पेटीएम से मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं? - peteeem se manee traansaphar kaise karate hain?

नोटबंदी के बाद लोगों की नई आदात लगी। कई लोग नकदी के इस्तेमाल बचने लगे। ऐसे में कई लोगों ने पेमेंट वॉलेट इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कई चाय, सब्जी और नाश्ते के सामान बेचने वाले दुकानों पर भी Paytm के ज़रिए पेमेंट लिया जा रहा है। आप चाहें तो अपने किसी दोस्त को भी इसके जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बारे में हमने आपके पहले विस्तार से बताया है।

अब आपके मन में यह सवाल उठेगा कि अगर आपको हर कोई पेटीएम पर ही पैसे भेजे तो एक समय के बाद इसमें बहुत ज़्यादा राशि जमा हो जाएगी। संभव है कि आप इस राशि को सिर्फ पेटीएम से खरीदारी के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे। अगला सवाल यह होगा कि क्या Paytm Wallet के पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है? इसका जवाब हां है। इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आइए आपको इसके बारे में बताएं।

(पढ़ें: पेटीएम क्या है, कैसे करें इस्तेमाल, जानें इस बारे में सब कुछ)

बता दें कि Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने वाला फ़ीचर पेटीएम की वेबसाइट पर काम नहीं करता। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा।

पेटीएम ऐप से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर

1. पेटीएम ऐप खोलें
2. पे ऑर सेंड आइकन पर टैप करें
3. इसके बाद सेंड टू बैंक ऑप्शन पर टैप करें
4. इसके बाद आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।
5. बैंक अकाउंट नंबर डालें
6. इसके बाद  ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें। पेटीएम ऐप पर आपके पास आईएफएससी कोड खोजने की भी सुविधा है। इसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा।
7. इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
8. आप चाहें तो पैसे भेजने की वजह भी बता सकते हैं। हालांकि, यह वैकल्पिक है।
9. इसके बाद सेंड पर टैप करें।
बधाई हो आपने अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं।

आपको बता दें कि पेटीएम से बैंकअकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया मुफ्त की नहीं है।

1. जो केवाईसी समर्थित ग्राहक हैं उनसे कुल राशि का 1 फीसदी सरचार्ज लिया जाता है।
2. जो ग्राहक केवाईसी समर्थित नहीं हैं उन्हें 4 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ता है।

अच्छी बात यह है कि नोटबंदी को देखते हुए पेटीएम अपने केवाईसी (नो योर कस्टमर) समर्थित ग्राहकों को 31 दिसंबर तक यह सेवा बिल्कुल मुफ्त में मुहैया कराएगी। ध्यान रहे कि जिन पेटीएम यूज़र का वॉलेट केवाईसी समर्थित नहीं है, उन्हें बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर के लिए 1 फीसदी की ट्रांजेक्शन राशि देनी होगी।

इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि जिन यूज़र ने हाल ही में पेटीएम इस्तेमाल करना शुरू किया है। उन्हें बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन का इंतज़ार करना होगा। पहले 45 दिनों का वक्त लगता था।

बता दें कि आप पेटीएम अकाउंट से सर्वाधिक 25,000 रुपये एक महीने में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

नमस्कार मित्रो आज हम आपको paytm से पैसे bank account में कैसे transfer करे how to transfer money through paytm इसके बारे में बताने वाले हैं कई लोगो की ये परेशानी होती हैं की किसी तरह से वो paytm में पैसे जमा कर लेते हैं पर उन पैसो को वो बैंक में transfer नहीं कर पाते वैसे paytm क्या हैं इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे paytm भी आपके बैंक अकाउंट की तरह एक अकाउंट ही होता हैं जो की ऑनलाइन होता हैं व इसमें आपको कई सारे feature भी मिलते है.

Money Transfer paytm से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं और इससे पैसो को बैंक अकाउंट में भेजना भी बहुत आसान हैं आप बहुत आसानी से अपने पैसो को किसी के भी बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं ये secure होता हैं और साथ ही अगर आप paytm से बैंक में money transfer करते  हैं तो आपको कोई extra charge भी नही देना होता इससे आप हाथो हाथ अपने paytm के सारे पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

  • Bitcoin क्या हैं और बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और इससे पैसे कैसे कमाए
  • Paise Kamane Wala App : घर बैठे Apps से पैसे कैसे कमाए
  • Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
  • पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
  • PayTm EKYC सेंटर कैसे खोले व इससे पैसे कैसे कमाए

अगर आपके paytm में पैसे पड़े हैं और  उनको अपने बैंक के अकाउंट में भेजना चाहते हैं तो ये बेहद आसान कार्य हैं क्युकी आप बहुत ही आसानी से अपने पैसो को अपने पेटम अकाउंट से बैंक  अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

अब हम आपको paytm से  पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहे हैं अगर आप paytm से अपने बैंक में पैसे भेजना चाहते तो आपको ये तरिका follow करना हैं जिससे आप आसानी से पेटम के पैसे बैंक में भेज सकते है.

1. Login PayTm

paytm का पैसा बैंक में भेजने के लिए आपको अपने paytm app को open करना हैं या आपको paytm में login कर लेना है.

सबसे पहले आपको अपने PayTm में Login करना होगा उसके बाद आपको Passbook का Option दिखाई देगा उस पर click कर दे.

2. Open Passbook

जैसे ही आप Passbook पर click करेंगे तो आपके सामने paytm passbook open हो जायेगी और उसमे आपका total balance दिखाई देगा व उसमे आपको 2 option दिखाई देंगे.

  • Send Money To Bank
  • Add Money To Wallet

इसमें से आपको Send money to bank को select करना है.

3. Transfer

अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको transfer का option दिखाई देगा उस पर click कर दे.

.

4. Fill Information

अब आपको बैंक account की जानकारी भरनी होगी उसमे आपको Account Number, Account holder name, IFSC Code आदि जानकारी मांगी जाएगी अगर आपको अपनी बैंक का IFSC code मालूम नही हैं तो Find IFSC पर अपना IFSC code देखा सकते हैं , यहाँ पर सारी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको Procced पर Click कर देना है.

.

5. Fill OTP

अब एक popup window open होगा व बैंक द्वारा आपके Registerd mobile number पर एक OTP आयेगा वो otp code आपको यहाँ पर डाल देना है.

.

6. Check SMS

सारी process पूरी होने के बाद आपके सामने Successfully Money Transfer का massage आ जायेगा व आपके पैसे बैंक account में transfer हो जायेगे.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने paytm के पैसो को अपने बैंक account में ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई ज्यादा जानकारी की भी जरुरत नहीं हैं ये आप बहुत आसानी से मात्र 5 मिनिट में कर सकते है.

  • WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
  • 30+ Low Investment Business? ( कम पैसे में शुरु करें बिजनेस )
  • Google Se Paise Kaise Kamaye? Google से पैसे कमाने के तरीके
  • किसी भी बैंक के Check से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
  • बिना ATM किसी को भी पैसे Transfer कैसे करें

मित्रों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हैं की आप किस तरह से अपने पैसो को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं हमे उम्मीद हैं की आपको पूरी जानकारी समझ में आ चुकी होगी व अगर आपको paytm से bank account में Money transfer करने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हमें comment कर सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेगे और जानकारी अच्छी  लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे ताकि दूसरे लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.

पेटीएम से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं?

पेटीएम ऐप से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर.
पेटीएम ऐप खोलें.
पे ऑर सेंड आइकन पर टैप करें.
इसके बाद सेंड टू बैंक ऑप्शन पर टैप करें.
इसके बाद आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।.
बैंक अकाउंट नंबर डालें.
इसके बाद ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें। ... .
इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।.

मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

Mobile Se Money Transfer Kaise Kare: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
*99# डायल करें.
Send Money के लिए एक टाइप करें और सेंड कर दें..
सेंड मनी के विकल्प को चुनें.
जरूरी जानकारी भर दें.
पासवर्ड और ओटीपी डाल करके कंफर्म करें.
इस तरह से रुपया ट्रांसफर हो जाएगा..

पेटीएम से पैसा ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है?

पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करने वाले जो ग्राहक फुल KYC वेरिफिकेशन करा चुके हैं, वो अपनी पेटीएम वॉलेट में पड़े पैसे किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रांसफर की जा रकम का 3% बतौर फीस पेटीएम को देना होता है।

पेटीएम से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

Paytm से पैसे भेजने के तरीके फ़िलहाल अगर आपका KYC कम्पलीट है तो आप एक दिन में 50000 ऐड करके से उसे किसी भी Bank Account में Transfer कर सकते है . लेकिन ध्यान रखे PayTm वॉलेट में पैसे भेजना तो फ्री है, पर इसे निकालना नहीं, हर एक Transition पर वसूला जाता है चार्ज .

मनी ट्रांसफर के लिए क्या करना पड़ेगा?

पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया वास्तव में सरल है। जो व्यक्ति पैसा भेजना चाहता है, उसे DMR एजेंट को राशि जमा करनी होगी। फिर एजेंट NEFT या IMPS तकनीक का उपयोग कर राशि को प्रेषक को हस्तांतरित कर देगा। इसकी प्रक्रिया वास्तव में सरल और स्पष्ट है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग