कृपा होती है।


अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से पीपल के छोटे-छोटे उपाय करता है तो सभी देवताओं के आशीर्वाद से उसकी किस्मत बदल सकती है। खासकर जो लोग पैसों की कमी से परेशान हैं, अगर वे कुछ उपाय करते हैं तो उनकी परेशानी दूर हो सकती है।

आइए जानते हैं कुछ खास उपाय-
मंगलवार या शनिवार को पीपल का एक पत्ता तोड़कर उसे गंगजल जल से धोकर हल्दी और दही से उसके ऊपर अपने अनामिका अंगुली से हृीं लिखें। इसके बाद उसे धूप-दीप दिखाकर अपने पर्स में रख लें। ध्यान रहे इसी विधि से हर शनिवार पत्ते बदलने होंगे और पुराने पत्ते को किसी पवित्र स्थान पर रखना होगा। ऐसा करने पर हर परेशानी दूर हो जाती है।


ब्रह्म मुहूर्त में उठकर, नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद पीपल के पेड़ 11 पत्ते तोड़ लें। ध्यान रखें कि पत्ते कहीं से टूटे या खंडित न हो। इन 11 पत्तों पर साफ़ जल में कुमकुम, अष्ठगंध या चंदन मिलाकर श्रीराम लिखें, इसे नाम लिखते समय हनुमाल चालीसा का पाठ ज़रूर करें। अब इन पत्तों की एक माला बनाकर किसी भी मंदिर में जाकर हनुमान जी को अर्पित करें। इस तरह का उपाय हर शनिवार और मंगलवार को करने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति पीपल का पेड़ लगाता है उसे जीवन में कभी भी किसी प्रकार का दुख नहीं होता और न ही कभी भी धन की कमी नहीं होती। इसलिए कहते हैं कि पीपल का पेड़ लगाने के बाद उसे नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है जैसे-जैसे पेड़ बड़ा होता है, वैसे-वैसे सुख समृद्धि बढ़ती है।


इसके अलावा पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की स्थापना करके नियमित रूप से पूजा करता है तो उसकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

  • Currency Rate
  • Crypto Currency

BTC$ 19109.74

Tue, Oct 11, 2022 09.07 AM UTC

ETH$ 1285.25

Tue, Oct 11, 2022 09.06 AM UTC

USDT$ 1

Tue, Oct 11, 2022 09.06 AM UTC

BNB$ 271.26

Tue, Oct 11, 2022 09.06 AM UTC

usd-coin$ 1

Tue, Oct 11, 2022 09.06 AM UTC

XRP$ 0.49

Tue, Oct 11, 2022 09.07 AM UTC

terra-luna$ 2.55

Wed, Oct 05, 2022 11.07 PM UTC

solana$ 31.51

Tue, Oct 11, 2022 09.06 AM UTC

Trending Topics

India

South Africa are 99 all out with 22.5 overs left

RR 3.65

Most Read Stories

पीपल का पत्ता पर्स में रखने से क्या फायदा होता है?

मंगलवार या शनिवार के दिन करें ये उपाय मंगलवार या शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ कर गंगाजल से धो लें। इसके बाद हल्दी और दही से उसके ऊपर अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें और इसे दीप दिखा कर पर्स में रख लें। इस विधि को हर शनिवार दोहराने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती है।

पीपल के पत्ते को क्या करना चाहिए?

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ उपायों के बारे में..
पीपल के पत्ते पर ये लिखें मंगलवार या शनिवार को पीपल का एक पत्ता तोड़ कर उसे गंगाजल से धो लें. ... .
पीपल के 11 पत्ते लें पीपल के पेड़ के 11 पत्ते लेकर इन्हे साफ जल से धो लें. ... .
लगाएं पीपल का पेड़ ... .
शिवलिंग की पूजा करें.

पीपल के पेड़ में लक्ष्मी का वास कब होता है?

शास्‍त्रों के मुताबिक पीपल के वृ‍क्ष में दिन के समय लक्ष्‍मी का वास होता है। जबकि पीपल में रात के समय लक्ष्‍मी की बहन अलक्ष्मी का वास होता है। रविवार के दिन पीपल में किसी देवी-देवता का वास नहीं होता है इसलिए देवी लक्ष्मी की बहन ही दिन रात पीपल में वास करती हैं। इस दिन पीपल की पूजा से सुख समृद्धि की हानि होती है।

ब्रह्म देश में पीपल के पत्ते पर कौन सी देवता विराजती है?

इसका अर्थ है कि 'पीपल की जड़ में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में सब देवताओं से युक्त अच्युत सदा निवास करते हैं. यह वृक्ष मूर्तिमान श्रीविष्णु स्वरूप है. महात्मा पुरुष इस वृक्ष के पुण्यमय मूल की सेवा करते हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग