सिर पर बाल उगाने के लिए क्या करें? - sir par baal ugaane ke lie kya karen?

बाल झड़ना एक आम समस्या है। महिलाओं के साथ ही पुरुषों के बाल भी काफी तेजी से झड़ते हैं। सिर पर बाल कम होने के कारण गंजेपन की समस्या हो जाती है। गंजेपन से न सिर्फ शर्मिंदगी महसूस होती है, बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। साथ ही कॉन्फिडेंस पर भी असर पड़ता है।

सिर पर दोबारा बाल उगाने के लिए अधिकांश लोग हेयर ट्रांसप्लांट कराते हैं। जबकि कई लोग अन्य तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन यह हमेशा प्रभावी नहीं होते हैं। इसलिए गंजे सिर पर बाल उगाने के लिए हमेशा विश्वसनीय प्रक्रिया आजमाना चाहिए। हम आपको गंजे सिर पर बाल उगाने के कुछ नैचुरल उपाय बता रहे हैं, जिससे आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

गंजेपन का कारण

गंजापन आमतौर पर कई कारणों से होता है। एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया और एलोपेसिया एरियाटा के अलावा भी ऐसे कई फैक्टर हैं, जो सिर के बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। अधिक तनाव लेने, इम्यून सिस्टम कमजोर होने, हार्मोन का स्तर असंतुलित होने, त्वचा संबंधी समस्याओं और कैंसर ट्रीटमेंट के कारण गंजापन होना बहुत सामान्य है।

Also read: ओह, तो इन कारणों से पुरुष हो जाते है गंजेपन का शिकार, जानें कैसे करें रोकथाम

​लैवेंडर ऑइल

को लैवेंडर फूल से बनाया जाता है। इस तेल में एंटीसेप्टिक और एंटी माइक्रोबियल गुण पाया जाता है। इसी गुण के कारण यह बालों से रूसी को दूर करता है। इसके अलावा यह मुख्य रूप से एलोपेसिया को खत्म करने में मदद करता है। यह एक ऐसा रोग है जिसके कारण गंजापन शुरू हो जाता है। इसलिए बालों में लैवेंडर का इस्तेमाल महीने में एक दो बार अवश्य करें।

​एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण, कई तरह के एंजाइम, मिनरल और अन्य हेल्दी तत्व पाए जाते हैं। यह त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। बालों में शैंपू करने से पहले एलोवेरा जेल से स्कैल्प में मसाज करें। अगर संभव हो, तो एलोवेरा जेल में जर्म ऑयल या कोकोनट मिल्क मिलाएं। इससे सिर पर नए बाल उगने लगते हैं।

Also read: क्‍या माथे से गायब हो रहे हैं सिर के बाल? तो जानें गंजेपन की ये 5 निशानी

​गंजे सिर पर बाल उगाने का नैचुरल तरीका

रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे सिर में अपने आप बाल उगने लगते हैं। रात में सोने से पहले रोजाना रोजमेरी ऑयल से गंजे सिर में मालिश करें। इससे अलावा रोजमेरी युक्त नैचुरल शैंपू का भी इस्तेमाल करें। आपको जल्द ही फर्क नजर आएगा।

​पिपरमिंट ऑयल

पिपरमिंट ऑयल न सिर्फ सिरदर्द, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम और अन्य बीमारियों के इलाज में फायदेमंद है, बल्कि यह हेयर ग्रोथ के लिए भी कारगर होता है। हफ्ते में दो बार अपने स्कैल्प में पिपरमिंट ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद नैचुरल शैंपू कर लें। आपके गंजे सिर पर बाल उगने लगेंगे।

​कैस्टर ऑइल

कैस्टर ऑइल, जिसे अरंडी के तेल के रूप में भी जाना जाता है। बालों को नया स्टाइल देने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल कैस्टर ऑइल में ओमेगा-9 फैटी एसिड पाया जाता है। यह फैटी एसिड आपके स्कैल्प में मौजूद सीबम को स्वस्थ रखता है और बालों को झड़ने से रोकता है। कैस्टर ऑइल को आप हफ्ते में दो बार रात को सोते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also read: गंजेपन से अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, इन Hair Oil से रुक जाएंगे झड़ते बाल

​मसाज

स्कैल्प में मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नए बाल तेजी से उगते हैं। मसाज के लिए आपको किसी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। अपनी उंगलियों को स्कैल्प पर प्रेस करें और रगड़ते हुए कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से हेयर फॉलिकल सेल्स स्ट्रेच होते हैं और बालों का विकास तेजी से होता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

नए बाल उगाने के लिए सिर में लगायें केला-नींबू का पेस्ट-Image/shutterstock

Tips to Remove Baldness : बाल झड़ना (Hair fall) एक आम समस्या है जिसकी कई अलग-अलग वजह हो सकती हैं. बाल झड़ने की वजह से कई बार लोग गंजेपन (Baldness) का शिकार भी होने लगते हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : August 12, 2021, 11:13 IST

    Tips to Remove Baldness : बाल झड़ना (Hair fall) एक आम समस्या है. लेकिन कई बार हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव, शिशु के जन्म के बाद कमज़ोरी, महिलाओं में कैल्शियम की कमी और किसी बीमारी की वजह से अकसर ये समस्या (Problem) ज्यादा बड़ी हो जाती है. जिसकी वजह से लोग गंजेपन (Baldness) का शिकार होने लगते हैं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप यहां बताये जा रहे कुछ उपायों को अपना सकते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.

    ये भी पढ़ें: मेथी और चावल से बना हेयर टॉनिक देगा बालों को कई फायदे, ऐसे करें तैयार

    मुलेठी- केसर

    बालों को वापस लाने और गंजापन दूर  करने के लिए आप मुलेठी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप थोड़ी सी मुलेठी लें और इसमें दूध की कुछ बूंदे डालें, साथ ही एक चुटकी केसर भी डाल लें. फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को रात में सोने से पहले अपने सिर पर लगायें और सुबह शैम्पू कर लें.

    केला-नींबू

    एक केले को लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें फिर इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को हेयर कलर ब्रश की मदद से सिर पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें, फिर शैम्पू कर लें. इससे बालों का झड़ना भी कम होता और बाल फिर से उगने लगते हैं.

    प्याज

    प्याज को छीलकर बीच से दो हिस्सों में काट लें. इसके बाद प्याज को सिर में उस जगह पर धीरे-धीरे रोजाना पांच-सात मिनट तक रगड़ें जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं. इससे  बालों का झड़ना भी बंद  होगा और नए बाल भी आने लगेंगे.

    कलौंजी

    कलौंजी का इस्तेमाल भी आप बालों को झड़ने से रोकने और नए बाल उगाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए कलौंजी को पीसकर पाउडर बना लें. फिर इस पाउडर को पानी में मिलाकर इस पानी से अपने सिर को धोयें. कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना कम होने लगेगा और सिर पर नए बाल भी उगने शुरू हो जायेंगे.

    आंवला-नीम

    थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें. इससे बालों का झड़ना  भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे.

    ये भी पढ़ें: बालों की सेहत और खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करें आंवला जेल, जानें कैसे करें तैयार

    हरा धनिया

    बालों का झड़ना रोकने के लिए और नए बाल उगाने के लिए आप हरा धनिया भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप हरा धनिया को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने सिर पर लगाकर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर शैम्पू कर लें. कुछ दिनों में नए बाल आने लगेंगे.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : August 12, 2021, 11:13 IST

    खाली जगह पर बाल कैसे उगाए?

    एंटी-ऑक्सीडेंट आजमाएं सिर पर दोबारा बाल उगाने के लिए एंटी-ऑक्‍सीडेंट का प्रयोग करें। ... .
    गर्म तेल की मालिश बालों को दोबारा उगाने के लिए हॉट हेयर ऑयल मसाज भी फायदेमंद है। ... .
    नीम और एलोवेरा कुछ औषधियां जैसे नीम और एलोवेरा भी बालों के लिए हेल्दी ऑप्‍शन है। ... .
    प्रोटीन भी है जरूरी ... .
    बाल के लिए नट्स और बीन्स ... .
    योग और ध्‍यान.

    सर पर नए बाल उगाने के लिए क्या करना चाहिए?

    नये बाल उगाने के उपाय-How to regrow hair naturally in hindi.
    जिनसेंग का उपयोग जिनसेंग एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसमें कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कि बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। ... .
    प्याज का रस ... .
    नींबू ... .
    जोजोबा का इस्तेमाल करें ... .
    नारियल का तेल और शिकाकाई.

    गंजे सिर पर दोबारा बाल कैसे उगाए?

    ​गंजे सिर पर बाल उगाने का नैचुरल तरीका रोजमेरी ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे सिर में अपने आप बाल उगने लगते हैं। रात में सोने से पहले रोजाना रोजमेरी ऑयल से गंजे सिर में मालिश करें। इससे अलावा रोजमेरी युक्त नैचुरल शैंपू का भी इस्तेमाल करें।

    क्या जड़ से गिरने के बाद बाल वापस उगते हैं?

    अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहती हैं तो इसका उत्तर है कि हां ऐसा बिल्कुल हो सकता है। वो भी बिना हेयर ट्रांसप्लांटेशन के। यानी कुछ दवाओं, तेल और सही देखभाल से गंजे सिर पर भी बाल आ सकते हैं और बालों का झड़ना पूरी तरह कंट्रोल भी किया जा सकता है।

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग